Mahakal Status In Hindi – हिन्दू ग्रंथों और पुराणों में श्री महाकाल (भगवान शिव) के विभिन्न रूपों का वर्णन मिलता है। हिंदू धर्म में भगवान भोलेनाथ को भूत-प्रेत और मृत्यु लोक की दुनिया का देवता माना जाता है।
भगवान शिव को कई नामों से पुकारा जाता है, कोई उन्हें भोलेनाथ (Bholenath) कहता है तो कोई देवादिदेव महादेव (Devadidev Mahadev) कहकर पुकारता है। इन्हें काल का काल और महाकाल (Mahakaal) भी कहा जाता है।
आज के इस लेख में हम आपके लिए महाकाल स्टेटस (Mahakal Status In Hindi), महादेव स्टेटस (Mahadev Status In Hindi) और भोलेनाथ स्टेटस (Bholenath Status In Hindi) लेकर आए हैं।
Mahakal Status In Hindi – महाकाल स्टेटस हिंदी में
डर नहीं मुझे किसी भी काल का,
लाडला जो ठहरा मै, महाकाल का।
अकाल मृत्यु वह मरे
जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़ेगा,
जो भक्त है महाकाल का।
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ,
वो कैसे कहलायेगा अनाथ।
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़ी मशक्कत के बाद,
पा ही लूंगा तुझे मैं श्मशान में जलने के बाद।
हमें ढूढ़ना इतना भी मुश्किल नहीं है मेरे यारा,
बस वहा चले आना
जिस दरबार में गूंज रहा हो महाकाल का जयकारा।
Mahakal Quotes in Hindi
उसी ने रचा है संसार, कण-कण में वही समाया है,
ग़म भी सुख की तरह गुज़र जाएगा जब सिर पर होगी शिव की छाया।
जब मुझे यकीन है कि महादेव स्वयं मेरे साथ हैं,
तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे खिलाफ है।
मृत्यु का भय उन्हें है जिनके कर्मों में दाग हैं,
हम महाकाल के भक्त हैं, हमारे खून में ही आग है।
ईश्वर की बनाई सृष्टि नहीं देखी,
दिलों में छिपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते हैं कि दुनिया में भगवान नहीं,
शायद उज्जैन में महाकाल की दहलीज नहीं देखी।
आया हूं महाकाल मैं तेरे द्वार पर शीश झुकाने,
सौ जन्म भी कम हैं बाबा तेरे अहसान चुकाने के लिए।
महक आ रही है कहीं से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गई है
मेरे महाकाल के दरबार की।
सबसे बड़ा तेरा दरबार,
तू ही है सबका पालनहार,
दण्ड दे या क्षमा कर,
महादेव, तू ही है हमारी सरकार।
दौलत को आग लगाकर हमने ये शौक पाल रखा है,
कोई पूछे तो कहना हम महाकाल के दीवाने हैं।
कोई दौलत का दीवाना है,
कोई शोहरत का दीवाना है,
शीशे जैसा दिल है उनका,
मैं तो सिर्फ दीवाना महाकाल का।
जो समय की चाल है,
जो अपने भक्तों की ढाल है,
जो क्षण भर में संसार को बदल सकता है,
वह बाबा महाकाल है।
Mahakal status in Hindi 2 line
भटका नहीं बस दिखावे की मोहमाया से दूर रहता हूं,
इसलिये मैं बाबा महाकाल के नशे में चूर रहता हूं।
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
हर मौसम को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
महाकाल के दीवाने हैं हम, सीना तान कर चलते हैं,
ये महाकाल का जंगल है, जहां शेर दंगल करते हैं।
वह अकेले ही सारे संसार में मुर्दों की राख से नहाते हैं,
यूं ही नहीं वह कालों का काल महाकाल कहलाते है।
जिस समस्या का नहीं हो कोई उपाय,
इसका उपाय केवल ॐ नमः शिवाय।
भोले तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी हाथ रख मेरे भी सर पर,
बोल बेटा चल आज तेरी बारी है।
कुत्तों की तादाद बढ़ने से शेर नहीं बिथरते,
महाकाल के भक्त किसी के बाप से नहीं डरते।
सारी सृष्टि झुकती है जिसकी शरण में,
मैं नतमस्तक हूं उस महाकाल के चरण में।
कैसे कह दूं कि मेरी सारी दुआएं बेअसर हो गईं,
मैं जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
जिसे पूजते हैं देवता और दानव,
ऐसे हैं मेरे महादेव।
Ujjain Mahakal status in Hindi
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।
माथे से कभी तिलक नहीं हटेगा और
जब तक मैं जीवित हूं
मुख से महाकाल का नाम नहीं मिटेगा।
शुक्र है महाकाल का
जो तूने मुझे दीवाना बना दिया,
मैं खुद अपने लिए पराया था
और तुमने मुझे अपना बना लिया।
न हम किसी अभाव में जीते हैं
और न ही किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम महाकाल के भक्त हैं,
अपने स्वभाव में ही जीते हैं।
मझधार में एक नाव है,
बहुत दूर किनारा है,
अब तुम ही बताओ मेरे महाकाल,
यहां कौन हमारा है।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा, जो अंगारों से ही श्रृंगार करते हैं।
नहीं पता कि कौन हूं मैं और कहां जाना चाहता हूं,
महादेव ही मेरी मंजिल है और महाकाल का द्वार ही मेरा ठिकाना है।
हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी,
हम राम जी को भी पूजते हैं और महाकाल को भी।
काल भी तुम हो, महाकाल भी तुम हो।
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम हो,
सत्यम भी तुम हो और सत्य भी तुम हो।
महाकाल महफ़िल सजाते हैं,
जिन्हें मैं अपना महादेव कहता हूं,
जिनका पूरी दुनिया में कोई नहीं है,
मेरे महादेव उन्हें भी गले से लगा लेते हैं।
Baba Mahakal Status In Hindi
मैं शमशान के सन्नाटे में दबी कोलाहल हूं,
मैं अघोर हूं, महाकाल का भक्त हूं।
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा,
ओ मेरे भोले बाबा, अब तो आ जा।
महाकाल के भक्तों से पंगा और
भीड़ भरी सभा में दंगा मत करना,
नहीं तो चौराहे पर नंगा और
अस्थियो को बहा देंगे गंगा।
मुझसे मेरी पहचान मत पूछो,
मैं भस्म-धारी हूं,
जिसका श्रृंगार भस्म से होता है,
मैं उस महाकाल का उपासक हूं।
दिल में तेरे सिवा कौन समा सकता है,
रूह भी गिरवी रख दी है, भोले तेरे आस में।
हम तो महाकाल की मौज हैं,
और दुनिया लगी है हमारी खोज में।
दिल में खुशी और आंखों में जुनून है,
मेरे महादेव की यादों में रहने का
अलग ही सुकून है।
सारी दुनिया है जिसकी शरण में,
यदि दुखों का अंत करना चाहते हैं अपने तो
गिर जाइए महाकाल के चरणों में।
आंधियों से वो डरते हैं, जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वे मृत्यु को देखकर भी हंसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं।
तेवर हमारे कुछ निराले हैं,
क्योंकि हम बैरागी महाकाल वाले हैं।
Instagram Mahakal Status In Hindi
मैं महाकाल का भक्त हूं भैया,
ज्यादा सहने की आदत नहीं है।
हमे चिंता नहीं हैं किसी काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे बाबा महाकाल की।
कोलाहल मचा देना जयघोष का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है बाबा महाकाल का।
जिसके सामने आते ही दम तोड़ देती है दहशत,
वहीं से महाकाल के चाहने वालों की शुरू होती है बादशाहत।
मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे, मैं शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को मैं महाकाल का वहीं दास हूं।
ॐ मृत्युंजय रुद्राय नीलकण्ठय शम्भवे
अमृतेशाय सर्वाय महादेवाय ते नमः।
माना कि हम बड़े नहीं हैं,
लेकिन हमारे पीछे खड़े महाकाल की शक्ति अतुलनीय है।
भोलेनाथ के परम भक्त हैं हम, इसलिए भोले बनकर घूमते हैं,
लेकिन याद रखना, समय आने पर तांडव करना भी जानते है।
उसी ने संसार को बनाया है,
कण-कण में वो समाया है,
दुख भी सुख की तरह बीत जाएगा,
जब सिर पर हो शिव की छाया,
हर हर महादेव।
क्या करूं मैं धनवान बन कर,
मेरा महादेव तो फकीरों का दीवाने है।
Best Mahakal Status In Hindi
मेरे महाकाल, तुम्हारे बिना मैं शून्य हूं,
तुम साथ हो महाकाल, तो मैं अनंत हूं।
जो चाह से मिलता हे उसे चाहत कहते हे,
जो मांगने से मिलता है उसे मन्नत कहते हे,
जो बिना चाहे – बिना मांगे मिले जाये
उसे मेरे महादेव की रहमत कहते हे।
जीवन एक धुंआ है, न जाने कहां थम जायेगा,
करो लो भक्ति मेरे महाकाल की, जीवन सफल हो जायेगा।
कहते है अगर हाथों की लकीरें अधूरी हों
तो भाग्य अच्छा नहीं होता,
हम कहते हैं कि अगर सिर पर महादेव का हाथ हो
तो लकीरों की कोई जरूरत ही नहीं होती।
तांडव उसका,,, जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो।
हैसियत मेरी छोटी सी है पर दिल मेरा शिवाला है।
कर्म तो मैं अपना करता रहूंगा क्योंकि मेरे साथ मेरा डमरूवाला है।
हे महाकाल, आपसे छुपी रहे मेरी परेशानी ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही मेरी पहचान है, वरना मेरी कोई औकात नहीं।
मैं और मैरा भोलेनाथ दोनों बहुत भुलक्कड़ हैं,
वो मेरी गलतियां भूल जाते हैं और मैं उनके क्रोध को भूल जाता हूं।
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये बाबा,
होश में थे मदहोश होते चले गये,
जाने क्या बात है महादेव के नाम में,
न चाहते हुये भी उनके होते चले गये।
हे मेरे महाकाल,
तुम भी अजीब बैंक के मालिक हो,
मेरे जैसे खोटे सिक्के भी बहुत संभाल कर रखते हो।
Kalo Ke Kal Mahakal Sstatus In Hindi
गरीबों को दिया दान और
मुख से निकला महादेव का नाम कभी व्यर्थ नहीं जाता।
तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छुपाएं
जिसके हाथ में है सबकी डोरी।
एक ही शौक रखते है हम, लेकिन इसे बेजोड़ रखते हैं,
हालात चाहे कैसी भी हो, महाकाल का नाम हमेशा अपने होठों पर रखते हैं।
ज़ख्म भी भर जायेंगे चेहरे भी बदल जायेंगे,
तू करना स्मरण महाकाल का, तुझे अपने दिल और दिमाग में महाकाल ही नजर आयेगे।
झुकता नही तकदीर शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा बाबा महाकाल के आगे।
गांजे मे गंगा बसी,
चीलम में चार धाम,
कंकर में शंकर बसे,
और जग में महाकाल।
मां ने कहा,
तुम किसी भी शादी में क्यों नहीं नाचते,
मैंने कहा कि नाचती तो लड़कियां हैं
हम भोले के भक्त हैं, ‘पी’ के तांडव करते हैं।
न मैं ऊंच-नीच में रहूं,
न जात-पात में रहूं,
महाकाल तुम मेरे हृदय में रहो
और मैं अपनी हैसियत में रहूं।
मुझ पर किसकी कृपा है,
तेवर भी उसका वरदान है,
हमें शान से जीना सिखाया जिसने
उनका नाम महाकाल है।
कर्ता करे न कर सके, शिव करें सो होए,
तीनों लोक नौ खंड में महाकाल से बड़ा ना कोए।
Mahakal Attitude Status In Hindi
संसार पर रखा हुआ भरोसा टूट सकता है,
लेकिन जगत के मालिक महाकाल पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त है,
ज़िंदगी एक धुंआ है, हम चिलम में मस्त हैं।
डर नहीं है मुझे किसी काल का,
क्योंकि मेरे सिर पर हाथ है मेरे महाकाल का।
मुझे अपने आप में कुछ ऐसा बसाओ
कि मैं तुमसे अलग न रहूं
और मैं खुद से तुम हो जाऊं।
महाकाल का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुप कर कहने लगे,
वो देखो महादेव के भक्त आए।
चल रहा हूं मैं धूप में, तो महाकाल तेरी छाया हैं,
तेरी शरण ही है एकल सत्य, बाकी सब मोहमाया है।
जब मैं इस दुनिया से विदा लूं,
तो इतनी मोहलत मेरी सांसो को दे देना,
एक बार फिर दिल से महाकाल कह लेने देना।
चिलम और गांजा के नाम पर
महादेव को बदनाम ऐ दोस्त,
इतिहास पर एक नज़र के देख ले,
महाकाल ने विष पिया, गांजा नहीं, चरस नहीं।
राजनीति नहीं है
दिलों पर राज करने की चाह है,
यही मेरे गुरु बाबा महाकाल की शिक्षा है।
जब दुनिया संकट में डाल देती है,
तब मेरा भोला हजारों रास्ते निकाल देता है।
Mahakaleshwar status in Hindi
मैं तेरे जटाओं का छोटा सा केश हूं,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूं,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे महाकाल, मैं तेरा लाल हूं।
किसी से रखा नहीं मैंने कोई रिश्ता,
महाकाल ही मेरी मंजिल है और महाकाल ही मेरा रास्ता।
तेरी माया तूं ही जाने,
हम तो बस तेरे दीवाने।
न जीने की ख़ुशी न मौत का गम,
जब तक है दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम।
वो सागर ही क्या जिसका किनारा न हो,
वो उपासना ही क्या जिसमें महाकाल तेरा नाम न हो।
हस कर पी जाउ भांग का प्याला,
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला।
कौन कहता है भारत में फॉग चल रहा है?
यहां तो सिर्फ महाकाल के भक्तों का खौफ चल रहा है।
काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिसके सर पर महाकाल का हाथ हो।
मैंने संसार का हर प्रेम स्वार्थ से भरा पाया है,
प्रेम की सुगंध तो मेरे महादेव के चरणों से ही आई है।
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे महाकाल से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता।
Mahakal baba status in Hindi
महाकाल की महफिल में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा।
जीता हूं शान से,
महाकाल तेरे नाम से।
मैं भी दीवाना, तू भी दीवानी, दीवाना यह सारा संसार,
दौलत शोहरत सब झुठी, सच्चा महाकाल का दरबार।
जब फितरत में नशा महादेव का हो,
तो रूतबे में गुरूर होना लाजमी है।
जहां बरस रही है मेरे महाकाल की ममता
वो दरबार भी किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
हम हिन्दूगिरी के बादशाह,
तलवार हमारी रानी,
हम करते हैं हमेशा दबंगई,
बाकी तो महाकाल की मेहरबानी।
तुझे लगता है तू अकेला है,
डर मत… तू महाकाल का चेला है।
अघोर हूं मैं, अघोरी मेरा नाम है,
महाकाल मेरे देवता हैं,
और श्मशान मेरा धाम।
जिंदगी का सफर जब हम खत्म कर जायेंगे,
तो हमें यमराज नहीं, महादेव लेने आयेंगे।
मत कर इतना गरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे
कितने बना कर मिटा दिए।
Mahakal Ujjain status in Hindi
मेरा गुरु भी शिव,
मेरा गुरूर भी शिव।
खुल गया है नेत्र तीसरा
शिव शंभु त्रिकाल का,
इस कलयुग में वही बचेगा
जो भक्त होगा महाकाल का।
न महीनों की गिनती है,
न सालों का हिसाब है,
प्रेम आज भी महाकाल
आप पर बेशुमार है।
राम उसका है, रावण भी उसका है,
जीवन भी उसका है, मृत्यु भी उसकी है,
तांडव भी उसका है और ध्यान भी वह है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वह है।
पहचान बताना हमारी आदत नहीं,
लोग तो चेहरा देखकर ही बोल देते हैं,
ये तो महाकाल के भक्त हैं।
तेरा नाम लेकर ही महाकाल मैंने सारे काम किये है
और लोग समझते हैं कि वह बड़ा भाग्यवान है।
किसी ने मुझसे कहा कि
इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैं मुस्कुराया और कहा कि
महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।
आंधियों में भी जहां कहीं जलता हुआ दीपक मिल जाए,
उस दीपक से पूछ लेना तुझे महाकाल का पता मिल जाएगा।
लोग अक्सर मुझे कहते हैं कि
मैं पागल हूं, उन्हें क्या पता कि
मैं अपने बाबा महाकाल का लाडला हूं।
हम महाकाल नाम के शमा के छोटे से अनुचर हैं,
कोई कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दीवाने हैं।
Latest Bholenath Quotes In Hindi
हम मृत्यु की गोद में सोये हैं,
धुंए में खोये जा रहे हैं,
महाकाल की भक्ति सर्वोपरि है,
शिव-शिव जपते जाग रहे हैं, सो रहे हैं।
जिसने शिव शंकर की भक्ति की,
उसे ही मोक्ष की प्राप्ति हुई,
अंत समय में उसका बेड़ा भवसागर को पार कर गया।
मत भागो मौत से,
मौत तुम पर उपकार करेगी,
जीवन के बाद मौत तुम्हें महादेव से मिला देगी।
मन भर आया दिल भर आया,
बहुत रोना चाहता हूं,
महाकाल तेरी गोद में
सिर रखकर सोना चाहता हूं।
हीरे, मोती और जेवर तो
सेठ लोग पहनते हैं,
हम भोले के भक्त हैं,
इसलिए “रुद्राक्ष” धारण करते हैं।
कोई कितनी भी कोशिश कर ले,
कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल,
क्योंकि जिसके हम बालक हैं,
नाम हैं उसका महाकाल।
किसी ने कहा लोहा हैं हम,
किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां हुड़दंग मच गया
जब हमने कहा कि महाकाल के भक्त हैं हम।
फकिरों की जिंदगी जी रहा हूं,
मुझे भी धनवान बना दो,
नहीं चाहिए धन-दौलत मुझे,
बस अपने रूप से मुझे नहला दो।
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
छोड़ा सारा खजाना,
महाकाल के प्रेम में
दिवानों ने छोड़ दिया राजघराना।
New Mahakal SMS and Status 2023
जब चैन नहीं मिलता दिखावे की बस्ती में,
तो खो जाता हूं अपने महाकाल की मस्ती में।
तैरना है तो नदी में तैरो,
में क्या रखा है,
प्यार करना है तो महादेव से करो,
इन बेवफाओं में क्या रखा है।
हवा में गजब का नशा है,
लगता है महादेव का पर्व आने वाला है।
भक्त के द्वार पर गलती से काल आ गया,
उस भक्त के होठों पर महाकाल का नाम आया,
सुनते ही नाम महाकाल का काल बेहाल हो उठा।
भांग से सुशोभित मुख तेरा,
मैं उसका क्या करूं गुणगान,
जब हो जायेगी आंखें मेरी भी लाल
तभी दिखेगे महाकाल।
अनजान हूं पर धीरे धीरे सीख जाऊंगा,
पर किसी के आगे झुक कर
अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा।
हर हर महादेव!!!
न गिनकर देता है,
न तौलकर देता है,
मेरे महाकाल जब भी देते हैं,
दिल खोलकर देते हैं।
एक मिट्टी का दीया सारी रात अंधेरे से लड़ता है,
तू तो महादेव का भक्त है, तू किस बात से डरता है।
महादेव की चाबी है,
जो हर ताले को खोले दे,
बिगड़े सारे काम बना देगा,
बस एक बार हर हर महादेव बोल दे।
वो पल मेरे जीवन में
बहुत अनमोल होता है,
महाकाल जब आपकी बातें,
आपकी यादें, और आप ही का माहौल होता है।
Top Mahakal WhatsApp Attitude Status
मैं मृत्यु को चूम लूंगा,
अगर वह मेरी एक प्रार्थना स्वीकार करती हो,
बस मेरी चिता की राख से बाबा महाकाल की भस्म आरती हो।
घोर अन्धकार से आच्छादित,
मैं लोक जीवन से दूर हूं,
श्मशान में हूं नाचता मैं, मृत्यु का ग़ुरूर हूं।
मुझे दुनिया के बदलते रंग नजर आते हैं,
पर हर पल तुम ही महादेव मेरे साथ नजर आते हो।
पागल सा बच्चा हूं,
पर दिल का सच्चा हूं,
थोड़ा आवारा हूं,
पर महादेव तेरा दीवाना हूं।
किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर।
अपुन की कहानी कुछ ऐसी ही है,
हम उसके बच्चे हैं,
जिसकी दुनिया दीवानी है।
जीत का तो पता नहीं,
पर मेरे महादेव विराजमान हैं, हारने तो देगा नहीं।
हम महादेव के दीवाने,
तन के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल है,
यहां शेर श्रीराम के पलते है।
भाग्य से न गिला,
न शिकवा अच्छा,
महादेव जो भी शर्त रखें,
वह जीवन अच्छा है।
महाकाल अगर आप की कृपा रही
तो एक दिन हम भी अपनी मंजिल को पा ही लेंगे,
80 लाख की ऑडी कार होगी
और सामने शीशे पर महाकाल तेरा नाम होगा।
Lord Shiva WhatsApp Status in Hindi
जले वह यौवन,
जिसे महाकाल की दीवानगी न हो।
पैसा नही है मेरी जेब मे,
सिर्फ महाकाल की तस्वीर है,
सुबह शाम उसे देखता हूं,
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है।
जब भी मैं अपने बिगड़े हुए हालात से डरता हूं,
तब मेरे महादेव की आवाज आती है,
रुक जा मैं आता हूं।
महाकाल शांति में रखना मुझे,
शोर पसंद नहीं,
अपना ही रखना मुझे तेरे सिवा कोई और पसंद नहीं।
जटाधारी त्रिपुरारी, गंगाधर शंकर,
भोलेनाथ का नाम लेकर पुकारो,
उन्हें अपने ह्रदय में बसाओ और
उनकी पूजा करके अपने जीवन को समृद्ध करो।
ये नशा किसी शीशी का नहीं,
जो उतर जाए,
ये नशा नाथो के भगवान भोलेनाथ का है,
जो चढ़ता ही रहता है।
तेरा ही कर्म था जो तूने मुझे अपना दीवाना बनाया,
मैं तो खुद से था पराया, तूने मुझे अपना बना लिया।
हे भोलेनाथ, दुनिया को जो रास नहीं आया
उसे भी तूने अपना लिया, ये दुनिया हमें क्या लालच देगी
जब शिव ही मेरा प्यार है और शिव ही मेरी माया।
भूतकाल को अभी मत भूलो,
वर्तमान अभी आना बाकी है,
ये तो महाकाल की लहर है,
अभी तूफान आना बाकी है।
शेर फिर से दहाड़ने आए हैं,
फिर से आग उगलने की इजाजत लेने आए हैं,
काल ने खुद ही रास्ता छोड़ दिया है,
जब उसने देखा कि महाकाल के दीवाने आए हैं।
मेरा भी खाता खोल दो महाकाल आपके दरबार में
आता रहूं निरंतर लेन-देन के व्यापार में,
अपने दर्शन का ब्याज मेरे कर्मों की जड़ में लगा दो,
यदि मैं ऋण न चुका सकूं तो मुझे अपना सेवक बना लो।
—————————-//
अन्य स्टेटस पढ़ें: