नेवला के बारे में हिंदी में जानकारी और (30+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Mongoose in Hindi

नेवला के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य - Information and interesting facts about Mongoose in Hindi

Information and facts about Mongoose in Hindi – नेवला, जिसे विशेष रूप से सांपों के दुश्मन के रूप में जाना जाता है, दुनिया के लगभग सभी देशों में पाया जाने वाला एक जानवर है. हालांकि यह जीव दिखने में बड़े चूहे जैसा होता है, लेकिन नेवला लंबे और जहरीले सांप को भी मार सकता है.

पूरे विश्व में नेवले की प्रजातियां एशिया, अफ्रीका, यूरोप जैसे महाद्वीपों पर पाई जाती हैं. आमतौर पर यह जीव झाड़ियों में छिपा रहता है, इसीलिए यह जीव ज्यादातर गांव में ही देखा जाता है. भारत के छोटे-छोटे गांवों में इस जीव को न्योल, नेवला, घुस आदि नामों से जाना जाता है.

नेवला के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting Facts About Mongoose In Hindi

#1. नेवले का वैज्ञानिक नाम “Herpestidae” है. नेवले को English में Mongoose के नाम से जाना जाता है.

#2. ज्यादातर लोग मीरकट (Meerkat) और नेवले (Mongoose) को एक ही मानते हैं क्योंकि वे दिखने में एक जैसे हैं और एक ही परिवार (Herpestidae) के होते हैं.

#3. अब तक दुनिया भर में नेवले की कुल 34 प्रजातियों की खोज की जा चुकी है. जिनमें से कुछ प्रजातियां दिन में शिकार करती हैं और कुछ प्रजातियां रात में शिकार करती नजर आई हैं.

#4. ऐसा माना जाता है कि नेवले 9 महीने से 2 साल की उम्र के बीच पूरी तरह से परिपक्व हो जाते हैं और एक स्वस्थ नेवले का जीवन काल 6 से 10 वर्ष तक का होता है.

#5. मादा नेवले का गर्भकाल लगभग 40 से 100 दिनों का होता है, यह गर्भकाल अलग-अलग प्रजातियों में अलग-अलग होता है और यह एक बार में 3 से 4 बच्चों को जन्म देती है.

#6. नेवले का बच्चा जन्म के समय अंधा पैदा होता है, यानी जन्म के समय नेवेले के बच्चे को दिखाई नहीं देता है, लेकिन जैसे ही यह 2 सप्ताह का होता है, यह देखने में सक्षम हो जाता है.

#7. नेवले के स्वस्थ बच्चों का जन्म के समय वजन 25 से 28 ग्राम के बीच होता है तथा जन्म के समय नेवले के बच्चे के शरीर पर एक भी बाल नहीं होता है.

#8. नेवले की लंबाई 8 से 26 इंच तक होती है, यह 6 से 18 इंच तक ऊंचे होते है और इनका वजन 500 ग्राम से 5 किलो तक होता है.

#9. नेवले फुर्तीले जीवों की श्रेणी में आने वाला एक जानवर है और अपनी तेज चाल और तेज शिकार गति के लिए जाना जाता है.

#10. नेवला मांसाहारी जीवों की श्रेणी का एक जानवर है और यह भोजन के लिए छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े से लेकर सांप तक को खाता है.

नेवला के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Mongoose Facts In Hindi

#11. अधिकांश नेवले अपना घोंसला खुद नहीं बनाते हैं, बल्कि वे चूहों और खरगोशों के छोड़े हुए घोंसलों को ही अपना बसेरा बनाते हैं.

#12. कभी-कभी तो नेवले दूसरे जानवरों को खदेड़ कर उनके बिलों पर कब्जा कर लेते है.

#13. नेवला एक सामाजिक प्राणी (Social animal) है जो समूहों में रहना पसंद करता है. नेवले के झुंड में में 50 या इससे अधिक नेवले हो सकते हैं.

#14. जब भी नेवला शिकार करता है, तो शिकार के कुछ हिस्से को उसके बाकी सदस्यों के लिए घर ले जाया जाता है.

#15. आपको जानकर हैरानी होगी कि नेवले 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं.

#16. नेवले के पंजे बहुत ही घातक होते हैं, यह अपने पंजों से ही अपने बच्चों और खुद की रक्षा करता है.

#17. बहुत से लोग मानते हैं कि नेवला जहरीला (Poisonous) होता है लेकिन ऐसा नहीं है.

#18. नेवले समतल क्षेत्रों की तुलना में पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक रहना पसंद करते हैं क्योंकि नेवले पहाड़ी भूमि पर अधिक शिकार कर सकते हैं.

#19. नेवला एक ऐसा जीव है जो आम तौर पर दूसरों पर हमला नहीं करता है, लेकिन जब भी उसे किसी दूसरे जीव से खतरा महसूस होता है तो वह हमले की स्थिति में आ जाता है.

#20. नेवलो को अंडा चोर (Egg thief) भी कहा जाता है. ये जीव खाने के लिए दूसरे छोटे जीवों के अंडे चुरा लेते हैं.

नेवला के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Mongoose Ke Bare Mein Jankari

#21. आपको जानकर हैरानी होगी कि नेवला इंसानों की तरह ही अंडा खाता है, पहले पत्थर पर मारकर अंडे को तोड़ता है और फिर उसे खाता है.

#22. नेवले के शरीर पर सांप के जहर का बहुत कम असर होता है, जिस वजह से यह सांप को आसानी से मार देता है.

#23. कई लोगों के मन में यह सवाल हमेशा बना रहता है कि नेवले सांप के जहर से क्यों नहीं मरते? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नेवले के DNA में कई ऐसे ब्लॉकर्स होते हैं जो नेवले के शरीर पर सांप के जहर का असर नहीं होने देते.

#24. लेकिन ऐसा नहीं है कि नेवले पर सभी सांपों के जहर का असर नहीं होता, कुछ ऐसे सांप होते हैं जिनके जहर का असर नेवले के शरीर पर दूसरे जानवरों की तरह ही होता है. इनमें रसेल वाइपर (Russell’s Viper) और पिट्स वाइपर (Pitt’s Viper) सांप शामिल हैं.

#25. विशिष्ट ऋतु में नेवला एक खीस की आवाज (Giggle sound) पैदा करता है, ऐसा इसलिए करता है क्योंकि यह अन्य मादा नेवले को सूचित करता है कि वह संभोग के लिए तैयार है.

#26. मादा नेवला साल में केवल एक या दो बार ही संभोग करती है.

#27. जंगल में नेवले की औसत आयु 6 से 10 वर्ष तक होती है, जबकि चिड़ियाघर में वे 20 वर्ष तक जीवित रहते हैं.

#28. आपको जानकर हैरानी होगी कि कई पशु वैज्ञानिकों ने नेवले पर कई सालों तक शोध किया है लेकिन फिर भी वे नेवले की भाषा को नहीं समझ पाए.

#29. क्या आप जानते हैं कि दुनिया में पाया जाने वाला सबसे छोटा नेवला / बौना नेवला (Dwarf mongoose) केवल 10 इंच आकार का होता है और इसका वजन लगभग 300 ग्राम होता है.

#30. दुनिया में पाए जाने वाले सबसे बड़े नेवले का आकार लगभग 30 इंच होता है और इसका वजन 5 से 7 किलो तक हो सकता है. इस नेवले को सफेद पूंछ वाला नेवला (White-tailed mongoose) कहा जाता है.

#31. प्राचीन मिस्रवासियों ने नेवले को एक पवित्र और सम्मानित जानवर का दर्जा दिया था. नेवले के चित्र प्राचीन मिस्र के मकबरों और अंत्येष्टि में पाए गए हैं. यहां तक ​​कि प्राचीन मिस्र के मकबरों में ममीकृत नेवले भी पाए गए हैं.

#32. अमेरिका के चिड़ियाघर में नेवले रखना गैरकानूनी है क्योंकि वहां के लोगों का मानना है कि नेवले की वजह से ही वेस्ट इंडीज और हवाई में तबाही हुई थी.

#33. भारतीय भूरा नेवला (Indian Gray Mongoose) कोबरा जैसे जहरीले सांपों से लड़ने और उसे खाने के लिए जाना जाता है.

—————————//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको Facts About Mongoose In Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.