कोयल के बारे में 20 रोचक तथ्य – Interesting Facts About Cuckoo

Interesting Facts About Cuckoo - कोयल के बारे में रोचक तथ्य

Interesting Facts About Cuckoo In Hindi – कोयल एक ऐसा पक्षी है जिसकी मीठी आवाज का हर कोई दीवाना होता है और इस पक्षी का नाम जहन में आते ही हमारे कानों में ‘कुहू-कुहू’ की मधुर आवाज गूंजने लगती है. 

हालांकि प्रकृति ने कोयल को सुरीली आवाज से नवाजा है, लेकिन इसके बावजूद यह पक्षी स्वभाव से बेहद चालाक पक्षी की श्रेणी में आने वाला जीव है.

कोयल पक्षी काफी हद तक पेड़ों पर ही पाया जा सकता है. वे मुख्य रूप से पर्णपाती और शंकुधारी जंगलों, लकड़ी के भूमि क्षेत्रों, घास के मैदानों, झाड़ियों, दलदली भूमि, तराई और यहां तक ​​कि जंगल के सपाट मैदानों में निवास करते हैं.

आज हम आपको कोयल के बारे 20 Facts About Cuckoo में बहुत ही रोचक और अज्ञात तथ्य बताने जा रहे हैं. 

Interesting Facts About Cuckoo In Hindi – 1 to 10

#1. दुनियाभर में कोयल की 127 प्रजातियां (Species of cuckoo) पाई जाती हैं, यूरोप में केवल दो ही प्रजातियां पाई जाती हैं; अधिकांश प्रजातियां अफ्रीका, एशिया और आस्ट्रेलिया में पाई जाती हैं.

#2. कोयल पक्षी दुनिया भर में समशीतोष्ण और उष्णकटिबंधीय दोनों क्षेत्रों में पाए जाते हैं, और अंटार्कटिका को छोड़कर हर महाद्वीप पर बसेरा करते हैं.

#3. एशियाई कोयल (Asian koel) का वैज्ञानिक नाम यूडीनैमिस स्कोलोपेसियस (Eudynamys scolopaceus) है.

#4. कोयल की आधी से ज्यादा प्रजातियां ऐसी हैं जो दूसरे पक्षियों के घोंसलों में अंडे देती हैं.

#5. वास्तव में, कोयल अपने बच्चों को पालने के प्रयास से बचने के लिए अन्य पक्षियों के घोंसलों में अंडे देती है. लगभग 20 दिनों के बाद कोयल घोंसला छोड़ देती है.

#6. कोयल अपना लगभग पूरा जीवन जंगल में बिताती है, जंगल उसका निवास स्थान है और जंगलों में एक स्वस्थ कोयल का जीवनकाल लगभग 6 साल होता है.

#7.  कोयल थोड़ी शर्मीली होती हैं और अक्सर एकांत में जीवन बिताना पसंद करती हैं.

#8. कोयल दिखने में कौवे (Crow) की तरह दिखती है, लेकिन यह कौवे से थोड़ी पतली होती है और इसकी लंबी पूंछ होती है.

#9. नर और मादा कोयल की आंखें लाल होती हैं और पैर गहरे भूरे रंग के होते हैं और चोंच हरी होती है.

#10. नर कोयल मादा कोयल से अधिक काला होता है जबकि मादा कोयल का रंग हल्का भूरा होता है.

गौरैया (चिड़िया) के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about sparrow in Hindi

Amazing Facts About Cuckoo In Hindi – 11 to 20

#11. कोयल सर्वाहारी की श्रेणी में आने वाला पक्षी है; क्योंकि फलों और फूलों के अलावा कोयल का भोजन छोटे-छोटे कीड़े ही बनाते हैं यह ज्यादातर बालों वाले कीड़े, लार्वा, झींगे और चीटियां खाती हैं.

#12. कोयल की अधिकांश प्रजातियां पेड़ों पर ही रहती हैं, हालांकि, केवल कुछ प्रजातियां ही कभी-कभी जमीन पर आती हैं.

#13. कोयल की ‘कुहू-कुहू’ बोली सभी पक्षियों में सबसे प्यारी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आवाज सिर्फ नर कोयल ही निकालते है.

#14. लिटिल ब्रॉन्ज़-कुकु (Little Bronze-Cuckoo) दुनिया की सबसे छोटी कोयल है जिसका वजन लगभग 17 ग्राम या 0.6 औंस से कम होता है, इसकी औसत लंबाई 15 सेमी या 6 इंच तक होती है.

#15. दुनिया की सबसे बड़ी कोयल प्रजाति चैनल-बिल्ड कुकु (Channel-billed Cuckoo) है जो आकर में बड़ी और प्रभावशाली होती है. इसकी लंबाई 25 इंच और वजन 630 ग्राम होता है. यह ऑस्ट्रेलिया, न्यू गिनी और इंडोनेशिया में पाई जाती है; इसके अलावा, यह न्यू कैलेडोनिया और न्यूजीलैंड में भी निवास करती है.

#16. किसी कोयल द्वारा सबसे लंबा जीवन जीने का रिकॉर्ड अमेरिका के एक आम कोयल नाम है जो  6 साल, 11 महीने और 2 दिन जीवित रही थी.

#17. कोयल की आवाज निकालने वाली घड़ी भी बनाई गई है, जिसे ‘Cuckoo Clock’ कहा जाता है. इसका आविष्कार वर्ष 1730 में ‘Franz Anton Ketterer’ ने किया था.

#18. Guinness Book of World Records में दर्ज विश्व की सबसे बड़ी Cuckoo Clock स्विटज़रलैंड के शुगरक्रीक में स्थित है. यह घड़ी 23 फीट से अधिक लंबी और 24 फीट चौड़ी है.

#19. कोयल पूर्वी भारत के झारखंड राज्य का राज्य पक्षी (State bird) भी है.

#20. दुनिया के अलग-अलग देशों में कोयल को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. उदाहरण: फ्रांस में Coucou, हॉलैंड में Koekoek, जर्मनी में Kuckuk, रूस में Kukush-ka, जापान में Kak-ko और भारत में Koel (Koyal).

डायनासोर के बारे में 60+ रोचक तथ्य – Interesting facts about Dinosaurs in Hindi

अगर आपको Interesting Facts About Cuckoo जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.