What is Input Device in Hindi – नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको Input Device के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप जानेंगे कि इनपुट डिवाइस क्या है? इनपुट डिवाइस के उदाहरण क्या हैं? और Input Device का क्या उपयोग है?
अगर आप Computer या Laptop जैसे electronic devices का इस्तेमाल करते हैं तो आपने Input Device का नाम जरूर सुना होगा। और आपने भी कभी न कभी इनका इस्तेमाल जरूर किया होगा।
टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते दौर में कंप्यूटर का इस्तेमाल हमेशा से होता रहा है और आज के समय में कंप्यूटर के बिना किसी कार्य या सेवा की कल्पना करना भी असंभव हो गया है।
Computer में data को enter करने के लिए या कंप्यूटर को कोई निर्देश देने के लिए हमें Hardware Devices की जरूरत होती है और उसी तरह कंप्यूटर से output लेने के लिए भी Hardware Devices की जरूरत होती है।
दरअसल, कंप्यूटर को चलाने के लिए Hardware और Software दोनों की जरूरत होती है। तो आज मैं आपको उन्हीं Hardware में से एक के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहा हूं जिसे हम Input Device कहते हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Input Device क्या है (What is Input Device in Hindi)? Input Device कितने प्रकार के होते हैं और इसके उदाहरण।
Computer के Input Device के उदहारण का नाम जानकर आप उनके बारे में और भी जानकारी जानेंगे क्योंकि आपने कभी न कभी इनका नाम जरूर सुना होगा.
तो चलिए लेख शुरू करते हैं और जानते हैं कि इनपुट डिवाइस की परिभाषा और उपयोग क्या है।
Input क्या है? (What is Input in Hindi)
क्या आप जानते हैं कि Input क्या है और Input का मतलब क्या होता है। Input का हिंदी में अर्थ होता है निवेश करना या निविष्ट करना। अर्थात जब हम किसी में निवेश या निविष्ट करते हैं तो उसे Input कहेंगे। इसी प्रकार जब Computer में processing के लिए Data या Information दर्ज की जाती है तो उसे भी Input कहते हैं।
Computer को संचालित करने के लिए, पहली क्रिया Computer को Input करना है। जिसका अर्थ है Computer को कुछ Data या Information की आपूर्ति करना। जिसमें Computer को instructions या commands देना भी शामिल है। आइये अब हम Input Device को समझते हैं, Input Device क्या है।
Input Device क्या है? What is Input Device in Hindi
Input Device कंप्यूटर के hardware part के अंतर्गत आते हैं। अगर आपको Computer का थोड़ा भी ज्ञान है तो आपको पता होगा कि कंप्यूटर Hardware और Software से मिलकर बना होता है।
Input Device उस Hardware Device को कहते हैं, जिसकी मदद से हम computer में किसी भी प्रकार का data enter करते हैं या computer को कोई निर्देश देते हैं। इसी तरह के Hardware Device को Input Device कहा जाता है।
Input Device कंप्यूटर का बाहरी hardware part होता है, जिसके कारण इसे बहुत आसानी से देखा, छुआ और अनुभव किया जा सकता है। Keyboard, Mouse, Scanner, Printer आदि कुछ प्रसिद्ध Input Device के उदाहरण हैं।
अगर आपको कंप्यूटर में कोई कार्य करना है तो आपको कंप्यूटर को कुछ निर्देश देना होगा तभी कंप्यूटर समझ पाएगा कि उसे कौन सी task perform करनी है। और ऐसे में computer को data की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप input device की मदद से feed कर सकते हैं।
बिना Input Device के Computer ठीक से काम नहीं कर सकता है। Computer की तरह ही कई तरह के कामों में इस्तेमाल होने वाले digital equipment में input device होते हैं, जिनकी मदद से वह डिवाइस अपना काम करती है।
Keyboard के द्वारा हम computer को instructions देते हैं, word को type करके कंप्यूटर को text प्रदान करते हैं, Mouse के द्वारा हम computer screen में मौजूद program का चयन कर सकते हैं और program तक पहुंच सकते हैं। सभी Input Devices का कार्य computer में data दर्ज करना या computer से data प्राप्त करना होता है।
अब आप जान गए होंगे कि Input Device क्या है, Input Device की परिभाषा क्या है और इसका उपयोग किस लिए किया जाता है।
Input Device की परिभाषा – Definition of Input Device in Hindi
वह electronic device, device या यंत्र जिसके द्वारा data input किया जाता है, अर्थात जिसके द्वारा data, words या किसी भी प्रकार के निर्देश computer memory में भेजे जाते हैं, वह Input Device कहलाते हैं। Computer के वे सभी Device भी Input Device कहलाते हैं जिनके द्वारा Computer User अपने निर्देश या data कम्प्यूटर को देता है। जैसा; Keyboard, Mouse, Scanner, Light Pen और Microphone आदि।
Input Device के कार्य – Functions of Input Device in Hindi
Input Device का मुख्य कार्य कंप्यूटर को किसी भी तरह से इनपुट देना है। सामान्यतः वह Input पहले Computer Memory में जाता है, जिसके बाद उस Input को Central Processing Unit द्वारा Process किया जाता है, और फिर Output प्राप्त किया जाता है।
आप यह भी कह सकते हैं कि Input Device का काम हमारे Instructions को Electric Pulse में बदलना होता है जिसे Binary Digits द्वारा व्यक्त किया जाता है।
उदाहरण के लिए जब हम Keyboard की सहायता से कुछ type करते हैं तो Keyboard पर दबा हुआ प्रत्येक बटन कंप्यूटर को Electric Signal देता है और इसी प्रकार कंप्यूटर कीबोर्ड से Input प्राप्त करता है और अपना कार्य करता है।
Input Device के प्रकार – Types of Input Device in Hindi
Input Device मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं, इसकी जानकारी हमने आपको नीचे विस्तार से दी है।
1. Primary Input Device
ये कंप्यूटर के Primary Input Devices होते हैं जिनके बिना हम computer को operate नहीं कर सकते, मतलब अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं और उसे control करना चाहते हैं तो आपको Primary Input Devices का इस्तेमाल जरूर करना पड़ेगा। Primary Input Devices के बिना computer का संचालन करना बहुत कठिन और लगभग न के बराबर हो जाता है।
Keyboard और Mouse, Primary Input Device के सबसे आम उदाहरण हैं। सभी कंप्यूटर उपयोगकर्ता इन दोनों Input Device के कार्यों से अच्छी तरह परिचित होते हैं।
इन दोनों Devices के बिना computer चलाना लगभग असंभव हो जाता है, क्योंकि हमें computer में कोई भी कार्य करने के लिए या किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए Keyboard और Mouse की आवश्यकता होती है।
2. Secondary Input Device
ये computer के ऐसे input device होते हैं, जिनके बिना हम computer को control और चला सकते हैं, लेकिन अगर हमें computer में कोई खास काम करना होता है, या कंप्यूटर में कोई खास तरह का data enter करना होता है, तो हमें इन Input Devices का इस्तेमाल करना होता है।
Microphone, Printer, Scanner, Speaker, Light Pen आदि Secondary Input Device के नाम हैं।
जैसा कि हम जानते हैं कि Microphone, Speaker और Printer के बिना भी हम कंप्यूटर को चला सकते हैं। ऐसा नहीं है कि इन devices के बिना computer काम नहीं करेगा, बल्कि इनका उपयोग जरूरत के समय ही किया जाता है, इसीलिए इन्हें Secondary Input Device कहा जाता है।
इनका प्रयोग हम तब करते हैं जब हमें किसी विशेष प्रकार का data computer में enter करना होता है या computer से किसी प्रकार का data प्राप्त करना होता है। उदाहरण के लिए, यदि आप टिकट प्रिंट करना चाहते हैं, तो आपको एक printer की आवश्यकता होगी।
अब आप जान गए होंगे कि कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस क्या होते हैं। इसके अलावा जरुरत के हिसाब से कई तरह के Input Devices होते हैं लेकिन मुख्य रूप से ये दो प्रकार के अंतर्गत आते हैं।
तो चलिए अब हम आपको कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस के नाम और इनपुट डिवाइस के कुछ उदाहरण के बारे में जानकारी देते है।
Input Device के उदाहरण – Input Device Examples in Hindi
आगे हमने आपको कुछ सामान्य और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर input devices के बारे में जानकारी दी है। और साथ में हमने आपको ये भी बताया है की उन Input Devices का क्या काम होता है।
- Keyboard
- Mouse
- Scanner
- Touch Screen
- Light Pen
- Webcam
- JoyStick
- OMR
- OCR
- BCR
- QR Code Reader
- Sensor
तो ये कुछ सामान्य रूप से प्रयोग किये जाने वाले इनपुट उपकरणों के नाम हैं। इसके अलावा भी कई तरह के Input Devices होते हैं जिनका काम अलग-अलग कामों के लिए किया जाता है। जैसे Printer, Digital Camera, Voice Recognition System, Card Reader इत्यादि।
तो चलिए अब जानते हैं इनमें से कुछ Input Devices के Functions के बारे में ताकि आप जान सकें कि Input Devices का क्या उपयोग होता है और इनका उपयोग कब किया जाता है।
Input Device के कार्य क्या क्या है?
Computer के प्रत्येक part का अपना कोई न कोई कार्य होता है उसी प्रकार Input Device का भी एक महत्वपूर्ण कार्य होता है। हम आपको एक-एक करके सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले कुछ इनपुट उपकरणों के कार्य से परिचित कराते हैं।
Keyboard:
अगर आप कंप्यूटर को ठीक से चलाना चाहते हैं तो आपको Keyboard का इस्तेमाल करना ही होगा। इसके द्वारा कंप्यूटर को Text या Characters के रूप में Instructions दिए जाते हैं। इसमें लगभग 108 keys होती हैं। Keyboard में सभी प्रकार की keys होती हैं, जिससे कंप्यूटर में आसानी से कुछ Type कर सकते है।
यह सबसे अधिक उपयोग में आने वाली इनपुट डिवाइस है, जिसकी सहायता से हम कंप्यूटर में typing कर सकते हैं और कंप्यूटर को text और numbers के रूप में data प्रदान कर सकते हैं। Keyboard की मदद से हम कंप्यूटर में typing करते हैं और हम जो भी type करते हैं वह हमें computer screen पर दिखाई देता है।
कीबोर्ड के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यहां पढ़ें: कीबोर्ड क्या है और इसके प्रकार।
Mouse:
Computer screen पर हमें एक Cursor दिखाई देता है जिसे control करने के लिए हम Mouse नामक उपकरण का इस्तेमाल करते हैं। Mouse सबसे लोकप्रिय Pointer Device में से एक है।
Mouse की सहायता से हम computer screen पर दिखाई देने वाले विभिन्न programs पर click कर सकते हैं, उन्हें खोल सकते हैं तथा कुछ क्रियाएं कर सकते हैं।
Mouse को Pointing Device भी कहा जाता है और इसमें दो से तीन बटन होते हैं, जिसमें Left Button, Right Button और Middle Key Roller शामिल हैं।
Scanner:
अगर आप किसी Physical paper यानी लिखित कागजात को digital form में बदलना चाहते हैं तो ऐसा आप scanner की मदद से कर सकते हैं।
इसके लिए आपको scanner को computer से connect करना होगा और फिर आपको scanner की मदद से physical paper को scan करना होगा और उसके बाद उस पेपर की हूबहू copy आपके computer memory में digital form में save हो जाएगी। फिर आप उस digital paper को अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी के साथ online share भी कर सकते हैं।
Touch Screen:
अगर आप एक smartphone user हैं तो आपको Touch Screen के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप खुद इसका इस्तेमाल करते हैं। जिस तरह smartphone में touch screen आती है उसी तरह से कुछ खास तरह के डिजाइन किए गए computer में भी यही सुविधा मिलती है। वैसे तो touch screen सामान्य कंप्यूटर में नहीं आते लेकिन touch screen वाले computer भी आते हैं।
Touch screen के माध्यम से हम computer screen पर दिखाई देने वाले icons या अन्य विकल्पों को सीधे स्पर्श कर सकते हैं, उन्हें खोल सकते हैं और क्रियाएं कर सकते हैं।
Light Pen:
Computer screen से सीधे interact करने के लिए हम light pen का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ लिखना है या किसी तरह की ड्राइंग बनानी है तो आप लाइट पेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका आकार साधारण पेन के समान ही होता है, लेकिन इससे आपको कंप्यूटर पर चित्र बनाने में आसानी होगी। Light Pen में एक छोटी tube होती है जिसके अंदर Photocell और operating system होता है।
Joystick:
Trackball की तरह Joystick भी एक Pointing Device है, फर्क सिर्फ इतना है कि Trackball में एक Ball होती है और Joystick में आपको एक Handle दिया जाता है, जिसकी मदद से आप Handle को इधर-उधर घुमाकर आप चारों दिशाओं में घुमाकर pointer की दिशा तय कर सकते हैं।
Webcam:
Webcam मतलब Web Camera होता है। आजकल Laptop, Tablet, और Smartphone में Webcam inbuilt हो गया है, यानी आपको इस डिवाइस को अलग से इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो इसे अलग से अपने device से भी connect कर सकते हैं।
आप Webcam को कंप्यूटर से जोड़कर live photo ले सकते हैं और live video को record कर सकते हैं या Video calling और Video conferencing भी कर सकते हैं।
FAQ – इनपुट डिवाइस से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q – Input Device को हिंदी में क्या कहते हैं?
A – Input Device को हिंदी में “निवेश यंत्र” कहते हैं।
Q – सबसे लोकप्रिय input device कौन सी है?
A – सबसे poplar इनपुट डिवाइस Keyboard है। Keyboard का प्रयोग कंप्यूटर के उपयोग में सबसे अधिक होता है।
Q – कंप्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण input device कौन से हैं?
A – Keyboard और Mouse कंप्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण और सबसे उपयोगी input device है।
निष्कर्ष:
इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया है कि इनपुट डिवाइस क्या है (What is Input Device in Hindi)?, इनपुट डिवाइस कितने प्रकार के होते हैं, उनके नाम क्या हैं, इनपुट डिवाइस के उदाहरण और इनपुट डिवाइस के कार्य क्या हैं।
तो दोस्तों अगर आप computer को अच्छी तरह से समझना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि यह कैसे काम करता है, तो आपको कंप्यूटर के Input और Output Device के बारे में पता होना चाहिए।
——————————-//