यदि आप Discovery channel के नियमित दर्शक हैं तो आप निश्चित रूप से Bear Grylls (Adventurer) से भी परिचित होंगे. Bear Grylls एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने डर पर विजय प्राप्त कर ली है और जिसका जुनून जंगलों और पहाड़ियों में घूमना, निवास करना और अपने शो के माध्यम से जंगलों में जीवित रहने की कला को पूरी दुनिया से परिचित कराना है.
आज हम आपको इस साहसी व्यक्ति के जीवन से जुड़े कुछ बहुत ही रोचक और दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे हैं, जो आपने आज से पहले शायद ही कभी पढ़े या सुने होंगे.
25+ Interesting facts about adventurer Bear Grylls in Hindi
#1. Bear Grylls का असली नाम ‘Edward Michael Grylls’ हैं. उनकी बहन Lara ने बचपन में उन्हें एक हफ्ते की उम्र में Bear उपनाम दिया था और यही उपनाम उनकी पहचान बन गई.
#2. 4 साल की उम्र तक Bear Grylls का पालन-पोषण उत्तरी आयरलैंड में हुआ था.
#3. Bear Grylls बचपन से ही कराटे के प्रति लगाव था. उन्होंने सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने से पहले ही ‘Shotokan Karate’ शैली में Black Belt अर्जित कर लिया था.
#4. Bear Grylls ईसाई धर्म में विश्वास करते हैं और ईश्वर में उनकी बहुत आस्था है.
#5. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, Bear Grylls भारतीय सेना (Indian Army) में शामिल होना चाहते थे.
#6. Bear Grylls ने British Special Air Service (21 SAS Regiment) में एक soldier के रूप में 3 साल तक सेवा की है.
#7. 1996 में Zambia में एक साहसिक कार्य के दौरान Bear Grylls को एक पैराशूट दुर्घटना का सामना करना पड़ा था, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी तीन जगहों पर टूट गई थी. उस समय उनकी आयु केवल 21 साल थी. इस बड़े हादसे के बाद उन्हें एक साल आराम करना पड़ा.
#8. 1998 में, जब वह केवल 23 वर्ष के थे, तब उन्होंने कम उम्र में Mount Everest पर चढ़ने का Guinness World Record बनाया था. Grylls ने पैराशूट दुर्घटना के बाद टूटी हुई पीठ से उबरने के कुछ ही महीनों बाद Mount Everest की चढ़ाई पूरी की थी.
#9. Bear Grylls ने 2002 में University of London से Hispanic studies में डिग्री प्राप्त की हैं.
#10. Bear Grylls अंग्रेजी के अलावा स्पेनिश और फ्रेंच बोलना भी जानते हैं.
#11. Bear Grylls, UK में 2006 से 2011 तक चलने वाली TV series ‘Man vs. Wild’ के कारण प्रसिद्ध हुए.
#12. ‘Man vs. Wild’ TV series को UK में ‘Born Survivor: Bear Grylls’ के रूप में प्रसारित किया जाता है.
#13. Bear Grylls दुनिया में कई ऐसी जगहों पर गए हैं जहां उनसे पहले कभी कोई इंसान नहीं गया.
#14. Bear Grylls, ‘Man Vs. Wild’ शो में Survival Tips के माध्यम से निर्जन जंगलों, रेगिस्तानों, बर्फीले सुनसान स्थानों और बीहड़ों में जीवित रहने की तकनीक सिखाते हैं.
#15. 2008 में Bear Grylls ने Antarctica में स्थित दुनिया की सबसे उजाड़ और ऐसी चोटियों पर चढ़ाई की, जहां उनसे पहले कोई भी इंसान नहीं पहुंचा था.
#16. Bear Grylls को जुलाई 2009 में 35 वर्ष की आयु में यूनाइटेड किंगडम और विदेशी क्षेत्रों के सबसे कम उम्र के Chief Scout के रूप में नियुक्त किया गया था.
#17. Bear Grylls ने भारत में सिक्किम और पश्चिम बंगाल के हिमालयी पहाड़ों में कुछ समय के लिए पैदल यात्रा की है.
#18. टीवी पर Bear Grylls की पहली एंट्री एक Deodorant ad के जरिए हुई थी.
#19. Bear Grylls अपने घर पर रहने के दौरान गिटार और पियानो बजाना पसंद करते हैं.
#20. 2005 में Bear Grylls ने 7,600 मीटर की ऊंचाई पर Hot-air balloon के नीचे डिनर करने का World Record बनाया है.
#21. Bear Grylls साहसी होने के बावजूद एक संवेदनशील व्यक्ति भी हैं और वह अपने परिवार से इतना प्यार करते हैं कि शूटिंग पर जाते समय अपने परिवार की फोटो अपने साथ जूतों में ले जाते हैं.
#22. Bear Grylls शो करने के बाद घर जाते ही पेट के कीड़े मारने की दवा खा लेते हैं.
#23. Bear Grylls खुद का मूत्र पीने और मरे हुए जानवरों का दिल खाने के आदि हो चुके हैं.
#24. Bear Grylls ने एक बार आपदा से पीड़ित अपने एक दोस्त के लिए निधि इकट्ठा करने के हेतु से घर पर बनाये बाथटब में नग्न होकर ‘The Great Sussex Bath Race’ प्रतियोगिता में भाग लिया था.
#25. Bear Grylls के पास उनका अपना निजी द्वीप (island) भी है. यह द्वीप Wales में पांच मील की दूरी पर स्थित है और 20 एकड़ में फैला हुआ है.
#26. Bear Grylls ने एडवेंचर, पर्वतारोहण, माउंट एवरेस्ट, स्कीइंग, जंगल, सरवाइवल, कठिन परिस्थितियों से निपटने आदि के बारे में लगभग दो दर्जन किताबें लिखी हैं.
#27. Bear Grylls के जीवन पर Biography भी लिखी जा चुकी है. उनकी Biography को चीन में सबसे प्रभावशाली पुस्तक के रूप में सबसे अधिक वोट प्राप्त हुए थे.
जेब्रा के शरीर पर धारियां क्यों होती हैं? Why do zebras have stripes on their body?
कुत्तों के बारे में 15 आश्चर्यजनक तथ्य – 15 amazing facts about dogs
सांप के काटने पर क्या करें और क्या न करें (Do’s and Don’ts When a Snakebites)
सांपो से जुड़े भ्रम और अंधविश्वास (Confusion and superstition related to snakes)
हिप्पो के बारे में चौंकाने वाले तथ्य (Surprising Facts About Hippo)
अगर आपको ‘बेयर ग्रिल्स’ के बारे में रोचक जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Post प्राप्त करने के लिए हमें Subscribe करे और हमारा Facebook page Like करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.
करे, हमारे अगले