Miss Universe Harnaaz Sandhu Biography In Hindi – हरनाज़ संधू (Miss Universe Harnaaz Sandhu) एक प्रसिद्ध पेशेवर भारतीय मॉडल हैं.
हरनाज संधू को “मिस यूनिवर्स 2021” (Miss Universe 2021) के खिताब से नवाजा गया है. उन्होंने इस पुरस्कार को अपने नाम करने के साथ-साथ दुनिया में भारत देश का गौरव भी बढ़ाया है.
आपको बता दें कि हरनाज संधू 21 साल बाद “मिस यूनिवर्स” का ताज पाने वाली भारतीय मॉडल बनी हैं. हरनाज से पहले भारत की मशहूर मॉडल सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) साल 1994 में और लारा दत्ता (Lara Dutta) 2000 में “मिस यूनिवर्स” का ताज अपने नाम किया था.
हरनाज़ संधू का प्रारंभिक जीवन (Early life of Harnaaz Sandhu)
हरनाज़ संधू का जन्म 3 मार्च 2000 को भारत के चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में हुआ था. हरनाज संधू एक फिटनेस तथा योग प्रेमी भी हैं. हरनाज ने किशोरावस्था से ही सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू कर दिया था.
हरनाज़ ने अपनी स्कूली शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से की है. इसके बाद उन्होंने गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ से पढ़ाई की. उन्होंने Information Technology में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने का फैसला किया.
हरनाज़ संधू का मॉडलिंग करियर (Modeling career of Harnaaz Sandhu)
हरनाज़ ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कॉलेज के दिनों से की थी. उन्होंने 2017 में चंडीगढ़ में पढ़ते हुए “Miss Chandigarh” का खिताब भी जीता था. इसके बाद उन्होंने 2017 में ही “Times Fresh Face Miss Chandigarh” प्रतियोगिता भी जित ली.
हरनाज़ ने 2018 में “Miss Emerging Star India” प्रतियोगिता जीती थी. यह प्रतियोगिता मुंबई के मलाड में इन्फिनिटी मॉल में आयोजित की गई थी. इस इवेंट में मेगास्टार टेरेंस लुईस, डब्बू रतनानी और प्रोजेक्ट हेड आदि शामिल थे.
इसके बाद उन्होंने 2019 में “Femina Miss India” प्रतियोगिता जीती. इस प्रतियोगिता का आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में किया गया था. इस प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें हरनाज ने 12वां स्थान हासिल किया था.
साल 2021 में हरनाज ने “Miss Diva Universe” का खिताब भी अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में 50 सेमीफाइनलिस्टों ने भाग लिया था.
साल 2021 वाकई हरनाज के लिए सबसे भाग्यशाली और कामयाब रहा है. क्योकि इसी वर्ष “ताज” हासिल कर उन्होंने “Miss Universe 2021” का खिताब अपने नाम कर लिया.
मिस यूनिवर्स 2021, 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट था, जिसे 12 दिसंबर, 2021 को इज़राइल के इलियट में यूनिवर्स डोम में आयोजित किया गया था. इस रंगारंग कार्यक्रम के अंत में मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा (Andrea Meza – Miss Universe 2020) ने भारत की हरनाज संधू को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर ताज पहनाया.
हरनाज़ ने पराग्वे की नादिया फरेरा (Nadia Ferreira) और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (Lalela Mswane) को मात देते हुए मिस यूनिवर्स के ताज पर अपना हक़ जमा लिया. 1994 में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) के बाद यह भारत के खाते में तीसरा ताज है.
हरनाज़ संधू की उपाधियां (Titles of Harnaaz Sandhu)
- Miss Chandigarh (2017)
- Times Fresh Face Miss Chandigarh (2017)
- Miss Emerging Star India (2018)
- Femina Miss India (2019)
- Miss Diva Universe (2021)
- Miss Universe (2021)
जलवायु परिवर्तन पर हरनाज़ का क्या उत्तर था? What was Harnaz’s answer on climate change?
हरनाज़ संधू से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की परंपरा के अनुसार न्यायाधीशों द्वारा “जलवायु परिवर्तन” पर एक प्रश्न पूछा गया था.
“जलवायु परिवर्तन” पर हरनाज़ ने बहुत ही मार्मिक और सटीक जवाब देते हुए कहा – “यह कार्य-योजना करने और कम बोलने का समय है… रोकथाम और सुरक्षा करना मरम्मत और पछतावे से बेहतर है”.
“This is the time to take action and talk less… Prevent and protect is better than repair and repent”
इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर (Harnaaz Sandhu Films)
हरनाज ने अपनी पढ़ाई और प्रतियोगिता की तैयारी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने ‘यारा दिया पु बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
हरनाज़ संधू की व्यक्तिगत जानकारी (Harnaaz Sandhu Personal Information)
नाम (Name) | हरनाज़ संधू |
पूरा नाम (Full Name) | हरनाज़ कौर संधू |
टाइटल (Titles) | मिस चंडीगढ़ (2017)टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़ (2017)मिस इमर्जिंग स्टार इंडिया (2018)फेमिना मिस इंडिया (2019)मिस दिवा यूनिवर्स (2021)मिस यूनिवर्स (2021) |
जन्म तारीख (Date of birth) | 3 मार्च 2000 |
उम्र (Age) | 21 साल (साल 2021) |
जन्म स्थान (Place of born) | चंडीगढ़, भारत |
गृहनगर (Hometown) | चंडीगढ़, भारत |
शिक्षा (Education) | सूचना प्रौद्योगिकी (IT) स्नातक |
स्कूल (School) | शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ |
विश्व विद्यालय (University) | गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़ |
राशि (Zodiac Sign) | वृषभ राशि |
लंबाई (Height) | 5 फीट 9 इंच |
वजन (Weight ) | 50 किग्रा |
आँखों का रंग (Eye Color) | भूरा |
बालो का रंग (Hair Color) | भूरा |
धर्म (Religion) | सिख धर्म |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
पेशा (Occupation) | मॉडल |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | आविवाहित |
Frequently Asked Questions (FAQ):-
हरनाज़ संधू कौन हैं? Who is Harnaaz Sandhu?
हरनाज़ संधू एक भारतीय मॉडल हैं. वह “मिस यूनिवर्स 2021” खिताब की विजेता हैं.
हरनाज संधू इतनी चर्चा में क्यों हैं?
हरनाज संधू “मिस यूनिवर्स 2021” का खिताब जीतकर विजेता बनी हैं.
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू की उम्र और कद कितना है?
हरनाज संधू की उम्र 21 साल है और उनकी लंबाई 5 फीट 9 इंच है.
हरनाज़ कौर संधू की जन्म तिथि क्या है?
हरनाज का जन्म 2 मार्च 2000 को हुआ था.
हरनाज़ संधू ने किन फिल्मों में काम किया है?
हरनाज संधू ने ‘यारा दिया पु बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
हरनाज़ संधू ने अपनी पढ़ाई कहां से की है?
चंडीगढ़ की रहने वाली संधू ने शिवालिक पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है. वह पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर-42, चंडीगढ़ की छात्रा रही हैं.
हरनाज संधू इंस्टाग्राम आईडी (Harnaaz Sandhu Instagram ID)
https://www.instagram.com/harnaazsandhu_03/?hl=en
आप इन लेखों को भी पढ़ना चाहेंगे
सीडीएस बिपिन रावत: जीवन परिचय | CDS Bipin Rawat Biography
पराग अग्रवाल का संक्षिप्त में जीवन परिचय । Brief biography of Parag Agarwal in Hindi