गिरगिट के बारे में हिंदी में जानकारी – Girgit ke bare mein jankari in Hindi

गिरगिट के बारे में हिंदी में जानकारी - Girgit ke bare mein jankari

Chameleon In Hindi – गिरगिट एक सरीसृप (Reptile) जिव हैं जो Iguana Suborder Group का हिस्सा हैं. गिरगिट एक प्रकार की छिपकली (Lizard) है, इन रंगीन छिपकलियों को उन कुछ जानवरों में से एक के रूप में जाना जाता है जो त्वचा का रंग बदल सकते हैं.

गिरगिट भी रंग बदलने में माहिर होता है. गिरगिट (Chameleon) एक बहुत ही रोचक जीव है जो भारत समेत पूरी दुनिया में पाए जाते हैं. दुनिया भर में गिरगिट की लगभग 160 प्रजातियां पाई जाती हैं.

गिरगिट की विभिन्न प्रजातियां एशिया, अफ्रीका, मेडागास्कर जैसे क्षेत्रों में पाई जाती हैं. गिरगिट की आधी से ज्यादा प्रजातियां तो अकेले मेडागास्कर (Madagascar) में ही पाई जा सकती हैं. गिरगिट वर्षावनों से लेकर गर्म रेगिस्तानों तक विभिन्न प्रकार के आवासों में भी पाए जाते हैं.

Chameleon Information In Hindi में हम आपको गिरगिट के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य से अवगत कराने जा रहे हैं.

गिरगिट के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Girgit ke bare mein jankari in Hindi

#1. गिरगिट छिपकली या सरीसृप की एक प्रजाति है जो रंग बदलने में माहिर है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गिरगिट की कुछ ही प्रजातियां होती हैं जो रंग बदल सकती हैं, यानी कुछ प्रजातियां रंग नहीं बदलती हैं.

#2. गिरगिट शिकारी की नजर से बचने और अपनी जान बचाने के लिए अपना रंग बदलकर छिप जाता है. शिकार करते समय भी ये पर्यावरण के अनुसार रंग बदलते हैं.

#3. गिरगिट की आंखें थोड़ी उभरी हुई होती हैं. यह अपनी दोनों आंखों से एक साथ विपरीत दिशाओं में आसानी से देख सकता है. यह अपनी आंखों को 360 डिग्री घुमा सकता है.

#4. गिरगिट की एक और प्रभावशाली विशेषता उसकी लंबी और चिपचिपी जीभ होती है, जिससे वह अपने शिकार को आसानी से पकड़ लेता है. इसकी जीभ इसके शरीर से दोगुनी लंबी है.

#5. गिरगिट के कान तो होते हैं लेकिन सुनने की क्षमता बहुत कम होती है.

गिरगिट के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Chameleon Ke Bare Mein Jankari

#6. इनके पैरों की कुछ उंगलियां आगे की ओर होती हैं, कुछ पीछे की ओर और उंगलियों पर नुकीले नाखून भी होते हैं.

#7. गिरगिट झुंड में रहना पसंद नहीं करते, वे अकेले रहना पसंद करते हैं.

#8. गिरगिट का मुख्य भोजन छोटे-मोटे कीड़े होते हैं, जिनका वे आसानी से शिकार कर लेते हैं. बड़े आकार के गिरगिट छोटे पक्षियों को भी खा जाते हैं.

#9. गिरगिट की अधिकांश प्रजातियां अंडे देती हैं, लेकिन जैक्सन (Jackson’s chameleon) नामक गिरगिट प्रजाति बच्चे पैदा करती है.

#10. छोटे आकार के गिरगिट एक बार में 4 से 5 अंडे देते हैं जबकि बड़े आकार के गिरगिट 100 अंडे तक देते हैं.

गिरगिट के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Girgit In Hindi

#11. गिरगिट जमीन में अपना घोंसला बनाता है और अपने अंडे जमा करता है. अंडों की संख्या प्रजातियों पर निर्भर करती है और 6 से 24 तक होती है.

#12. गिरगिट की दृष्टि बहुत अच्छी होती है और ये 5 से 10 मीटर दूर छोटे कीड़ों का पता लगाने में सक्षम होते हैं. गिरगिट अपनी आंखों से Ultraviolet rays को भी देख सकते हैं. यह उनकी दिलचस्प विशेषता है.

#13. भारत में गिरगिट वर्षा (बारिश) के आगमन का संकेत देते हैं.

#14. गिरगिट का आकार 0.5 इंच से लेकर 27 इंच तक होता है. सबसे छोटा गिरगिट मेडागास्कर में पाए जाने वाला ब्रुकेसिया माइक्रा (Brookesia Micra) है, जिसकी लंबाई मात्र 0.6 इंच तक होती है. सबसे बड़ा गिरगिट फुरसिफर ऑस्टेलेटी (Furcifer oustaleti) है, जिसकी लंबाई 30 इंच तक होती है.

#15. गिरगिट रंग कैसे बदलता है? How does a chameleon change color?

यह एक किंवदंती है कि गिरगिट अपने आसपास के वातावरण के अनुसार अपनी त्वचा का रंग बदलता है. रंग बदलने के लिए गिरगिट के शरीर का तापमान और स्वभाव जिम्मेदार होता है. जैसे गिरगिट यदि किसी पेड़-पौधे पर बैठा हो तो उसका रंग हरा हो जाता है.

गिरगिट के शरीर का रंग कैसे बदलता है इसके पीछे प्राकृतिक और वैज्ञानिक तथ्य है. इसके रंग बदलने का राज गिरगिट की खाल में छिपा है. 

इसकी त्वचा में विशेष प्रकार की कोशिकाएं होती हैं जिन्हें Chromatophores कहा जाता है. इन कोशिकाओं में कई रंगों के Pigments (रंगद्रव्य) होते हैं.

जब गिरगिट को किसी खतरे का आभास होता है, तो उसके शरीर का तापमान बदल जाता है और हार्मोन रिलीज हो जाते हैं.

क्रोमैटोफोर्स कोशिकाएं फैलती हैं और सिकुड़ती हैं, जिससे गिरगिट के त्वचा का रंग बदल जाता है. गिरगिट अक्सर काले, सफेद, हरे, भूरे जैसे रंगों में अपना रंग बदलते हैं. यह मादा गिरगिट को लुभाने के लिए अपना रंग भी बदलता है.

————————-//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.