घोड़े (Horse) बहुत ही शानदार जानवर होते हैं, ये न सिर्फ दिखने में खूबसूरत होते हैं बल्कि बहुत तेज और फुर्तीले भी होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घोड़े दिन भर में इतनी ऊर्जा खर्च करते हैं, फिर भी वे लेटते या सोते या आराम नहीं करते.
अश्वशक्ति (Horsepower) की अवधारणा भी घोड़े की ताकत और प्राकृतिक संरचना को देखते हुए पैदा हुई है.
दुनिया भर में घोड़ों की कई प्रजातियां (Species) पाई जाती हैं, लेकिन घोड़े के बारे में एक बात आपने नोटिस की होगी कि घोड़े हमेशा खड़े ही रहते हैं और यह भी देखा होगा कि उन्हें नींद भी नहीं आती है.
आज इस पोस्ट में हम जानेंगे घोड़े से जुड़ी वो बातें जो अक्सर चर्चा में रहती हैं, जैसे घोड़ा कभी लेटता क्यों नहीं है? क्या घोड़ा कभी सोता हैं? अगर घोड़ा सोता है, तो कितने समय के लिए? घोड़ा हमेशा खड़ा क्यों रहता है?
क्या घोड़े को भी आराम की जरूरत होती है? Does a horse need rest too?
कुछ जानवर तो दिन में भी एक नींद पूरी कर लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी घोड़े को दिन या रात में लेटे हुए देखा है? क्या आपने सोचा है की वह अन्य जानवरों की तरह बैठकर आराम क्यों नहीं करता है?
जैसे हम इंसान दिन भर काम करते हैं और रात को आराम करते हैं, वैसे ही घोड़े भी आराम करते हैं लेकिन घोड़े आराम भी खड़े रहकर ही करते हैं.
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि घोड़े कभी सोते नहीं हैं, दुनिया के सभी पशु-पक्षी और जानवर अपनी आवश्यकता के हिसाब से अपनी नींद तय करते हैं.
जी हां दोस्तों, जानवर आमतौर पर रात में आराम के लिए बैठकर या लेटकर अच्छी नींद लेते हैं, लेकिन घोड़े बहुत कम समय के लिए ही आराम करते हैं, वह भी खड़े होकर.
घोड़े केवल 30 से 40 मिनट आराम करते हैं:
अगर हम बात करें कि घोड़ा 24 घंटे में कितना समय आराम करता है, तो वह केवल 30 से 40 मिनट ही आराम करता है, क्योंकि उसे इससे ज्यादा नींद की जरूरत नहीं होती है.
आपको बता दें कि घोड़ा एक बहुत ही ऊर्जावान और शक्तिशाली जानवर है, इस ऊर्जा के कारण उसे निश्चित रूप से बहुत कम नींद की जरूरत होती है.
घोड़े खड़े रहते हुए दिन भर में कई बार छोटी-छोटी नींद की झपकी लेते हैं, जिससे उन्हें हर समय सतर्क और सजग रहने में मदद मिलती है.
प्रकृति ने उनके पैरों की मांसपेशियों और उनके शरीर के आकार की रचना को ऐसा बनाया है कि वे बिना गिरे अपनी नींद पूरी करते हैं. घोड़े के हमेशा खड़े रहने के पीछे यही कारण होता है, घोड़ा हमेशा तैयार स्थिति में रहता है.
देखा जाए तो घोड़े की टांगें बिल्कुल चार पाई की तरह होती हैं. वे बहुत टाइट होते हैं, जो हर हाल में उसकी मदद करते हैं और जब घोड़ा सोता है तो उसे गिरने नहीं देते है.
अब फिर से प्रश्न उठता है कि, हमें कैसे पता चलेगा कि घोड़ा आराम कर रहा है?
दरअसल, जब घोड़ा थका हुआ महसूस करता था, तो वह अपने चार पैरों में से एक पैर को थोड़ा ऊपर उठा लेता था. फिर इसी तरह एक-एक पैर को आराम देकर घोड़ा अपनी थकान दूर करता है.
इसलिए अगर आपको एक पैर ऊपर उठाये घोड़ा दिखाई दे तो उसे परेशान न करें क्योंकि वह उस समय आराम कर रहा होता है.
क्या घोड़ा कभी बैठता नहीं है? Does the horse never sit?
क्या आपने कभी किसी घोड़े को किसी अन्य जानवर की तरह बैठे हुए देखा है?
दोस्तों अब ऐसा भी नहीं है कि घोड़ा कभी बैठता नहीं है, लेकिन घोड़ा तभी बैठता है जब वह बीमार हो या बहुत कमजोर हो, तभी वह कुछ समय के लिए बैठता है.
इसलिए यह माना जाता है कि जब तक घोड़ा खड़ा रहता है, तो उसे घोड़े के स्वास्थ्य से जोड़कर देखा जाता है.
क्या होगा अगर हम घोड़े को जबरदस्ती बैठा दे तो? What if we force the horse to sit?
अगर हम किसी तरह घोड़े को जबरदस्ती बैठा दे, तो घोड़े के शरीर का पूरा भार उसके गर्दन और पेट के मध्य के भाग पर आ जाता है, जो उसके श्वसन तंत्र पर दबाव डालता है, जिससे घोड़े को श्वास लेने में कठिनाई होती है और हवा ठीक तरह से उसके फेफड़ों तक नहीं पहुंच पाती जिससे घोड़े का दम घुटने लगता है.
यदि वह अधिक देर तक लेटा रहा तो उसकी मृत्यु भी हो सकती है. यह प्रकृति की रचना है जिसके कारण घोड़ा हमेशा खड़ा रहता है और यही कारण है घोड़े का खड़ा रहना ही उसके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है.
———————-//
अन्य लेख पढ़ें:
- कुत्ते अपनी जीभ बाहर निकाल कर क्यों हाफ़तें रहते हैं? Why do dogs gasp?
- कुत्ते गाड़ी के पीछे क्यों भागते हैं? Why do dogs run behind the vehicle?
- कुत्ते पैर उठाकर पेशाब क्यों करते हैं? Why do dogs raise their legs to pee?
- नेवला के बारे में हिंदी में जानकारी और (30+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Mongoose in Hindi
- किंग कोबरा सांप के बारे में हिंदी में जानकारी और (20+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about King Cobra Snake in Hindi
- गैंडे के बारे में हिंदी में जानकारी और (60+) रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Rhinoceros in Hindi
- जिराफ के बारे में (30+) रोचक तथ्य – Interesting facts about Giraffe
- कछुओं के बारे में (40) रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य – Interesting and amazing facts about Tortoises
- प्राणी जगत के बारे में (100+) रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य – Interesting and surprising facts about the Animal World