iPhone itna mehnga kyun hai? वैसे तो दुनिया में Android Mobile का कब्जा हो चुका है, लेकिन सबसे ज्यादा क्रेज Apple कंपनी के iPhone को लेकर देखि जाती है.
iPhone दुनिया का इकलौता ऐसा Mobile phone है जिसके नए मॉडल लॉन्च के तुरंत बाद बिना किसी प्रमोशन के बिकना शुरू हो जाते हैं. अन्य Smartphones की तुलना में महंगा होने के बावजूद iPhone बाजार में आते ही out of stock हो जाता है.
इस smartphone की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इसे खरीदने के लिए लोग Apple store के सामने घंटों लाइन में लगे रहते हैं.
अगर आप smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो आपने iPhone के बारे में जरूर सुना होगा. हो सकता है कि आपके पास भी iPhone हो, तो ऐसे में आप भी जानना चाहेंगे कि iPhones इतने महंगे क्यों होते हैं. आपको इन Apple smartphones के लिए मोटी रकम क्यों चुकानी पड़ती है?
तो आपको बता दें कि iPhone महंगे होने के कई कारण होते हैं. आज इस लेख में हम आपको इसके कुछ मुख्य कारण बताने जा रहे हैं ताकि आपको इसे समझने में आसानी हो.
iPhone के महंगा होने की क्या वजह है? Why is the iPhone expensive?
Apple एक अमेरिकी कंपनी है जिसका कारोबार पूरी दुनिया में फैला हुआ है. आपको बता दें कि iPhone बनाने वाली कंपनी Apple तकनीक पर आधारित दुनिया की सबसे बड़ी विकसित कंपनी है. Apple कंपनी अपने बेहतरीन और महंगे उत्पादों के लिए जानी जाती है.
चाहे Computer हो या Smartphone या कोई और Gadget, दुनिया के सबसे महंगे उत्पाद तो Apple कंपनी के ही होते है. लेकिन यहां सवाल उठता है कि Apple के iPhones इतने महंगे क्यों होते हैं?
वैसे तो दुनिया भर में कई लोग इसे Status symbol के तौर पर भी देखते हैं, लेकिन यह खास तौर पर अपनी बेहतरीन क्वालिटी और अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है.
इन 5 बुनियादी कारणों से iPhone होते है महंगे:
1) रेटिना डिस्प्ले (Retina Display):
iPhone में Retina display technology का इस्तेमाल किया जाता है. रेटिना डिस्प्ले की खास बात यह है कि इसमें सामान्य pixels से ज्यादा pixels होते हैं. तो फोन में जितने ज्यादा पिक्सल होंगे, उसकी Photo और Video की क्वालिटी भी उतनी ही बेहतर होगी.
इस display की खास बात यह है कि यह पिक्सल के साइड को और भी स्मूथ बनाता है, जिससे डिस्प्ले की क्वालिटी और भी बेहतर हो जाती है. इस डिस्प्ले की सबसे खास बात यह है कि यह आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता है.
2) कैमरा क्वालिटी (Camera Quality):
iPhone का सबसे महंगा पार्ट इसका Camera होता है. Apple कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के कैमरे को बेहतर बनाने के लिए 800 इंजीनियरों की टीम लगाई है, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका कैमरा बनाने में कितनी मेहनत लगती है.
आईफोन का कैमरा 200 से ज्यादा PCs को कनेक्ट करके बनाया जाता है. जब इसका कैमरा तैयार हो जाता है तो इसकी टीम अलग-अलग रोशनी में इसका परीक्षण करती है. iPhone की camera quality इसे दूसरे स्मार्टफोन से बेहतर बनाती है.
इसकी camera quality इतनी अच्छी है कि iPhone से खींची गई photos की तुलना DSLR से ली गई photos से की जा सकती है.
3) प्रोसेसर (Processor):
वैसे iPhone को छोड़कर बाकी सभी स्मार्टफोन निर्माता third-party processor का इस्तेमाल करते हैं जिस वजह से उनके दाम कम होते हैं.
Apple एक ऐसी कंपनी है जो अपने स्मार्टफोन में खुद के built-in processor का इस्तेमाल करती है. इसका प्रोसेसर बहुत ही उच्च गुणवत्ता वाले parts को मिलाकर बनाया जाता है, जिससे इसे बनाने की लागत भी बहुत अधिक होती है.
अगर आप इसके स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि iPhone कभी हैंग नहीं होता है. इसका मुख्य कारण इसका advanced processor है.
4) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System):
दुनिया में लगभग सभी मोबाइल कंपनियां Google के ऑपरेटिंग सिस्टम Android का उपयोग करती हैं, लेकिन Apple एक ऐसी कंपनी है जिसका अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे iOS के नाम से जाना जाता है. यह Android OS के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है.
हांलाकि इसे Android की तरह कस्टमाइज नहीं किया जा सकता है, लेकिन यह Android की तुलना में बहुत अधिक सुरक्षित है.
5) iPhone वायरस मुक्त रहता है (iPhone remains virus free):
किसी दूसरे mobile और PC / laptop से connect न होने की वजह से iPhone हमेशा virus free रहता है. वायरस मुक्त होने के कारण अन्य मोबाइल फोन की तरह इस फोन में इस्तेमाल करते समय हैंग होने या बंद होने जैसी समस्या नहीं होती है.
इनके अलावा कुछ और पहलू भी हैं जो iPhone को इतना खास बनाते हैं.
# iPhone सेवा केंद्र की तत्परता (iPhone Service Center Help):
अगर हम iPhone के service center के तरफ से मिलने वाली सहायता की बात करें तो यकीन मानिए आपको इस तरह का सहयोग कहि और अनुभव करने नहीं मिलेगा. किसी भी तरह की तकनीकी मदद, गारंटी और बैक सपोर्ट के लिए आप Apple Store के जरिए दुनिया में कहीं से भी सर्विस सेंटर की मदद ले सकते हैं.
यही वजह है कि iPhone इतना महंगा होने के बावजूद लोग इस मोबाइल को इतना पसंद करते हैं.
# निर्माण गुणवत्ता (Build quality):
अगर हम iPhone की बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह अन्य सभी मोबाइल फोन की तुलना में बहुत ही शानदार और दमदार है. iPhone एक विश्वसनीय Apple उत्पाद होने के कारण, अन्य मोबाइल फ़ोनों के लिए इसकी निर्माण गुणवत्ता के साथ प्रतिस्पर्धा करना संभव नहीं है.
साधारण तौर पर गिरने या हाथ से छूट जाने पर भी इसमें किसी भी तरह का बिगाड़ या नुक़सान नहीं आता हैं.
# iPhone का प्रीमियम लुक (Premium look of iPhone):
iPhone का यूनिक लुक भी इसके महंगे होने की वजह बताया जा रहा है क्योंकि ऐसा लुक शायद ही आपको किसी और मोबाइल फोन में देखने को मिले.
इसका डिजाइन और साइज इस तरह से बनाया गया है कि इसे हाथ में पकड़ना आसान हो जाता है. आप signal hand का उपयोग करके भी iPhone को आसानी से operate कर सकते हैं.
Apple ब्रांड का logo इस मोबाइल फोन की खास पहचान है, जो दूसरों के बीच आपका status दर्शाता है. कुछ लोग सिर्फ अपनी अमीरी दिखाने के लिए भी iPhone रखना पसंद करते हैं, क्योंकि iPhone को सबसे luxury device के रूप में भी जाना जाता है..
# iPhone उपयोगकर्ता के लिए अधिक अनुकूल है – (iPhone is more user friendly):
यह एक User friendly smartphone है जिसे आसानी से operate किया जा सकता है. इसका interface इतना अच्छा है कि इसे कोई भी आसानी से चला सकता है. iPhone बहुत ही smoothly काम करता है जिसकी वजह से हर कोई iPhone लेना पसंद करता है
# iPhone आसानी से अपग्रेड हो जाता है (iPhone upgrades easily):
iPhone को आसानी से upgrade किया जा सकता है क्योंकि Apple अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम यानी iOS प्रदान करता है, जो कि अन्य सभी ऑपरेटिंग सिस्टम से काफी बेहतर है.
iPhone को Apple की अद्ययावत टेक्नोलॉजी से समय-समय पर upgrade किया जा सकता है और यह Android के मुकाबले काफी ज्यादा सुरक्षित भी है.
.
# सुरक्षा और गोपनीयता (Security & Privacy):
जब iPhone की सुरक्षा और गोपनीयता की बात आती है, तो यकीन मानिए, iPhone के इतने मूल्यवान होने के पीछे यह भी एक मुख्य कारण है.
Apple के iOS-आधारित उत्पाद उन सभी के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण हैं जो अपनी गोपनीयता को गुप्त रखना चाहते हैं, क्योंकि Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम को हैक करना उतना आसान नहीं है जितना आप Android के साथ कर सकते हैं.
iPhone में user के personal data के साथ छेड़छाड़ करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि इसमें बेहतर security features का इस्तेमाल किया जाता है.
iPhone को privacy के मामले में दुनिया का सबसे अच्छा secure phone माना जाता है.
तो अब आप जान गए होंगे कि iPhone इतना महंगा क्यों होता है? वैसे आपको बता दें कि Apple के smartphone (iPhone) के कई हिस्सों में सोने (Gold) और चांदी (Silver) का इस्तेमाल होता है. हालांकि इनकी मात्रा बहुत कम यानी करीब 0.034 ग्राम सोना और 0.34 ग्राम चांदी होती है.
इन सबके अलावा iPhone में high-quality parts का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है.
भारत में iPhone इतना महंगा क्यों मिलता है? Why is the iPhone so expensive in India?
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं iPhone हर किसी की पहली पसंद होता है. हर कोई iPhone खरीदना और इस्तेमाल करना चाहता है, लेकिन iPhone की कीमत ज्यादा होने के कारण इसे खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है.
भारत में विदेशों से आयातित उत्पादों पर आयात शुल्क (Import duty) के अलावा, smartphones पर 18% GST लगाया जाता है. इसके अलावा डॉलर और रुपये के बीच बढ़ता अंतर भी iPhone की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार है. यही वजह है कि भारत में Apple के उत्पाद महंगे होते हैं.
——————————————————//
अन्य लेख पढ़ें:
- WhatsApp “Heart ♥ Emoji” Name and Meaning in Hindi
- Whatsapp Face Emoji Name and Meaning in Hindi (Part – 1)
- Whatsapp Face Emoji Name and Meaning in Hindi (Part – 2)
- हमें हिचकी क्यों आती है? Why do we get hiccups?
- मटके का पानी ठंडा क्यों रहता है? Why does the water in the pitcher remain cold?
- दवा की टेबलेट पर बीच में लाइन क्यों होती हैं? Why do medicine tablets have lines in the middle?
- वकील काला कोट क्यों पहनते हैं? Why do lawyers wear black coats?
- Apple के Logo में आधा कटा हुआ सेब क्यों होता है? Why is there a half-cut apple in the Apple logo?
- ATM में AC क्यों लगा होता है? ATM me AC kyu hota hai?
- फैक्ट्रियों की छत पर गोल-गोल घूमने वाली चीज क्या है? What thing goes round and round on the roof of factories?