Internet को हिंदी में ‘अंतरजाल’ कहा जाता है. दोस्तों, क्या आप जानते है कि Telephone को पहले पांच करोड़ लोगों तक पहुंचने में 75 साल का समय लगा था, वही Radio के लिए 38 साल का समय लगा था, और Television यानि TV के लिए 13 साल का समय लगा था लेकिन मजे की बात यह है की इंटरनेट को केवल 4 साल लगे. यह Internet ही है, जिसके कारण आप हमें पढ़ पा रहे है.
वैसे तो हम सभी हर दिन Internet का उपयोग करते हैं, लेकिन यहां हम आपको Internet से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे.
इंटरनेट के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting facts about the Internet in Hindi
#1. 1 जनवरी 1983 को Internet का आधिकारिक जन्मदिन माना जाता है.
#2. आपको जानकर हैरानी होगी कि Email प्रणाली WWW प्रणाली से भी पुरानी है.
#3. आज इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस ब्राउज़र का उपयोग करते हैं, Google Chrome, Safari, Uc Browser etc. लेकिन 1993 में, इंटरनेट का पहला और प्रसिद्ध ब्राउज़र ‘Mosaic‘ था.
#4. 1993 में, Internet पर केवल 130 वेबसाइटें उपलब्ध थी. उस समय Google का कोई अस्तित्व नहीं था, और Email account बनाने के लिए ISP के माध्यम से भुगतान करना पड़ता था. ISP यानी Internet Service Provider.
#5. Geneva के अनुसंधान केंद्र CERN में काम करने वाले फिजिसिस्ट्स को सबसे पहले इंटरनेट उपलब्ध कराया गया था. इसकी मदद से यहां डेटा शेयर किया जाता था.
#6. September 1995 से पहले Domain Free में Register होते थे.
#7. Internet पर रजिस्टर होने वाला सबसे पहला डोमेन नेम ‘www.symbolics.com‘ था. यह 15 मार्च 1985 को रजिस्टर किया गया था.
#8. प्रतिदिन भेजे जाने वाले लगभग 80% Email स्पैम होते हैं.
#9. इतिहास में ‘@‘ चिन्ह का उपयोग यूरोप में वजन मापने की इकाई के रूप में किया जाता था, जिसे ‘Arroba‘ कहा जाता है, और जिसका वजन 25lbs (11.34 किलोग्राम) के समान होता था.
#10. Web के आविष्कारक Tim Berners-Lee को केवल एक अफसोस था कि उन्होंने URL में डबल स्लैश “//” क्यों दिया. उन्होंने कहा कि इसका कोई फायदा नहीं है.
इंटरनेट के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about the Internet in Hindi
#11. ‘Archie‘, Internet पर सामग्री खोजने के लिए उपयोग किये जाने वाला पहला Search engine था. यह नाम ‘Archive‘ शब्द से लिया गया है. इसे McGill University के कंप्यूटर साइंस के छात्र Alan Emtage ने बनाया था.
#12. http://info.cern.ch/ दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट थी जिसे 6 अगस्त 1991 को Internet पर लाइव किया गया था.
#13. Internet पर पहली Photo 18 जुलाई 1992 को अपलोड की गई थी. यह Photo CERN के इन-हाउस बैंड की थी जिसे ‘Les Horribles Cernettes’ कहा जाता था.
#14. Pop-up ads का idea देने वाले व्यक्ति ‘Ethan Zukerman’ को आज भी इस बात का पछतावा है कि उन्होंने Internet पर विज्ञापन के सबसे नापसंद तरीकों में से एक को जन्म दिया.
#15. भारत में आम जनता के लिए Internet की शुरुआत 14 अगस्त 1995 को VSNL (Videsh Sanchar Nigam Limited) द्वारा की गई थी.
#16. सबसे पहले e-mail की खोज वीए शिवा अय्यादुरई ने की थी, जिसके बाद इसका पेटेंट कराया गया था, उस समय वह केवल 14 वर्ष के थे.
#17. सबसे आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि Google खुद यह बात कहता है कि उसके पास Internet के कुल डेटा का केवल 0.004% है, बाकी 99.996% को ‘Deep Web’ के रूप में जाना जाता है.
#18. किसी देश की कुल जनसंख्या के अनुसार देखा जाए तो Sweden में Internet से जुड़े लोगों की संख्या सबसे अधिक है, लगभग 75%.
#19. जनवरी 2019 के अनुसार, दुनिया भर से 26.66 billion उपकरण Internet से जुड़े हैं. जिसमें चीन (China) सबसे ऊपर है.
#20. 1999 में, Internet पर सबसे अधिक search किये जाने वाली चीज ‘Pokemon‘ थी. Pornography उस वक्त भी पहले नंबर पर थी.
इंटरनेट के बारे में चौंकाने वाले तथ्य हिंदी में – Surprising facts about the Internet in Hindi
#21. हर महीने 10,00,000 से भी अधिक नए domain register किए जाते है. जनवरी 2018 तक, Internet पर लगभग 1 अरब 30 करोड़ वेबसाइटें बनी हैं.
#22. ‘www.web.archive.org‘ एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप किसी भी वेबसाइट का URL डालकर यह देख सकते हैं कि भूतकाल में वह वेबसाइट कैसी दिखती थी.
#23. Brazil में ‘Ecosia‘ नाम का एक सर्च इंजन है जो अपनी कुल कमाई का 80% हिस्सा पेड़ लगाने के लिए दान कर देता है.
#24. किसी domain name के लिए सबसे लंबी कानूनी लड़ाई PETA.org के लिए हुई है. ‘People for the Ethical Treatment of Animals’ ने इस नाम को पाने के लिए ‘People Eating Tasty Animals’ पर मुकदमा दायर किया था. यह मामला 1995 से 2001 तक चला और अंततः ‘People for the Ethical Treatment of Animals’ ने इसे जीत लिया.
#25. Hotwired, जिसे अब Wired.com के नाम से जाना जाता है, अपनी वेबसाइट पर Banner Ad लगाने वाली पहली वेबसाइट थी.
#26. आपको शायद यकीन न हो, लेकिन Internet पर सबसे पहले जो चीज खरीदी और बेची गई, वह थी ‘गांजा‘.
#27. ‘The Pirate Bay’ नाम की एक वेबसाइट ने इस उम्मीद में एक आइसलैंड को खरीदने की कोशिश की थी कि उसे एक ऐसा देश बनाया जाएगा जहां कोई कॉपीराइट कानून नहीं होगा.
#28. दुनिया भर में हर दिन औसतन 30,000 से ज्यादा वेबसाइट हैक की जाती हैं और हैकर्स हर दिन 300,000 नए मालवेयर बनाते हैं.
#29. नॉर्वे देश में, सभी कैदियों को अपने-अपने कोठरी में Internet उपयोग करने की अनुमति है.
#30. दक्षिण कोरिया में ‘Shutdown‘ कानून एक ऐसा अधिनियम है जो दक्षिण कोरिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को रात 12:00 से सुबह 6:00 बजे के बीच Online video game खेलने से प्रतिबंधित करता है. 19 मई, 2011 को विधायिका द्वारा पारित किए जाने के बाद, यह 20 नवंबर, 2011 को दक्षिण कोरिया में प्रभावी हुआ.
#31. Anthony Greco पहला ऐसा व्यक्ति थे जिसे 2005 में spam messages भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
#32. एक आम आदमी एक साल में Internet पर इतनी ‘Terms & Conditions’ को agree करता है कि अगर वह उन्हें दिन में 8 घंटे पढ़ने के लिए बैठ जाए, तो इसमें लगभग 76 दिन लग जाएंगे.
#33. Google पर एक दिन में 5.6 अरब सर्च होते हैं, जिनमें से 15% ऐसे होते हैं जिन्हें Google ने पहले कभी नहीं देखें.
#34. Cars.com इंटरनेट पर अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला domain है, जिसकी कीमत $872 million है.
#35. दुनिया में केवल 9.8 प्रतिशत लोगों के पास broadband connections हैं.
#36. 28.6 Mbit / s दक्षिण कोरिया में उपलब्ध दुनिया की सबसे अच्छी औसत गति है. दक्षिण कोरिया की गति विश्व औसत 7.0 Mbit/s गति से चार गुना तेज है.
#37. दुनिया के Internet traffic में अकेले Netflix की हिस्सेदारी 15% है.
- भारतीय संविधान के बारे में 21 रोचक तथ्य – 21 Interesting facts about the Indian constitution
- जानिए दवाओं के पैकेट पर बनी लाल पट्टी का क्या अर्थ होता है? खरीदते समय नजरअंदाज न करे – Know what is meant by red stripe made on medicines?
- म्यांमार के बारे में 10 मजेदार और रोचक तथ्य – 10 Fun and Interesting Facts about Myanmar
- नील नदी के बारे में 9 रोचक तथ्य हिंदी में – 9 Interesting Facts About the Nile River in Hindi
- अमेज़न जंगल (वर्षा वन) के बारे में 15 रोचक तथ्य – 15 Fascinating Facts about the Amazon Rainforest
Nice Post
Thank you Vikramji 🙂