ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 24 अगस्त वर्ष का 236वां (लीप वर्ष में 237वां) दिन है. देश-दुनिया के इतिहास में 24 अगस्त के नाम दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का क्रमवार विवरण इस प्रकार है…
24 अगस्त का इतिहास, भारत – History of August 24, India
# 1600 – ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला जहाज ‘हेक्टर’ सूरत के तट पर पहुंचा.
# 1690 – ईस्ट इंडिया कंपनी के एक अंग्रेज प्रशासक जॉब चार्नॉक कलकत्ता में आकर बसे.
# 1690 – कलकत्ता शहर का स्थापना दिवस.
# 1969 – वराहगिरी वेंकट गिरि भारत के चौथे राष्ट्रपति बने.
# 1974 – फखरुद्दीन अली अहमद भारत के पांचवें राष्ट्रपति बने.
# 1999 – पाकिस्तान ने कारगिल ऑपरेशन के दौरान भारत द्वारा पकड़े गए 8 युद्ध कैदियों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया.
दुनिया भर से 24 अगस्त का इतिहास – History of August 24 from around the world
# 1456 – गुटेनबर्ग बाइबिल की छपाई का काम पूरा हुआ.
# 1814 – ब्रिटिश कर्मियों ने व्हाइट हाउस में आग लगा दी थी.
# 1891 – थॉमस एडिसन ने काइनेटोग्राफिक कैमरा और काइनेटोस्कोप के लिए एक पेटेंट आवेदन दायर किया. इस तकनीक को बाद में फिल्म में बदल दिया गया.
# 1954 – ब्राजील के राष्ट्रपति गेटुलियो वर्गास ने गहरे राजनीतिक समीकरणों के बीच इस्तीफा देकर आत्महत्या कर ली थी.
# 1991 – यूक्रेन सोवियत संघ से अलग होकर एक स्वतंत्र देश बना.
# 1995 – उत्तरी अमेरिका में आम जनता के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 95 का शुभारंभ हुआ.
# 2000 – बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद इरशाद को 5 साल की सजा.
# 2006 – अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने ‘प्लूटो’ का ग्रह का दर्जा रद्द कर दिया.
# 2009 – वेनेजुएला की स्टेफानिया फर्नांडीज ‘मिस यूनिवर्स-2009’ चुनी गईं.
फरवरी महीने में केवल 28 दिन क्यों होते हैं? Why are there only 28 days in the month of February?
हम ईस्टर संडे क्यों मनाते हैं? Why do we celebrate Easter Sunday?
क्यों मनाते हैं गुड फ्राइडे? Why Celebrate Good Friday?