कितने GB का होता है इंसानी दिमाग? Insan ka dimag kitne GB ka hota hai?

कितने GB का होता है इंसानी दिमाग? Insan ka dimag kitne GB ka hota hai?

Hamare dimag ki memory kitni hoti hai? कुदरत ने इंसान को सबसे तेज दिमाग दिया है, जिससे वह सब कुछ आसानी से याद रखने के साथ-साथ सोचने की शक्ति भी रखता है. 

लेकिन दिमाग (Brain) की कई ऐसी जटिल प्रक्रियाएं होती हैं, जिनके बारे में आज तक कोई भी वैज्ञानिक पता नहीं लगा पाया है. इसका एक कारण यह भी है कि मानव मस्तिष्क एक साथ कई तरह के कार्य करता है, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते.

लेकिन दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि इंसान के दिमाग में कितनी मेमोरी होती है या उसमें कितने जीबी डेटा स्टोर किया जा सकता है?

इंसान का दिमाग कितने GB का होता है?

जब भी हम कोई नया Mobile या Laptop खरीदते हैं तो सबसे पहले हम उसकी Memory capacity को जरूर चेक करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसान के दिमाग में कितनी मेमोरी होती है? आखिर कोई इंसान अपने दिमाग में कितनी GB चीजें (data) store कर सकता है?

आज इस लेख में हम विज्ञान के तथ्यों के अनुसार यह जानने की कोशिश करेंगे कि मानव मस्तिष्क कितने GB का होता है. 

कंप्यूटर (Computer) का विकास भी मानव मस्तिष्क को ध्यान में रखकर ही किया गया था.

मानव मस्तिष्क की इकाई – मानव मस्तिष्क की इकाई “न्यूरॉन (Neuron)” है जबकि computer storage की इकाई “बाइट (Byte)” है. 

कंप्यूटर में Storage और Processing के लिए अलग-अलग Hardware होते हैं, लेकिन मस्तिष्क में ये दोनों कार्य Neurons द्वारा ही किए जाते हैं, जिससे इसकी मेमोरी के बारे में पता लगाना मुश्किल होता है.

बाइट 0 और 1 या ON, OFF की स्थिति है, जबकि न्यूरॉन के साथ ऐसा कुछ नहीं होता है, एक न्यूरॉन दूसरे न्यूरॉन के साथ लगभग 1000 संपर्क बनाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मानव मस्तिष्क की स्मृति (Memory) असीमित होती है. लेकिन कहा जाता है कि एक आम इंसान अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ 512 MB दिमाग का ही इस्तेमाल करता है. 

हालांकि Doctors और IAS officers अपने मस्तिष्क का 1 GB इस्तेमाल करते हैं और प्रसिद्ध वैज्ञानिक भी अपने दिमाग का केवल 5 GB ही इस्तेमाल करते हैं. तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका दिमाग कितनी मेमोरी स्टोर कर सकता है.

कुछ शोधकर्ताओं ने तकनीकी आधार पर हमारे मस्तिष्क की कुल क्षमता को जीबी GB में मापने की कोशिश की है, जो लगभग 2.5 Petabytes (2500000 GB ) होती है.

1 GB = 1024 MB , 1024 GB = 1 TB , 1024 TB = 1 Petabyte मेमोरी होती हैं.

——————————-//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको Insan ka dimag kitne GB ka hota hai? यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.