Google / Gmail Account Delete / Remove Kaise Kare – हेलो दोस्तों, अपने पिछले आर्टिकल में हमने सीखा था कि नया गूगल अकाउंट कैसे बनाते हैं (New google account kaise banaye) और आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि गूगल अकाउंट Delete कैसे करें या गूगल अकाउंट Remove कैसे करें?
क्योंकि आज हर व्यक्ति Smartphone का इस्तेमाल करता है इसलिए हर किसी को अपना Personal Google account या Gmail account चाहिए होता है और कई बार हम किसी विशेष कार्य के लिए Temporary Google account भी बना लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमें अपना गूगल अकाउंट डिलीट करना पड़ता है।
लेकिन बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि Google account को कैसे delete या remove किया जाता है इसलिए हम आपको गूगल Google account को delete करने की पूरी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं। इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ें क्योंकि यहां हमने Gmail Account या Google Account को Temporary और Permanently Delete करने का तरीका बताया है।
अगर आपके पास अभी तक कोई गूगल अकाउंट नहीं है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं कि गूगल अकाउंट कैसे बनाएं और नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं इसकी जानकारी प्राप्त करें।
Google Account डिलीट कैसे करें?
अगर आप अपना गूगल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। Google account delete करने के लिए ध्यान रखें कि आपके पास दूसरा Gmail account या Google account होना जरूरी है, क्योंकि हर Android user के पास गूगल अकाउंट होना जरूरी है, इसके बिना आप Google play store से कोई भी application download नहीं कर सकते। इसके अलावा social media platforms पर account बनाने के लिए भी आपको अपनी Gmail ID की जरूरत होती है।
इसके साथ ही जब आप Google account को delete करना चाहते हैं तो एक तो आपके पास उस गूगल अकाउंट का password होना चाहिए और दूसरा link mobile number या Recovery email होना अनिवार्य है। इसके बाद ही आप इस गूगल अकाउंट को ठीक से डिलीट कर सकते हैं।
Google account delete करने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके गूगल अकाउंट में जो भी data सेव है जैसे photos, videos, contacts सभी delete हो जाते हैं, इसलिए इस data का पहले ही backup ले लें।
इसके साथ ही आपके Gmail / Google account से बना YouTube account, Google Adsense account और दूसरी Google services भी delete हो जाती हैं, इसलिए इन बातों का पहले ही ध्यान रखें।
गूगल अकाउंट डिलीट करने का तरीका (How to delete google account)
दोस्तों, Google account को delete करने की प्रक्रिया बहुत मुश्किल नहीं है, लेकिन जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, उनके लिए यह थोड़ा मुश्किल काम जरूर है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको Google account delete करने के बेहद आसान और सरल steps बताएंगे।
तो चलिये दोस्तो जानते है google account कैसे delete करे? (How to delete google account)।
1) Google account delete करने के लिए सबसे पहले आपको Google Chrome ओपन करना होगा और Myaccount.google.com टाइप करके सर्च करना होगा और यहां आपको इसका लिंक भी दिया गया है। यह काम आप अपने मोबाइल या स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं।
2) इसके बाद आपके डिवाइस में एक्टिव Google या Gmail account ओपन हो जाएगा। यहां आपको अपना नाम और फोटो आदि की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
3) अब आपको लेफ्ट साइड में तीसरे नंबर पर Data & Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
4) इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें नीचे स्क्रॉल करें। यहां आपको Delete Your Google Account का विकल्प मिलेगा। अपना Google Account delete करने के लिए उस पर क्लिक करें।
5) अब अगले पेज में आपकी Gmail ID खुल जाएगी, इसमें आपको अपनी Gmail ID का password डालना होगा। अगर आपके डिवाइस में जीमेल आईडी का पासवर्ड सेव है तो ऑटोमेटिक पासवर्ड एंटर हो जाएगा, नहीं तो पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक करें।
6) पासवर्ड के साथ आगे बढ़ने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपसे आपके गूगल अकाउंट के साथ-साथ YouTube account, Gmail में सेव किए गए contacts, Photos, Adsense account आदि का कन्फर्मेशन मांगा जाएगा, उन्हें permission दें।
7) इसके बाद Yes, I Want to permanently delete this google account and all its data का विकल्प मिलेगा इसे टिक करें और Delete Account बटन पर क्लिक करें।
इस तरह ऊपर बताए गए steps को follow कर कोई भी स्मार्टफोन यूजर आसानी से अपना Google account Delete कर सकता है।
अन्य लेख पढ़ें:
- Input Device क्या है? इसके प्रकार – What is Input Device in Hindi
- Android और iOS में WhatsApp Dark Mode का इस्तेमाल कैसे करें?
- TRP क्या होता है? TRP Full Form in Hindi
- Keyboard क्या है? Computer Keyboard कितने प्रकार के होते हैं और इसका उपयोग क्या है?
- Wi-Fi क्या है? और Wi-Fi Network कैसे काम करता है?
- SIM का फुल फॉर्म क्या होता है? जानिए SIM Card से जुड़ी सारी जानकारी
- Freelancing Kya Hota Hai? और फ्रीलांसर कैसे बने?
- UPI full form in Hindi – UPI (यूपीआई) का फुल फॉर्म क्या होता है?
- क्रिप्टो करेंसी क्या है? क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें? Cryptocurrency in Hindi
- Artificial Intelligence (AI) क्या है? इसका क्या उपयोग है? (AI In Hindi)