मानव पैर के बारे में रोचक तथ्य | Interesting facts about the human foot

Interesting facts about the human foot - मानव पैर के बारे में रोचक तथ्य

Interesting facts about the human foot in Hindi – आपके पैर दिन-रात अथक परिश्रम करते हैं. इसके बावजूद अक्सर वे मानव शरीर के सबसे कम सराहे जाने वाले हिस्सों में से एक होते हैं.

अपने पैरों को बेहतर ढंग से समझने और उनकी सराहना करने में आपकी मदद करने के लिए, हम आपके लिए पैरों (Human Foot) के बारे में कुछ दिलचस्प तथ्य लेकर आए हैं.

Interesting facts about the human foot – 1 to 10.

#1. हमारे शरीर की कुल 25% यानी 52 हड्डियां तो पैरों में ही होती हैं.

#2. दुनिया में 1.5 अरब लोग ऐसे हैं जिनके पैरों के तलवे नीचे से बिल्कुल सपाट (Flat) हैं. इसे जांचने के लिए पैर को गीला करें और सूखी जमीन पर निशान छोड़ दें.

#3. हमारे पैरों के दोनों पंजों में ढाई लाख से ज्यादा पसीने की ग्रंथियां होती हैं. यह गर्मी के दिनों में 236 मिली पसीना छोड़ती है, इसलिए हमारे मोजे से बदबू आती है.

#4. हमारे तलवों की त्वचा शरीर के बाकी हिस्सों की त्वचा से 20 गुना मोटी होती है.

#5. हमारे हर पैर में 1 ट्रिलियन से भी ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं.

#6. हमारे पैर बहुत मजबूत होते हैं, एक पैर में 107 अस्थियां, 26 हड्डियां, 19 मांसपेशियां और 33 जोड़ होते हैं.

#7. हमारे पैर के अंगूठे में 2 हड्डियां होती हैं जबकि उंगलियों में 3 हड्डियां होती हैं.

#8. बच्चों के पैर तेजी से बढ़ते हैं. एक साल की उम्र तक, अधिकांश अपने वयस्क आकार तक बढ़ चुके होते हैं.

#9. पैर के अंगूठे की जड़ से नाखून को वापस बढ़ने में 5 से 6 महीने का समय लगता है.

#10. एक युवा व्यक्ति के पैर की चोट एक वृद्ध व्यक्ति की तुलना में 80% तेजी से ठीक होती है.

Interesting facts about the human foot – 11 to 20.

#11. दौड़ते समय हमारे पैरों पर दबाव हमारे शरीर के वजन से 4 गुना ज्यादा होता है.

#12. एक औसत व्यक्ति प्रतिदिन 8,000-10,000 कदम चलता है. यानी अपने पूरे सामान्य जीवनकाल में लगभग 115,000 मील की दूरी तय करता है – यह दुनिया की चार बार से अधिक परिक्रमा करने के बराबर है.

#13. पुरुषों की तुलना में महिलाओं को पैरों की समस्या होने की संभावना 4 गुना अधिक होती है.

#14. गर्मी के मौसम में और गर्भावस्था के समय पैर के अंगूठे के नाखून तेजी से बढ़ते हैं.

#15. खेल के दौरान होने वाली हर 7 चोटों में से 1 चोट पैर में होती है.

#16. प्राचीन रोम के लोगों ने सबसे पहले दाएं और बाएं जूते के बारे में दुनिया को जागरूक किया था, इससे पहले दोनों पैरों में एक ही प्रकार का जूता पहना जाता था.

#17. पैर पर सबसे ज्यादा उंगलियों का रिकॉर्ड भारत के ‘अक्षत सक्सेना’ (Akshat Saxena) के नाम है, इस बालक के दोनों पैर के पंजों पर 10-10 उंगलियां हैं.

#18. सबसे लंबे पैर का रिकॉर्ड अमेरिका के ‘रॉबर्ट वाडलो’ (Robert Wadlow) के नाम है, उन्हें 37 नंबर का जूता आता था और उनके पैर की लंबाई 47 सेमी थी.

#19. दुनिया में सबसे लंबे पैर रूसी मॉडल और पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी ‘एकातेरिना लिसिना’ (Ekaterina Lisina) के हैं, जिनके पैर 4 फीट 4.2 इंच लंबे हैं.

#20. अगर आप सही साइज का जूता खरीदना चाहते हैं तो दोपहर 3:00 बजे के बाद ही खरीदें, क्योंकि इस समय तक पैर में सबसे ज्यादा सूजन आ जाती है.

आप इन पोस्ट को भी पढ़ना पसंद करेंगे

दिल (मानव हृदय) के बारे में 31+ रोचक तथ्य – Interesting Facts About Human Heart ♥ In Hindi

मानव शरीर के बारे में अज्ञात रोचक तथ्य (Part – 2) – Unknown interesting facts about the human body in Hindi

मानव शरीर के बारे में अज्ञात रोचक तथ्य (Part – 1) – Unknown interesting facts about the human body in Hindi

अगर आपको Interesting facts about the human foot in Hindi जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.