मोबाइल के बारे में 30 रोचक तथ्य – Interesting facts about mobile

Interesting facts about mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्य

Facts about mobile in Hindi – आज के आधुनिक और प्रौद्योगिक समय में मोबाइल मानव जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. आज दुनिया की 66.92% आबादी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करती है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. रोटी, कपड़ा और मकान के बाद अब मोबाइल फोन इंसान की चौथी जरूरत बनने की कगार पर है.

कुछ लोग मोबाइल फोन के बिना अपने दैनिक जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं और मोबाइल फोन उनके लिए एक आभासी शारीरिक अंग बन गया हैं.

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने कभी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया होगा और आज तो हमारी हर जरूरत स्मार्टफोन मोबाइल से पूरी होती है.

मोबाइल का इस्तेमाल करना तो सभी करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोबाइल फोन के कुछ ऐसे तथ्य हैं जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे, तो आइए Interesting facts about mobile में जानते हैं मोबाइल के बारे में कुछ रोचक जानकारियां (Top 30 facts about mobile phone).

लेकिन सबसे पहले यह जान लेते हैं कि मोबाइल फोन क्या है?

मोबाइल फोन क्या है? What is a Mobile Phone?

मोबाइल फोन असल में वायरलेस फोन कॉल करने और प्राप्त करने के लिए एक पोर्टेबल हैंडहेल्ड टेलीफोन डिवाइस होता है. 

यह या तो रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रांसमिटिंग टावरों द्वारा उपयोग किया जा सकता है जिन्हें बेस स्टेशन (base stations) या सेल साइट (cell site) कहा जाता है या उपग्रह (satellite) द्वारा संचालित उपयोग करके भी किया जा सकता है. यह मोबाइल (पोर्टेबल) फोन या फिक्स्ड साइट सैटेलाइट फोन हो सकते हैं.

आज मोबाइल फोन उद्योग दुनिया में सबसे तेजी से प्रगति करने वाला उद्योग है.

‘एटीएम’ के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य – Information and interesting facts about ATM in Hindi

Mobile phone facts you might not believe – 1 to 10.

#1. पहला मोबाइल फोन कॉल (handheld cellular phone call) 3 अप्रैल, 1973 को मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर (Martin Cooper) द्वारा न्यूयॉर्क के सड़कों के बीच से चलते हुए किया गया था.

#2. दुनिया का पहला मोबाइल फोन (Cell phone) Motorola DynaTAC 800x था, जिसे 1983 में लॉन्च किया गया था. यह Motorola द्वारा निर्मित सेलुलर टेलीफोन की श्रृंखला का एक मॉडल था. इस मोबाइल फोन की कीमत करीब 4,000 डॉलर थी और यह बंद होने से पहले यह 30 मिनट का टॉकटाइम देता था. 

#3. दुनिया का पहला वॉयस मेल (voice mail) 1983 में भेजा गया था, तब तक मोबाइल से इंटरनेट चलाना संभव नहीं था.

#4. First text SMS – मोबाइल से सबसे पहला टेक्स्ट मैसेज SMS डेवलपर नील पापवर्थ (Neil Papworth) द्वारा 3 दिसंबर 1992 को भेजा गया था, जिसमे लिखा था – ‘Merry Christmas’. 

#5. दुनिया का पहला स्मार्ट फोन IBM द्वारा विकसित Simon Personal Communicator (SPC) था, जिसे 1994 में एक कैलेंडर, टच स्क्रीन और कई तरह की स्मार्ट सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया था.

#6. मोबाइल फोन से पहली तस्वीर 1997 में कैमरा फोन (camera phone) के आविष्कारक फिलिप कान (Philippe Kahn) द्वारा ली गई थी.

#7. स्मार्टफोन के पीछे की तकनीक 250,000 विभिन्न सक्रिय पेटेंटों पर निर्भर करती है.

#8. Nokia 1100 दुनिया का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला और सबसे लोकप्रिय मोबाइल फोन है! इसकी 25 करोड़ यूनिट से अधिक की बिक्री हुई है और यह एक रिकॉर्ड भी है.

#9. मोबाइल उपकरणों के लिए डिज़ाइन किए गए सभी मैलवेयर (Malware) में से 99 प्रतिशत से अधिक Android उपकरणों को पर लक्षित है.

#10. चीन में पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल उपकरणों पर अधिक इंटरनेट का उपयोग किया जाता है.

कंप्यूटर के बारे में 70 आश्चर्यजनक तथ्य – Amazing Facts about Computer in Hindi

Amazing mobile phone facts that will shock you – 11 to 20

#11. दुनिया में 49 फीसदी लोग अपने मोबाइल का इस्तेमाल मोबाइल गेम खेलने के लिए करते हैं और 30 फीसदी लोग इसका इस्तेमाल सोशल नेटवर्किंग के लिए करते हैं.

#12. 65% स्मार्टफोन यूजर्स एक महीने में शून्य (0) ऐप डाउनलोड करते हैं.

#13. एक औसत उपयोगकर्ता वास्तव में दिन में लगभग 110 बार अपने फोन की जांच करता है.

#14. मोबाइल फोन से उत्पन्न रेडिएशन का इंसानों पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है, जिससे अनिद्रा, सिरदर्द और भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है.

#15. अपने मोबाइल फोन से अलग होने या अपना सिग्नल खोने के डर को ‘Nomophobia’ कहा जाता है.

#16. जितना हो सके अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें, इसपर टॉयलेट से 18 गुना ज्यादा हानिकारक बैक्टीरिया होते हैं.

#17. दुनियाभर में हर साल 70 लाख मोबाइल लोगों द्वारा शौचालय में गिरा दिए जाते हैं.

#18. भारत में लोगों के पास शौचालय की तुलना में कहीं अधिक मोबाइल फोन है.

#19. दुनिया भर में 2011 से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की सेल्फी से संबंधित दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है, जिसमें भारत में सभी देशों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 

#20. यदि आप वाहन चलाते समय या चलते वाहन में मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं, तो मोबाइल को सिग्नल प्राप्त करने के लिए “कड़ी मेहनत” करनी पड़ती है.

इंटरनेट के बारे में 35 रोचक तथ्य – Interesting facts about the Internet in Hindi

Interesting mobile phone facts you never knew – 21 to 30

#21. इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस के मुताबिक भारतीय युवा दिन में 6 घंटे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं.

#22. दुनिया में 90% मोबाइल फोन उपयोगकर्ता फोन पर प्राप्त टेक्स्ट मैसेजेस को 3 मिनट के भीतर पढ़ लेते हैं.

#23. यह मोबाइल की लत का एक लक्षण है कि 67% स्मार्टफोन उपयोगकर्ता रिंग न बजने पर और मैसेज या नोटिफिकेशन न आने पर भी अपना फोन चेक करते रहते हैं.

#24. Sonim XP3300 दुनिया का सबसे मजबूत मोबाइल फोन है, जो 84 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ. यह फोन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

#25. जापान (Japan) में 90% मोबाइल फोन वाटरप्रूफ होते हैं क्योंकि युवा इनका इस्तेमाल शॉवर लेते समय भी करते हैं.

#26. आपको जानकर हैरानी होगी की फिनलैंड (Finland) में मोबाइल फोन फेंकना एक आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय खेल है जिसकी शुरुआत वर्ष 2000 में हुई थी.

#27. 2003 से पहले, मलेशिया में टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से अपने साथी को तलाक देना कानूनी था, लेकिन तब से मलेशिया ने ईमेल या टेक्स्ट मैसेज द्वारा तलाक को ख़ारिज करने के लिए कदम उठाए हैं.

#28. मोबाइल उत्पादन के मामले में भी चीन सबसे आगे है, दुनिया के 70 प्रतिशत मोबाइल फोन चीन में बनते हैं.

#29. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका विकसित किया है, जिसमें यूरिन के जरिए मोबाइल फोन को चार्ज किया जा सकता है.

#30. Apple के iPhone, Microsoft द्वारा पेश किए गए सभी उत्पादों से अधिक बिकते है.

इस तरह, जान लें कि आपका स्मार्टफोन असली है या नकली – This way, know if your smartphone is real or fake

अगर आपको Interesting facts about mobile जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.