Liger के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Liger in Hindi

Liger के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य - Information and interesting facts about Liger in Hindi

Liger क्या होता है? What is Liger?

Liger एक संकर प्राणी (Hybrid animal) है जो वास्तव में शेर (Lion) और बाघ (Tiger) की एक संकर प्रजाति है. Liger का हिंदी में उच्चारण लिगर या लाइगर होता है.

Liger का क्या मतलब होता है? What does liger mean?

नर शेर (Male Lion) और मादा बाघिन (Female Tigress) के मिलन से पैदा होने वाले जानवर को शेर या बाघ नहीं, बल्कि “लाइगर (Liger)” कहा जाता है.

Liger के बारे में हिंदी में जानकारी – Information about Liger in Hindi

हालांकि जानवरों का संकरण करना (Cross-breeding) कानून द्वारा प्रतिबंधित है, फिर भी दुनिया के कुछ हिस्सों में यह घिनौना काम गुपचुप तरीके से जारी है.

वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, बड़ी बिल्ली (Big cat) जानवरों की प्रजातियों यानी शेर (Lion), बाघ (Tiger), जैगुआर (Jaguar) और तेंदुए (Leopard) के बीच क्रॉसब्रीडिंग संभव है और ऐसा कारनामा किया भी गया है.

यदि सिंह और बाघ में नर सिंह और मादा बाघ हो तो उनके संयोग से उत्पन्न होने वाले प्राणी को “लाइगर (Liger)” कहा जाता है. शेरों और बाघों से संकरित ये जानवर शरीर से बहुत लंबे, चौड़े और खतरनाक होते हैं. इतना ही नहीं यह बिल्ली प्रजाति का सबसे बड़ा जानवर भी हो सकता है.

लाइगर में शेर की शक्ति और बाघों की चपलता एक साथ समाई होती है, इसलिए उन्हें बहुत खतरनाक भी माना जाता है. उनके विशाल शरीर का कारण उनके जींस की असामान्यता है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सामान्य शेरों से डेढ़ गुना ज्यादा बड़े होते हैं. यदि लाइगर अपने पिछले पैरों पर खड़ा हो जाता है, तो उसकी कुल ऊंचाई 10-12 फीट तक मापी जाती है. 

दुनिया भर में लगभग 100 लाइगर होने का अनुमान है. अधिकांश लाइगर अमेरिका और चीन के चिड़ियाघरों में पाए जा सकते हैं. इनका वजूद जंगलों में कायम नहीं रह सकता, इसीलिए इन्हें संरक्षित क्षेत्रों में रखा जाता है.

जानकारी के मुताबिक आखिरी बार 2010 में ताइवान में तीन लाईगर का जन्म हुआ था, जिनमें से एक की मौत हो गई थी. हालांकि इस मामले में स्थानीय प्रशासन ने जल्द ही ब्रीडिंग गैंग को गिरफ्तार कर लिया था.

हरक्यूलिस (Hercules) और सिंदबाद (Sinbad) नाम के दो Liger के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं, उनका वजन क्रमशः 430 किलोग्राम और 418 किलोग्राम से अधिक था. उनका पसंदीदा शौक पानी में तैरना होता है.

भारत में साल 2022 में आई Liger movie की वजह से Liger नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी. Liger, Bollywood की एक sports action film है जिसमें विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

भारत में कितने लाइगर है? 

हमारे देश भारत में लाइगर नहीं पाया जाता है. 

———————————-//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.