मधुमक्खियों के बारे में (35+) रोचक तथ्य – Interesting Facts About Honey Bees

Interesting Facts About Honey Bee - मधुमक्खियों के बारे में रोचक तथ्य

Facts About Honey Bee In Hindi – मधुमक्खियां सामाजिक और शांत स्वभाव के कीट हैं जो समूह बनाकर रहती हैं. उनके छत्ते के आवास में एक रानी (Queen), कुछ सौ ड्रोन (Drones – नर ) और हजारों श्रमिक मधुमक्खियां (Worker bees – मादा) होती हैं.

मधुमक्खियां सबसे अधिक पहचाने जाने वाले किट में से एक हैं और यह दुनिया में सबसे अधिक पालतू मधुमक्खी प्रजाति हैं. आज हम आपको मधुमक्खियों से जुडी कुछ ऐसी रोचक बातें (35 Honey bee Facts) बताने जा रहे हैं, जो आपने आज से पहले शायद ही कभी पढ़ी हों.

Interesting facts about Honey Bees in Hindi – 1 to 10

#1. माना जाता है कि मधुमक्खियों की उत्पत्ति यूरेशिया यानि अफ्रीका या एशिया में हुई थी, और तदनंतर यह स्वाभाविक रूप से अफ्रीका, मध्य पूर्व और यूरोप में फैल गई.

#2. अंटार्कटिका को छोड़कर हर महाद्वीप पर जंगली मधुमक्खियों की प्रजातियां पाई जाती हैं.

#3. दुनिया भर में मधुमक्खियों की 20,000 से अधिक ज्ञात प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन इनमें से मधुमक्खियों (Honey Bees) की केवल सात असल प्रजातियां हैं, जो बड़ी मात्रा में शहद का उत्पादन करती हैं.

#4. मधुमख्खी के एक छत्ते में आमतौर पर 20,000 से 80,000 मादा मधुमक्खियां (Worker bees), कुछ सौ नर (Drones) मधुमक्खियां और 1 रानी मधुमक्खी (Queen) होती है. मधुमक्खी का छत्ता मोम से बना होता है जो उनके पेट की ग्रंथियों से निकलता है.

#5. केवल मादा मधुमक्खियां ही शहद बना सकती हैं और डंक मार सकती हैं; नर मधुमक्खियां केवल रानी के साथ सेक्स संबंध बनाने के लिए पैदा होती हैं.

#6. नर मधुमक्खियां सेक्स करने के बाद मर जाती हैं क्योंकि सेक्स के अंत में उनके अंडकोष फट जाते हैं.

#7. नर मधुमक्खियों का कोई पिता नहीं होता है, लेकिन एक प्रत्यक्ष दादा या जननी होती है क्योंकि वे बिना अनफर्टिलाइज्ड (Unfertilized) अंडों से पैदा होते हैं. ये वो अंडे होते हैं जिन्हें रानी मधुमक्खी बिना किसी नर साथी की मदद के अकेले पैदा करती है. इसलिए उनके कोई पिता नहीं होते है, उनकी केवल एक जननी होती है.

#8. रानी मधुमक्खी पैदा नहीं होती, बल्कि यह बनाई जाती है. रानी मधुमक्खियां नियमित मधुमक्खी के लार्वा के रूप में ही पैदा होती हैं और यह 5-6 दिन की होते ही सेक्स करने के लिए सक्षम हो जाती है. नर मधुमक्खी को आकर्षित करने के लिए वह हवा में ‘फेरोमोन’ (Pheromone) नामक रसायन छोड़ती है, जिससे नर भागा चला आता है, फिर दोनों हवा में सेक्स करते हैं.

#9. दो रानी मधुकाक्खियां कभी एक छत्ते में नहीं रह सकतीं, भले ही वे केवल थोड़े समय के लिए ही क्यों न हों, क्योंकि जब दो रानी मधुमक्खियों का आमना-सामना होता हैं, तो वे दोस्त बनने के बजाय एक-दूसरे पर हमला करना पसंद करती हैं और यह तब तक जारी रहता है जब तक कि किसी एक की मृत्यु नहीं हो जाती.

#10. मधुमक्खियां नृत्य के माध्यम से आपस में संवाद करती हैं. मधुमक्खियों ने संभाषण का एक असाधारण रूप विकसित किया है जिसे ‘वागल नृत्य’ (Wagal dance) के रूप में जाना जाता है.

तितली के बारे में 44 रोचक तथ्य – Interesting facts about the Butterfly in Hindi

Amazing facts about Honey Bees in Hindi – 11 to 20

#11. मधुमक्खी 24KM/H की गति से उड़ती है और एक सेकंड में 200 बार यानि हर मिनट में 12,000 बार अपने पंख फड़फड़ाती है.

#12. मधुमक्खी शहद कैसे बनाती है? How does a bee make honey?

मधुमक्खी फूलों की तलाश में छत्ते से 10 किमी तक का सफर तय करती है, और यह एक बार में 50 से 100 फूलों का रस (Nectar) अपने अंदर जमा कर सकती है.

उनके पास एक एंटीना-प्रकार की सूंड होती है जिसके माध्यम से वे फूलों से ‘पराग ‘ चूसते हैं. उनके दो पेट होते हैं, कुछ पराग ऊर्जा देने के लिए उनके मुख्य पेट में जाता है और बाकी उनके दूसरे पेट में जमा हो जाता है.

फिर आधे घंटे के बाद यह शहद बनाकर मुंह से बाहर निकाल देती है; जिसे कुछ लोग उल्टी भी कहते हैं. इस तरह मधुमक्खी शहद बनाती है.

#13. एक किलो शहद बनाने के लिए पूरे छत्ते की मधुमक्खियों को करीब 40 लाख फूलों का रस चूसना पड़ता है और इसके लिए उन्हें 90,000 मील उड़ना पड़ता है, जो पृथ्वी की तीन परिक्रमा करने के बराबर है.

#14. छत्ते के आसपास का तापमान साल भर 33°C रहता है, जब सर्दियों में तापमान गिरने लगता है तो ये सभी एक-दूसरे के बहुत करीब आ जाते हैं जिससे गर्मी पैदा की जा सकती है. गर्मियों में ये अपने पंखों से छत्ते को हवा देते हैं, आप कुछ दूरी पर खड़े होकर इनके पंखों की ‘हम्म’ जैसी आवाज भी सुन सकते हैं.

#15. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक मादा मधुमक्खी अपने पूरे जीवन में एक चम्मच के 12वें हिस्से जितना ही शहद बना सकती है, उसकी उम्र महज 45 दिन होती है.

#16. फूलों से पराग एकत्र करने वाली मधुमक्खियां अपने शरीर के वजन का 80% तक पराग ले जा सकती हैं.

#17. शहद के अलावा मधुमक्खियों से मोम भी प्राप्त होता है क्योंकि इनका छत्ता भी मोम से ही बना होता है.

#18. मधुमक्खी इस धरती पर एकमात्र ऐसा कीट है जिसके द्वारा बनाया गया खाद्य (Honey) मनुष्य द्वारा खाया जाता है.

#19. यह बहुत ही रोचक तथ्य है कि मधुमक्खियां पिछले 15 करोड़ वर्षों से इसी तरह शहद बनाती आ रही हैं.

#20. मधुमक्खी पहले से ही शहद को पचा लेती है, इसलिए इसे हमारे खून तक पहुंचने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगता है. यही कारण है कि नियमित चीनी की तुलना में शहद अधिक आसानी से पच जाता है.

मच्छरों के बारे में रोचक तथ्य जो आप शायद नहीं जानते होंगे (Interesting Facts About Mosquitoes That You Probably Didn’t Know)

Fascinating facts about Honey Bees in Hindi – 21 to 30

#21. शहद में फ्रुक्टोज (Fructose – फलों के रस से निर्मित चीनी) की मात्रा अधिक होने के कारण यह चीनी की तुलना में 25% अधिक मीठा होता है.

#22. शहद हजारों सालों तक खराब नहीं होता है और खाने योग्य बना रहता है. यह एकमात्र ऐसा खाद्य है जिसमें जीवन जीने के लिए आवश्यक सभी चीजें पाई जाती हैं.

#23. 28 ग्राम शहद मधुमक्खी को इतनी शक्ति प्रदान कर देता है कि वह पूरी पृथ्वी की परिक्रमा कर सकती है.

#24. हम प्रतिदिन जो भोजन खाते हैं उसका लगभग एक तिहाई खाद्य मधुमक्खियों के परागण का ही परिणाम होता है क्योंकि परागकणों के कारण ही फूल से फल बनते हैं.

#25. मधुमक्खियां जन्म से शहद बनाने की कला नहीं जानतीं, लेकिन यह काम उन्हें छत्ते में वयस्क मधुमक्खियां सिखाती हैं.

#26. मधुमक्खी जब किसी के शरीर पर डंक मारती है तो उसका डंक फट जाता है. नतीजतन, मधुमक्खी खुद ही डंक मारकर मर जाती है.

#27. मधुमक्खियों के सामूहिक कार्यबल द्वारा एक छत्ते में हर साल लगभग 25 से 45 किलोग्राम शहद का उत्पादन किया जाता है.

#28. एक शोध के अनुसार मधुमक्खियों का दिमाग समय को मात दे सकता है. यानी उनका दिमाग समय के साथ बूढ़ा नहीं होता.

#29. इंसानों और मधुमक्खियों का पुराना रिश्ता है, मधुमक्खी पालन का काम इंसान पिछले 4500 सालों से कर रहा है.

#30. पाषाण युग की कुछ गुफाओं में मधुमक्खी पालन के प्राचीन भित्तिचित्र पाए गए हैं.

#31. प्राचीन मिस्र में सभी वर्गों द्वारा बड़े पैमाने पर शहद का उपयोग और उत्पादन किया जाता था और प्राचीन मिस्र में लोग शहद के साथ अपने करों का भुगतान भी करते थे.

#32. मधुमक्खी के 1100 डंक एक औसत व्यक्ति की जान लेने के लिए काफी हैं.

#33. कुत्तों की तरह, मधुमक्खियों को बम (Bomb) ढूंढना सिखाया जा सकता है, उनके पास 170 प्रकार के गंध रिसेप्टर्स होते हैं जबकि मच्छरों के पास केवल 79 गंध रिसेप्टर्स होते हैं.

#34. पृथ्वी के सभी जीव-जंतुओं में मधुमक्खियों की भाषा सबसे कठिन है. 1973 में, ‘Karl von Frisch’ को मधुमक्खियों की भाषा ‘The waggle dance’ को समझने के लिए नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize) मिला था. 

#35. महान वैज्ञानिक ‘अल्बर्ट आइंस्टीन’ ने कहा था कि अगर धरती से मधुमक्खियां खत्म हो जाती है तो मानव प्रजाति अधिकतम 4 साल तक जीवित रह पाएगी.

गौरैया (चिड़िया) के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about sparrow in Hindi

अगर आपको Interesting Facts About Honey Bees जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.