Google Meet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? What is Google Meet and how to use it?

Google Meet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? What is Google Meet and how to use it?

Google Meet क्या है? Google Meet in Hindi – दोस्तों आज के आधुनिक युग में हम अपने mobile या computer के माध्यम से अपने प्रियजनों के साथ video call कर सकते हैं और एक दूसरे का चेहरा देखते हुए बात भी कर सकते हैं. 

वैसे तो internet पर video calling के लिए कई video calling apps मौजूद हैं, लेकिन Google Meet Video Calling App की बात ही कुछ और है.

आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Google Meet App क्या है, (What Is Google Meet App In Hindi) और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं. तो इस लेख को पूरा और अच्छी तरह से पढ़ें, ताकि आप सब कुछ अच्छे से समझ सकें.

पिछले 2 वर्षों में कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया को जबरन लॉकडाउन के दौर से गुजरना पड़ा और लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए, जिससे internet के माध्यम से online facilities का उपयोग भी तेजी से बढ़ा.

लॉकडाउन के चलते लोगों का दफ्तरों और फैक्ट्रियों में जाना या बच्चों का स्कूल जाना सब बंद हो गया था. तो ऐसे में विभिन्न कंपनियों और स्कूलों ने काम जारी रखने और बच्चों की पढ़ाई को बनाए रखने के लिए video calling और video conferencing का सहारा लिया.

इस लॉकडाउन के चलते video calling और video conferencing की जरूरत हद से ज्यादा बढ़ गई थी. इसके चलते video conferencing apps जैसे Zoom, Microsoft Teams और Google के Google Meet App का काफी इस्तेमाल होने लगा.

चूंकि Google Meet ऐप का इस्तेमाल इतनी तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए हमने सोचा कि क्यों न आपको Google Meet Conferencing App के बारे में पूरी जानकारी दी जाए, जैसे Google Meet क्या है, (What Is Google Meet App in Hindi) और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

गूगल मीट ऐप क्या है? What Is Google Meet App In Hindi

अब जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में video calling और video conferencing की जरूरत काफी बढ़ गई है. ऐसे में लोग ऐसे apps की तलाश में रहते हैं, जिनके इस्तेमाल से वे आसानी से video call और conference call कर सकें.

आजकल meeting से लेकर पढ़ाई तक सब कुछ online हो गया है, अब हम घर पर रहकर ही ऑफिस का कामकाज और पढ़ाई कर सकते हैं और इसके लिए सिर्फ एक अच्छे internet की जरूरत होती है.

जिस तरह हमें video calling के लिए एक बेहतर internet की जरूरत होती है, उसी तरह हमें एक अच्छे video calling app की भी जरूरत होती है. तो इसीलिए आज हम आपसे एक ऐसे ही app के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे Google ने ही बनाया है.

Google Meet एक video conferencing app है जिसके जरिए आप एक ही समय में दो से अधिक लोगों के साथ interact (बातचीत) कर सकते हैं. Google Meet के जरिए video calling या video conferencing की जाती है, आप online meeting कर सकते हैं, online class ले सकते हैं और अपने दोस्तों या परिवार के साथ live video call करके इसका निजी इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

यह Google Hangout का एक व्यावसायिक संस्करण है, जिसे विशेष रूप से व्यापारियों, ग्राहकों और स्कूलों आदि को ध्यान में रखकर develop किया गया है.

लेकिन जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान लोगों का एक-दूसरे से मिलना बंद हो गया था और कंपनियां और स्कूल भी बंद हो गए थे, तो लोगों के पास प्रभावी ढंग से कामकाज और बातचीत करने का एकमात्र तरीका internet था.

ऐसे में Google Meet जैसे video conferencing apps का लोगों ने जबरदस्त इस्तेमाल किया. हालांकि पहले इसे केवल बिजनेस सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया था, जहां यह G Suite Plan का हिस्सा था, यानी इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको G Suite Plan लेना अनिवार्य था.

बाद में, Google ने Gmail उपयोगकर्ताओं के लिए इसका free version जारी किया, जिसमें Google Meet उपयोगकर्ता video call में 100 participants को add कर सकते थे और इसकी कोई समय सीमा भी नहीं थी. कुछ समय बाद फिर से इसके इस्तेमाल में बदलाव करते हुए Google द्वारा video call पर 60 मिनट की समय सीमा तय की गई.

लेकिन लॉकडाउन के बाद Google Meet के बढ़ते इस्तेमाल और लोगों की जरूरत को देखते हुए फिलहाल Google ने इसे आम Gmail user के लिए पूरी तरह से free कर दिया है. 

Google के इस enterprise-grade video conferencing app की मदद से कोई भी किसी के साथ भी video conferencing कर सकता है. अब आप भी 24 घंटे Google Meet video calling सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

गूगल मीट का उपयोग कैसे करें? How to use Google Meet in Hindi

Google Meet का उपयोग करना बहुत आसान है. नीचे बताए गए steps को follow करके आप आसानी से Google Meet conferencing app और Google Meet conferencing web-app का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Meet का इस्तेमाल सभी smartphones, laptops और desktops पर किया जा सकता है.

लैपटॉप या डेस्कटॉप पर गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करें? How to use Google Meet on Laptop or Desktop?

Google Meet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? What is Google Meet and how to use it?
  • Laptop या desktop पर Google Meet का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी software को install करने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे सीधे किसी भी web browser के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. सबसे पहले आपको वेब ब्राउजर पर यह लिंक https://Meet.Google.Com/ टाइप करके वहां अपने Gmail account से login करना होगा.
  • अब आप Google Meet में login हो जाएंगे. Google Meet के front page पर, आपको दो विकल्प “New meeting” और “Enter a code or link” दिखाई देगा.

    यदि आपको पहले से चल रही किसी meeting में भाग लेना है तो “Enter a code or link” के स्थान पर प्राप्त code को type या paste करें और meeting में शामिल हों जाना है.

    लेकिन अगर आप एक नई मीटिंग शुरू करना चाहते हैं, तो आपको “New meeting” पर click करना होगा.

    अब आपके सामने एक Pop Up खुलेगा, आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार “Create a meeting for later”, “Start an instant meeting” या “Schedule in Google Calendar” को चुनना होगा.
Google Meet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? What is Google Meet and how to use it?
  • यहां आपको ऊपर दाईं ओर setting का एक tab दिखाई देगा; इसे click  करके आप microphone और camera को allow या block कर सकते हैं.
  • अब आप Meeting-ready board पर enter करेंगे और यहां आपको कई सारे options दिखाई देंगे. Show everyone menu पर click करके, आप अपने उन contacts की email ID चुनकर video call में शामिल होने के लिए link share कर सकते हैं जिनसे आप video call करना चाहते हैं.
Google Meet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? What is Google Meet and how to use it?

मोबाइल में गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करें? How to use google meet on a smartphone?

  1. अगर आपके स्मार्टफोन में Google Meet App पहले से install नहीं है तो आपको इसे अपने फोन में install करना होगा.
    1. यदि आप Android mobile का उपयोग करते हैं, तो आपको Play Store पर जाकर Google Meet App को download करना होगा.
    2. और अगर आपके पास iOS यानी Apple का smartphone है तो आपको App Store से Google Meet को download करना होगा.
  2. अब जैसे ही आप Google Meet App को open करते हैं तो आपसे login account मांगा जाएगा फिर जिस Gmail account से आप login करना चाहते हैं उसे चुनें और login करें.
  3.  इसके बाद आपसे फोन के camera और microphone का access मांगा जाएगा तो यहां आपको continue पर click करना होगा.
  4. अब आपके सामने स्क्रीन पर दो ऑप्शन New Meeting और Join with a code दिखाई देंगे, जैसा कि आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं.
    Google Meet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? What is Google Meet and how to use it?
    1. New Meeting – अगर आप अपनी खुद की meeting बनाना चाहते हैं और उसमें लोगों को जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको New Meeting के option पर click करना होगा.
    2. Join with a code – अगर आप किसी meeting में शामिल होना चाहते हैं, और आपके पास meeting का invite code होगा, तो उसके लिए आपको Join with a code के option पर click करना होगा और फिर वहां से आप meeting में शामिल हो सकते हैं.
  5. अपनी खुद की meeting बनाने के लिए New meeting option पर click करें और फिर आपको इससे जुड़े कुछ और option दिखाई देंगे, जैसा कि नीचे screenshot में दिखाया गया है.
    Google Meet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? What is Google Meet and how to use it?
    1. यहां सबसे पहले आपको Get a Meeting link to share का option दिखेगा, जिस पर click करने पर आपको एक popup में code  मिल जाएगा. इस link code को copy करें और इसे उन लोगों को भेजें जिनके साथ आप meeting करना चाहते हैं.
    2. अगर आप तुरंत meeting शुरू करना चाहते हैं तो Start a Instant Meeting के option पर click करें.
    3. अगर आप तय तारीख पर meeting रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Schedule in google calendar के option पर क्लिक करना होगा और फिर date और time को चुनना होगा.
  6. इस तरह आप अपने mobile के जरिए Google Meet Conference Platform का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Google Meet पर अपनी ID कैसे बनाएं? How to create your ID on Google Meet?

अगर आप Google Meet पर अपनी ID बनाना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तीन तरीकों को फॉलो कर सकते हैं.

#1. अपने निजी इस्तेमाल के लिए:

अगर आप पहले से Gmail, Google Photos, YouTube या कोई और Google product इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बस अपने Google account में sign in करना है और Google apps menu में जाकर Google Meet icon पर click करना है. Icon पर click करने के बाद, Google Meet Video Conferencing एक नई tab में खुल जाएगा और इस तरह आप इसे निजी तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

#2. व्यावसायिक उपयोग के लिए:

यदि आप पहले से ही एक G Suite Plan उपयोगकर्ता हैं तो आपको केवल अपने existing account में साइन इन करना होगा.

#3. G Suite Plan admin के इस्तेमाल के लिए:

Google Meet को G Suite और G Suite for Education पर पहले ही शामिल किया जा चुका है. तो ऐसे में आप G Suite के एक feature के तौर पर Google Meet का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं और इस तरह आप अपने organization के लिए video calling की सुविधा शुरू कर सकते हैं.

Google Meet का उपयोग करना बेहतर क्यों है? Why is it better to use Google Meet?

Google के अनुसार Google Meet को बनाने का उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि वे इस video meeting experience को सभी के लिए बहुत आसान बनाना चाहते हैं, ताकि कोई भी user किसी भी meeting में आसानी से शामिल हो सके.

Google Meet एक light weighted, fast, user friendly interface app है जो आपको लगभग 100 लोगों को meeting में आसानी से अनुमति देने में सक्षम बनाता है. अगर आपके पास कोई Google account है तो आप Google Meet का इस्तेमाल बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं वो भी बिल्कुल free में.

गूगल मीट ऐप कैसे डाउनलोड करें? How to download google meet app?

अगर आपके स्मार्टफोन में default app के तौर पर पहले से Google Meet app नहीं है तो आपको पहले इसे download और install करना होगा. 

यहां नीचे Android और iOS के लिए Google Meet app का download link दिया गया है, जिसके इस्तेमाल से आप इसे आसानी से download कर सकते हैं.

Windows उपयोगकर्ता Google Google Meet का उपयोग कैसे करें?

अगर आप Windows Operating System के लिए अपने desktop या laptop पर Google Meet का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको किसी भी तरह के software का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आप अपने किसी भी modern web browser जैसे Google Chrome, Mozilla Firefox, Safari या किसी अन्य browser का उपयोग कर सकते हैं और नीचे दिए गए link से Google Meet चला सकते हैं.

Google Meet Video Conferencing Link: https://meet.google.com/

आपको इस link पर जाकर अपने Google account से sign in करना होगा, इसके बाद आप आसानी से Google Meet app का free में उपयोग कर सकते हैं.

गूगल मीट की विशेषताएं – Features of Google Meet in Hindi

आइए अब जानते हैं Google Meet के विभिन्न उपयोगी features के बारे में.

  • Meetings के मामले में, आपको इसमें कोई प्रतिबंध नहीं है, यानी आप इसमें असीमित संख्या में meetings schedule कर सकते हैं. लेकिन प्रत्येक meeting में आप अधिकतम 100 participants को ही जोड़ सकते हैं.
  • यहां आपको meeting के दौरान live captioning की सुविधा भी मिलती है. चूंकि इसमें Google speech recognition technology का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए real time में आपको automated live captions देखने को मिलते हैं. लेकिन live captioning की यह सुविधा फिलहाल सिर्फ अंग्रेजी भाषा के लिए ही संभव है.
  • यह लगभग सभी devices के साथ compatible है, यानी आप अपने किसी भी devices में Google Meet का इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे वह desktop / laptop, Android, या iPhone / iPad हो.
  • आपको video, audio और preview screen देखने की सुविधा भी दी जाती है. Meeting code या link पर click करके meeting में शामिल होते ही आप अपना camera और mic adjust कर सकते हैं. वहीं, meeting में शामिल होने से पहले आप इसका preview भी देख सकते हैं.
  • इसमें आप adjustable layout और screen setting का भी आनंद ले सकते हैं.
  • आप meeting host को भी control कर सकते हैं. यदि आप चाहें, तो आप participants को आसानी से pin, mute, या remove कर सकते हैं. लेकिन कुछ privacy कारणों से आप कुछ participant को unmute नहीं कर सकते ऐसे में आपको उनसे अपने audio को unmute करने का अनुरोध करना होगा.
  • इसमें आप अपनी screen को बाकि participants के साथ live share कर सकते हैं.
  • Live meeting call के दौरान आप participants को message भी भेज सकते हैं. यदि आप call के दौरान अन्य participants के साथ कोई file, link या अन्य message share करना चाहते हैं, तो आपको chat icon पर click करना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि message की सुविधा आपको सिर्फ meeting के दौरान ही मिलती है.
  • आप इसमें Google और Microsoft Office apps को भी integrate कर सकते हैं.

क्या Google Meet का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? Is it safe to use Google Meet?

Google support page के अनुसार, web app पर Meet में होने वाली सभी meetings Android और iOS दोनों app के लिए default रूप से encrypted होती हैं.

वहीं अगर आप session को record करना चाहते हैं तो आपको यह सुविधा भी दी जाती है ताकि आपका session Google Drive में store हो जाए, वह भी पूरी तरह से encrypted.

गूगल मीट के फायदे – Benefits of Google Meet

आइए अब जानते हैं कि Google Meet को इस्तेमाल करने से क्या-क्या फायदे होते हैं.

  • जब आप इसे Desktop में इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी भी तरह के plugins या desktop apps की जरूरत नहीं होती है.
  • इसमें आप बड़ी आसानी से friends / participants को add कर सकते हैं और अनचाहे लोगों को दूर रख सकते हैं.
  • इसका UI बहुत ही simplified है जिस वजह से इसे नए यूजर के लिए भी इस्तेमाल करना बहुत आसान है.
  • Google Meet में आपको बहुत ही stable और secure service प्रदान की जाती है.

दोस्तों हमें उम्मीद है कि इस जानकारी के आधार पर अब आप जान गए होंगे कि Google Meet App क्या है (What Is Google Meet App In Hindi) और इसे laptop, desktop और mobile में कैसे इस्तेमाल किया जाता है.

—————————-

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.