#1. “जाट (Jat)” शब्द की उत्पत्ति संस्कृत भाषा के “ज्ञात” शब्द से हुई हैं.
#2. हरियाणा की कुल आबादी का 27 फीसदी जाट समुदाय है.
#3. जाटो के बारे में यह प्रसिद्ध है कि उनके बोलने या किसी से बात करने का तरीका अलग होता है, इसीलिए कहा जाता है कि अगर कोई जाट आपका दोस्त है तो आप भी बात करने का एक नया अंदाज सिख जाते है.
#4. अगर कोई जाट आपका दोस्त है तो आपको किसी से लड़ाई-झगडे करने की जरुरत नहीं है, आप बिना लड़ाई किये ही किसी न किसी फंदे में फंस जाते हैं.
#5. हरियाणा में सबसे ज्यादा लगभग 69% “Pistol license” जाटों के नाम पर है.
#6. जाट अपने जाटपने को लेकर बहुत सजग रहते हैं और समय-समय पर अपनी Identity जगजाहिर करने से भी नहीं हिचकिचाते.
#7. जाट हर तरह के गाने सुनना पसंद करते हैं और बात जब डांस की आती है तो इस मामले में जाट सबको पीछे छोड़ देते हैं.
#8. जाट स्वभाव से बहुत जिद्दी किस्म के होते हैं, अगर एक बार किसी काम की जिद पकड़ लेते हैं तो उस काम को पूरा करने से ही उन्हें सुकून मिलता है.
#9. जाट अपनी जुबान के बड़े ही पक्के होते हैं, अगर एक बार वो किसी से वादा कर लेते हैं तो कुछ भी हो, वो अपने वादे से मुखरते नहीं है.
#10. जाट जहां अपने दोस्तों के लिए अपनी जान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, वहीं जरूरत पड़ने पर अपने दोस्तों के लिए किसी की जान लेने से भी नहीं हिचकिचाते.
#11. जाट हमेशा खुशमिजाज रहते हैं और दूसरों को भी हमेशा खुश रखते हैं.
#12. जाटो के बारे में यह प्रसिद्ध है कि जाट सबसे अधिक लड़ाई करते हैं जबकि जाटों के बारे में यह भी प्रसिद्ध है कि जाट सबसे कम “Please”, “Sorry” और “Thank you” बोलते हैं.
#13. जाट पार्टियों के बहुत शौकीन होते हैं, और किसी न किसी बहाने अपने दोस्तों के साथ पार्टियां मनाते रहते हैं.
#14. खेलकूद (Sports) तो जैसे जाटों के ख़ून में होता है. जाट समाज का हर बच्चा खेलकूद का शौकीन होता है.
#15. खेती से लेकर सेना तक जाट हर जगह पाए जाते हैं और उन्हें अपनी नौकरी से ज्यादा अपने काम से प्यार होता है, इसलिए जाट हमेशा खुशमिजाज और जिन्दादिल रहते हैं.
#16. जाट खुले विचार वाले (Free minded) होते हैं, वे फालतू की बातों के लिए टेंशन नहीं लेते. 🙂