Dogs gasping reason in Hindi – जब भी हम किसी वफादार और बुद्धिमान जानवर की बात करते हैं तो उसमें सबसे पहले कुत्तों का ही नाम लिया जाता है.
कुत्ते के बारे में जानने के लिए बहुत सी बातें हैं, जिनमें से कुछ तो आपको जरूर पता होगी, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुत्ते अपनी जीभ बाहर निकाल कर क्यों हाफते हैं? आपने भी अक्सर कुत्तों को अपनी जीभ बाहर निकाल कर बुरी तरह हाफते हुए देखा होगा.
हमारी पिछली पोस्ट में हमने जाना था कि कुत्ते हमारी गाड़ी का पीछा क्यों करते हैं? और कुत्ते टांग उठाकर पेशाब क्यों करते हैं? इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कुत्ते अपनी जीभ बाहर निकाल कर क्यों हांफते हैं. कुत्ते के जीभ बाहर निकालने के पीछे क्या कारण है, खासकर गर्मियों में?
अगर आपको लगता है कि वे हमें चिढ़ा रहे हैं या डरा रहे हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है, दरअसल इसके पीछे एक वैज्ञानिक कारण (Scientific reason) है.
दरअसल, जब हमें गर्मी का अहसास होता है तो हमारे शरीर में मौजूद पसीने की ग्रंथियां (Sweat Glands) पसीने का उत्पादन करती हैं. पसीना निकलने के बाद यह पसीना वाष्पित (Evaporation) हो जाता है और उसके बाद हमारे शरीर को ठंडक का अहसास होता है.
मानव शरीर पर 20 लाख से 40 लाख पसीने की ग्रंथियां होती हैं. ये ग्रंथियां पैरों के तलवों, हथेलियों, माथे, गालों और बगलों में सबसे अधिक मात्रा में होती हैं. इसलिए इन जगहों पर पसीना ज्यादा आता है.
पसीने में 99% पानी और थोड़ी मात्रा में नमक, प्रोटीन और यूरिया होता है.
कुत्ता एक ऐसा जानवर है जिसका खून गर्म होता है. जब बाहर का तापमान अधिक होता है, तो कुत्ते को अन्य जानवरों की तुलना में कम पसीना आता है.
कुत्तों में भी पसीने की ग्रंथियां होती हैं लेकिन ये उनके पंजों के नीचे मौजूद होते हैं. लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि इनके पंजे छोटे होते हैं और ज्यादातर खड़े रहने और बैठने के ही काम आते हैं. इसलिए, कुत्तों के शरीर की गर्मी को कम करने के लिए उनके पंजे से निकला पसीना पर्याप्त नहीं होता है.
इसी कारण कुत्ता अपनी जीभ को मुंह से बाहर निकालकर वाष्पीकरण (Evaporation) की प्रक्रिया करता है, जिससे कुत्ते को ठंडक मिलती है.
थर्मोरेग्यूलेशन (Thermoregulation) क्रियाविधि के कारण कुत्ते अपनी जीभ बाहर निकालते रहते हैं. थर्मोरेग्यूलेशन (Thermoregulation in Hindi) वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा स्तनधारी जीव अपने आंतरिक शरीर के तापमान को बनाए रखते हैं.
कुछ छोटी नाक वाले कुत्तों (जैसे पग, पिटबुल, चिवास, बुल मास्टिफ) को सांस लेने में कठिनाई होती है, इसलिए ये कुत्ते अन्य कुत्तों की तुलना में अधिक हांफते हैं. थर्मोरेग्यूलेशन क्रियाविधि ज्यादातर गर्मी के मौसम में और कुत्तों की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद देखा जा सकता है.
——————————//
अन्य लेख पढ़ें:
- नेवला के बारे में हिंदी में जानकारी और (30+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Mongoose in Hindi
- किंग कोबरा सांप के बारे में हिंदी में जानकारी और (20+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about King Cobra Snake in Hindi
- गैंडे के बारे में हिंदी में जानकारी और (60+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Rhinoceros in Hindi
- जिराफ के बारे में (30+) रोचक तथ्य – Interesting facts about Giraffe
- कछुओं के बारे में (40) रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य – Interesting and amazing facts about Tortoises
- प्राणी जगत के बारे में (100+) रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य – Interesting and surprising facts about the Animal World
- घोड़े के बारे में (30+) रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य – Interesting and amazing facts about Horse
- बंदर के बारे में (45) रोचक तथ्य – Interesting facts about Monkey
- बिल्लियों के बारे में (40) रोचक तथ्य – Interesting facts about cats
- डॉल्फ़िन के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about dolphins
- चूहों के बारे में रोचक तथ्य – Rats: Interesting facts in Hindi
- सूअरों के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about pigs
- बाघ के बारे में (40+) रोचक तथ्य | Interesting Facts About Tiger
- हाथी के बारे में (30+) रोचक तथ्य – Interesting Facts About Elephant
- खरगोशों के बारे में 70 रोचक तथ्य – Interesting facts about rabbits in Hindi
- डायनासोर के बारे में 60+ रोचक तथ्य – Interesting facts about Dinosaurs in Hindi
- जेब्रा के शरीर पर धारियां क्यों होती हैं? Why do zebras have stripes on their body?