केन्या के बारे में हिंदी में जानकारी और (20+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Kenya in Hindi

केन्या के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य - Information and interesting facts about Kenya in Hindi

Kenya information in Hindi – केन्या अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित एक ऐसा देश है जो घने जंगलों से भरा है. केन्या में आपको ऐसे घने जंगल देखने को मिलेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे. इस देश में आपको कई तरह के जंगली जानवर भी देखने को मिल जाएंगे.

देश की सीमा उत्तर में इथियोपिया, उत्तर-पूर्व में सोमालिया, दक्षिण में तंजानिया, पश्चिम में युगांडा और विक्टोरिया झील और उत्तर-पश्चिम में सूडान से मिलती है.

भारत की तरह केन्या का इतिहास भी गुलामी से भरा है, 100 साल गुलाम रहने के बाद 12 दिसंबर 1963 को केन्या ब्रिटेन से आजाद हुआ था और 1964 में उसने संविधान को अंगीकार कर खुद को गणतंत्र घोषित कर दिया.

Kenya facts in Hindi, यह एक ऐसा देश है जहां शेर, हाथी, भालू जैसे जंगली जानवर हर जगह घूमते नजर आते हैं, एक ऐसा देश जहां मध्यम वर्ग के लोग नहीं हैं, यहां के लोग या तो बहुत अमीर हैं या बहुत गरीब हैं.

शेर, तेंदुआ, जंगली भैंस, हाथी, गैंडा, जिराफ, जेब्रा, मगरमच्छ जैसे जंगली जानवरों और पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का लुप्त उठाने के लिए हर साल हजारों पर्यटक केन्या आते हैं.

आज के इस लेख में हम आपको केन्या के बारे में बहुत ही रोचक जानकारी Facts about Kenya in Hindi प्रदान करने जा रहे हैं.

केन्या का संक्षिप्त में विवरण – Brief description of Kenya

देश (Country)केन्या (Kenya) 
केन्या की राजधानी (Capital of Kenya)केन्या की राजधानी नैरोबी (Nairobi) है.
केन्या का सबसे बड़ा शहर (Largest city of Kenya)केन्या का सबसे बड़ा शहर नैरोबी (Nairobi) है.
केन्या का क्षेत्रफल (Area of Kenya)केन्या का क्षेत्रफल 580,000 km² (225,000 sq mi.) है.
केन्या की जनसंख्या (Population of Kenya)केन्या की जनसंख्या  55,820,858 (2022 – Estimated) है.
केन्या की मुद्रा (Currency of Kenya)केन्या की मुद्रा केन्याई शिलिंग (Kenyan shilling) है.
केन्या की राष्ट्रीय भाषा (National language of Kenya)केन्या की राजकीय भाषा स्वाहिली और अंग्रेजी (Swahili and English) है.

केन्या के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting facts about Kenya in Hindi

#1. देश का नाम “माउंट केन्या (Mount Kenya)” के नाम पर रखा गया है, जो अफ्रीका महाद्वीप की दूसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी है.

#2. केन्या में 70 से अधिक विभिन्न जातीय समूह रहते हैं.

#3. केन्या में 2 आधिकारिक भाषाएं हैं –  स्वाहिली और अंग्रेजी. लेकिन यहां 60 से अधिक स्थानीय भाषाएं भी बोली जाती हैं.

#4. केन्या अफ्रीकी महाद्वीप में स्थित एक ऐसा देश है जिसकी 99% आबादी अश्वेत (काले रंग) है.

#5. वैज्ञानिकों का मानना है कि इंसानों की उत्पत्ति केन्या में हुई क्योंकि इंसानों के सबसे पुराने अवशेष केन्या के टुगेन हिल्स (Tugen Hills) में मिले हैं, जो 70 लाख साल पुराने हैं.

#6. 1920 से पहले, अब “केन्या” के नाम से जाना जाने वाला क्षेत्र British East Africa Protectorate के रूप में जाना जाता था.

#7. केन्या का अधिकांश भाग जंगलों से घिरा हुआ है, यह देश दुनिया के सबसे हरे-भरे देशों (Greenest Countries) में शामिल है.

#8. केन्या के काकमेगा वन (Kakamega Forest) में तितलियों और सांपों की कुछ दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं जो दुनिया में और कहीं नहीं पाई जाती हैं.

#9. केन्या में लगभग 1,132 प्रकार के पक्षी पाए जाते हैं और इनमें से 342 प्रकार के पक्षी 24 घंटे से भी कम समय में एक ही पार्क में देखे जा सकते हैं, जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है.

#10. मार्च 2014 में, केन्या की संसद ने एक विधेयक (Marriage Act) पारित किया जिसमें पुरुषों को कई महिलाओं से शादी करने की अनुमति दी गई.

केन्या के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about Kenya in Hindi

#11. केन्या में आज भी दहेज प्रथा (Dowry system) चल रही है जो सदियों से चली आ रही है. इस प्रथा के अनुसार केन्या में शादी के लिए लड़के को लड़की वालों को कम से कम 10 गायें दहेज में देनी होती हैं.

#12. केन्या में, दहेज अक्सर दूल्हे की अपेक्षित आय के पांच साल के बराबर होता है, जो आमतौर पर पशुधन, साइकिल और पैसे के रूप में शादी के बाद की किश्तों में देय होता है.

#13. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी साफ पानी की झील “विक्टोरिया लेक (Victoria Lake)” का एक छोटा सा हिस्सा भी केन्या में है. दरअसल, यह झील तीन देशों में विभाजित है: केन्या में 6%, युगांडा में 45% और तंजानिया में 49%. 

#14. केन्या कॉफी का एक बड़ा उत्पादक है और इसकी अधिकांश आय भी इसी से होती है, लेकिन यहां के लोग कॉफी के बजाय चाय और बीयर पीना पसंद करते हैं.

#15. आपको जानकर हैरानी होगी कि केन्या में परिवहन का कोई आधिकारिक साधन नहीं है और यहां वैन आदि में यात्रा करना 9 आदमियों की वैन में 19 आदमियों को बैठाने जैसा है.

#16. अफ्रीका में, केन्या गुलाब के फूलों का सबसे बड़ा निर्यातक है और दुनिया में तीसरे स्थान पर है. केन्या को “यूरोप का फूल उद्यान (Flower Garden of Europe)” भी कहा जाता है.

#17. केन्या में करीब 26 लाख लोग रात में नंगे पांव दौड़ने (Running) का अभ्यास करते हैं. यहां आपको हर घर में एथलीट (Athlete) मिल जाएंगे.

#18. एक अकेला अमेरिकी प्राकृतिक चीजों (हवा, पानी, पेड़, मिट्टी) का उतना ही उपयोग करता है जितना कि केन्या के 32 लोग करते हैं.

#19. केन्या के एक वकील फेलिक्स किप्रोनो (Felix Kiprono) ने बराक ओबामा के परिवार को 50 गाय, 70 भेड़, बकरियां देने की पेशकश की थी लेकिन बदले में वह ओबामा की बेटी मालिया (Malia) से शादी करना चाहता था.

#20. प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर केन्या में दुनिया का सबसे सख्त कानून है. यहां प्लास्टिक बैग के उत्पादन, बिक्री और उपयोग में 4 साल की कैद या 25 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है.

#21. केन्याई पर्यावरण प्रेमी वंगारी मथाई (Wangari Maathai) ने 2004 में नोबेल शांति पुरस्कार जीता था. वह यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अफ्रीकी महिला हैं.

अन्य देशों के बारे में लेख पढ़ें:

अगर आपको Facts about Kenya in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.