गणित के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about math’s
#1. शून्य ‘0’ ही एक मात्र ऐसी संख्या है जिसे हम रोमन लिपि में नहीं लिख सकते, यानी रोम के लोग जीरो का इस्तेमाल नहीं जानते थे. और यह गर्व की बात है कि शून्य की अवधारणा भारत में विकसित हुई थी.
#2. ‘Mathematics’ शब्द ग्रीक शब्द ‘Mathema’ से बना है जिसका अर्थ है ‘ज्ञान या सीखना’.
#3. अधिकांश गणितीय प्रतीकों (चिन्हों) का आविष्कार 16वीं शताब्दी तक नहीं हुआ था, इसलिए गणितीय समीकरणों को शब्दों में लिखा जाता था और इस प्रक्रिया में काफी समय भी लगता था.
#4. गणित ही एकमात्र ऐसा विषय है जहां वस्तुनिष्ठ रूप से ‘सत्य’ और ‘असत्य’ के रूप में वर्णित किया जा सकता है, क्योंकि यहां प्रमेय भी शुद्ध तर्क से सिद्ध होते हैं.
#5. यदि आप Pi के मान ‘3.14’ को उल्टा करके पीछे से देखते हैं, तो यह अंग्रेजी शब्द PIE जैसा दिखता है.
#6. ‘Hundred’ शब्द एक अन्य शब्द ‘Hundrath’ से बना है जिसका अर्थ है 120 न की 100.
#7. प्राचीन बेबीलोन के लोग गणित को 10 के बजाय 60 के आधार पर आधार बनाते थे. इस कारण वृत्त (Circle) में 360° और 1 मिनट में 60 सेकंड होते हैं.
#8. इरेटोस्थनीज (Eratosthenes) ने 2200 साल पहले बिना मिस्र से बाहर जाए ही गणित की मदद से पृथ्वी की परिधि (circumference) की गणना कर दी थी.
#9. आइजैक न्यूटन (Isaac Newton) के गणित सिद्धांत में एक छोटी सी गणना गलत थी, लेकिन 300 साल तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
#10. Calculus की खोज में न्यूटन (Newton) को उतना ही समय लगा था, जितना एक छात्र को इसे याद करने में लगता है.
संख्याओं के प्रकार और उनकी परिभाषा – Types of numbers and their definitions in Hindi
#11. समान चिह्न (=) का आविष्कार वेल्श के गणितज्ञ Robert Recorde ने 1557 में किया था.
#12. शून्य (0) एक सम संख्या (Even Number) है.
#13. सबसे बड़ी प्राथमिक संख्या (Primary Number) 2 करोड़ 20 लाख अंकों से बड़ी है.
#14. 2520 सबसे छोटा अंक है जो 1 से 10 तक के सभी अंकों से पूर्ण विभाजित हो सकता है.
गणित के तार्किक तथ्य – Logical facts of math’s
#15. 1089 × 9 = 9801.
#16. (6 × 9) + (6 + 9) = 69.
#17. 21978 को 4 से गुणा करने पर उत्तर इस संख्या का उल्टा होगा = 87912.
#18. यह जोड़ और घटाव भी काफी दिलचस्प है:
123 – 45 – 67 + 89 = 100.
123 + 4 – 5 + 67 – 89 = 100.
123 – 4 – 5 – 6 – 7 + 8 – 9 = 100.
1 + 23 – 4 + 5 + 6 + 78 – 9 = 100.
#19. ‘May I have a large container of coffee?’ इस वाक्य में अक्षरों की संख्या के आधार पर आप ‘पाई’ Pi = 3.1415926 को याद कर सकते हैं.
‘हिंदी’ भाषा के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य – Amazing facts about the ‘Hindi’ language in Hindi
गणित के मजेदार तथ्य – Fun facts of maths
#20. 259 × 39 × आपकी उम्र = आपकी उम्र का तीन गुना.
#21. यदि आपके पास त्रिज्या Z और मोटाई A का पिज्जा है, तो इसका आयतन = Pi*Z*Z*A होगा.
#22. गणितज्ञों के अनुसार टाई बांधने के 177,147 तरीके हैं.
#23. यदि 23 व्यक्ति एक स्थान पर खड़े हैं तो उनमें से 2 का जन्मदिन मिलने की संभावना 50% है.
#24. 1900 में पूरी दुनिया की गणितीय जानकारी केवल 80 पुस्तकों में लिखी जा सकती थी, लेकिन आज यह 1 लाख से अधिक पुस्तकों को भर सकती है.
#25. हम विषम संख्याओं (Odd numbers) को ‘Male’ और सम संख्या (Even numbers) को ‘Female’ मानते हैं.
#26. एक केक को सिर्फ 3 स्लाइस से 8 भागों में काटना संभव है.
#27. 555 को थाईलैंड में ‘हाहाहा’ के रूप में प्रयोग किया जाता है क्योंकि वहां ‘पांच’ का उच्चारण ‘हा’ होता है.
#28. यदि आप ताश के पत्तों को सही ढंग से काटते हैं, तो संभव है कि ताश के पत्तों का वह क्रम आज से पहले विश्व इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया हो.
#29. जो छात्र च्युइंग गम चबाते हैं उनका गणित उन लोगों से बेहतर होता है जो च्युइंग गम नहीं खाते.
#30. दुनिया में कुछ लोग गणित की चिंता (Math Anxiety) से ग्रस्त होते हैं और यह समस्या उन लोगों को होती है जो गणित में कमजोर होते हैं.
#31. स्कूल के समय में 74% लड़कियां विज्ञान, तकनीकी इंजीनियर और गणित में अपनी रुचि दिखाती तो हैं लेकिन कॉलेज के समय में केवल 0.4% लड़कियां ही कंप्यूटर साइंस (Computer Science) विषय को अपनाती हैं.
#32. गणितज्ञ पॉल एर्दोस (Paul Erdos) 4 साल की उम्र में ही इतने तेज थे कि अगर उन्हें किसी मरे हुए आदमी की उम्र बता देते तो वह अपने दिमाग में हिसाब लगा लेते थे और बता देते कि वह आदमी कितने सेकेंड जीवित रहा था.
#33. सूरजमुखी की कुंडल जैसी संरचना फाइबोनैचि अनुक्रम (Fibonacci sequence) का अनुसरण करती है.