दवा की टेबलेट पर बीच में लाइन क्यों होती हैं? Why do medicine tablets have lines in the middle?

दवा की टेबलेट पर बीच में लाइन क्यों होती हैं? Why do medicine tablets have lines in the middle?

GK question tablet par line kyo hoti hain? जब हम दवा की कुछ गोलियां (tablets) देखते हैं, तो आपने देखा होगा कि गोलियों के बीचोबीच में एक सीधी रेखा बनी होती है, जबकि कुछ गोलिओं पर वो लाइन नहीं होती है. 

क्या आप जानते हैं इस सीधी रेखा का उद्देश्य क्या होता है? अगर आप सोच रहे हैं कि इसके पीछे का कारण दवाओं के डिजाइन से जुड़ा है तो आप गलत हैं. आज इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे.

दवा की टेबलेट पर एक सीधी लाइन क्यों होती है? Why is There a straight line on a medicine tablet ?

इस रेखा को Medical language में Debossed Line कहते हैं. दरअसल कुछ दवाएं (Medicines) ऐसी होती हैं जो High power की होती हैं, उन पर अक्सर यह Debossed Line देखी जाती है, जिससे इन tablets को तोड़कर पूरी tablet का आधा हिस्सा लिया जा सकता है.

उदाहरण के लिए, यदि आपके पास 500 मिलीग्राम की tablet है और Doctor के अनुसार आपको खुराक में 250 मिलीग्राम दवा लेनी है, तो आप उस tablet को बीच से तोड़कर आधा ले सकते हैं. या कभी-कभी ऐसा होता है कि Medical store पर Low power की गोलियां नहीं मिलती हैं तो कई बार गोलियां तोड़कर लेनी पड़ती हैं.

सभी दवाओं को बीच में से तोड़कर आधी खुराक में नहीं लिया जा सकता है. जिन दवाओं में यह Debossed Line नहीं होती है उन्हें आधा तोड़कर नहीं खाना चाहिए.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बिना Doctor की सलाह के खुद कोई भी दवा न लें और अपना ख्याल रखें.

———————–//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.