‘संस्कृत’ भाषा के बारे में 40+ रोचक तथ्य | 40+ Interesting facts about the Sanskrit language

40+ Interesting facts about the Sanskrit language 'संस्कृत' भाषा के बारे में 40+ रोचक तथ्य

प्राचीन भारत में, ‘संस्कृत’ भाषा विद्वानों द्वारा उपयोग की जाने वाली मुख्य भाषा थी और कभी-कभी इसे ‘देवभाषा’ यानी देवताओं की भाषा भी कहा जाता था. ‘संस्कृत’ का सबसे पुराना रूप वैदिक ‘संस्कृत’ है जो दूसरी सहस्राब्दी ईसा पूर्व की है.

आज, यह केवल 1% से भी कम भारतीयों द्वारा बोली जाती है और ज्यादातर धार्मिक समारोहों के दौरान हिंदू पुजारियों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है.

‘संस्कृत’ दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है लेकिन वर्तमान में यह विलुप्त होने के कगार पर है. पिछली जनगणना (2011) के अनुसार, 14,000 लोगों ने ‘संस्कृत’ को अपनी प्राथमिक भाषा के रूप में वर्णित किया है. 

दुनिया ‘संस्कृत’ की महिमा से मोहित है और ‘संस्कृत’ सीखना चाहती है तथा ‘संस्कृत’ भाषा को स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में जोड़ा जा रहा है, वही भारत इस दिशा में कोई विशेष कदम नहीं उठा रहा है.

आज हम आपको ‘संस्कृत’ के बारे में कुछ ऐसे गौरवशाली रोचक तथ्य बता रहे हैं, जिन्हें पढ़कर किसी भी भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा.

Interesting facts about the Sanskrit language – ‘संस्कृत’ भाषा के बारे में रोचक तथ्य

#1. ‘संस्कृत’ को विश्व की सभी भाषाओं की ‘जननी’ माना जाता है. विद्वानों के शोध के अनुसार विश्व की लगभग 97% भाषाओं पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ‘संस्कृत’ भाषा का प्रभाव है.

#2. ‘संस्कृत’ को देववाणी, सुरभारती आदि नामों से भी जाना जाता है.

#3. ‘संस्कृत’ भाषा का इतिहास सदियों पुराना है, ऐसा माना जाता है कि प्राचीन ‘हड़प्पा सभ्यता’ के पतन के बाद ‘संस्कृत’ भाषा का उदय हुआ.

#4. ‘संस्कृत’ भाषा का इतिहास 5000 वर्ष से भी अधिक पुराना है और ‘संस्कृत’ को विश्व की प्रथम पूर्ण भाषा होने का दर्जा प्राप्त है.

#5. ‘संस्कृत’ भाषा का उदय प्राचीन ऋग्वैदिक काल से माना जाता है क्योंकि इस काल में ही विश्व के प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद लिखे गए थे और इन वेदों में सबसे प्राचीन वेद ‘ऋग्वेद’ है जो ‘संस्कृत’ भाषा में लिखा गया था.

#6. वेदों को लिखने वाले प्राचीन ऋषि ‘आर्य’ थे, इसलिए इस काल को आर्य काल भी कहा जाता है और ‘संस्कृत’ भाषा को आर्यों की भाषा कहा जाता है.

#7. ‘संस्कृत’ भाषा का जन्म भारतीय उपमहाद्वीप में हुआ था और ‘संस्कृत’ को दुनिया में पढ़ने, लिखने और समझने वाली पहली भाषा का दर्जा प्राप्त है.

#8. ‘संस्कृत’ भाषा दो चरणों में विकसित हुई है, एक ‘वैदिक संस्कृत’ है जिसमें हमारे वैदिक धर्मशास्त्र, रामायण, महाभारत, उपनिषद आदि लिखे गए हैं और दूसरा ‘पाणिनि रचित संस्कृत’ है जिसमें अभिज्ञान, शाकुंतलम, पतंजलि आदि कई अलौकिक ग्रंथ लिखे गए हैं.

#9. वर्तमान में पढ़ी, लिखी जाने वाली ‘संस्कृत’ का स्वरूप ‘पाणिनि’ द्वारा रचित व्याकरण पर ही आधारित है.

#10. ‘संस्कृत’ भाषा का व्याकरण संपूर्ण, प्रभावी और दोषरहित है.

संस्कृत के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about Sanskrit in Hindi

#11. ‘संस्कृत’ विश्व की एकमात्र ऐसी भाषा है जिसके शब्दों के क्रम में परिवर्तन होने से इसका अर्थ नहीं बदलता है.

#12. हिंदू धर्म से संबंधित सभी ग्रंथ ‘संस्कृत’ भाषा में लिखे गए हैं और यज्ञ, अनुष्ठान आदि में भी ‘संस्कृत’ भाषा का प्रयोग किया जाता है.

#13. ‘संस्कृत’ भाषा हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म की धार्मिक भाषा भी है.

#14. विद्वानों के अनुसार ‘संस्कृत’ भाषा को इंडो-आर्यन परिवार की भाषा माना गया है.

#15. ‘संस्कृत’ भारतीय उपमहाद्वीप की प्रमुख शास्त्रीय भाषा है और भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं में से एक है.

#16. भारत की कई भाषाओं की उत्पत्ति ‘संस्कृत’ पर आधारित है.

#17. ‘संस्कृत’ भारत के उत्तरी राज्य उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा है.

#18. कर्नाटक के ‘मत्तूर’ गांव के लोग केवल ‘संस्कृत’ में बात करते हैं.

#19. हमारा राष्ट्रीय आदर्श वाक्य ‘सत्यमेव जयते’ भी ‘संस्कृत’ में ही है, इसका अर्थ है कि सत्य की जीत होगी.

#20. ‘सुधर्मा’ भारत में ‘संस्कृत’ में प्रकाशित होने वाला सबसे पुराना और पहला समाचार पत्र था, जिसकी शुरुआत 1970 में हुई थी. आज भी इसका ऑनलाइन संस्करण उपलब्ध है.

संस्कृत के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Surprising facts about Sanskrit in Hindi

#21. ‘संस्कृत’ में ‘रूप्यकम्’ का अर्थ ‘चांदी’ होता है और इसी से ‘रुपया’ शब्द बना है.

#22. अरब लोगों के भारत में हस्तक्षेप करने से पहले ‘संस्कृत’ भारत की राष्ट्रीय भाषा थी.

#23. NASA के एक अध्ययन के अनुसार, ‘संस्कृत’ पृथ्वी पर बोली जाने वाली सर्वाधिक स्पष्ट भाषा है.

#24. ‘संस्कृत’ में दुनिया की किसी भी अन्य भाषा की तुलना में सर्वाधिक शब्द हैं, वर्तमान में ‘संस्कृत’ शब्दकोश में 102 अरब 78 करोड़ 50 लाख शब्द हैं.

#25. किसी भी विषय के लिए ‘संस्कृत’ एक अद्भुत खजाना है. ‘संस्कृत’ भाषा में पर्यायवाची शब्द बहुत हैं, ‘संस्कृत’ भाषा में एक शब्द के 100 से अधिक पर्यायवाची शब्द है जिनमें हाथी, घोड़ा आदि अनेक शब्द सम्मिलित हैं.

#26. NASA के पास ताड़ के पत्तों पर ‘संस्कृत’ में लिखी गई 60,000 पांडुलिपियां हैं, जिन पर नासा संशोधन कर रहा है.

#27. जुलाई 1987 में संयुक्त राज्य अमेरिका की ‘फ़ोबर्स मैगज़ीन’ के अनुसार, Computer Programming के लिए ‘संस्कृत’ सबसे उपयुक्त भाषा है, क्योंकि इसका व्याकरण Programming भाषा के समान है.

#28. भारत के आलावा, नेपाल और इंडोनेशिया में भी प्रमुख रूप से ‘संस्कृत’ भाषा का उपयोग होता है.

#29. किसी भी अन्य भाषा की तुलना में ‘संस्कृत’ में सबसे कम शब्दों में वाक्य पूरा होता है.

#30. ‘संस्कृत’ दुनिया की एकमात्र ऐसी भाषा है जिसे बोलने में जीभ की सभी मांसपेशियों का उपयोग होता है.

संस्कृत के बारे में अविश्वसनीय तथ्य हिंदी में – Unbelievable facts about Sanskrit in Hindi

#31. NASA के प्रसिद्ध वैज्ञानिक Rick Bricks ने एक बार कहा था कि पूरी दुनिया की भाषाओं में ‘संस्कृत’ ही एकमात्र स्पष्ट भाषा है.

#32. ‘संस्कृत’ साहित्य का अधिकांश साहित्य ‘पद्य’ शैली में रचा गया है, जबकि अन्य भाषाओं का अधिकांश साहित्य ‘गद्य’ शैली में पाया जाता है.

#33. अमेरिकी हिंदू विश्वविद्यालय के अनुसार ‘संस्कृत’ में बात करने वाला व्यक्ति बीपी, मधुमेह, कोलेस्ट्रॉल आदि रोगों से मुक्त हो जाएगा. ‘संस्कृत’ में बात करने से मानव शरीर का तंत्रिका तंत्र सक्रिय रहता है जिससे व्यक्ति का शरीर सकारात्मक आवेशों के साथ सक्रिय हो जाता है.

#34. स्पीच थेरेपी में भी ‘संस्कृत’ सहायक है, यह एकाग्रता को बढ़ाती है.

#35. जर्मनी में बड़ी संख्या में ‘संस्कृत’ बोलने वालों की मांग है. जर्मनी के 14 विश्वविद्यालयों में ‘संस्कृत’ पढ़ाई जाती है.

#36. सभी योगासनों के नाम ‘संस्कृत’ भाषा से आए हैं. यह स्पष्ट है कि ‘संस्कृत’ और योग एक दूसरे से घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं.

#37. नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार जब वे अंतरिक्ष यात्रियों को संदेश भेजते थे तो उनके वाक्य उलट हो जाते थे. इससे संदेश का अर्थ ही बदल जाता था. उन्होंने कई भाषाओं का प्रयोग किया लेकिन हर बार एक ही समस्या उत्पन्न हुई. अंत में उन्होंने ‘संस्कृत’ में एक संदेश भेजा क्योंकि ‘संस्कृत’ के वाक्य उलटे होने पर भी उसका अर्थ नहीं बदलता है.

#38. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि Computer से गणित के सवालों को हल करने की विधि यानी Algorithms अंग्रेजी में नहीं बल्कि ‘संस्कृत’ में ही बने है.

#39. नासा के वैज्ञानिकों द्वारा बनाए जा रहे 6th और 7th Generation के Supercomputers ‘संस्कृत’ भाषा पर आधारित होंगे जो 2034 तक बनकर तैयार हो जाएंगे.

#40. ‘संस्कृत’ सीखने से दिमाग तेज होता है और याद करने की शक्ति बढ़ती है. इसलिए London और Ireland के कई स्कूलों में ‘संस्कृत’ को अनिवार्य विषय बना दिया गया है.

#41. वर्तमान में विश्व के 17 से अधिक देशों के कम से कम एक विश्वविद्यालय में तकनीकी शिक्षा के पाठ्यक्रमों में ‘संस्कृत’ पढ़ाई जाती है.

#42. ‘संस्कृत’ नेपाल के लगभग 1700 लोगों की एकमात्र भाषा है.