Amazing facts about Transgender in Hindi – रामायण और महाभारत जैसे प्राचीन ग्रंथों में, समाज के अन्य वर्गों के साथ किन्नरों का उल्लेख भी पाया गया है. प्राचीन काल से, इस समाज को हमेशा समाज में एक अलग नजरिए से देखा गया है.
किन्नर समुदाय सामान्य समाज से अलग रहता है और इस कारण आम लोगों में उनके जीवन और रहन-सहन के बारे में जानने की जिज्ञासा बनी रहती है.
लोग कई तरीकों से किन्नरों के बारे में बात करते हैं, लेकिन हममें से बहुत कम ही लोग हैं जो उनके बारे में बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.
इस लेख में, आप विशेष रूप से भारतीय किन्नरों के बारे में रोचक जानकारी Kinnar/Hijra facts in Hindi से अवगत होने जा रहे हैं.
किन्नरों (हिजड़ा) के बारे में रोचक तथ्य – Amazing facts about Transgender (1 to 10)
#1. किन्नर की उत्पत्ति के पीछे कई मान्यताएं हैं. हिंदू पुराणों के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि किन्नरों की उत्पत्ति भगवान “ब्रह्मा” की छाया से हुई थी.
#2. हिंदू पुराणों के अनुसार दूसरी मान्यता यह है कि किन्नरों की उत्पत्ति “अरिष्ट” और “कश्यप ऋषि” से हुई है.
#3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना जाता है कि “वीर्य” की अधिकता से “पुत्र” की प्राप्ति होती है और और “रज” यानि रक्त की अधिकता से बेटी पैदा होती है. यदि रक्त और वीर्य दोनों समान मात्रा में रहे तो “किन्नर” का जन्म होता है.
#4. अगर किसी के घर में कोई बच्चा पैदा होता है और उस बच्चे के जननांग में कोई कमजोरी पाई जाती है तो उसे अक्सर किन्नरों को सौंप दिया जाता है.
#5. किन्नर दो प्रकार के होते हैं, एक स्त्री-किन्नर और दूसरा पुरुष-किन्नर (हिजड़ा).
#6. किन्नर समाज में आने वाले प्रत्येक नए किन्नर का स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से किया जाता है. नए किन्नर का स्वागत करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें नृत्य और गायन के अलावा, एक दावत भी आयोजित की जाती है.
#7. किन्नर समुदाय में “गुरु-शिष्य” की प्राचीन परंपरा आज भी जस की तस बनी हुई है.
#8. किन्नर समुदाय अपने आप को मंगलमुखी मानता है, इसीलिए ये लोग बस विवाह, जन्म समारोह जैसे शुभ कार्यों में ही भाग लेते हैं. मृत्यु के बाद भी ये लोग शोक नहीं मनाते, बल्कि इस बात से प्रसन्न होते हैं कि उन्हें इस जन्म से छुटकारा मिल गया.
#9. भारत में किन्नर साल में एक बार अपने आराध्य देव “अरावन” से शादी करते हैं, लेकिन यह शादी केवल एक दिन के लिए होती है. विवाह के अगले ही दिन “अरावन” देवता की मृत्यु हो जाती है और उनका वैवाहिक जीवन समाप्त हो जाता है.
#10. किन्नरों की आबादी पर गौर करें तो भारत में ही 5 लाख से ज्यादा किन्नर रहते हैं.
किन्नरों (हिजड़ा) के बारे में रोचक तथ्य – Amazing facts about Transgender (11 to 20)
#11. देश में हर साल 40-50 हजार किन्नरों की वृद्धि होती है. देश में जितने भी किन्नर हैं उनमें से 90 फीसदी ऐसे हैं जिन्हें “बधिया” रस्म द्वारा किन्नर बनाया जाता है. समय बीतने के साथ-साथ जिन लोगों में मिलनसार भाव थे वे भी किन्नर बिरादरी से जुड़ते चले गए.
#12. भारत में किन्नर हिंदू धर्म के अनुसार अपनी अधिकांश परंपराओं का पालन करते हैं.
#13. महाभारत में कहा गया है कि अपने वनवास के दौरान अर्जुन ने “वृहन्लाला” नाम के एक किन्नर का रूप धारण किया था. उन्होंने मत्स्य-महीप विराट और रानी सुदेशना की बेटी उत्तरा को नृत्य और गायन भी सिखाया था.
#14. पुरानी मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल के एक पात्र “शिखंडी” को भी किन्नर ही माना गया है. शिखंडी के कारण ही अर्जुन ने परमप्रतापी पितामह भीष्म को युद्ध में हराया था.
#15. पुराणों में वर्णित है कि भगवान श्री राम ने वनवास से लौटने के बाद किन्नरों को वरदान दिया था कि उनका आशीर्वाद हमेशा फलित होगा.
#16. यह एक लोकप्रिय मान्यता है कि किन्नरों की दुआएं किसी भी व्यक्ति के बुरे समय को दूर कर सकती है.
#17. कहा जाता है कि किन्नरों से एक सिक्का लेकर अपने पर्स में रखने से धन की कमी दूर होती है.
#18. किन्नरों की बद्दुआ नहीं लेनी चाहिए क्योंकि वे बचपन से लेकर आयु के अंत तक दुःख और अनादर ही सहते रहते हैं, ऐसे में दुखी मन की दुआ और बद्दुआ लगना स्वाभाविक हैं.
#19. पुराने समय में भी किन्नर राजा-महाराजाओं के यहां नाचना-गाना करके तथा रानियों की सेवा में रहकर अपना जीवन यापन करते थे.
#20. किन्नरों के बारे में यह बात भी बहुत प्रसिद्ध है कि वे मुगलों के समय के दौरान बेगम के हरम की रक्षा करते थे.
किन्नरों (हिजड़ा) के बारे में रोचक तथ्य – Amazing facts about Transgender (20+)
#21. जानकारों का कहना है कि उनकी सामाजिक स्थिति के कारण, किन्नरों ने एक विशेष गुप्त भाषा विकसित की है जिसे “हिजरा फारसी” कहा जाता है.
#22. किसी किन्नर की मौत के बाद पूरा हिजड़ा समुदाय एक हफ्ते तक भूखा रहता है.
#23. कोई भी किन्नर अगले जीवन में एक किन्नर नहीं बनना चाहता है, इसके लिए वे “बहुचारा माता” की पूजा करते हैं और उससे माफ़ी मांगते हैं. वे प्रार्थना करते हैं कि अगले जीवन में उन्हें एक किन्नर का जन्म नहीं लेना पड़ेगा.
#24. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कुंडली में बुध का भाव कमजोर हो तो किसी किन्नर को हरी चूड़ियां और साड़ी दान करनी चाहिए, इससे भाग्य-लाभ होता है.
#25. 2014 से पहले इनकी गिनती समाज में नहीं होती थी. अब भी उनके साथ रेप को रेप नहीं माना जाता है.
#26. किन्नरों के बारे में सबसे गुप्त और रहस्यमयी बात है उनका अंतिम संस्कार. जब कोई किन्नर मरता है तो उसे कोई सामान्य इंसान नहीं देख सकता. इसके पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से मरने वाला अगले जन्म में भी किन्नर ही बन जाता है. किन्नरों की शव यात्रा रात में निकाली जाती है और अंतिम संस्कार से पहले शव को जूते-चप्पल से पीटा जाता है. उनके शवों को जलाया नहीं जाता, बल्कि दफनाया जाता है.