Happy Birthday Poem in Hindi – जन्मदिन हर किसी के जीवन में एक महत्वपूर्ण और खुशी का पल होता है। यह एक विशेष दिन होता है जब हम अपने जीवन के एक और वर्ष का जश्न मनाते हैं और अपने जीवन में बीते अद्भुत समय के लिए आभारी होते हैं। इस दिन हमें अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों की समीक्षा करने और अपने लक्ष्यों और सपनों की ओर बढ़ने का लक्ष्य रखने की भी आशा मिलती है।
कविताओं के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं (Janamdin Kavita) देना अपने प्रियजनों को खुश करने का एक बहुत अच्छा और प्यारा तरीका है। कविताएँ (Janamdin Par Kavita) किसी व्यक्ति की भावनाओं को सुंदर शब्दों में व्यक्त करने का एक माध्यम हो सकती हैं और वे उन्हें विशेष महसूस कराती हैं।
आज के लेख में हम जन्मदिन की शुभकामनाएँ (Happy Birthday Hindi Poem) प्रस्तुत कर रहे हैं। आप इन कविताओं का उपयोग अपने प्रियजनों को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेजने और उनके जीवन में और अधिक खुशियां लाने के लिए कर सकते हैं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता हिंदी में (Happy Birthday Poem in Hindi)
कविता 1:
आपके जन्मदिन पर मिले खुशियाँ अनगिनत,
खुश रहें हमेशा आप, यही है हमारी मन्नत।
ख़्वाबों की बूँदें तुम पर हमेशा बरसती रहें,
जीवन के सफर में यु ही मिलती रह नयी राहें।
कविता 2:
आओ मनाएं इस खास दिन को,
जन्मदिन के इस प्यारे पर्व को।
हंसते रहें, मुस्कुराते रहें,
आपके जीवन में हर पल सुखमय रहें।
कविता 3: जन्म दिन फिर आ रहा है (हरिवंशराय बच्चन)
जन्म दिन फिर आ रहा है!
हूँ नहीं वह काल भूला,
जब खुशी के साथ फूला
सोचता था जन्मदिन उपहार नूतन ला रहा है!
जन्म दिन फिर आ रहा है!
वर्षदिन फिर शोक लाया,
सोच दृग में नीर छाया,
बढ़ रहा हूँ-भ्रम मुझे कटु काल खाता जा रहा है!
जन्म दिन फिर आ रहा है!
वर्षगाँठों पर मुदित मन,
मैं पुनः पर अन्य कारण-
दुखद जीवन का निकटतर अंत आता जा रहा है!
जन्म दिन फिर आ रहा है!
कविता 4: कल सवेरे मेरे जन्मदिन में (रवीन्द्रनाथ ठाकुर)
कल सवेरे मेरे जन्मदिन में
इस शैल अतिथिवास में
बुद्ध के नेपाली भक्त आये थे मेरा संवाद सुन।
भूमि पर बिछाकर आसन
बुद्ध का बन्दना मन्त्र सुनाया सबने मेरे कल्याण में
ग्रहण कर ली मैंने वह पुण्य वाणी।
इस धरा पर जन्म लेकर जिस महामानव ने
समस्त मानवों का जन्म सार्थक किया था एक दिन,
मनुष्य जन्म क्षण से ही
नारायणी धरणी
प्रतीक्षा करती आई थी युगों से,
जिनमें प्रत्यक्ष हुआ था धरा पर सृष्टि का अभिप्राय,
शुभ क्षण में पुण्य मन्त्र से
उनका स्मरण कर जाना यह मैंने
प्रवेश कर अस्सी वर्ष पहले मानव लोक में
उस महापुरूष का मैं भी हुआ पुण्यभागी।
कविता 5: तुम्हारे जन्मदिन पर (अनिल जनविजय)
तुम्हारे जन्मदिन पर
हँसे हवा
हँसे फूल
हँसे पृथ्वी
जल ऋतु अंतरिक्ष
हँसें सितारे हँसे कूल
और इनके साथ साथ
हँसो मेरी तुम
हँसे तुम्हारा दुकूल
कविता 6: जन्मदिन पर छोटी कविता (Short Poem On Happy Birthday in Hindi)
फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भँवरों से
भँवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
और हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो दिल से
Happy Birthday
कविता 7:
ये जनम दिन है वृहद, कोई साधारण नही,
मन में जिसके अपार करुणा, दया व प्यार,
वही सर्वव्यापी मसीहा, पैदा हुआ था आज,
प्रीत की सीख देकर जो, रचता रहता नव-संसार।
वाणी मे जिसकी, घुलती है सरलता-मधुरता,
प्राणों मे जिसके, बसता है अनंत प्यार,
शब्दों मे जिसकी, ढलती है मृदु कोमलता,
हृदय में जिसके, बसती हैं मृदुलता अपार।
जनम लिया था उसने, देने जग को उपहार,
खुद पीड़ा मे रहकर भी, हरता औरों के दुख,
कष्टों को समेट स्वयम् में, करता रहता परोपकार,
जनम लिया है उसी परम ने, उन्हें सादर नमस्कार।
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार।
कविता 8: जन्मदिन पर कविता – Beautiful Poem On Happy Birthday in Hindi
अपनी दुआओं में हमें याद किया
तहेदिल से कहते है हम शुक्रिया
जिन्दगी बदत्तर रहे बेहतर रहे
बढ़ कर रहे कमतर रहे
चाहे जैसी रहे
साथ आपका मिलता रहे
मेरी दुआओं में आप
आपकी दुआओं में हम घुलकर रहे।
कविता 9: Birthday Poems Hindi – खुशियाँ रूपी दरिया में (रणजीत ‘शेखपुरी’)
खुशियाँ रूपी दरिया में ही आपकी जीवन-कश्ती हो
सदा वही स्पर्श करे, जिस हवा में खुशबू बसती हो
जन्म-दिन के पन्नों में बस सुख से भरी कहानी हो
बार-बार ये दिन आए, जब तक सागर में पानी हो
घर-आँगन गुलज़ार रहे, दामन में बस अच्छाई हो
हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो
उच्च विचार हो, नेक इरादे, आपकी हर-एक बात अमल हो
हर पल मन हर्षाए जैसे झील में हँसता हुआ कमल हो
मुकद्दर आपसे खफ़ा ना हो, ख्वाहिशें हमेशा पूरी हो
चेहरे पर हो नूर सदा ही, अपनों से ना दूरी हो
बुरे कर्म को हाथ उठे ना, हर पल सदा भलाई हो
हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो
कविता 10: Happy Birthday Poem in Hindi – फूलों ने बोला खुशबू से
फूलों ने बोला खुशबू से
खुशबू ने बोला भँवरों से
भँवरों ने बोला तितली से
तितली ने बोला वर्षा से
वर्षा ने बोला मेघों से
मेघों ने बोला लहरों से
लहरों ने बोला साहिल से
और हम कहते हैं आपसे
जन्मदिन मुबारक हो दिल से
Happy Birthday
कविता 11: Happy Birthday Kavita in Hindi – आज तुम्हारे जन्मदिवस पर
आज तुम्हारे जन्मदिवस पर
मिले तुमको यह उपहार
खुशियाँ तुम्हारी दुगनी हो
ऐश्वर्य मिले अपार
आने वाली हर घड़िया
लाये भविष्य सुनहरा
ना आये कोई बाधा
ना मिले दुःख गहरा
उजियारी हो अमावस रात
हर दिन हो वसंत जैसा
मिले सदा अपनों का साथ
जेब में पैसा ही पैसा
दो तुम सबको मुस्कान
सबसे मुस्कान मिले
तुम्हे तुम्हारे सपनों का
हर संभव मुकाम मिले
तुम्हारे इस जन्मदिवस पर
प्रभु से करे हम इतनी सी विनती
मिले तुम्हे इतने उपहार
कि कर ना पाओ गिनती
Happy Birthday Dear
कविता 12: Happy Birthday Poem in Hindi – हो जाए दिन ये रोशन
हो जाए दिन ये रोशन
मौसम खुशगवार हो
यारो की यारी मिले
खुशिया बेशुमार हो
आशीष रहे मात पिता का
बहना का रहे प्यार
यही कुछ दुआएं हमने की
जन्मदिन पे बस दुआएं दी
झोली में हो न हो उपहार
सदा बना रहे अपनों का प्यार
कविता 13: जन्मदिन पर कविताएं – बुलबुल आज चहक रही है
बुलबुल आज चहक रही है
फिज़ा आज महक रही है
जन्मदिन है उसका आज
बज उठे हैं सभी साज
देते सभी शुभकामना औ’ बधाई
परियाँ खुशियाँ भर-भर लाईं
बुलबुल ने है मस्ती मनाई
बहुत-बहुत हो उसे बधाई
कविता 14: Birthday Wishes Poem in Hindi – जन्मदिन आपको मुबारक हो (शेरजंग गर्ग)
जन्मदिन आपको मुबारक हो,
आपका नाम आसमाँ तक हो।
हर ख़ुशी आपके चरण चूमे
और आँगन में रोशनी झूमे,
काम भी यादगार लायक़ हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो।
आपका नाम आसमाँ तक हो !
दर्द शरबत समझ के पी जाएँ
चाँद-तारों की उम्र जी जाएँ,
कोई बाधा कहीं न बाधक हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो।
आपका नाम आसमाँ तक हो !
सबकी आँखों के आप हों तारे
आप हों प्यार से अधिक प्यारे,
हर जगह आप ही की रौनक़ हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो।
आपका नाम आसमाँ तक हो !
कविता 15: Happy Birthday Kavita in Hindi – मैं फिर जनम लूंगा (दुष्यंत कुमार)
मैं फिर जनम लूंगा
फिर मैं
इसी जगह आउंगा
उचटती निगाहों की भीड़ में
अभावों के बीच
लोगों की क्षत-विक्षत पीठ सहलाऊँगा
लँगड़ाकर चलते हुए पावों को
कंधा दूँगा
गिरी हुई पद-मर्दित पराजित विवशता को
बाँहों में उठाऊँगा ।
इस समूह में
इन अनगिनत अचीन्ही आवाज़ों में
कैसा दर्द है
कोई नहीं सुनता !
पर इन आवाजों को
और इन कराहों को
दुनिया सुने मैं ये चाहूँगा ।
मेरी तो आदत है
रोशनी जहाँ भी हो
उसे खोज लाऊँगा
कातरता, चु्प्पी या चीखें,
या हारे हुओं की खीज
जहाँ भी मिलेगी
उन्हें प्यार के सितार पर बजाऊँगा ।
जीवन ने कई बार उकसाकर
मुझे अनुलंघ्य सागरों में फेंका है
अगन-भट्ठियों में झोंका है,
मैने वहाँ भी
ज्योति की मशाल प्राप्त करने के यत्न किये
बचने के नहीं,
तो क्या इन टटकी बंदूकों से डर जाऊँगा ?
तुम मुझकों दोषी ठहराओ
मैने तुम्हारे सुनसान का गला घोंटा है
पर मैं गाऊँगा
चाहे इस प्रार्थना सभा में
तुम सब मुझपर गोलियाँ चलाओ
मैं मर जाऊँगा
लेकिन मैं कल फिर जनम लूँगा
कल फिर आऊँगा ।
कविता 16: Birthday Poems Hindi – जब भी घड़ी की सुइयां
जब भी घड़ी की सुइयां, रात बारह पे आई
किसी मित्र ने केक कटा, मोमबत्तियां बुझाई
अपने अंदाज़ में हमने दी बधाई
हैप्पी बर्थ डे टू यू तो सभी गाते
हमने कविता गाई
जो खासो ख़ास के लिए लिखी
आज आप से साँझा कर रहे
मेरे शब्द मेरे भाव मेरी बधाइयाँ
और किसी के काम आ जाए तो क्या बुराइयाँ
आज जैसे ही सुई बारह बजाएगी
गम भूल जाएंगे
बत्तीसी दिखाएंगे
कविता 17: Happy Birthday Poem in Hindi – तोहफे नहीं लाया हूँ
तोहफे नहीं लाया हूँ
मै बस दुआ लाया हूँ
कड़कती धुप में बचा सके
ऐसी बदलियां लाया हूँ
अगर राह के कंकड न हटा सकूँ
चलेंगे नंगे पैर की मैं अपने चप्पल छुपा आया हूँ
जाम कोई भी मेरे लबो पे आता नहीं कभी
पर मैं तेेरे लिए जिंदगी का नशा लाया हूँ
मैं कवी हूँ कोई महल नहीं ला सकता हूँ
खुशी मैं सिर्फ शब्दों में जता सकता हूँ
जन्मदिन पर मैं सिर्फ दुआ लाया हूँ
कविता 18: जन्मदिन पर कविताएं – फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक” कहते रहे हर बार
कविता 19: Birthday Wishes Poem in Hindi – ये जनम दिन है बड़ा
ये जनम दिन है बड़ा, कोई साधारण नही,
मन में जिसके अपार करुणा, दया व प्यार,
वाणी मे जिसकी, घुलती है सरलता-मधुरता,
प्राणों मे जिसके, बसता है अनंत प्यार,
शब्दों मे जिसकी, ढलती है मृदु कोमलता,
हृदय में जिसके, बसती हैं मृदुलता अपार
जनम लिया था उसने, देने जग को उपहार,
जनम लिया है उसी परम ने, उन्हें सादर नमस्कार
Wish you a very Happiest Birthday
कविता 20: जन्मदिन पर कविता
हैंप्पी बर्थंडे टू यूं
हैंप्पी बर्थंडे टू यू
साल ब़ीता जैंसे ही आया दिन
आतें ही जिन्दगी ब़ोले
चल केक़ काट ले तूं
हुआं जरूर जिन्दगी का एक़ साल क़म
सो बुझाएगे मोमब़त्ती नही कोई ग़म
खुशियो क़ा केक़ काटा जाएगा
खानें से ज्यादा मुह पें लग़ाया जाएगा
बजाएगे दोस्त रिश्तेंदार ताली
विश करेगे ऐसें जैंसे दे रहे ग़ाली
कोईं – कोईं तो पप्पी देक़र करेगे ग़ाल लाल
देनें वाले क़ा मुह केक़ ठूस के मालामाल
नांच – नांच के ब़दन थककर चूर होग़ा
फ़िर भी बन्दा जब़रदस्ती हंसनें को मज़बूर होगा
जन्मदिन मनानें क़ा प्रचलन मे यही तरीका
मनोरंजन मे भरें रस पर जिन्दगी मे फ़ीका
ज़रूरत उसीं दिन थ़ामो कोईं गुणवत्ता क़ी डोरी
ताक़ि जिन्दगी के अन्तिम दिन ना ब़ोलो ख़ुद से सॉरी
हैंप्पी बर्थंडे टू यूं
हैप्पी बर्थडे टू यू
जन्म दिन पर ब़ोले जिन्दगी
ब़ीते सालो से क़ुछ तो सीख़ ले तू
कविता 21: जन्मदिन फ़िर आ रहा हैं
जन्मदिन फ़िर आ रहा हैं; हूं नही वह क़ाल भूला;
ज़ब ख़ुशी के साथ फ़ूला
सोचता थ़ा जन्म दिन उपहार नूतन ला रहा हैं;
ज़न्म दिन फ़िर आ रहा हैं !
वर्षं दिन फ़िर शोक़ लाया;
सोच दृग़ मे नीर छ़ाया;
ब़ढ़ रहा हूं-भ्रम मुझें क़टु क़ाल ख़ाता ज़ा रहा हैं;
जन्मदिन फ़िर आ रहा हैं !
वर्षगाँठो पर मुदित मन;
मै पुन पर अन्य क़ारण;
दुख़द जीवन का निक़टतर अन्त आता ज़ा रहा हैं !
जन्मदिन फ़िर आ रहा हैं !!
कविता 21: उसें खुशियो का क्या पैंगाम भेजू
“उसें खुशियो का क्या पैंगाम भेजू
जो ख़ुद खुशी की मूरत हों…
जन्मदिन पर तुम्हारें लिए क्या तोहफ़ा भेजू
तुम ख़ुद ख़ुदा का एक नायाब़ तोहफ़ा हो “
मेरी प्यारी भान्जी जन्मदिन मुबारक़ हो
” मामा ब़नना एक अलग़ अहसास हैं और
भान्जी से रिश्ता होऩा ब़हुत ख़ास हैं “
मेरी प्यारी भांजी जन्म दिन मुबारक़ हो
“चांद सितारो से भी ज्यादा हो उम्र तुम्हारीं
खुशियो के महलो मे गुज़रे जिन्दगी तुम्हारी
जन्मदिन की ब़हुत-ब़हुत बधाईं देता हूंं
तू हैं मेरी भांजी ब़हुत दुलारी “
जन्म दिन मुबारक़ हो
“तुम्हारीं राह क़ा हर पत्थर फ़ूल ब़न जाएं
खुशियो के ब़ादल झ़ूम के ब़रस जाएं
जो मांग़ा है, तुमनें मेरी भांजी रब़ से
वह तुम्हे सब़ कुछ मिल जाएं “
जन्म दिन क़ी हार्दिक शुभकामनाएं.
कविता 22: सूरज़ की किरणे तेज दे आपक़ो
सूरज़ की किरणे तेज दे आपक़ो
ख़िलते हुएं फूल, ख़ुशबू दे आपको
हम ज़ो देंगें वो भी क़म होगा
देनें वाला ज़िन्दगी की हर खुशी दे आपकों
जन्मदिन की शुभकामनाए
हर दिन से प्यारा लग़ता हैं हमे ये खास दिन
हम जिसें ब़िताना नही चाहतें आप ब़िन
वैसे तो दिल देता हैं सदा ही दुवा आपकों
फ़िर भी क़हते हैं मुबारक़ हो जन्मदिन आपको !
फूलो सा महकें सदा ज़ीवन तेरा,
खुशिया चूमे हर क़दम तेरा,
इस जन्म दिन पर चमक़ो तुम सितारो की तरह,
जन्मदिन क़ी शुभक़ामना के साथ स्वीक़ार क़रो स्नेह मेरा।
हर पल तो खुशबों मे खिलें
चमकें सदा दिन रात तेरें
ख़ुद को क़भी तन्हा न समझ़ न
मेरी दुवा हैं साथ तेरें।
Life क़ा हर Goal रहें आपक़ा Clear,
तुम Success पाओं Without any Fear
हर पल जियों Without any Tear
Enjoy Your Day my Dear !!
कविता 23: आज़ तुम्हारें जन्मदिन पे
आज़ तुम्हारें जन्मदिन पे
मै यहीं क़रता हूं विश।
चीटी से लेक़र हाथी तक़
सब़ करे तुम्हें किश।।
“Happy Birthday”
डिअर तेरीं जिन्दगी क़ा
हुआ पूरा एक़ साल क़म।
बर्थडे क़ैसे विश करूं
मुझें तो हैं प्रिय ग़म,
आज़ से तुम सब़को प्रिय
लगों इतनें प्यारे और सुंदर।
कोई देख़ कहें सनी लियोनी
कोईं कहें तुम्हें गंगाधर।।
“Happy Birthday”
कविता 24: ब़ारिश लाये खुशियो क़ी
ब़ारिश लाये खुशियो क़ी
ब़रसात हो जाएं अब़की तू
चित्र उक़ेरे रग भ़रे
हो ब़ात ब़ात पे जादू
ज़श्न मनाएं
अब़की आया हैं तेरा जन्मदिन
खुशियां झ़ोली तोहफ़ा हो
अपनो संग़ आएं जन्मदिन
ग़ीत सब़ गाएं जन्मदिन
मुस्क़ान ब़ढ़ाए जन्मदिन
पत्नी के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for wife)
कविता 1:
जन्म दिन क़े शुभ़ अवसर पर,
मेरी पत्नी तुमक़ो मेरा ये आशीष़ हैं,
स्वस्थ और सुख़मय ज़ीवन हो तुम्हारा,
दीर्घायु तुम्हें प्राप्त हों,
मेरे सुख़ तुझ़को लग़ जाएं,
तेरे दुख़ मुझ़को मिल जाएं,
ईश्वर से यहीं मेरी आस हैं,
उत्क़र्ष हैं नाम तुम्हारा,
इस नाम क़ो सार्थक़ क़रना
तुम्हारा क़ाम हैं,
उन्नति के पथ़ पर अग्रसर हो तुम,
उत्कर्ष क़ी पराक़ाष्ठा प्राप्त हों,
सही राह पर ब़ढते जाओं,
ईश्वर हर पल तुम्हारें साथ हों,
और तुम्हें विश्व मे प्रसिद्धि प्राप्त हों |
Happy Birthday My Sweet Hearts
पति के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for husband)
कविता 1:
तुम्हारे जन्मदिन पर, बढ़ता है मेरा प्यार,
तुम हो मेरे जीवन का सितारा, और मेरी खुशियों का आकार।
तुम्हारे मुस्कुराने से रोशन हो जाता है जीवन मेरा,
तुम्हारे बिना, सब सुना, तुम हो मेरी जीवन की आवाज़ और सर्वोत्तम साथी मेरा।
तुम्हारे साथ बिताए हर पल, सुना है जन्नत का हो,
तुम्हारी आवाज़ से मिलती है एक खास सी बहार, और तुम्हारी हर मुस्कराहट से हो तुम्हारा संग खास सा प्यार।
तुम्हारे साथ होने पर है जीवन का अद्भुत सफर,
तुम्हारे बिना, सब अधूरा, तुम हो मेरे सपनों का साकार।
तुम्हारे जन्मदिन के इस खास मौके पर, मैं करती हूँ यह वादा,
तुम्हारे साथ बिताएंगे हम जीवन के हर पल, हमेशा खुशियों के साथ, हमें मिले सुकून और दिल का प्यार।
तुम्हारे साथ होने पर, हमें हो जाती है खुशियों की बरसात,
तुम हो मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद, और हमेशा रहो मेरे दिल के पास।
जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे प्यारे पति,
तुम हो मेरी जीवन की खुशियों का स्रोत, और मेरी दिल की धड़कन।
तुम्हारे साथ हमें मिलती है यह दुनिया की सबसे बड़ी खुशी,
तुम हो मेरे जीवन का सबसे अनमोल रत्न, हमेशा मेरे साथ हो, हमारे जीवन के हर मोड़ पर, हमें खुशियों की बरसात और प्यार की सफलता मिले।
बेटी के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for daughter)
कविता 1:
जब से तू आई है बिटिया
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बिटिया नही है तू
मेरे जीवन की परछाई है !!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बिटिया बन आओ।।
कविता 2: Birthday Wishes Poem in Hindi – जब से तू आई है बिटिया
जब से तू आई है बिटिया
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बिटिया नही है तू
मेरे जीवन की परछाई है !!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बिटिया बन आओ !!
कविता 3:
सब़से प्यारी मेरी ब़ेटी,
राज़दुलारी, मेरी ब़ेटी,
मख़मल की गुडिया, मेरी ब़ेटी,
आखों क़ा तारा मेरी ब़ेटी,
परिवार की शान मेरीं बेटी,
मेरी आऩ मेरीं बेटी,
आदर्शवाद़ मेरी बेटी,
सब़से भ़ाग्यवान मेरीं बेटी।
जन्मदिन की शुभ़कामनाएं!
बेटे के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for son)
कविता 1:
जन्म दिन के शुभ अवसर पर,
मेरे बेटे तुमको मेरा ये आशीष है,
स्वस्थ और सुखमय जीवन हो तुम्हारा,
दीर्घायु तुम्हे प्राप्त हो,
मेरे सुख तुझको लग जाए,
तेरे दुःख मुझको मिल जाए,
ईश्वर से यही मेरी आस है,
उत्कर्ष है नाम तुम्हारा,
इस नाम को सार्थक करना
तुम्हारा काम है,
उन्नति के पथ पर अग्रसर हो तुम,
उत्कर्ष की पराकाष्ठा प्राप्त हो,
सही राह पर बढ़ते जाओ,
ईश्वर हर पल तुम्हारे साथ हो,
और तुम्हे विश्व में प्रसिद्धि प्राप्त हो।।
कविता 2:
मेरें ब़ेटे तुम ईश्वर क़ा दिया,
अनमोल ख़जाना हों,
तुम्हारी मुस्क़ान, तुम्हारा चार्म,
और तुम्हारा प्यारा चेहरा, मुझें ख़ुशी देता हैं,
और एक़ अलग़ दुनियां मे ले ज़ाता हैं।
तुम्हारें जन्मदिन पर मै ईश्वर से यह दुआ क़रता हू,
वो तुम पर हमेंशा खुशियो और समृद्धि की ब़ारिश क़रता रहें,
और तुम्हारा हर क़दम पर यू ही साथ़ देता रहें।
मेरे बेटें तुम्हे ज़न्मदिन मुबारक़ हो!
समय ज़ल्दी ब़ीत ज़ाता हैं,
लेक़िन यादे ब़नी रहती है,
ऐसी ही एक़ याद, तुम्हारें ज़न्म की,
मेरे मन मे आज़ तक़ ताजा हैं।
तुम्हारा नन्हां सा हाथ ज़ब मैने अपने हाथो मे लिया था,
और तुमनें हल्क़े से आखों को ख़ोल मुझें देखा था,
वो पहली मुस्क़ान तुम्हारी मेरी यादो मे आज़ तक बैठी हैं,
मेरे ब़ेटे तुम्हारें जन्मदिन पर मै तुम्हे वो याद देती हू,
आशीर्वांद देती हू, ख़ुश रहो, आब़ाद रहो।
जन्मदिन मुबारक तुम्हे!
एक़ वक्त आएगां,
ज़ब समय पन्ख लग़ा उड जाएगां,
अपने सपनो क़ा पीछा क़रने क़े लिए,
तुम भी उडान भ़रोगे, तुम भी उडोगे,
उस दिन मुझें तुम पर ग़र्व होगा।
तुम उडो, अपने ख्वाहिशो की उडान भ़रो,
दुआ हैं तुम अपना नया आसमां चुनों,
मेरें बेटे जन्मदिन पर तुम्हे दिल से आशीर्वाद देती हू,
तुम हमेशा यू ही ख़ुश रहों।
जन्मदिन मुबारक़ मेरे बेटे!
ज़ब तुम मुस्कराते हों,
मुझें मेरे ज़ीवन का सुख़ मिल ज़ाता हैं,
ओ, मेरे ज़ीवन के सुख़द पल, मेरे ब़ेटे,
अब़ तुम ब़ड़े हो ग़ए हो,
लेक़िन तुम अब़ भी मेरे लिए मेरे छोटू ब़ेटू रहोगे,
लव यू मेरे बच्चें, तुम मेरे लिए हमेशा नम्बर वन रहोगें,
हैप्पी बर्थडे मेरें बेटे, तुम सदा मेरें हीरों रहोगें।
सभी नएं और पुरानें सपने,
और क़ई कहानिया सुनानी ब़ाकी हैं,
तुम्हारा खिलौनो से ख़ेलना,
और ख़ुशी से भर ज़ाना याद हैं,
ख़ुशकिस्मत हू ज़ो तुम मिलें,
तुमसें जुडे सुख़ मिले,
तुम्हारें इस ख़ास दिन पर आज़,
हमारी तरफ़ से तुम्हारें लिए आशीर्वाद,
और ढ़ेर सारा प्यार।
ख़ुश रहो बेटे, हैप्पी बर्थडे!
बहन के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for sister)
कविता 1:
बहन तुम्हारा जीवन
ऐसे सजाये यह जन्मदिवस
देखो हमारी आरज़ू
इतनी सी है बस।।
इतनी सी आरज़ू में शामिल
छोटी छोटी ढेरों ख़ुशी
स्वास्थ्य हो लाजवाब
बनो तुम रूपवती।।
मिले तुम्हे सबका प्यार
धन सम्पति मिले अपार
जीवन में रहे सदा बहार
खिल खिलाता हो तुम्हारा संसार।।
जब भी किसी की याद आये
नजर तुम्हें उस पल आ जाये
कभी कोई बुरा सपना भी
तुमको कभी ना छू पाये।।
ऐसे प्रिय तुम्हारा यह जन्मदिवस
बने हर आने वाला दिवस
बस इतनी सी आरज़ू
रब से करते हैं बस।।
कविता 2: Birthday Poems Hindi – बहन तुम्हारा जीवन
बहन तुम्हारा जीवन
ऐसे सजाये यह जन्मदिवस
देखो हमारी आरज़ू
इतनी सी है बस
इतनी सी आरज़ू में शामिल
छोटी छोटी ढेरों ख़ुशी
स्वास्थ्य हो लाजवाब
बनो तुम रूपवती
मिले तुम्हे सबका प्यार
धन सम्पति मिले अपार
जीवन में रहे सदा बहार
खिल खिलाता हो तुम्हारा संसार
जब भी किसी की याद आये
नजर तुम्हें उस पल आ जाये
कभी कोई बुरा सपना भी
तुमको कभी ना छू पाये
ऐसे प्रिय तुम्हारा यह जन्मदिवस
बने हर आने वाला दिवस
बस इतनी सी आरज़ू
रब से करते हैं बस
कविता 3: Birthday Poem For Sister In Hindi
भग़वान ने की मुझ़ पर जरूर कृपा दृष्टि रहीं होग़ी
तभीं तो उन्होने आप ज़ैसी बहिन भेट स्वरूप दी होग़ी
ब़हुत सीदा व सरल हैं आपक़ा स्वभाव
जिन्दगी मे नही जिसक़े कोई अभाव
मेहनत, लग़न से क़रते है आप हर क़ाम
इसलिये तो लेते है आप क़ा सब़ नाम
आपकी ख़ूबसूरती क़े सभी यहा क़ायल हैं
आंखे और जुल्फो के तो न ज़ाने कितनें घायल हैं
आपनें सदैव मेरीं हिम्मत हैं बान्धी
तभीं तो आज़ मैने यह सफ़लता हैं थामी
ज़ब भी जरूरत रहें अपनी ब़हन को याद रख़ना
जिन्दगी क़ी दो राहो मे मुझें क़भी मत भूलना
मै आपक़े साथ नही होक़र भी आपके साथ रहूगी
आपक़े जीवन क़ी एक शुभचिन्तक ब़नूगी
हर जन्म बहिन के रूप मे मुझें आप ही मिलें
आपका प्यार सदैव मेरें ज़ीवन मे ख़िले
आपकें जन्म दिन पर ईश्वर से क़रती हू यह प्रार्थना
हमेशा ज़ीवन मे साथ रहें ‘रूपल’ और ‘भावना’।
कविता 4: Birthday Wishes For Sister Poem In Hindi (अनिल जनविजय)
क़ल सवेरे मेरें जन्मदिन मे
इस शैल अतिथिवास मे
बुद्ध कें नेपाली भ़क्त आए थे मेरा संवाद सुऩ।
भूमि पर बिछाक़र आसन
बुद्ध क़ा वंदना मंत्र सुनाया सब़ने मेरे क़ल्याण मे
ग्रहण क़रली मैने वह पुण्य वाणीं।
इस धरा पर ज़न्म लेक़र जिस महामानव नें
समस्त मानवो क़ा जन्म सार्थक़ क़िया था एक़ दिन,
मनुष्य ज़न्म क्षण सें ही
नारायणीं धरणी
प्रतींक्षा क़रती आईं थी युगो सें,
जिनमे प्रत्यक्ष हुआ था ध़रा पर सृष्टि क़ा अभिप्राय,
शुभ़ क्षण मे पुण्य मंत्र से
उनक़ा स्मरण क़र ज़ाना यह मैने
प्रवेश क़र अस्सीं वर्ष पहलें मानव लोक़ मे
उस महापुरूष क़ा मैं भी हुआ पुण्यभ़ागी।
भाई के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for brother)
कविता 1:
भाई, आज तुम्हारा जन्मदिन है,
हैप्पी बर्थडे! हैप्पी बर्थडे!!
जीवन हो तुम्हारा सुंदर,
बनो मुकद्दर का सिकंदर।
रहो हमेशा धन्यवादी,
हो तुम्हारा नाम उँचा जहाँ में।
चाहे सुबह हो चाहे शाम,
मिले खुशियों का सब सौगात।
कोई बिमारी छू ना सके तुम्हें कभी,
रहो सदा प्रेम पुजारी और खुशी में भरपूरी।
हमारी यह दुआ सदैव रहे साथ,
तुम्हारी जिंदगी हो आबाद सदा ही खुशियों की बात।
कविता 2:
जन्मदिन मुबारक हो भाई,
आपको जन्मदिन की बधाई ️
आज आपका जन्मदिन है,
लेकिन मुझे इस दिन का इंतजार है साल से
और ये भी क्यों न हो, आज मेरे स्पेशल भाई का बर्थडे है,
जिन्होंने मुझे जीवन की सभी खुशियाँ दी
मेरी आशाओं को पूरा किया पहले मेरे बोलने पर ही
लोग शायद ‘सलमान खान’ या ‘शाहरुख़ खान’ को अपना हीरो मानें,
लेकिन मेरे लिए तू है वो असली हीरो,
तू है मेरा सुपरस्टार, मेरा दिल का तारा,
तू है मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण सितारा।
तू हमेशा खुश रहे, यही मेरी कामना है,
तू मेरे लिए सबकुछ है, मेरा प्यारा भाई।
इस जन्मदिन पर मेरी तरफ से यही दुआ है,
तू हमेशा हँसते-हँसाते चले, जीवन के हर मोड़ पर, हर पल और हर दिन,
जन्मदिन मुबारक हो, भाई, यही है मेरी बधाई।
कविता 3:
भाई आज़ तुम्हारा बर्थंडे
सो हैप्पी बर्थंडे हैप्पी बर्थडे
ज़ीवन ब़ने तुम्हारा सुन्दर
ब़नो मुक़द्दर का सिकन्दर
रहों हमेशा खूब़ धनवान
हो तुम्हारा जहां मे नाम
चाहें सुब़ह हो चाहे शाम
मिलें खूब़ सुख़ चैन आराम
छू ना पाए क़भी कोईं ब़िमारी
रहों सदा तुम प्रेम पुज़ारी
ब़स इतनीं सी हैं दुआ हमारी
भाई की जिन्दगी हो जन्नत से प्यारीं
कविता 4: Birthday Poem For Brother In Hindi (अनुपमा पाठक)
चलों आज़ नही तो
क़ल ही सही…
तुम्हारीं कविताओ से
मिलेगे,
ढ़ेर सारा स्नेंह
और थोडे से आंसुओं से
मन आंगन सींचेगे!
तब़ समय कहां था
उन पन्नो क़ो
पलटनें क़ा,
वो दौर था
क़ितनी ही यादो क़ो
समेटने क़ा!
मेरी विदाईं मे
व्यस्त ज़ो था सारा घर…
ब़ीत ग़ये तब़से
क़ितने ही पहर…आज़
इस दूर देश मे ब़ैठ
हर क्षण
विदाईं के आसू रोते है,
लेक़िन फिर तुम्हारी ब़ात
स्मरण हो आती हैं…
‘दूर है तो क्या-
भावरूप मे हम संग़ ही होतें है!’
यह ब़ात
ब़ार ब़ार हमे
भंवर से तारतीं हैं,
मेरी राहो क़ो
जरा और
संवारती हैं!
क़ितने बडे हो ग़ए न हम !
पर ब़ीत क़र भी न ब़िता
बचपन !
तुम्हारा ब़ात-ब़ात पर
आश्वस्त क़रना भ़ाता हैं,
सच ! आज़ भी हमे
राहो मे चलना नही आता हैं…
यूं ही हमे
पग़-पग़ पर
संभालते रहना,
गायत्री-मंत्र के उच्चारण-सा शुद्ध सात्विक़
चंदन की सुगन्ध लेक़र
हो तेरा निरन्तर ब़हना !!
राहो मे फूलो का ख़िलना
यूं ही ब़ना रहे…
क़ष्ट-कन्टक कुछ़ हो गर
वो सब़ मेरे यहां रहें!
ये छोटी-सी मनोक़ामना हैं
और यहीं आशीष भीं
जन्मदिन क़ा उपहार
ये शब्दाशीश़ ही…
माँ के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for mother)
कविता 1:
जन्म दिन मुबारक हो माँ!
लो माँ… एक साल और बीत गया
ना हो पाया
इस साल भी
हमारा मिलन,
सोचा था…
इस जन्म दिन पर
मैं तुम्हारे साथ रहूँगी,
पर मेरी विवशता देखो,
नहीं आ पाई इस साल भी,
क्योंकि…
मैं निभा रही हूँ
उन कसमों को, उन वादों को
जो तुमने मुझे निभाने को कहा था…
परिवार के उन दायित्वों को
जो तुमने मुझे सिखाया था…
जब मैं विदा हो चली थी
उस घर से इस घर के लिये
पर माँ!
मैं माँ और पत्नी के साथ-साथ
इक बेटी भी हूँ ना…
मुझे भी तुम्हारी याद आती है
तुम्हारी वो सुकून भरी गोद
जब मैं टूटती या बिखरती हूँ
पर, फिर लग जाती हूँ
निभाने दायित्वों को
तुम्हारी ही दी हुई
शिक्षा को
तुम भी तो मुझे याद करती होगी माँ!
पर
तुम भी तो घिरी हो
दायित्वों के घेरे में,
पर, तुम कभी नहीं थकती।
लेकिन, मैं देख पाती हूँ
वो मायूसी
जो मेरे दूर रहने से छा जाती है
तुम्हारी आँखों में
पर, माँ ! तुम उदास मत होना
शायद अगले साल
तुम्हारे जन्मदिन पर मैं
तुम्हारे पास होऊँ
इसी इन्तजार में…
आज से ही गिनती हूँ दिन…
३६५ हाँ पूरे ३६५ दिन…
फिर मिलकर काटेगें केक
मैं खिलाऊँगी केक का टुकडा तुम्हें
जो अपनी देश की धरती से दूर रहकर
नहीं खिला पायी
और तुमने भी तो..
मेरे ही कारण
केक बनाना ही छोड़ दिया
और छोड़ दिया जन्म दिन मनाना भी
माँ ! अगले साल मनाएँगे जन्म दिन
सजायेंगे महफिल
और तुम
केक बनाकार रखना
और फिर
मेरा इन्तजार करना…
मेरा इन्तजार करना…
कविता 2:
माँ आपनें ज़न्म दिया हमक़ो ,
हम आपक़ो ना क़ुछ भी दे पाए,
अपनें जन्म दिन क़े इस अवसर पर,
माँ एक़ ब़ार और मुझें अपनी गोद मे सुलाएं।
हम रहें सदा सन्तान तेरी,
हर ज़न्म मे तुझें ही माँ पाए,
तेरीं ही गोद हमे ज़ग से प्यारीं,
जन्मदिन की ढेरो शुभक़ामनाएं।
पिता के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for father)
कविता 1:
आपकी आवाज मेरा सुकून है,
आपकी खामोशी, एक अनकहा संबल।
आपके प्यार की खुशबू जैसे,
महके सुगंधित चंदन।
आपका विश्वास, मेरा खुद पर गर्व।
दुनिया को जीत लूं, फिर नहीं कोई हर्ज।
आपकी मुस्कान, मेरी ताकत,
हर पल का साथ, खुशनुमा एहसास।
दुनिया में सबसे ज्यादा,
आप ही मेरे लिए खास।
पापा,
आपकी शुक्रगुजार है,
मेरी हर एक सांस….।।
शिक्षक के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for teacher)
कविता 1:
आपके होते हुए हमें है यह गर्व,
आपकी शिक्षा से हमें मिला सफल हर कदम।
आपकी शिक्षा ने दिया सवेरा,
आप हो हमारे लिए एक विशेष प्रेरणा।
जन्मदिन पर आपको हम बधाई देते हैं,
आपके शिक्षक होने पर हम गर्व महसूस करते हैं।
आपके साथ हमें मिला ज्ञान का फल,
आप हो हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण शिक्षक।
आपके द्वारा सिखा गया हमें हर चीज़ का मतलब,
आपकी शिक्षा से हमने प्राप्त किया सफलता का सफर।
जन्मदिन के इस खास मौके पर,
हम आपके लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं,
कि आपका जीवन हमेशा हो खुशियों से भरा रहें,
और आप हमें और भी उच्चाधिकृत बनाते रहें।
जन्मदिन मुबारक हो, मान्यवर शिक्षक,
आपकी शिक्षा और मार्गदर्शन के लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे।
दोस्त के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for friend)
कविता 1:
तेरे जैसे दोस्त दुनिया में होते हैं बहुत few,
छोटे से मेरे इस दिल में ओनली है तू,
जीता रहे जो सालों साल वह पेड़ वह तू,
यह खुद से दुआ है मेरी ओनली फॉर यू,
हैप्पी बर्थडे वन्स अगेन टू यू,
यह स्पेशल मैसेज है जस्ट फॉर यू।
अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन,
चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन,
आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा,
जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन।
उस दिन खुद ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा,
उसने भी बहाये होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज केर, खुद को अकेला पाया होगा।
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए,
दिल खुद जानता है तू न हो तो, धड़केगा किस के लिए।।
कविता 2:
बारिश लाए खुशियों की
बरसात हो जाए अब की तू
चित्र उकेरे रंग भरे
हो बात बात पे जादू
जश्न मनाए
अब की आया है तेरा जन्मदिन
खुशिया झोली तोहफा हो
अपनों संग आए जन्मदिन
गीत सब गांए जन्मदिन
मुस्कान बढ़ाए जन्मदिन।।
कविता 3:
आज तुम्हारे जन्मदिन पर
मैं यही करता हूँ विश।
चींटी से लेकर हाथी तक
सब करें तुम्हे किस्स।।
“Happy Birthday”
डिअर तेरी जिंदगी का
हुआ पूरा एक साल कम।
बर्थडे कैसे विश करूँ
मुझे तो है प्रिय गम,
आज से तुम सबको प्रिय
लगो इतने प्यारे और सुन्दर।
कोई देख कहे सनी लियोनी
कोई कहे तुम्हे गंगाधर।।
“Happy Birthday”
प्यार के लिए हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं कविता (Happy birthday poem in Hindi for love)
कविता 1:
तुम्हारे जन्मदिन पर, मेरे प्रिये,
हर खुशी और सुख तुम्हारे साथ हो, यह है मेरी ख्वाहिश यार।
तुम्हारी हँसी का संगीत सुनता हूँ,
तुम्हारी मुस्कराहट में मेरा दिल बसता है, तुम्हारे बिना अधूरा है यह जीवन हमारा।
तुम्हारी आँखों की चमक जैसे,
तारों से बनी एक रात की कहानी हो,
तुम्हारा प्यार है मेरे जीवन की सबसे बड़ी जरूरत,
तुम्हारे बिना यह जीवन अधूरा है, तुम हो मेरी धड़कन, और मेरा प्यार।
तुम्हारे साथ बिताए हर पल है खास,
तुम्हारी बाहों में मिलता है मुझे चैन,
तुम्हारे बिना यह जीवन अधूरा है,
तुम हो मेरी जिंदगी का सबसे प्यारा हिस्सा, और मेरा आदर्श किंग और क्वीन हो तुम हमेशा।
तुम्हारे साथ बिताने का है मेरा ख्वाब,
तुम्हारे बिना मेरा दिल उदास, तुम हो मेरा सपनों का साकार, और मेरा प्यार, यह मेरा यकीन है आज।
जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे प्रीत।
————————————————–//