North Korea information in Hindi – परंपराएं और नियम-कानून किसी देश के कल्याण और उसके लोगों की भलाई के लिए होते हैं. ज़रा सोचिए कि अगर किसी देश के नियम-कानून ही उसके लोगों की समस्याओं का कारण बन जाएं तो कैसा होगा.
क्या होगा अगर आपकी बुनियादी ज़रूरतों जैसे पोशाक, खान-पान और आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया जाए, यहां तक कि मोबाइल फोन और टेलीविजन जैसे अत्यावश्यक उपकरणों का उपयोग करने के लिए जेल भेज दिया जाए.
सुनने में अजीब लगने वाली ये सारी बातें दरअसल एक अजीब देश के कानून का हिस्सा हैं और इस देश का नाम है उत्तर कोरिया (North Korea).
उत्तर कोरिया, पूर्व एशिया का एक देश है, जो पृथ्वी पर सबसे अलग-थलग और क्रूर शासित दमनकारी देशों (Oppressive country) में से एक है.
यह आधुनिक दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो इस बात की परवाह नहीं करता कि क्या सही है और क्या गलत. यहां छोटी-छोटी बातों के लिए भी ऐसे अजीबोगरीब कानून हैं, जिनका पालन न करने पर इस देश के नागरिक को सीधे मौत की सजा दी जा सकती है.
आज हम उत्तर कोरिया से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य जानेंगे जिसे जानकर आपको खुशी महसूस होगी कि आप भारत में रहते हैं.
उत्तर कोरिया का संक्षिप्त में विवरण – Brief description of North Korea
देश (Country) | उत्तर कोरिया (North Korea) |
उत्तर कोरिया की राजधानी (Capital of North Korea) | उत्तर कोरिया की राजधानी फियोंगयांग (Pyongyang) है. |
उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा शहर (Largest city of North Korea) | उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा शहर फियोंगयांग (Pyongyang) है. |
उत्तर कोरिया का क्षेत्रफल (Area of North Korea) | उत्तर कोरिया का क्षेत्रफल 120,540 km2 (46,540 sq mi) है. |
उत्तर कोरिया की जनसंख्या (Population of North Korea) | उत्तर कोरिया की जनसंख्या 26,007,392 (2022 – Estimated) है. |
उत्तर कोरिया की मुद्रा (Currency of North Korea) | उत्तर कोरिया की मुद्रा उत्तर कोरियाई वोन (North Korean won) है. |
उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय भाषा (National language of North Korea) | उत्तर कोरिया की राजकीय भाषा कोरियाई (Korean) है. |
उत्तर कोरिया के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting Facts About North Korea In Hindi
#1. उत्तर कोरिया दुनिया का एकमात्र Necrocracy वाला देश है जिसका मतलब है कि यह देश आज भी एक मृत शासक के नियमों अधीन रहकर काम करता है.
#2. उत्तर कोरिया में हर 5 साल बाद चुनाव होते हैं लेकिन वहां सिर्फ एक ही उम्मीदवार मैदान में होता है. पिछले कुछ चुनावों में एकमात्र उम्मीदवार किम जोंग-उन (Kim Jong-un) ही होते हैं. उत्तर कोरिया में 1948 से एक ही परिवार का शासन है.
#3. उत्तर कोरिया की राजधानी “प्योंगयांग” में केवल अमीर लोग, वफादार, भरोसेमंद और स्वस्थ नागरिक रह सकते हैं. किसी अन्य नागरिक को यहां रहने के लिए सरकारी अनुमति लेनी होती है.
#4. उत्तर कोरिया हमेशा से ही परमाणु परीक्षण (Nuclear tests) करने को लेकर विवादों में रहा है, जिसकी वजह से वह किसी न किसी देश की मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है.
#5. आर्मी पर बहुत खर्च करता है: उत्तर कोरिया अपने रक्षा बल (Defense force) पर काफी खर्च करता है. यहां की सेना समय-समय पर अपने परमाणु बमों और मिसाइलों का परीक्षण करती रहती है, जिससे वह दूसरे देशों की चर्चा में बनी रहती है.
एक तरफ देश में गरीबी और भुखमरी जैसी स्थिति है, लेकिन इसके बावजूद वहां की सरकार अपनी सेना पर GDP का 20 फीसदी खर्च करती है.
#6. सार्वजनिक निष्पादन और मानवाधिकारों का उल्लंघन: इस देश में मानवाधिकारों का खुलेआम हनन होता है. वहीं लोगों को खुलेआम मौत की सजा दी जाती है.
उत्तर कोरिया के लोग ऐसी ही एक भीषण घटना के गवाह बने, जब उत्तर कोरिया के रक्षा प्रमुख “ह्योन योंग-चोल (Hyon Yong-chol)” को सैकड़ों लोगों के सामने विमान-रोधी तोप (Anti-aircraft gun) से उड़ा दिया गया था.
#7. उत्तर कोरिया में तीन पीढ़ियों के लिए कारावास (Three Generations of Punishment) का प्रावधान है. अपराधी को, उसकी अगली दो पीढ़ियों के साथ, अपराध का परिणाम भुगतना पड़ता है.
यहां गरीबी और भूखमरी के लिए कोई आवाज नहीं उठा सकता, यहां की सरकार का मजाक भी उड़ा लें तो पूरे परिवार समेत जेल भेज दिया जाता है.
#8. उत्तर कोरिया के 99% न्यूज़ चैनल, पत्रिकाएं और समाचार पत्र किम जोंग उन की प्रशंसा करते हुए अपने देश के समाचार और कार्यक्रम चलाते हैं.
#9. एक ढोंग प्रचार गांव: जैसा कि आज पूरी दुनिया जानती है, उत्तर कोरिया की सरकार का काम सिर्फ झूठा प्रचार करना और अपने देश को दूसरों के सामने खुश और परिपूर्ण दिखाना है, ताकि वह यहां होने वाले अत्याचारों को छुपा सके.
इन सबके लिए उन्होंने उत्तर कोरियाई सीमा के पास एक प्रचार गांव (Propaganda village) बसाया है, जिसका नाम “किजोंग-डोंग (Kijong-dong)” है.
दूर से देखने पर यह बहुत ही खुशनुमा जगह लगती है. इसे देखकर लगता है कि उत्तर कोरिया ने काफी तरक्की कर ली है. लेकिन इसे अच्छी तरह से देखने वाले जानकारों का कहना है कि यह महज एक दिखावा है और वह गांव पूरी तरह से खाली है. इस गांव में समय-समय पर आने वाले सफाईकर्मी भी महज एक ढोंग का हिस्सा हैं.
#10. कोई धार्मिक स्वतंत्रता नहीं: यहां के लोगों को कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक है धार्मिक आजादी (Religious freedom). यह देश खुद को नास्तिक राष्ट्र (Atheist nation) कहता है और बताया जाता है कि यहां किसी भी नागरिक को किसी भी धर्म का पालन करने की अनुमति नहीं है.
उत्तर कोरिया के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Facts About North Korea In Hindi
#11. उत्तर कोरिया में कर्मचारियों छुट्टी नहीं होती है, उन्हें सप्ताह में छह दिन काम करना पड़ता है, सातवें दिन कोई भी “स्वैच्छिक कार्य (Voluntary movement)” करना बाध्य है.
#12. उत्तर कोरिया के लोग अपनी मर्जी से अपने घर को रंग भी नही दे सकते हैं. उन्हें सरकार के आदेश अनुसार इमारत पर Gray color ही पेंट करना होता हैं और उन पर पूर्व शासकों की तस्वीरें लगाने का भी एक नियम हैं.
#13. नहीं खरीद सकते कार: दोस्तों, अन्य देशों में जहां कार परिवहन का मुख्य साधन है, वही उत्तर कोरिया में रहने वाले सामान्य लोगों के लिए कार खरीदने पर प्रतिबंध है. जी हां, आप इस देश में कार नहीं खरीद सकते, भले ही आपके पास बेशुमार पैसे हों. क्योंकि यहां कार खरीदने और रखने की इजाजत सिर्फ सेना और सरकार के अधिकारियों के पास होती है. अन्य नागरिकों को सार्वजनिक परिवहन का ही उपयोग करना अनिवार्य है.
#14. यहां बिजली की कमी के कारण “प्योंगयांग” शहर को छोड़कर जो देश की राजधानी है, बाकि सभी शहरों में रात के समय बिजली बंद कर दी जाती है. इस बात का खुलासा अंतरिक्ष से ली गई उत्तर कोरिया की तस्वीरों से हुआ था, जो खूब वायरल हुई थी.
#15. उत्तर कोरिया ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian calendar) का उपयोग नहीं करता है जो की दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाने वाला कैलेंडर है.
उनका अपना कैलेंडर है, जिसे “जुके कैलेंडर (Juche calendar)” कहा जाता है, यह किम इल-सुंग की जन्म तिथि: 15 अप्रैल, 1912 पर आधारित है. “जुके कैलेंडर” की शुरूआत 1997 में हुई थी और वहां साल की गिनती “किम इल-सुंग” के जन्म से होती है. वर्ष 2019 उनके “जुके कैलेंडर” के अनुसार 108 वां वर्ष है.
#16. नहीं रख सकते पसंदीदा हेयरस्टाइल: तानाशाह किम जोंग उन के सत्ता में आने के एक साल बाद उन्होंने हेयर स्टाइलिंग को लेकर ऐसा अजीबोगरीब कानून बनाया कि शायद आपको इसपर यकीन न हो. जी हां, यहां सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन द्वारा प्रमाणित 28 हेयर स्टाइल की सूची जारी की गई है.
इस कानून के मुताबिक महिलाएं 18 प्रकार की Hairstyle रख सकती हैं जबकि पुरुषों के पास Hairstyle के सिर्फ 10 विकल्प हैं. इनके अलावा अलग Hairstyle आपको सीधा जेल भेज सकती है.
#17. उत्तर कोरिया में लोग अपने हिसाब से मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल भी नहीं कर सकते हैं. इस देश में अगर कोई पोर्न देखते पकड़ा जाता है तो उसे सीधे फांसी पर लटका दिया जाता है.
#18. उत्तर कोरिया में Computer खरीदने और रखने के लिए सरकार की अनुमति लेना आवश्यक है.
#19. उत्तर कोरिया के पास अपना Computer operating system है: उत्तर कोरिया “Red Star OS” का उपयोग करते हैं, जो केवल कोरियाई भाषा में उपलब्ध किया जाता है.
#20. उत्तर कोरिया के पास “क्वांगमयोंग (Kwangmyong)” नामक अपना खुदका Intranet हैं. इसे सन 2000 में प्रारंभ किया गया था और इसमें एक Browser, email, news और search capabilities शामिल हैं.
उत्तर कोरिया के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – North Korea Facts In Hindi
#21. इस देश में 8 जुलाई और 17 दिसंबर को जन्मदिन या कोई अन्य उत्सव नहीं मना सकते है. इसका कारण यह है कि 8 जुलाई और 17 दिसंबर को क्रमशः “किम इल-सुंग (Kim Il-sung)” और “किम जोंग-इल (Kim Jong-il)” की मृत्यु हुई थी.
#22. उत्तर कोरिया में केवल तीन टीवी चैनल हैं, इनमें से दो केवल छुट्टी के दिन प्रसारित होते हैं. टेलीविज़न सेट को इस तरह से डिज़ाइन किया जाता है जिससे कि वे देश के बाहर से सिग्नल नहीं लेते हैं.
#23. वर्तमान में उत्तर कोरिया में लगभग 1.2 करोड़ लोग गरीबी और बुनियादी मानवीय जरूरतों की कमी से पीड़ित हैं.
#24. उत्तर कोरिया में जन-जीवन दुनिया के अन्य हिस्सों से पूरी तरह से अलग है. उनके नागरिकों को टेलीविजन, रेडियो और संचार के अन्य साधनों और मीडिया के इस्तेमाल पर भी पाबंदी है. उनकी औसत कमाई $5 प्रति माह से कम है. यहां के लोग तानाशाहों द्वारा तय किए गए किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर जहर दिए जाने के खतरे में जीते हैं.
#25. Corruption Perceptions Index (CPI) 2018 के अनुसार, उत्तर कोरिया दुनिया के शीर्ष दस सबसे भ्रष्ट देशों में शामिल है.
#26. उत्तर कोरिया के हर घर में सरकार द्वारा नियंत्रित रेडियो लगा हुआ है और नागरिकों को इसे बंद करने की अनुमति नहीं है. इसके अलावा अधिकतर सड़कों पर पब्लिक स्पीकर्स लगाए गए हैं ताकि प्रचार किसी भी वक्त शुरू हो सकता है और नागरिकों को उसका पालन करना जरूरी है.
#27. उत्तर कोरिया में अधिकांश अपराधों के लिए माफी का प्रावधान नहीं है बल्कि इसकी कीमत सिर्फ सजा-ए-मौत है. वर्तमान में लगभग 2.5 लाख से उत्तर कोरियाई नागरिक जेल में बंद हैं. इन जेलों को बिजली के तारों से घेरा गया है.
#28. उत्तर कोरिया में किसी भी व्यक्ति को गरीबों की तस्वीर खींचने का अधिकार नहीं है खासकर पर्यटकों को.
यहां की सरकार का मानना है कि पर्यटकों द्वारा गरीबों की तस्वीरें खींचने से देश की प्रतिमा मलिन होती है. इसी कारण से पर्यटकों को मोबाइल लेकर देश में आने की इजाजत नहीं है. उनके मोबाइल को एयरपोर्ट पर ही जब्त कर लिए जाते है और वापसी के वक्त ही दिया जाता है.
यही नहीं पर्यटकों को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने की भी इजाजत नहीं है. उन्हें लगातार गाइड की निगरानी में रहना पड़ता है और उन्हें अकेले कहीं जाने या किसी इलाके में छानबीन करने की इजाजत नहीं होती है.
#29. इस देश में माता-पिता को अपने बच्चों के लिए पाठशाला में डेस्क और कुर्सियों की आपूर्ति खुद करनी पड़ती है.
#30. उत्तर कोरिया के लोग दूसरे देश में नहीं रह सकते हैं और न ही उन्हें दूसरे देश से वीजा मिलता है. यहां तक कि उत्तर कोरिया की सरकार भी किसी नागरिक को देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं देती है.
उत्तर कोरिया के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – North Korea Ke Bare Mein Jankari
#31. मानव मल का उपयोग खाद के रूप में किया जाता है: वर्ष 2008 में, जब दक्षिण कोरिया (South Korea) ने उत्तर कोरिया को खाद भेजना बंद कर दिया था, तो इस देश में खाद की भारी कमी हो गई थी. इसके चलते वहां एक नया कानून बनाया गया, जिसके तहत नागरिकों से कहा गया कि वे अपना मल इकट्ठा करें और इसे अधिकारियों को सौंप दें ताकि देश की कृषि में मदद मिल सके.
#32. संगीत पर प्रतिबंध: उत्तर कोरिया में दमन का हर संभव प्रयास किया जाता है, जिसकी मदद से उसके नागरिकों के जीवन को नियंत्रित किया जा सकता है और उन्हें नियंत्रण में रखा जा सकता है. उनमें से एक है संगीत पर प्रतिबंध (Ban on music).
2015 में, तानाशाह किम जोंग-उन ने सभी कैसेट टेप और सीडी को नष्ट करने का एक फरमान जारी किया, जिसमें राज्य द्वारा प्रतिबंधित गाने शामिल थे, इस डर से कि इन गीतों से नागरिकों में अंसतोष बढ़ सकता है.
#33. रचनात्मक होने पर हो सकती है कैद: उत्तर कोरिया में, आप अधिक रचनात्मक होने पर भी कैद हो सकते हैं.
वहां का एक काफी प्रसिद्ध किस्सा है, जब तानाशाह किम जोंग-इल (Kim Jong-il) ने वर्ष 1978 में एक फिल्म निर्देशक “शिन सांग-ओके (Shin Sang-ok)” और उनकी अभिनेत्री पत्नी “चोई यूं-ही (Choi Eun-hee)” का अपहरण कर लिया था. उत्तर कोरियाई फिल्मों को और अधिक रचनात्मक बनाने के लिए उन्हें उनकी सहमति के बिना लगभग 10 वर्षों तक बंदी बनाकर रखा गया था.
फिर दंपति ने फिर धीरे-धीरे तानाशाह का विश्वास अर्जित किया और ऑस्ट्रिया की यात्रा के दौरान भाग गए, जहां वे उत्तर कोरियाई फिल्मों के प्रचार के लिए गए थे.
#34. तानाशाह के पार्थिव शरीर को सुरक्षित रखना: उत्तर कोरियाई शासकों ने खुद को देश का एकमात्र मालिक साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने अपने दिवंगत नेता “किम जोंग-इल” के शव को कांच के मकबरे में सुरक्षित रखा है. पर्यटक इस मकबरे के दर्शन तो कर सकते हैं, लेकिन उनके लिए मकबरे के सामने पैर और हाथ झुकना जरूरी है.
#35. हालांकि इस देश की एक अच्छी बात यह है कि 99 फीसदी आबादी शिक्षित है, लेकिन साथ ही एक नियम यह है कि पुरुषों और महिलाओं के लिए सेना में सेवा करना जरूरी है.
सैन्य सेवा की अवधि अलग-अलग होती है, जिसमें महिलाएं 23 साल की उम्र में सेना से मुक्त होती हैं और पुरुषों को 10 साल के लिए बाध्य किया जाता है.
यही कारण है कि आज उत्तर कोरिया के पास भारत के बाद पूरी दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी पैदल सेना (Infantry force) है.
#36. जबरन सैन्य भर्ती: उत्तर कोरिया अपनी सेना को सबसे भव्य और बेहतरीन बनाने के लिए अपने युवाओं को अपनी सेना में जबरन भर्ती करता है और युवाओं के पास इसमें शामिल होने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इस वजह से वहा आज कई लोग ना चाहते हुए भी आर्मी की नौकरी कर रहे हैं.
#37. यहां चौराहे पर ट्रैफिक लाइट या सिग्नल की व्यवस्था नहीं है, ट्रैफिक पुलिसकर्मी इशारों से वाहनों को नियंत्रित करते हैं.
#38. नशीली चीजों पर कोई प्रतिबंध नहीं: जहां एक तरफ इस देश ने कई चीजों पर सख्त पाबंदी लगा रखी है, वहीं दूसरी तरफ किसी भी तरह के नशीले पदार्थों पर कोई पाबंदी नहीं है. यहां सड़क किनारे तंबाकू और गांजा जैसी चीजें खुलेआम बिकती हैं और कोई भी इसका सेवन बिना किसी परेशानी के कर सकता है.
आप उत्तर कोरिया में Marijuana (गांजा) का धूम्रपान कर सकते हैं. Marijuana उत्तर कोरिया में पूरी तरह से कानूनी है, और इसकी खेती भी की जा सकती है.
#39. दक्षिण कोरियाई फिल्में देखने और बाइबल (Bible) रखने पर मृत्युदंड लगाया जा सकता है.
#40. उत्तर कोरिया में Jeans पहनना गैरकानूनी है: उत्तर कोरिया अमेरिका को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है क्योंकि यहां के लोग Jeans को अमेरिकी पहनावा मानते हैं, इसलिए यहां की सरकार ने इस पहनावे को बढ़ावा न देते हुए Jeans पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
उत्तर कोरिया के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Amazing Facts About North Korea In Hindi
#41. परमाणु मिसाइल है लैस: उत्तर कोरिया न केवल अपने पड़ोसियों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए भी एक चुनौती बन गया है. सबसे खतरनाक बात यह है कि उत्तर कोरिया उन गिने-चुने देशों में से एक है जिसके पास परमाणु मिसाइल है, जिसके आधार पर वह हमेशा अमेरिका को धमकाता रहता है.
#42. आप में से बहुत से लोग Coca-Cola पीना पसंद करेंगे लेकिन उत्तर कोरिया में आपको Coca-Cola नहीं मिलेगा क्योंकि 2015 में Coca-Cola पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
#43. उत्तर कोरिया के वर्तमान शासक “किम जोन-उंग (Kim Jong-un)” अपनी क्रूरता के लिए प्रसिद्ध हैं. उन्होंने अपने चाचा को निर्वस्त्र कर कारागार में 120 भूखे कुत्तों के आगे डाल दिया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी.
अन्य लेख पढ़ें:
- सोमालिया के बारे में हिंदी में जानकारी और (20) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Somalia in Hindi
- ऑस्ट्रेलिया के बारे में हिंदी में जानकारी और (120+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Australia in Hindi
- इराक के बारे में हिंदी में जानकारी और (30) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Iraq in Hindi
- जापान के बारे में हिंदी में जानकारी और (100+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Japan in Hindi
- स्विट्ज़रलैंड के बारे में हिंदी में जानकारी और (65+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Switzerland in Hindi
- कनाडा के बारे में हिंदी में जानकारी और (60+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Canada in Hindi
- सऊदी अरब के बारे में हिंदी में जानकारी और (50+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Saudi Arabia in Hindi
- श्रीलंका के बारे में हिंदी में जानकारी और (40+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Sri Lanka in Hindi
- अमेरिका के बारे में हिंदी में जानकारी और (100+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about America in Hindi
- आयरलैंड के बारे में हिंदी में जानकारी और (35+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Ireland in Hindi