भारतीय कानून के बारे में कुछ रोचक तथ्य – Some interesting facts about Indian Law in Hindi

Some interesting facts about Indian Law in Hindi - भारतीय कानून के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Facts About Indian Law – दोस्तों, मई 2015 में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने घोषणा की कि हर साल 26 नवंबर को नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए संविधान दिवस (Constitution Day) के रूप में मनाया जाएगा जिसे ‘National Law Day’ के रूप में भी जाना जाता है. इस विशेष दिन का उद्देश्य भारतीय संविधान के महत्व के बारे में जनता में जागरूकता लाना है.

आज हम आपको भारत के कुछ अजीबोगरीब और दिलचस्प कानूनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें से कुछ के बारे में आप शायद पहले से नहीं जानते होंगे.

Interesting fun facts about Indian Law – भारतीय कानून के बारे में रोचक तथ्य

#1. भारतीय कानून ‘The Aircraft Act, 1934’ के अनुसार, पुलिस की पूर्व अनुमति के बिना देश के अधिकांश हिस्सों में गुब्बारे और पतंग उड़ाना गैरकानूनी है.

#2. ‘Indian Sarais Act 1867’ के तहत आप भारत के किसी भी होटल में निःशुल्क पानी पीने और बाथरूम का उपयोग करने के लिए पूछ सकते हैं.

#3. ‘The Land Acquisition Act, 1894’ के तहत सरकार अपनी आवश्यकता के अनुसार आपकी जमीन कभी भी खरीद सकती है, भले ही आप न चाहें तब भी.

#4. ‘Hindu Adoption and Maintenance Act, 1956’ के अनुसार, यदि किसी विवाहित हिंदू जोड़े के पास पहले से ही एक लड़का है, तो वह लड़का गोद नहीं ले सकता, यही बात लड़की पर भी लागू होती है.

#5. ‘Prevention of Seditious Meetings Act, 1911’ में कहा गया है कि 10 से अधिक जोड़ों का एक साथ डांस फ्लोर पर डांस करना गैरकानूनी है.

#6. ‘Dentist Act, 1948’ की धारा 49 के Chapter V के अनुसार सड़क किनारे (अप्रमाणित और असुरक्षित रूप से) दांत निकालना और कान साफ करना गैरकानूनी है.

#7. ‘Section 66(1)(b) of the Factories Act, 1948’ के अनुसार सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे के बीच के घंटों के अलावा किसी भी महिला को किसी भी कारखाने (फैक्ट्री) में काम करने की आवश्यकता या अनुमति नहीं है. 

#8. 2011 में ‘महिला एवं बाल विकास मंत्रालय’ ने यह कानून बनाया कि एक अकेला पुरुष किसी लड़की को गोद नहीं ले सकता.

#9. भारतीय दंड संहिता की धारा 309 के अनुसार, आत्महत्या का प्रयास करना दंडनीय अपराध है. जो कोई भी व्यक्ति आत्महत्या करने का प्रयास करता है और इस तरह के अपराध को अंजाम देने की दिशा में कोई सुनियोजित कार्य करता है, उसे एक वर्ष तक के साधारण कारावास या जुर्माने या दोनों से दंडित किया जा सकता है.

#10. भारत में पुलिस सूर्यास्त के बाद और सुबह सूर्योदय से पहले किसी महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. अति गंभीर मामले में यदि गिरफ्तारी करनी हो तो पुलिस के लिए मजिस्ट्रेट से लिखित में अनुमति लेना आवश्यक होता है.

भारतीय संविधान के बारे में 21 रोचक तथ्य – 21 Interesting facts about the Indian constitution

#11. अगर आपके वाहन का चालान दिन में एक बार किसी चीज के लिए काटा जाता है तो पूरे दिन उसका चालान दोबारा नहीं काटा जाएगा. जैसे: अगर दिन में एक बार हेलमेट न पहनने पर आपका चालान काटा गया हो तो आप बिना हेलमेट पहने रात तक घूम सकते हैं.

#12. भारत में अगर आप किसी पार्क आदि जगह पर या किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई अश्लील हरकत करते हैं तो आपको 3 महीने की जेल हो सकती है.

#13. भारतीय वायु सेना में एक पायलट के रूप में भर्ती होने के लिए, आपके पैर 99 सेमी लंबे होने चाहिए.

#14. ‘Maternity Benefit Act, 1961’ के अनुसार गर्भवती महिलाओं को अचानक नौकरी से नहीं निकाला जा सकता.

#15. IPC की धारा 166A के तहत कोई भी पुलिस अधिकारी आपकी कोई भी शिकायत दर्ज करने से मना नहीं कर सकता है. अगर वह ऐसा करता है तो उसके खिलाफ वरिष्ठ पुलिस कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

#16. IPC की धारा 377 के अनुसार मुख मैथुन (oral sex) यानी मुंह से सेक्स करना कानूनी अपराध है.

#17. भारतीय कानून के मुताबिक, भारत में वेश्यालयों में सेक्स करना कानूनी है, लेकिन इस काम के लिए दलाल बनना गैरकानूनी है.

#18. रेप के बाद अगर लड़का और लड़की की शादी हो जाती है तो लड़के के खिलाफ रेप का केस खत्म हो जाता है.

#19. अगर पति-पत्नी के बीच यौन संबंध अच्छे नहीं हैं तो इसे तलाक के सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

#20. अधिनियम की धारा 377 के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी जानवर के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का दोषी पाया जाता है तो उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

अगर आपको Some interesting facts about Indian Law in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.