WWE के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about WWE in Hindi

Interesting facts about WWE in Hindi - WWE के बारे में रोचक तथ्य

WWE रेस्लिंग की दुनिया में अपनी तरह का एक अजीब और अनोखा खेल है. यह आयोजन स्पर्धात्मक होता है, अक्सर नाटकीय होता है, कई बार यह पूरी तरह से हास्यास्पद भी हो सकता है. लेकिन यह अप्रत्याशित रूप से रोमांचकारी साबित होता है. WrestleMania WWE हर साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है.

WWE ने पिछले 68 सालों में रेसलिंग की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बनाई है. इसकी स्थापना लगभग 68 साल पहले 7 जनवरी, 1953 को हुई थी. 

WWE मनोरंजन पर आधारित एक अमेरिकी कंपनी है. WWE को मुख्य रूप से पेशेवर कुश्ती (Wrestling) प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए जाना जाता है. इस खेल में दुनिया भर के नामी रेसलर शामिल होते हैं.

कुश्ती (Wrestling) का दंगल माने जाने वाले WWE शो में वो सब कुछ है जो किसी भी रेसलिंग फैन को जोश और फुर्ती से भर सकता है. इस शो में रोमांस, फाइट और मनोरंजन का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है. 

लेकिन इन सबके बावजूद WWE शो को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं. जैसे की फाइट असली होती है या नकली, एक भारीभरकम Wrestling छोटे पतले Wrestling से कैसे हार जाता है? फाइट के दौरान चोट से निकला खून असली होता है या नकली? WWE का मालिक कौन है? आदि.

तो आइए जानते हैं WWE से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प तथ्यों के बारे में.

WWE के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting facts about WWE in Hindi

#1. WWE एक रेसलिंग शो का शीर्षक है जिसका पूर्ण रूप ‘World Wrestling Entertainment’ है.

#2. WWE कार्यक्रम 180 से अधिक देशों और 28 भाषाओं में प्रसारित होता है.

#3. WWE को पारंपरिक रूप से 1952 में दो रैसलर्स Toots Mondt और Jess McMahon द्वारा शुरू किया गया था और इसका नाम Capitol Wrestling Corporation Ltd रखा गया था.

#4. Vince McMahon को अक्सर WWE इवेंट्स में ओनर के तौर पर पेश किया जाता है. हालांकि, सच्चाई यह है कि WWE एक publicly-traded company है. McMahon इस कंपनी के CEO हैं और कंपनी में उनकी 52 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

#5. 21 फरवरी 1980 को, McMahon ने आधिकारिक तौर पर Titan Sports की स्थापना की, और कंपनी का मुख्यालय South Yarmouth में स्थापित किया गया था.

#6. 1999 में Titan का नाम बदलकर World Wrestling Federation Entertainment (WWFE) और फिर 2002 में वर्तमान World Wrestling Entertainment (WWE) कर दिया गया.

#7. 2011 से, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर खुद को पूरी तरह से WWE के रूप में विख्यात किया है, हालांकि कंपनी का कानूनी नाम (Titan) नहीं बदला गया. 

#8. यहां कौन मैच जीतेगा, यह पहले से तय होता है, लेकिन खिलाड़ियों के बीच लड़ाई असली होती है और खिलाड़ियों को लगने वाली चोटें भी असली होती हैं.

#9. WWE के इतिहास में सबसे उम्रदराज WWE Champion कोई और नहीं बल्कि खुद बॉस Vince McMahon हैं, जिन्होंने 54 साल की उम्र में यह खिताब जीता था.

#10. WWE चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के सुपरस्टार Brock Lesnar हैं. Lesnar ने 25 साल की उम्र में SummerSlam में The Rock को हराकर यह खिताब जीता था.

WWE के बारे में वास्तविक और रोचक तथ्य हिंदी में – Real and Interesting Facts about WWE in Hindi

#11. WWE में Randy Orton ने केवल 24 साल की उम्र में World Heavyweight का खिताब जीता था. 

#12. WWE में अक्सर हारने वाले को ज्यादा पैसे मिलते हैं.

#13. John Cena और Ric Flair के नाम अब तक सबसे अधिक बार जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है, दोनों ही 16-16 बार विजेता पद के हकदार रहे हैं.

#14. WWE के फाइट्स की पहले से ही रिहर्सल की जाती है, लेकिन ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां रैसलर्स घायल हो गए हैं और विकलांग भी हो गए हैं. इसके अलावा ज्यादातर मामलों में खून असली होता है.

#15. Mike Tyson ने 1998 में WrestleMania XIV में टाइटल मैच के लिए ‘Special Guest Enforcer’ रेफरी के रूप में अतिथि की भूमिका निभाई है. 

#16. यह पता लगाने के लिए कि रेसलर वास्तव में घायल है या नहीं, आप रेफरी की शक्ल देखकर पता लगा सकते हैं. यदि चोट वास्तविक है, तो रेफरी मंच के पीछे देखेगा और अपने हाथों से X को चिह्नित करेगा. इसका मतलब है कि रेसलर वास्तव में घायल हो गया है.

#17. Kane के नाम अब तक के सर्वाधिक Royal Rumble eliminations का रिकॉर्ड है, Kane के 19 रंबल में 44 प्रतियोगियों को एलिमिनेट किया है.

#18. Trish Stratus ने कुल सात बार WWE Women’s Championship का खिताब अपने नाम किया है जो किसी अन्य महिला रेसलर की तुलना में सबसे अधिक है .

#19. रिंग के नीचे तरह-तरह के हथियार रखे जाते हैं, ताकि रेसलर उनका इस्तेमाल फाइट में कर सकें. 75% हथियार एकदम असली होते हैं. स्टील की कुर्सी, हथौड़ा, सीढ़ी और अन्य हथियार वास्तविक होते हैं. अब सिर में कुर्सी मारना और कुछ ऐसे ही स्टंट्स को WWE में प्रतिबंधित कर दिया गया है.

#20. माइक को रिंग के नीचे भी लगाया जाता है ताकि रेसलर्स की आवाज आसानी से सुनी जा सके.

WWE के कुछ चौंकाने वाले तथ्य जो आप शायद हीं जानते होंगे – Some shocking WWE facts that you probably didn’t know in Hindi

#21. रेसलर्स अक्सर आपस में बात करते हैं और इसे ‘spot calling’ भी कहा जाता है. इसमें रेसलर्स आपस में बात करते हैं कि अगला दाव कौन और क्या मारेगा. अगर आप कभी ध्यान से सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि रेसलर्स लड़ते-झगड़ते आपस में बात करते हैं.

#22. WWE के दिग्गज Undertaker ने अपने पेशेवर रेसलिंग करियर में 6 बार अपना नाम बदला है. रेस्लिंग में आने से पहले Undertaker एक Basketball खिलाड़ी थे.

#23. भारत में वर्तमान में अमेरिका के बाद WWE के लिए सबसे बड़ा दर्शक वर्ग है, जिसमें सालाना 33.5 करोड़ टेलीविजन दर्शक हैं.

#24. दुनिया भर के बच्चों को रैसलिंग बहुत पसंद आती है और WWE इस बात का पूरा ख्याल रखती है.

#25. ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि कुछ रेसलर अच्छी बॉडी और स्टैमिना के लिए ड्रग्स का सेवन करते हैं. हालांकि इसे रोकने के लिए WWE wellness policy है लेकिन फिर भी ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.

#26. WWE World Heavyweight Championship का खिताब 1963 में बनाया गया था. Bruno Sammartino एकमात्र ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने सात साल से अधिक समय तक इस खिताब को अपने नाम किया है.

#27. WWE का पहला टीवी प्रसारण साल 1970 में शुरू किया गया था.

#28. पूर्व रेसलर Hulk Hogan और Andre Giants के बीच साल 1988 में एक मैच खेला गया था, जो सोशल नेटवर्किंग साइट पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच है.

#29. WWE के रिंग के अंदर दोनों रैसलर्स के बीच जमकर मारपीट नजर आती है, लेकिन रिंग के बाहर वे आम दोस्तों की तरह व्यवहार करते हैं.

#30. WWE में रेसलर्स को ज्यादा दर्द नहीं होता, अच्छी ट्रेनिंग और सालों की मेहनत के कारण उन्हें चोट कम लगती है. जिस मैट पर रेसलिंग होती है उसके नीचे स्प्रिंग लगे होते है ताकि चोट कम लगे.

ओलंपिक खेलों के बारे में 50+ रोचक तथ्य – Interesting facts about the Olympic Games
IPL के बारे में 25 दिलचस्प बातें हिंदी में – 25 Amazing Facts about Indian Premier League (IPL) in Hindi

अगर आपको WWE के बारे में रोचक जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.