Indian Railways Stations With Funny Names In Hindi – जी हां दोस्तों आपने लोगों के अजीबोगरीब नाम तो सुने होंगे लेकिन क्या आप भारत के रेलवे स्टेशनों के अजीबोगरीब नामों से वाकिफ हैं? आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे ही मजेदार रेलवे स्टेशनों के नाम (Funny railway station names.).
#1. Saheli (SAHL), Madhya Pradesh (सहेली – मध्य प्रदेश)
सहेली रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है. इस स्टेशन का कोड SAHL है और यह खैरागढ़, काला आखर स्टेशन के पास है.
#2. Sali (SALI), Rajasthan (साली – राजस्थान)
साली रेलवे स्टेशन राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित है, इस स्टेशन का कोड SALI है और इसके पास का सबसे बड़ा स्टेशन अजमेर है.
#3. Nana (NANA), Rajasthan (नाना – राजस्थान)
नाना रेलवे स्टेशन राजस्थान के पाली जिले में स्थित है. इस स्टेशन का कोड NANA है और इसके पास का सबसे बड़ा स्टेशन उदयपुर स्टेशन है.
#4. Bibinagar (BN), Telangana (बीबीनगर – तेलंगाना)
बीबीनगर रेलवे स्टेशन तेलंगाना के यादाद्री भुवनागिरी जिले में स्थित है. इस स्टेशन का कोड BN है.
#5. Diwana (DWNA), Haryana (दीवाना – हरियाणा)
दीवाना रेलवे स्टेशन हरियाणा राज्य के पानीपत जिले में स्थित है. इस स्टेशन का कोड DWNA है.
#6. Singapur Road (SPRD), Orissa (सिंगापुर रोड – उड़ीसा)
सिंगापुर का नाम सुनकर आप सिंगापुर देश के बारे में सोच रहे होंगे, लेकिन ये भारत के एक स्टेशन का नाम है. सिंगापुर रोड रेलवे स्टेशन उड़ीसा के रायगढ़ जंक्शन पर स्थित है. इस स्टेशन का कोड SPRD है.
यह लेख भी पढ़ें:
जानवरों के नाम वाले रेलवे स्टेशन (भारत) – Railway stations with funny animal names (India)