One Day International Cricket History: पहला अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय (ODI) मैच 5 जनवरी, 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. यही से एकदिवसीय / वनडे मैच का शुभारंभ हुआ था. 40 ओवर के इस मैच में, ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मैच जीता था.
देखते ही देखते एकदिवसीय क्रिकेट लोकप्रिय होने लगा और नए नए इतिहास रचता गया. आज हम आपको एकदिवसीय क्रिकेट के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप क्रिकेट के अजीबोगरीब रिकॉर्ड जान जाएंगे.
Interesting facts about ODI cricket in Hindi – 1 to 15
#1. 6-बॉल और 50-ओवर्स वाला पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच 16 मार्च 1977 को खेला गया था. यह मैच वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बिच खेला गया था.
#2. Indian Cricket History: भारत ने अपना पहला एकदिवसीय क्रिकेट मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 55 ओवर के इस मैच में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस पहले एकदिवसीय मैच में भारत के कप्तान ‘अजीत वाडेकर’ थे.
#3. एकदिवसीय क्रिकेट मैच में पहला शतक बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेनिश अमीश (103 रन) और पहला दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (200 रन) के नाम है.
#4. सचिन तेंदुलकर के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन (18,426 रन), सर्वाधिक एकदिवसीय मैच खेलने (463 मैच), सर्वाधिक शतक (49 शतक), सर्वाधिक अर्धशतक (96 अर्धशतक) का रिकॉर्ड है.
#5. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (2016) के नाम है और शाहिद अफरीदी (351) के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
#6. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन (534 विकेट) के नाम है.
#7. वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग ने अपने वनडे करियर में 900 ओवर (5473 गेंद) फेंके लेकिन एक भी गेंद वाइड नहीं फेंकी, जो की एक रिकॉर्ड है.
#8. सौरव गांगुली लगातार चार एकदिवसीय मैचों में “Man of the Match” का पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
#9. वसीम अकरम वनडे और टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
#10. शाहिद अफरीदी इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक मैच में 3 बार 5 विकेट और 50+ रन बनाए हैं, कोई भी दूसरा खिलाड़ी एक बार से ज्यादा ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है.
#11. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड वकार यूनिस (13 बार) के नाम है.
#12. शाहिद अफरीदी ने सचिन के बल्ले से अपना सबसे तेज एकदिवसीय शतक (36 गेंदों में 100 रन) लगाया था, यह बल्ला (bat) वकार यूनुस को उपहार में दिया गया था.
#13. शाहिद अफरीदी ने 398 एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेले हैं लेकिन वह एक भी मैच में 100 गेंद नहीं खेल सके.
#14. पाकिस्तान के अकिब जावेद दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 3 LBW विकेट के साथ अपनी हैट्रिक बनाई थी, उन्होंने 1992 के विश्व कप के फाइनल में अजहर, सचिन और रवि शास्त्री के विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की थी.
#15. सबसे धीमे वनडे शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डीसी बून (166 गेंद) के नाम है और सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डेविलियर्स (31 गेंद) के नाम है.
Interesting facts about ODI cricket in Hindi – 16 to 30+
#16. एक वनडे मैच में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे (35-10) के नाम है और सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड (481-6) के नाम है.
#17. लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (21 जीत) के नाम है और लगातार सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड बांग्लादेश (23 हार) के नाम है.
#18. एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड श्रीलंका के चामिंडा वास (19 रन देकर 8 विकेट) के नाम है और सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिक लुईस (10-0-113-0) के नाम है.
#19. क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम है. 2003 के विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी गई इस गेंद की गति 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा (100.2mph) थी.
#20. दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने 2007 के ICC एकदिवसीय विश्व कप में हॉलैंड के खिलाफ 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे.
#21. सनथ जयसूर्या (323) ने वनडे क्रिकेट में शेन वॉर्न (293) की तुलना में अधिक विकेट लिए हैं.
#22. लांस क्लूजनर, अब्दुर रज्जाक, शोएब मलिक और हसन तिलकरत्ने यह चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 10 अलग-अलग क्रम पर आकर बल्लेबाजी की है.
#23. महेंद्र सिंह धोनी ने आज तक एशिया के बाहर एकदिवसीय क्रिकेट मैच में एक भी शतक नहीं बनाया है.
#24. पाकिस्तान के जादुई स्पिनर सईद अजमल ने आज तक एकदिवसीय क्रिकेट में एक भी “Man of the Match” का पुरस्कार नहीं जीता है.
#25. एकदिवसीय क्रिकेट मैच में बिना किसी शतक के सबसे ज्यादा रन (5122 रन) बनाने का रिकॉर्ड मिस्बाह-उल-हक के नाम है.
#26. श्रीलंका के शमिंडा एरंगा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट, वनडे और T20 क्रिकेट मैच के पहले ओवर में ही विकेट लिए हैं.
#27. वेस्टइंडीज के कैमरून कफी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक एकदिवसीय मैच में बिना रन बनाए, बिना विकेट लिए और बिना कैच लिए “Man of the Match” का पुरस्कार जीता था.
#28. पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल ने अपने क्रिकेट करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी, यह एक रिकॉर्ड है.
#29. स्कोर का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाकर मैच जीतने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (438-9 रन) के नाम है. यह मैच 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था और इस मैच में हर्शल गिब्स ने 175 रन बनाए थे.
#30. एकदिवसीय क्रिकेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड (290 रन से) के नाम और गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड (277 गेंदों से) के नाम है.
#31. क्रिकेट के इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है, 158 मीटर यानी 518.4 फीट लंबा यह छक्का 17 मार्च 2013 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट मैच में लगा था.
#32. महेंद्र सिंह धोनी के नाम सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
#33. भारत ने अब तक एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 19 बार 300 से अधिक रन का स्कोर चेस किया है, जो किसी भी अन्य टीम की तुलना में सर्वाधिक है.
#34. एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 400 से अधिक रन का स्कोर चेस करने वाली पहली टीम दक्षिण अफ्रीका है.
#35. इंग्लैंड के जो रूट इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने पहले 7 वनडे में 25 या इससे ज्यादा रन बनाए है.
#36. एक एकदिवसीय क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा वैयक्तिक रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (264) के नाम है.
#37. रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं.
ओलंपिक खेलों के बारे में 50+ रोचक तथ्य – Interesting facts about the Olympic Games