PAN Card का अर्थ

PAN (Permanent Account Number) का हिंदी अर्थ “स्थायी खाता संख्या” हैं तथा यह दस-अक्षरांकीय (Alphanumeric) संख्या हैं, जिसे भारत के आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा कार्ड के रूप में जारी किया गया हैं. PAN Card प्रत्येक व्यक्ति या संस्था के लिए एक जरूरी व्यक्तिगत दस्तावेज़ हैं और यह पूरे भारत मे मान्य हैं. आवेदक द्वारा दी गई जानकारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन प्रणाली द्वारा PAN Card प्राप्त होता है. PAN Card अपनी विशिष्टता के कारण प्रभावी माना जाता है. PAN Card की संरचना के बारे में जानना एक दिलचस्प बात है. यह एक लैमिनेटेड कार्ड है जिसमें व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, स्थायी खाता संख्या, हस्ताक्षर, फोटो और PAN Card जारी करने की तिथि शामिल होती है.

PAN Card number कुछ इस तरह से दर्शाया जाता है ABCPN1234Z, इस संख्या का पूर्ण अर्थ आगे विस्तारित किया गया हैं:

उपरोक्त PAN Card में दर्शाये गये पहले पाँच अक्षरों मे से पहले तीन अक्षर यानी “ABC” अक्षरीय श्रृंखला हैं जो AAA से ZZZ तक चल रही हैं.

उपरोक्त PAN Card में दर्शाया चौथा अक्षर यानी “P” PAN Card धारक की स्थिति को दर्शाता हैं.

“P” अक्षर व्यक्ति (Person) के लिए दर्शाया जाता हैं.

“C” कंपनी (Company) के लिए दर्शाया जाता हैं.

“H” का अर्थ है Hindu United Family (HUF).

“A” का अर्थ है Association of Persons (AOP).

“B” का अर्थ है Body of Individuals (BOI).

“G” का अर्थ है Government Agency.

“J” का अर्थ है Artificial Juridical Person.

“L” का अर्थ है Local Authority.

“E” का अर्थ है Limited Liability Partnership.

“F” का अर्थ है Firm.

“T” का अर्थ है Trust.

उपरोक्त PAN Card में दर्शाया पाँचवाँ अक्षर यानी “N”, PAN Card धारक (व्यक्ति) के अंतिम नाम (Last Name/Surname) का प्रतिनिधित्व करता है और यदि PAN Card धारक कोई संस्था है तो उस संस्था के पहले नाम (First Name) का प्रतिनिधित्व करता है.

उपरोक्त PAN Card में दर्शाये अगले चार अंक यानी “1234” अनुक्रमिक संख्या (Sequential Number) जो की 0001 से 9999 तक है.

उपरोक्त PAN Card में दर्शाया दसवाँ अक्षर यानी “Z” एक सूत्र (Formula) पर आधारित होता है जो पहले नौ अक्षरों और संख्याओं को ध्यान में रखता है.

PAN Card के महत्व तथा उपयोग:

आईटी रिटर्न फाइलिंग: सभी व्यक्ति और संस्थाएं जो आयकर (Tax) के पात्र हैं, उन्हें आईटी रिटर्न दाखिल करना अनिवार्य होता है. आईटी रिटर्न दाखिल करने के लिए PAN Card कार्ड आवश्यक है.

प्रॉपर्टी: भारत में प्रॉपर्टी खरीदने, बेचने या किराए पर देने के लिए अब PAN Card जरूरी है. संपत्ति लेन-देन के मामले में, ख़रीदार तथा विक्रेता दोनों के PAN Card का विवरण देना अनिवार्य है.

निवेश: जैसे की इक्विटी, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, डिबेंचर में निवेश करते समय PAN Card आवश्यक है.

बैंक खाता खोलना: नया बैंक खाता खोलने के लिए PAN Card आवश्यक है, चाहे वह बचत खाता (Savings Account) हो या चालू खाता (Current Account). सभी बैंक चाहे वह सार्वजनिक हो, निजी या सहकारी हो, खाता खोलने के लिए PAN Card आवश्यक है.

फिक्स्ड डिपॉजिट्स: यदि आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में ५०,००० से ज्यादा रुपये निवेश करना चाहते है तो आपको  PAN Card आवश्यक है.

बीमा भुगतान: आयकर विभाग के निर्देशों के अनुसार ५०,००० रुपये से अधिक का बीमा भुगतान करते समय PAN Card का विवरण देना अनिवार्य है.

क्रेडिट/डेबिट कार्ड के लिए: किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय, PAN Card आवश्यक है.

नकद जमा: RBI शासनादेश के अनुसार बैंकों में एक बार में ५०,००० से अधिक नकद जमा करते समय PAN Card आवश्यक है.

विदेशी मुद्रा: यदि आप विदेश यात्रा कर रहे हैं और अपनी भारतीय मुद्रा को विदेशी मुद्रा में परिवर्तित करना चाहते हैं, तो आपको मनी एक्सचेंज ब्यूरो / बैंक / संस्थान में अपने PAN Card का विवरण प्रदान करना आवश्यक है, जहां आप मुद्रा का रुपांतरण कर रहे हैं.

मोटर वाहन खरीदना या बेचना: यदि आप ५,००,००० से अधिक मूल्य का मोटर वाहन खरीदना या बेचना चाहते हैं तो लेन-देन करते समय आपको अपना PAN Card  आवश्यक है.

आभूषणों की खरीद: यदि आप किसी भी प्रकार के आभूषण खरीदना चाहते हैं, जिसकी कीमत ५,००,००० से अधिक है तो आपको ख़रीददारी के समय अपना PAN Card आवश्यक है.

PAN Card के लिए आवेदन कैसे करे?

कोई भी व्यक्ति, Company, Organization इत्यादि PAN Card के लिए आवेदन कर सकते है. NRI व्यक्ति यानि अनिवासी भारतीय भी PAN Card के लिए आवेदन कर सकते हैं.

PAN Card के लिए ऑनलाइन और ऑफ-लाइन दोनो तरीकों से आवेदन किया जा सकता है. पहला विकल्प हैं आप खुद ही Income Tax Department की Website या NDSL की Website या UTITSL की Website पर जाकर PAN Card बनाने के लिए form भर सकते हैं. और दूसरा विकल्प आप चाहे तो आपके शहर के किसी भी अधिकृत PAN Card केंद्र पर जाकर PAN Card बनवा सकते हैं.

PAN Card के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Identity Proof:

आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड / पेंशन कार्ड / पासबुक / वरिष्ठ नागरिक कार्ड (यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं) इत्यादि में से कोई भी एक दस्तावेज की Photo copy का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Address Proof:

आधार कार्ड / पासपोर्ट / बिजली या पानी का बिल / वोटर आई.डी. / लैंडलाइन टेलीफोन बिल / बैंक पासबुक इत्यादि में से कोई भी एक दस्तावेज की Photo copy का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Birth Proof:

जन्म प्रमाणपत्र / मैरेज सर्टिफिकेट / School leaving certificate / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में से कोई भी एक दस्तावेज की Photo copy का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photos और Signature:

दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 2.5 सेमी x 3.5 सेमी, यदि आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो Photo और Signature का आकार 200 DPI (Dots per inch) से अधिक नहीं होना चाहिए.

Barcode क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है?

कंप्यूटर के बारे में 70 आश्चर्यजनक तथ्य – Amazing Facts about Computer in Hindi

इंटरनेट के बारे में 35 रोचक तथ्य – Interesting facts about the Internet in Hindi

इस तरह, जान लें कि आपका स्मार्टफोन असली है या नकली – This way, know if your smartphone is real or fake

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.