टेस्ट क्रिकेट के बारे में 40 रोचक तथ्य – Interesting facts about Test Cricket in Hindi

Interesting facts about Test Cricket - टेस्ट क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य

Interesting facts about Test Cricket in Hindi – 1 to 20

#1. पहला टेस्ट क्रिकेट मैच साल 1877 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था. यह मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और इंग्लैंड को 45 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

#2. टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक (165 रन) 1877 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ‘चार्ल्स बैनरमैन’ ने इंग्लैंड के खिलाफ रिटायर्ड हर्ट होने से पहले बनाया था. इस मैच में टेस्ट क्रिकेट का पहला विकेट इंग्लैंड के खिलाड़ी ‘NFD Thompson’ ने लिया था.

#3. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 25-27 जून 1932 को लॉर्ड्स में खेला था.

#4. लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड एलन बॉर्डर (153 मैच) के नाम है.

#5. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम दर्ज है, इंग्लैंड 1930 में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 579 रनों से हराया था.

#6. ‘क्रिस मार्टिन’ और ‘बी. एस चंद्रशेखर’ दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में रनों से ज्यादा विकेट लिए हैं. मार्टिन ने 123 रन बनाकर 233 विकेट और चंद्रशेखर ने 167 रन बनाकर 242 विकेट लिए है.

#7. टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार नाबाद (Not-out) रहने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड़ नहीं हैं बल्कि कोर्टनी वॉल्श हैं, वाल्श 185 पारियों में से 61 में नाबाद रहे थे.

#8. इंग्लैंड के ‘विल्फ्रेड रोड्स’ सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी हैं, उन्होंने 52 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था. 

#9. क्रिकेट विश्व के महान खिलाडी ‘सर डॉन ब्रैडमैन’ अपने पूरे करियर में सिर्फ छह छक्के ही लगा पाए थे.

#10. ‘अनिल कुंबले’ और ‘जिम लेकर’ दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए हैं.

#11. क्रिकेट की दुनिया का सबसे पुराना नियम जो अभी तक नहीं बदला गया है वह है पिच की लंबाई.

#12. भारतीय खिलाड़ी ‘प्रोबीर सेन’, डॉन ब्रैडमैन को स्टंप ऑउट करने वाले एकमात्र विकेटकीपर थे.

#13. विजयनगरम के महाराजा को भारतीय टेस्ट क्रिकेटर के रूप में नाइट (सूरमा) की उपाधि दी गई है.

#14. इतिहास में 8 खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में पांच दिन तक बल्लेबाजी की है. इनमें से दो भारत से हैं – एमएल जयसिम्हा और रवि शास्त्री.

#15. सुनील गावस्कर ने अपने करियर में लगातार तीन बार टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है.

#16. एडम गिलक्रिस्ट ने पदार्पण के बाद लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है, गिलक्रिस्ट ने 1999 से 2008 तक लगातार 96 मैच खेले है. 

#17. सैफ अली खान के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है.

#18. इतिहास में अब तक ऐसा दो बार हुआ है जब टेस्ट मैच की चारों पारियां एक ही दिन खेली गई थीं – 1989 और 2000 में.

#19. श्रीलंका के नाम टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है, जिसने 1997 में भारत के खिलाफ 952-6 रन बनाकर पारी घोषित की थी.

#20. टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है, 1955 में न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 26 रन पर ढेर हो गई थी.

Unknown facts about Test Cricket in Hindi – 21 to 40

#21. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ‘लेस्ली हिल्टन’ हत्या के लिए फांसी की सजा पाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.

#22. मोहम्मद अजहरुद्दीन, अपने करियर के पहले तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.

#23. 12 जनवरी 1964 को, भारतीय स्पिनर ‘बापू नंदकर्णी’ ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 21 मेडन गेंदबाजी करने का कारनामा किया था. इस मैच में उनका इकॉनमी रेट 0.15 था, जो अब तक किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंके गए 10 या उससे अधिक ओवरों में सबसे कम है.

#24. ‘रॉबिन सिंह’ नाम के 2 खिलाड़ियों ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला लेकिन दोनों ही शुरुआती मैच ही खेल पाए, उसके बाद उन्हें कभी टीम में जगह नहीं मिली.

#25. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तानी गेंदबाज ‘वसीम अकरम’ का हाईएस्ट स्कोर सचिन तेंदुलकर से ज्यादा है- वसीम अकरम 257 रन और सचिन तेंदुलकर 248* रन.

#26. टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ‘ब्रायन लारा’ और ‘जॉर्ज बेली’ (28 रन) के नाम है.

#27. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ‘ब्रेंडन मैकुलम’ के नाम है – 54 गेंदों में 100 रन हैं. और सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड ‘मिस्बाह-उल-हक’ के नाम है – 21 गेंदों में 50 रन.

#28. टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंदो में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ‘ट्रेवर बेली’ के नाम है, जिन्होंने 1958 में 350 गेंदों में 50 रन बनाए थे.

#29. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (15,921), सबसे ज्यादा शतक (51), सबसे ज्यादा अर्धशतक (119), सबसे ज्यादा चौके (2058), सबसे ज्यादा मैच (200) खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.

#30. मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट (800), सर्वाधिक 5 विकेट (67 बार), सर्वाधिक 10 विकेट (22 बार) लेने का रिकॉर्ड है.

#31. सर डॉन ब्रैडमैन के नाम सबसे अधिक औसत (80 पारियों में 99.94%), एक श्रृंखला में सर्वाधिक रन (7 पारियों में 974), टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक (12) का रिकॉर्ड है.

#32. टेस्ट क्रिकेट में एक विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका के ‘कुमार संगकारा’ (287 रन) और ‘महेला जयवर्धने’ (374 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 624 रन की थी.

#33. थर्ड अंपायर द्वारा पहली बार सचिन तेंदुलकर को आउट करार दिया गया था.

#34. सिडनी टेस्ट क्रिकेट में 277 रन बनाने के बाद ब्रायन लारा ने अपनी लड़की का नाम ‘सिडनी’ रखा था. 

#35. ब्रायन लारा (400*) के नाम एक टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है.

#36. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज ‘क्रिस गेल’ टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.

#37. ग्रीम स्मिथ 100 से अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

जरा हटके: 

#38. इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट का जन्म 8-4-63 को हुआ था और उन्होंने टेस्ट मैच करियर में 8463 रन बनाए है.

#39. ‘पीटर सिडल’ अपने जन्मदिन पर हैट्रिक लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं – 2010 में ब्रिस्बेन टेस्ट में.

#40. एक अजीबोगरीब संयोग देखिए, 11/11/11 की सुबह एक टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 11 बजकर 11 मिनट पर 111 रन चाहिए थे.

एकदिवसीय / वनडे क्रिकेट के बारे में 35+ दिलचस्प तथ्य – Interesting facts about ODI cricket in Hindi

IPL के बारे में 25 दिलचस्प बातें हिंदी में – 25 Amazing Facts about Indian Premier League (IPL) in Hindi

ओलंपिक खेलों के बारे में 50+ रोचक तथ्य – Interesting facts about the Olympic Games

अगर आपको Interesting facts about Test Cricket in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.