कीवी पक्षी के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य – Kiwi bird information and interesting facts in Hindi

कीवी पक्षी के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य - Kiwi bird information and interesting facts in Hindi

कीवी पक्षी के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting Facts About Kiwi bird In Hindi

#1. पहले यह माना जाता था कि कीवी पक्षी ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड आकर बसे हैं. लेकिन नई खोजों से पता चला है कि वे अफ्रीका से संबंधित हैं और अफ्रीकी पक्षियों के रिश्तेदार हैं.

#2. कीवी की अब तक कुल 5 प्रजातियां पाई गई हैं, जिनमें से 2 को संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है, 1 को लुप्तप्राय के रूप में और 1 को IUCN द्वारा अपनी Red Data Book में गंभीर रूप से लुप्तप्राय के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

#3. कीवी रात में कीवी-कीवी की आवाज करता रहता है, जिसके कारण इसका नाम कीवी पड़ा.

#4. कीवी के पास पंख होते हैं, लेकिन उन्हें सहारा देने के लिए उनके पास कोई अस्थि इत्यादि उनके शारीरिक ढांचे में नहीं होती है, इसलिए वे उड़ने में सक्षम नहीं होते हैं.

#5. जो पंख होते हैं वे इतने छोटे होते हैं कि वे शरीर के फर में छिपे होते हैं. इसलिए पंख होते हुए भी यह उड़ नहीं सकता.

कीवी पक्षी के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Amazing Facts About Kiwi bird In Hindi

#6. कीवी पक्षी का औसत जीवनकाल 30 से 40 वर्ष तक हो सकता है.

#7. कीवी सिर्फ न्यूजीलैंड में पाया जाता है और इसे यहां का राष्ट्रीय पक्षी (National bird) घोषित किया गया है. पूरे देश के निवासियों को दुनिया के अन्य हिस्सों में कीवी के नाम से पुकारा जाता है.

#8. कीवी की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह उड़ने वाले पक्षियों में सबसे छोटा पक्षी है.

#9. कीवी में स्तनधारियों और अन्य बड़े पक्षियों के समान दिमाग होता है.

#10. कीवी पक्षी पेड़ों की खोखली टहनियों में या जमीन के अंदर बिल बनाकर रहना पसंद करते हैं.

कीवी पक्षी के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Facts About Kiwi bird In Hindi

#11. मादा कीवी एक बार में केवल एक अंडा दे सकती है और साल में दो से तीन अंडे दे सकती है.

#12. माता और पिता दोनों अपने इकलौते अंडे की देखभाल करते हैं. वे एक-एक करके पत्तियों के ढेर के नीचे कीड़े और भोजन खोजने जाते हैं.

#13. अधिकांश पक्षियों के चूजे जन्म के बाद अंधे और असहाय होते हैं. जबकि कीवी के चूजे पूरी तरह से विकसित होते हैं और अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं.

#14. कीवी का वजन 1.5 से 3.3 किलोग्राम तक हो सकता है.

#15. कीवी की एक लंबी चोंच होती है, जिससे उनके लिए अपने शिकार को पकड़ना आसान हो जाता है. इसे अक्सर कीड़े, मकड़ियां और फल ही खाते हुए देखा जा सकता है.

कीवी पक्षी के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Kiwi bird Facts In Hindi

#16. इसकी चोंच अंधे आदमी की छड़ी की तरह काम करती है, जिससे यह जमीन के ऊपर किसी भी कीड़े, मकोड़े या फिर केंचुए की हलचल का अंदाजा लगा सकती है.

#17. कीवी की सुनने और सूंघने की क्षमता बहुत तेज होने के बावजूद इनकी आंखों की रोशनी थोड़ी कमजोर होती है. ऐसा माना जाता है कि वे दिन में केवल 2 फीट और रात में 6 फीट की दूरी तक देख सकते हैं.

#18. कीवी पक्षियों का प्रजनन का मौसम जून में शुरू होता है और मार्च में समाप्त होता है. इस दौरान उनके पास अच्छी मात्रा में भोजन उपलब्ध होता है. इस वजह से यह समय प्रजनन के लिए सबसे अच्छा होता है.

#19. नर कीवी डेढ़ साल की उम्र में और मादा कीवी 3 साल की उम्र में प्रजनन करने में सक्षम हो जाते हैं.

#20. कीवी के शरीर का औसत तापमान 38 डिग्री सेल्सियस होता है, जो अन्य जानवरों की तुलना में 2 डिग्री सेल्सियस कम और इंसानों की तुलना में 2 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है. यह अन्य पक्षियों के विपरीत तापमान है.

कीवी पक्षी के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Kiwi bird Ke Bare Mein Jankari

#21. कीवी एक गुस्सैल पक्षी है और अपने आवास को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करता है.

#22. यह पक्षी दुनिया के उन पक्षियों में से एक है जिनके शरीर के वजन से अंडे का अनुपात दुनिया में सबसे ज्यादा है. इनका अंडा मादा के वजन के लगभग 15% के बराबर होता है. जबकि शुतुरमुर्ग में यह अनुपात केवल 2% है.

#23. केवल न्यूजीलैंड जगह की की जलवायु कीवी के जीवन के लिए अनुकूल है, इसलिए यह पक्षी दुनिया के किसी भी चिड़ियाघर में नहीं मिलेगा.

#24. कीवी सिर्फ एक पक्षी ही नहीं बल्कि एक फल का भी नाम है.

#25. कीवी पक्षी के लिए सबसे बड़ा खतरा जंगलों की लगातार कटाई और घातक कीटनाशकों के उपयोग से पैदा हुआ है, बाकी खतरा इन्हें शिकारी पक्षियों से भी है.

————————————–//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको Kiwi bird information and interesting facts in Hindi यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.