किंग कोबरा सांप के बारे में हिंदी में जानकारी और (20+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about King Cobra Snake in Hindi

किंग कोबरा सांप के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य - Information and interesting facts about King Cobra Snake in Hindi

King Cobra Snake Information In Hindiसांपों की बात करें तो किंग कोबरा (King Cobra) की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में होती है. 

आज हम आपको किंग कोबरा के बारे में रोचक जानकारी से अवगत कराने जा रहे हैं.

किंग कोबरा सांप के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting Facts About King Cobra Snake In Hindi

#1. एक स्वस्थ किंग कोबरा सांप आसानी से लगभग 20 साल तक जीवित रह सकता है, यानी इस सांप का जीवन काल 20 साल का होता है.

#2. एक स्वस्थ किंग कोबरा सांप का अधिकतम वजन लगभग 20 किलो तक हो सकता है.

#3. क्या आप जानते हैं कि किंग कोबरा सांप घोंसला बनाकर रहते हैं और मादा किंग कोबरा भी इन घोंसलों का इस्तेमाल अन्य मांसाहारी जीवों से अपने अंडे छिपाने के लिए करती हैं.

#4. मादा कोबरा एक बार में लगभग 20 अंडे देती है और यह संख्या बढ़कर 30 हो सकती है.

#5. नर किंग कोबरा आम तौर पर मादा किंग कोबरा से लम्बे होते हैं और मादा किंग कोबरा से अधिक वजन वाले होते हैं.

किंग कोबरा सांप के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Facts About King Cobra Snake In Hindi

#6. किंग कोबरा 6 मीटर से अधिक लंबा हो सकता है और यह सबसे जहरीला सांप भी है.

#7. कोबरा सांप अपने जहर को लगभग 3 मीटर की दूरी तक आसानी से फेंकने की ताकत रखता है.

#8. किंग कोबरा का जहर इतना खतरनाक होता है कि इसके काटने के कुछ ही मिनटों में व्यक्ति की मौत हो जाती है.

#9. कोबरा सांप के जहर की ताकत का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि कोबरा सांप के काटने पर हाथी का भी जिंदा रहना लगभग नामुमकिन है.

#10. किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जो चूहों, खरगोशों, मेंढकों आदि के अलावा अन्य प्रजातियों के छोटे सांपों का भी शिकार करता है.

किंग कोबरा सांप के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – King Cobra Snake Facts In Hindi

#11. किंग कोबरा एकमात्र ऐसा सांप है जो अपनी ही प्रजाति के सांपों को खाता है.

#12. किंग कोबरा की आंखें इतनी तेज होती हैं कि वह 95 मीटर की दूरी से भी अपने शिकार को आसानी से देख सकता है.

#13. इन सांपों के कान नहीं होते. यह चीजों की आवाज और हिलने-डुलने के स्पंदनों से ही किसी चीज का पता लगाता है.

#14. अगर किसी व्यक्ति की आंखों में किंग कोबरा का जहर चला जाए तो उसकी आंखों की रोशनी चली जाती है.

#15. भोजन के बिना किंग कोबरा कई दिनों तक भूखा-प्यासा भी रह सकता है.

सांपों से जुड़े और लेख पढ़ें:

किंग कोबरा सांप के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – King Cobra Snake Ke Bare Mein Jankari

#16. किंग कोबरा का एक अलग ही खास गुण होता है कि वह अपनी लंबाई के आधे से भी ज्यादा (1.5 मीटर) खड़े हो सकते हैं जिससे यह सांप दिखने में बहुत डरावना लगता है.

#17. किंग कोबरा अपने अनुमान के अनुसार काटता है. काटते समय यह खुद इस बात का चुनाव करता है की शिकार के शरीर में कितना जहर जाना चाहिए. कभी-कभी कोबरा अपना जहर छोड़े बिना भी काट लेता है.

#18. किंग कोबरा की एक खास बात यह है कि यह पानी में भी आसानी से तैर सकता है. किंग कोबरा सांप कुशल तैराक होते हैं और पानी में बहुत आसानी से तैर सकते हैं, यही कारण है कि किंग कोबरा सांप अक्सर तालाबों और झीलों के पास देखे जाते हैं.

#19. किंग कोबरा शर्मीले सांपों की श्रेणी में आने वाला प्राणी है, इसीलिए यह सांप इंसानों को बहुत कम दिखाई देता है.

#20. कोबरा सांप जमीन, पानी के साथ-साथ पेड़ों पर भी आसानी से चढ़ने की कला जानते हैं.

#21. किंग कोबरा सांप का ज्ञात दुश्मन नेवला (Mongoose) है, नेवला एकमात्र ऐसा प्राणी है जो किंग कोबरा सांप का शिकार करता है.

#22. आपको जानकर हैरानी होगी कि इतना जहरीला होते हुए भी नेवले पर किंग कोबरा के काटने का कोई असर नहीं होता, इसीलिए नेवला कोबरा सांप को आसानी से मार देता है.

भारतीय कोबरा के बारे में जानकारी और तथ्य – Information and facts about Indian Cobra

कोबरा, जिसे भारतीय उपमहाद्वीप के “नाग (Indian Cobra)” के रूप में भी जाना जाता है, एक विषैला सांप है. 

हालांकि इसका जहर भारतीय करैत (Indian krait) जितना घातक नहीं है और रसेल वाइपर (Russell’s viper) जितना आक्रामक भी नहीं है, लेकिन भारत में ज्यादातर लोग इस सांप के काटने से ही मारे जाते हैं क्योंकि यह हर जगह बहुतायत में पाया जाता है.

चूहे इसका मुख्य आहार हैं, जिसके कारण यह अक्सर मानव बस्तियों के आसपास, खेतों में और शहरी क्षेत्रों के बाहरी इलाकों में अधिक पाया जाता है.

नाग यानि कोबरा जहरीले सांपों की उन प्रजातियों में से एक है जो गर्दन की पसलियों को फैलाकर “फन” बनाते हैं. हालांकि “फन” कोबरा सांप की एक विशेषता है, लेकिन इसकी विभिन्न प्रजातियों का आपस में कोई संबंध नहीं है.

ज्यादातर लोग कोबरा / Cobra (नाग) और किंग कोबरा / King Cobra (नागराज) को एक ही सांप मानते हैं लेकिन यह सच नहीं है. King Cobra (किंग कोबरा) वास्तव में भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले सबसे लंबे विषैले सांपों में से एक है, जो मूल रूप से कोबरा प्रजाति से संबंधित नहीं है.

किंग कोबरा उत्तरी भारत, पूर्व से दक्षिणी चीन, हांगकांग और हैनान सहित और दक्षिण में पूरे मलय प्रायद्वीप और पूर्व से पश्चिमी इंडोनेशिया और फिलीपींस में पाए जाते हैं.

कोबरा दक्षिणी अफ्रीका से लेकर दक्षिणी एशिया तक और दक्षिण पूर्व एशिया के द्वीपों में पाए जाते हैं.

एक वयस्क कोबरा की लंबाई 1 मीटर से 1.5 मीटर (3.3 से 4.9 फीट) तक हो सकती है. श्रीलंका की कुछ प्रजातियां लगभग 2.1 मीटर से 2.2 मीटर (6.9 से 7.9 फीट) तक बढ़ती हैं लेकिन यह काफी दुर्लभ है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में किंग कोबरा वन्यजीव संरक्षण की अनुसूची द्वितीय अधिनियम, 1972 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति इस सांप को मारते हुए पकड़ा जाता है, तो उसे 6 साल की कैद हो सकती है, उसे हत्या के आरोप में रखा जाता है.

भारत के लोग इसे भगवान शिव के गले में रहने वाला सांप मानते हैं, जिसके कारण लोग इसे नहीं मारते.

कोबरा के विष का कहर (Cobra venom):

कोबरा एक बहुत ही जहरीला सांप होता है, जिसके सामने वाले छोटे-छोटे नुकीले दांत जहर उगलते हैं.

भारतीय नाग (Indian Cobra) में सिनैप्टिक न्यूरोटॉक्सिन (Synaptic neurotoxin) और कार्डियोटॉक्सिन (Cardiotoxin) नामक घातक जहर पाया जाता है. यह जहर पीड़ित के nervous system को पंगु बना देता है, जिससे शरीर लकवाग्रस्त हो जाता है.

इसके काटने से मुंह से झाग निकलने लगता है और आंखों की रोशनी धुंधली हो जाती है. समय पर इलाज न मिलने पर इसका शिकार अंधा हो जाता है और अंत में उसकी मौत हो जाती है.

अगर आपको Information and interesting facts about King Cobra Snake in Hindi यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.