मजेदार नामों वाले भारतीय रेलवे स्टेशन – Indian Railways Stations With Funny Names

मजेदार नामों वाले भारतीय रेलवे स्टेशन - Indian Railways Stations With Funny Names

Indian Railways Stations With Funny Names In Hindi – जी हां दोस्तों आपने लोगों के अजीबोगरीब नाम तो सुने होंगे लेकिन क्या आप भारत के रेलवे स्टेशनों के अजीबोगरीब नामों से वाकिफ हैं? आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही मजेदार रेलवे स्टेशनों के नाम (Funny railway station names.).

#1. Saheli (SAHL), Madhya Pradesh (सहेली – मध्य प्रदेश)

मजेदार नामों वाले भारतीय रेलवे स्टेशन - Indian Railways Stations With Funny Names
Indian Railways Stations With Funny Names

सहेली रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है. इस स्टेशन का कोड SAHL है और यह खैरागढ़, काला आखर स्टेशन के पास है.

#2. Sali (SALI), Rajasthan (साली – राजस्थान)

मजेदार नामों वाले भारतीय रेलवे स्टेशन - Indian Railways Stations With Funny Names
Funny railway station names

साली रेलवे स्टेशन राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित है, इस स्टेशन का कोड SALI है और इसके पास का सबसे बड़ा स्टेशन अजमेर है.

#3. Nana (NANA), Rajasthan (नाना – राजस्थान)

मजेदार नामों वाले भारतीय रेलवे स्टेशन - Indian Railways Stations With Funny Names
Funniest Name of Indian Railway Stations

नाना रेलवे स्टेशन राजस्थान के पाली जिले में स्थित है. इस स्टेशन का कोड NANA है और इसके पास का सबसे बड़ा स्टेशन उदयपुर स्टेशन है.

#4. Bibinagar (BN), Telangana (बीबीनगर – तेलंगाना)

मजेदार नामों वाले भारतीय रेलवे स्टेशन - Indian Railways Stations With Funny Names
Weird railway station names in India

बीबीनगर रेलवे स्टेशन तेलंगाना के यादाद्री भुवनागिरी जिले में स्थित है. इस स्टेशन का कोड BN है.

#5. Diwana (DWNA), Haryana (दीवाना – हरियाणा)

मजेदार नामों वाले भारतीय रेलवे स्टेशन - Indian Railways Stations With Funny Names
Funny station names in India in Hindi

दीवाना रेलवे स्टेशन हरियाणा राज्य के पानीपत जिले में स्थित है. इस स्टेशन का कोड DWNA है.

#6. Singapur Road (SPRD), Orissa (सिंगापुर रोड – उड़ीसा)

मजेदार नामों वाले भारतीय रेलवे स्टेशन - Indian Railways Stations With Funny Names
Funny Railway Station Name Of India

सिंगापुर का नाम सुनकर आप सिंगापुर देश के बारे में सोच रहे होंगे, लेकिन ये भारत के एक स्टेशन का नाम है. सिंगापुर रोड रेलवे स्टेशन उड़ीसा के रायगढ़ जंक्शन पर स्थित है. इस स्टेशन का कोड SPRD है.

यह लेख भी पढ़ें:

जानवरों के नाम वाले रेलवे स्टेशन (भारत) – Railway stations with funny animal names (India)

अगर आपको Indian Railways Stations With Funny Names In Hindi यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.