डायनासोर के बारे में 60+ रोचक तथ्य – Interesting facts about Dinosaurs in Hindi

60+ Interesting facts about Dinosaurs in Hindi - डायनासोर के बारे में 60+ रोचक तथ्य

Interesting facts about dinosaurs – आज से करोड़ों साल पहले पृथ्वी पर सबसे बड़े जीव यानी डायनासोर (Dinosaurs) का अस्तित्व था, यह समय पृथ्वी के अस्तित्व का मध्यकाल था, लेकिन आज के युग में केवल डायनासोर के अवशेष ही पाए जाते हैं. 

डायनासोर धरती के अब तक के सबसे बड़े सरीसृप (Reptiles) हैं जो कभी अस्तित्व में थे. डायनासोर पृथ्वी पर राज करने वाले सबसे पुराने और सबसे शक्तिशाली जीवों में से एक थे. उनकी विलुप्ति, कई मान्यताओं के बाद, आज भी एक रहस्य है. हमें जीवाश्मों से उनके अस्तित्व के बारे में पता चलता है.

वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं की हमेशा से इस जीव में दिलचस्पी रही है, लेकिन 1993 में फिल्म ‘जुरासिक पार्क’ (Jurassic Park) के रिलीज होने के बाद आम लोगों में भी इस जीव के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई. इनके आकार से लेकर व्यवहार तक लोगों में डायनासोर से जुड़ी हर चीज को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.

आज इस लेख में हम आपको डायनासोर के इतिहास, उनकी भौतिक और जैविक विशेषताओं, डायनासोर से जुड़े कुछ आश्चर्यजनक, रोचक तथ्य और उनके विलुप्त होने के कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं.

डायनासोर का इतिहास और उनसे जुड़े रोचक तथ्य – History and facts about dinosaurs

#1. डायनासोर (Dinosaurs) की उत्पत्ति आज से 23 करोड़ साल पहले हुई थी. लगभग 16 करोड़ वर्षों तक पृथ्वी पर रहने के बाद आज से 6.5 करोड़ साल पहले डायनासोर लुप्त हो गए.

#2. जिस समय पृथ्वी पर डायनासोर मौजूद थे, उस समय सातों महाद्वीप आपस में जुड़े हुए थे. लगभग 20 करोड़ वर्ष पहले महाद्वीप एक दूसरे से अलग होने लगे, जिसके कारण डायनासोर धरती के सभी क्षेत्रों में फैल गए. यही कारण है की अंटार्कटिका सहित पृथ्वी के हर महाद्वीप पर डायनासोर के जीवाश्म (Fossils) पाए गए हैं.

#3. पृथ्वी पर डायनासोर 16 करोड़ वर्षों से अधिक काल तक अस्तित्व में रहे. मानव जीवन इसका केवल 0.1% है. जिस काल में डायनासोर पृथ्वी पर जीवित थे, उसे ‘Mesozoic Era’ कहा जाता है. वैज्ञानिक ‘Mesozoic Era’ को तीन काल में विभाजित करते हैं: Triassic, Jurassic, और Cretaceous.

#4. इसका कोई निश्चित प्रमाण तो नहीं है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि डायनासोर करीब 200 साल तक जीवित रहते थे. डायनासोर के जीवनकाल का अनुमान मगरमच्छों और कछुओं के साथ तुलना पर आधारित है जिनका चयापचय बहुत धीमा होता है.

#5. पहले छोटे आकार के डायनासोर अस्तित्व में आए, बाद में बड़े आकार के. 23 करोड़ वर्ष पहले Triassic काल के दौरान दिखाई देने वाले पहले डायनासोर छोटे और कम वजन के थे. Jurassic काल और Cretaceous काल के दौरान बड़े डायनासोर जैसे Brachiosaurus और Triceratops पाए जाते थे.

#6. Dinosaur शब्द प्राचीन ग्रीक शब्द Deinos और Sauros से लिया गया है, जिसका अंग्रेजी में अर्थ क्रमशः Terrible और Lizard यानी ‘भयानक छिपकली’ होता है.

#7. ‘Dinosaur’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले ब्रिटिश जीवाश्म विज्ञानी Richard Owen ने 1842 में किया था.

#8. Richard Owen ने उस समय के तीन ज्ञात सरीसृप जैविक समूहों Megalosaurus, Iguanodon और Hylaeosaurus का अध्ययन किया और पाया कि इन तीन समूहों में पाए जाने वाले जानवरों में लगभग समान विशेषताएं हैं. जैसे कि अपने समय का सबसे बड़ा जानवर होना, जमीन पर रहना और अपने पैरों पर चलना, आदि. इस वजह से Richard Owen ने इन सभी प्राणियों का एक सामान्य समूह बनाया जिसे ‘Dinosaur’ कहा जाता था.

#9. डायनासोर के बारे में अध्ययन या शोध करने वाले वैज्ञानिकों को Paleontologist (जीवाश्म विज्ञानी) के रूप में जाना जाता है. ये लोग चट्टानों और जमीन से मिले जीवाश्मों (Fossils) के जरिए डायनासोर के बारे में अध्ययन करते हैं.

#10. डायनासोर का शरीर आकार में बहुत बड़ा हुआ करता था, लेकिन एक वयस्क डायनासोर के मस्तिष्क का आकार मानव बच्चे के मस्तिष्क से भी छोटा होता था.

#11. हालांकि अधिकांश डायनासोर बहुत विशालकाय होते थे, लेकिन कुछ डायनासोर प्रजातियां आकार में इंसानों के बराबर हुआ करती थीं.

#12. डायनासोर जो छोटे आकार के थे, उनकी ऊंचाई 4 से 5 फीट थी, लेकिन विशालकाय डायनासोर की ऊंचाई लगभग 50 से 60 फीट होती थी.

#13. ऐसा माना जाता है कि उस समय डायनासोर की करीब 2468 प्रजातियां थीं, जिनमें से कुछ प्रजातियों में उड़ने की क्षमता भी थी.

#14. जिस तरह सांप और छिपकली अपनी खाल उतारते हैं, उसी तरह डायनासोर भी समय के साथ अपनी खाल उतारते थे.

#15. आज पाए जाने वाले कुछ पक्षी डायनासोर परिवार के सबसे करीबी सदस्यों में से हैं.

#16. डायनासोर 20 मील प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते थे.

#17. डायनासोर दहाड़ नहीं सकते थे, वे केवल अपना मुंह बंद करके ही घुरघुरा सकते थे.

#18. वैज्ञानिकों का मानना है कि कुछ डायनासोर ठंडे खून वाले थे और कुछ गर्म खून वाले. शाकाहारी डायनासोर ठंडे खून वाले होते थे. कुछ बड़े शाकाहारी एक दिन में एक टन भोजन (पत्तियां) खाते थे. गर्म खून वाले डायनासोर को ठंडे खून वाले डायनासोर की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक भोजन की आवश्यकता होती है.

#19. सबसे पहले पाए गए डायनासोर मांसाहारी थे. बाद में शाकाहारी (पौधे खाने वाले) और सर्वाहारी (मांस और पौधे दोनों खाने वाले) आए. अधिकांश डायनासोर शाकाहारी थे.

#20. मांस खाने वाले डायनासोर को ‘Theropods’ कहा जाता है, जिसका अर्थ है ‘राक्षसी पंजे वाले’ और उनके खुर और नाखून नुकीले होते थे.

Awesome facts about Dinosaurs in Hindi – 21 to 40

#21. डायनासोर की खोपड़ी की हड्डियों में बड़े-बड़े छेद होते थे जिससे उन्हें अपना सिर हल्का रखने में मदद मिलती थी. डायनासोर के सिर का आकार एक कार के आकार जितना बड़ा होता था.

#22. डायनासोर की हड्डियां खोखली होती थी, ख़ासकर मांसाहारी डायनासोर की ताकि इनका वजन हल्का बना रहे. 

#23. मांसाहारी डायनासोर दो पैरों पर चलते थे ताकि वे तेज दौड़ सकें और दोनों हाथों से शिकार कर सकें. शाकाहारी डायनासोर अपने भारी शरीर को सहारा देने के लिए चार पैरों पर चलते थे और वे थोड़े समय के लिए ही दो पैरों पर ही संतुलन बना पाते थे.

#24. 45 फीट लंबे और 6350 किलो वजनी T-Rex (Tyrannosaurus rex) सबसे बड़े मांसाहारी डायनासोर थे. उनके पिछले पैर बहुत बड़े होते थे लेकिन आगे के हाथ बहुत छोटे होते थे, यानी आज के इंसानों की तरह. इनके बड़े-बड़े दांत होते थे जिनकी जड़ समेत लंबाई 10 इंच थी. उनके 4 फीट लंबे जबड़े में 50 से 60 दांत होते थे. वे काटने में सक्षम थे, लेकिन शिकार को चबाते नहीं थे, बल्कि सीधे निगल जाते थे.

#25. Tyrannosaurus rex एक साल में 22 टन मांस खा जाया करते थे.

#26. कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि Tyrannosaurus rex 18 मील प्रति घंटे (28 किमी/घंटा) की गति से दौड़ने में सक्षम थे. जबकि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि अपने भारी वजन के कारण वह दौड़ नहीं पाते थे. 

#27. दो पैरों पर चलने वाले डायनासोर को द्विपाद (Bipeds) डायनासोर कहा जाता था.

#28. जिस तरह पक्षी अपने अंडे देने के लिए घोंसला बनाते हैं, उसी तरह डायनासोर ने भी अपने अंडे देने के लिए घोंसले बनाते थे.

#29. 1923 में, खोजकर्ता Roy Chapman Andrews ने मंगोलिया के गोबी रेगिस्तान में पहला डायनासोर घोंसला ढूंढा. इससे पहले, वैज्ञानिक अनिश्चित थे कि डायनासोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं.

#30. डायनासोर की सभी प्रजातियां अंडे देती हैं. अब तक 40 प्रजातियों के अंडे मिल चुके हैं.

#31. सबसे विशाल डायनासोर के अंडे बास्केटबॉल जितने बड़े होते थे. अंडा जितना बड़ा होगा, उसका कवच भी उतना ही मोटा होगा ताकि बच्चा बाहर न आ सके. 

#32. डायनासोर का अब तक मिला सबसे छोटा अंडा 3 सेंटीमीटर लंबा और 75 ग्राम वजन का है. यह अंडा किस प्रजाति का था, यह कोई नहीं जानता. 

#33. अब तक मिला सबसे बड़ा डायनासोर का अंडा 19 इंच लंबा है. ऐसा माना जाता है कि यह एशिया के मांसाहारी डायनासोर का है. 

#34. डायनासोर भोजन के साथ पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े भी निगल लेते थे. ये टुकड़े पेट में जाकर भोजन को पीसते थे, जिससे उन्हें भोजन पचाने में मदद मिलती थी.

#35. कुछ डायनासोर की पूंछ 45 मीटर लंबी होती थी, यह लंबी पूंछ दौड़ते समय डायनासोर को संतुलन बनाए रखने में मदद करती थी.

#36. शाकाहारी डायनासोर अक्सर सुरक्षा के लिए समूहों में रहते थे, जैसा कि आज के जानवर रहते हैं.

#37. सभी डायनासोर के पास एक आत्मरक्षा प्रणाली थी, अर्थात जन्म से ही उनकी सुरक्षा के लिए उनके पास प्राकृतिक हथियार थे. जैसे मांसाहारियों के लंबे दांत और नाखून होते थे, शाकाहारी जीवों के सींग और चौड़े पंजे होते थे. लेकिन आज तक कोई नहीं जान पाया है कि डायनासोर की पीठ पर प्लेट क्यों होती थी.

#38. सबसे पुराने डायनासोर का नाम Eoraptor रखा गया था जिसका अर्थ है ‘सुबह चोरी करने वाला’. यह नाम इसलिए दिया गया क्योंकि वे डायनासोर युग की शुरुआत में रहते थे. वे आकार में जर्मन शेफर्ड कुत्ते के बराबर थे और मांसाहारी थे. 1991 में अर्जेंटीना में Eoraptor का पहला कंकाल खोजा गया था.

#39. Plateosaurus डायनासोर पौधे खाने वाले प्राथमिक विशालकाय प्रजातियों में से एक डायनासोर थे, यह लगभग 9 मीटर लंबे होते थे.

#40. Troodon सबसे चतुर डायनासोर थे. उनके मस्तिष्क का आकार आज के स्तनधारियों या पक्षियों के समान था. उनकी हाथ की पकड़ काफी मजबूत थी और उनके पास त्रिविम (stereoscopic) दृष्टि थी.

Unknown facts about Dinosaurs in Hindi – 41 to 60+

#41. सबसे लंबे नाम वाले डायनासोर का नाम Micropachycephalosaurus है. इस नाम का अर्थ है ‘छोटे सिर वाली छिपकली’. इसके जीवाश्म चीन में पाए गए थे.

#42. सबसे लंबा शिकारी डायनासोर Deinocheirus था. जमीन से सिर तक इसकी ऊंचाई 20 फीट (6 मीटर) थी.

#43. Therizinosaurus (reaping lizard) सबसे लंबे पंजे वाला डायनासोर था. इसके पंजे 3 फीट (1 मीटर) लंबे थे.

#44. सबसे बड़ा उड़ने वाला सरीसृप Quetzalcoatlus था. इसके पंख 39 फीट (12 मीटर) तक फैले सकते थे.

#45. डायनासोर में सबसे बड़ी खोपड़ी Pentaceratops की थी, जो 10 फीट (3 मीटर) लंबी थी.

#46. सबसे छोटे मस्तिष्क वाला डायनासोर Stegosaurus था. इसका शरीर एक वैन के आकार का था, लेकिन मस्तिष्क एक अखरोट के आकार का था.

#47. सबसे ज्यादा दांतों वाले डायनासोर Hadrosaurs थे. ऐसा अनुमान है कि इसके 1000 से अधिक दांत होते थे. उनमें लगातार नए दांत विकसित होते रहते थे.

#48. सबसे पुराना ज्ञात डायनासोर Saltopus है. यह छोटा मांसाहारी डायनासोर 24.5 करोड़ वर्ष पहले अस्तित्व में था.

#49. Compsognathus और Ornithomimus जैसे दुबले-पतले डायनासोर सबसे तेज रफ्तार डायनासोर में से थे.

#50. Ornithomimus 70 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकते थे और बिल्कुल आज के शुतुरमुर्ग जैसे दिखते थे. ये खाते क्या थे यह आज भी एक रहस्य है.

#51. अब तक खोजे गए सबसे बड़े डायनासोर के कंकाल की लंबाई 89 फीट है. इसे ‘Diplodocus’ नाम दिया गया है. यह अमेरिका के व्योमिंग शहर में पाया गया था. 

#52. दक्षिण अमेरिका, अर्जेंटीना और चीन डायनासोर के जीवाश्मों के केंद्र थे.

#53. बोलीविया में एक चूना पत्थर की चट्टान पर डायनासोर के पैरों के 5,000 निशान मिले हैं, ये निशान करीब 6 करोड़ 80 लाख साल पुराने हैं.

#54. अधिकांश डायनासोर केवल एक हड्डी या एक दांत के आधार पर खोजे गए हैं.

#55. भारत में गुजरात की नर्मदा नदी के तट पर भी डायनासोर के अवशेष मिले हैं, यह लगभग 7 करोड़ वर्ष पुराने है.

#56. पानी के आसपास रहने वाले डायनासोर के सबसे बेहतरीन अवशेष मिले हैं.

#57. यूरोप में, लोगों का मानना ​​था कि डायनासोर के जीवाश्म बाइबिल में वर्णित दानव और अन्य प्राणियों के अवशेष थे.

#58. 300 साल पहले, अंग्रेजों का मानना था कि डायनासोर की हड्डियां हाथियों या विशालकाय इंसानों की हैं.

#59. कई वर्षों तक, मध्य चीन में ग्रामीण लोगों द्वारा डायनासोर की हड्डियों का उपयोग दवा के रूप में किया जाता था, वे उन्हें ड्रैगन की हड्डियां मानते थे. कुछ लोगों ने इन्हें इकट्ठा कर व्यापार बना लिया था. Mi Zhang नाम के एक शख्स ने 8,000 किलो हड्डियां इकट्ठी कर ली थी.

#60. अब तक का सबसे छोटा डायनासोर का कंकाल Baby Mussaurus का है जिसकी लंबाई केवल 4 इंच है,  जिसे Mouse Lizard भी कहते हैं.

#61. सबसे छोटा पूर्ण विकसित डायनासोर का जीवाश्म Lesothosaurus का था, इसका आकार मुर्गी के बच्चे की तरह था.

#62. 2015 में, एक 4 साल के बच्चे ने 10 करोड़ साल पुराने डायनासोर के जीवाश्म की खोज की.

#63. संग्रहालय में प्रदर्शित सबसे बड़ा डायनासोर कंकाल Brachiosaurus का है.

#64. DNA केवल 20 लाख वर्ष तक जीवित रह सकता है, इसलिए डायनासोर के जीवाश्मों का DNA परीक्षण नहीं किया जा सकता है.

डायनासोर के प्रकार – Types of dinosaurs

वैज्ञानिक प्रमाण बताते हैं कि डायनासोर दो प्रकार के होते हैं: एवियन (Avian) और नॉन-एवियन (Non-Avian). एवियन और नॉन-एवियन डायनासोर के बीच उनके विलुप्त होने, हड्डी की संरचना और चयापचय प्रक्रियाओं सहित कई अंतर हैं.

डायनासोर का अंत कब और कैसे हुआ था? When and how did the dinosaurs end?

लगभग 16.5 करोड़ वर्षों तक पृथ्वी पर राज करने के बाद, लगभग 6.5 करोड़ वर्ष पहले (क्रेटेशियस काल के अंत में) डायनासोर विलुप्त हो गए थे. संभवतः जब मैक्सिको के युकैटन प्रायद्वीप से एक धूमकेतु या क्षुद्रग्रह टकराया था. इस टक्कर ने 112 मील चौड़ा एक गड्ढा बना दिया, जिससे एक बहुत मजबूत शॉकवेव बनी जो पूरी पृथ्वी पर फैल गई और आगामी प्रलय ने पृथ्वी पर जीवन का एक बड़ा हिस्सा मिटा दिया. इसमें लगभग हर बड़े जीव शामिल थे, और अधिकांश छोटे जिव भी शामिल थे. डायनासोर के अलावा धूमकेतु या क्षुद्रग्रहों ने कई अन्य जानवरों और पौधों को भी विलुप्त कर दिया.

हालांकि कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ज्वालामुखीय गतिविधि के कारण डायनासोर विलुप्त हो गए. जबकि कुछ अन्य वैज्ञानिकों का मानना है कि यह पृथ्वी के जलवायु परिवर्तन के कारण हुआ था.

डायनासोर कितने प्रकार के थे? How many types of dinosaurs were there?

वर्तमान में डायनासोर की 700 से अधिक विभिन्न प्रजातियों की पहचान की गई है और उनका नाम भी रखा गया है. हालांकि, जीवाश्म विज्ञानियों का मानना ​​है कि अभी भी कई और नई और विभिन्न डायनासोर प्रजातियों की खोज की जानी बाकी है.

क्या डायनासोर के समय में पृथ्वी पर इंसान मौजूद थे? Did humans exist on Earth during the time of the dinosaurs?

इस प्रश्न का उत्तर देना आसान है – ‘नहीं’. मनुष्य और डायनासोर ने कभी भी पृथ्वी ग्रह को एक साथ साझा नहीं किया. मनुष्यों ने कभी उनकी सवारी नहीं की, उन्हें कभी पालतू नहीं बनाया गया, न ही उन्हें घर के कामों के लिए इस्तेमाल किया गया. 😊 आज से लगभग 300,000 वर्ष पहले पृथ्वी पर मानव प्रजाति अस्तित्व में आई यानि डायनासोर के अंत के 6.5 करोड़ वर्ष बाद.

सबसे अधिक डायनासोर के जीवाश्म कहां पाए गए हैं? Where have the most Dinosaur fossils been found?

अंटार्कटिका सहित पृथ्वी के हर महाद्वीप पर डायनासोर के जीवाश्म पाए गए हैं, लेकिन अधिकांश डायनासोर के जीवाश्म और प्रजातियों के सबसे ज्यादा प्रकार उत्तरी अमेरिका, चीन और अर्जेंटीना के रेगिस्तान और बैडलैंड में अधिकतम पाए गए है.

जब आप ऑफ़लाइन होते हैं तो Google Chrome पर डायनासोर क्यों दिखाई देता है?

इसका तार्किक अर्थ है – ‘इंटरनेट के बिना, आप अब डायनासोर के युग में जी रहे हैं’. यह ‘Easter egg Chrome T-Rex game’ नाम का गेम है. इस गेम को 6 डेवलपर्स की एक छोटी सी टीम ने बनाया है. Edward Jung और Sebastien Gabriel इस गेम के दो मुख्य डेवलपर्स हैं. Google के कैंपस एरिया में डायनासोर का एक कंकाल भी रखा गया है जिसे ‘Stan’ नाम दिया गया है.

कुत्तों के बारे में 15 आश्चर्यजनक तथ्य – 15 amazing facts about dogs

जेब्रा के शरीर पर धारियां क्यों होती हैं? Why do zebras have stripes on their body?

सांप के काटने पर क्या करें और क्या न करें (Do’s and Don’ts When a Snakebites)

मच्छरों के बारे में रोचक तथ्य जो आप शायद नहीं जानते होंगे (Interesting Facts About Mosquitoes That You Probably Didn’t Know)

हिप्पो के बारे में चौंकाने वाले तथ्य (Surprising Facts About Hippo)

अगर आपको डायनासोर के बारे में रोचक जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.