Ghar Baithe Online Paise Kaise Kamaye? – दोस्तों जीवन में हर किसी को पैसे की जरूरत होती है क्योंकि जीवन जीने के लिए संसाधनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा एक महत्वपूर्ण साधन है। इसीलिए दुनिया में हर कोई अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार पैसा कमाता है।
पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले तरीके हैं कड़ी मेहनत करके पैसे कमाना और स्मार्ट वर्क करके पैसे कमाना जो की सबसे लोकप्रिय और पारंपरिक तरीके हैं।
आज के आधुनिक समय में विज्ञान ने भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरिके (Ghar Baithe Online Paise Kamane Ke Tarike), लॉकडाउन में पैसे कमाने के तरिके (Lockdown Me Paise Kamane Ke Tarike) उपलब्ध करा दिए हैं। जी हां दोस्तों, चाहे आप स्टूडेंट हों, हाउसवाइफ हों या फिर बिजनेसमैन, आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप भी सोच रहे हैं कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? या लॉकडाउन में पैसे कैसे कमाएं? तो फिर आज की यह पोस्ट आपके लिए है। आज हम आपको इस विषय पर पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जो खासकर उद्यमशील युवाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है।
इन पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीकों से आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं और आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। हम आपको नीचे ऐसे ऑनलाइन कार्यों की सूची उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें आप घर बैठे कर सकते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
#1. मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट (Mobile Application Development)
Internet के बढ़ते कारोबार में दिन-ब-दिन कई तरह के mobile app बाजार में आते हैं जिनका इस्तेमाल हम अपनी जरूरत के मुताबिक करते हैं। यदि आपकी रुचि coding technology में है तो आप online tutorial के माध्यम से आसानी से application development सीख सकते हैं और अन्य लोगों के लिए application development का काम कर सकते हैं।
Internet पर आपको कई ऐसी freelancing work ऑफर करने वाली website मिल जाएंगी जहां आपको application development का काम मिलेगा। आप स्वयं Internet पर उपलब्ध tutorial की मदद से mobile application बना सकते हैं और इसके लिए आपको software Engineer होने की भी जरूरत नहीं है।
#2. फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं? How to earn money from freelancing?
आप freelancing करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अगर आपके पास computer skills या digital skills है तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसमें आपके लिए कई सारे online option उपलब्ध हैं। आप Internet पर Fiverr जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर करके वहां अपनी skills के मुताबिक काम ढूंढकर पैसे कमा सकते हैं। घर से online काम ढूंढने का यह सबसे आसान तरीका है।
यहां से आप अपने काम के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं। यहां आपको कई तरह के काम मिलेंगे जैसे- Website Development, Content Writing, Cover Design, Logo Design आदि। इसके जरिए आप देश-विदेश का काम आसानी से कर सकते हैं।
Also read: Freelancing Kya Hota Hai? और फ्रीलांसर कैसे बने?
#3. ब्लॉगिंग से पैसे कमाएँ (Earn money from blogging)
आज के समय में घर बैठे ज्यादातर blogging ही की जाती है। यह online पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं। आप अपने Computer या laptop से ब्लॉग बनाकर उसे Internet पर publish करके blogging कर सकते हैं।
Blogging के लिए आपको ज्यादा पैसे invest करने की जरूरत नहीं है, आप इसे कम पैसों में भी शुरू कर सकते हैं। Blogging शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक Blog बनाना होगा, जिसमें आपको अपने लिए एक Website तैयार करनी होगी और उस पर नवीनतम Post या Article लिखने होंगे।
इसमें आप अपने अनुसार अपनी पसंद की category में Blog लिख सकते हैं। जब यह Blog थोड़ा famous हो जाए तो उसके बाद आप इसे monetize कर सकते हैं और इसके जरिए पैसे कमा सकते हैं।
आप अपने ब्लॉग पर Ads लगाएं. इसमें आप Google AdSense का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही अन्य Ad Networks का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से blogger अपने blog पर Ads दिखाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं।
#4. Affiliate Marketing से पैसे कमाएँ (Earn money from Affiliate Marketing)
अगर आप Social media पर ज्यादा एक्टिव हैं और आपके पास Facebook या Instagram पर followers बड़ी संख्या में हैं तो आप आसानी से Affiliate Marketing कर सकते हैं। ऐसा करना बहुत आसान है, इसमें आपको खुद ही दूसरी कंपनी का product बेचना होगा, जिसके लिए वह कंपनी आपको कमीशन देगी।
किसी कंपनी के उत्पाद बेचने के लिए आपको उसके Affiliate Network Program से जुड़ना होगा। प्रोडक्ट का approval मिलने के बाद आप इसके link को अपने blog या सोशल मीडिया पेज – Facebook, Twitter, Instagram या YouTube video पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
यहां से दूसरे लोग उस product को ज्यादा से ज्यादा खरीदते हैं और इस तरह आप घर बैठे बिना पैसे लगाए कमीशन प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।
#5. यूट्यूब चैनल से पैसे कमाएं (Earn money through YouTube channel)
हम सभी YouTube का उपयोग video देखने के लिए करते हैं और अधिकांश युवा इसका उपयोग शैक्षिक माध्यम के अलावा कुछ नया सीखने के लिए कर रहे हैं। YouTube आज के समय में पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान, सरल और सामान्य तरीका है। भारत में कई youtubers इसके जरिए लाखों रुपए कमा रहे हैं।
इसके लिए आपको YouTube पर अपना channel बनाना होगा और YouTube channel बनाने के लिए आपको बस अपनी Email ID की जरूरत होगी।
Channel बनाने के बाद video को channel पर upload करना होता है, उसके बाद video पर views आने शुरू हो जाते हैं। Video upload करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना होगा, यह पूरी तरह से मुफ्त है।
YouTube की policy के मुताबिक, इस पर पर्याप्त views होने पर YouTube से ads दिखाए जाएंगे, उसी हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे। आपके video पर जितने अधिक views होंगे, आप उतने अधिक पैसे कमा सकते हैं।
Also read: नेटवर्क मार्केटिंग की जानकारी हिंदी में
#6. ऑनलाइन कोचिंग क्लास शुरू करके (Starting online coaching class)
अगर आपका पेशा पढ़ाना है तो आप इसमें अच्छा पैसा कमा सकते हैं या आप शिक्षक नहीं हैं और आपके पास पढ़ाने का हुनर है, तब भी आप अपने घर से online coaching class शुरू कर सकते हैं।
#7. अपना गाना बनाएं और पैसे कमाएं (Make your song and earn money)
दोस्तों हममें से कई लोगों को गाने का शौक होता है लेकिन हम अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पाते। लेकिन अपने इस शौक को अपना प्रोफेशन बनाने की कोशिश करें और गाना गाना जारी रखें।
आज Google Play Store पर कुछ ऐसे mobile applications मौजूद हैं जो आपको अपने द्वारा बजाए गए गाने upload करने की सुविधा देते हैं। अगर यहां लोगों को आपका गाना पसंद आ गया और आप दर्शक जुटाने में सफल हो गए तो आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।
अगर आप लगातार कोशिश करेंगे तो आपकी गायकी बेहतर हो जाएगी और आप अपने शौक को पूरा करने के साथ-साथ यहां से पैसे भी कमा सकते हैं।
#8. वेबसाइट डेवलपमेंट करके पैसे कमाएं (Earn money by website development)
यदि आप पहले से ही जानते हैं कि Website कैसे बनाई जाती है या आप एक पेशेवर website developer हैं, तो आप घर बैठे अन्य लोगों के लिए website development करके पैसा कमा सकते हैं। अगर आप एक अच्छे developer हैं और हर तरह की website बना सकते हैं तो आपको यह काम जरूर करना चाहिए।
Internet और freelancing website की मदद से आप अपने लिए क्लाइंट ढूंढ सकते हैं। शुरुआत में ज्यादा महंगी website न बनाएं और कम पैसे लेकर काम शुरू करें। इसके बाद आप धीरे-धीरे अपनी फीस बढ़ा सकते हैं। इस तरह आप बिना किसी लागत के अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर पाएंगे।
#9. Earn Money के माध्यम से (Through Earn Money Application)
आज बाजार में आपको ऐसे कई application मिल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल और रेफर करने से आपको पैसे मिलते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको कई तरह के game application और information application मिलते हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ साझा करते हैं और उनसे पैसे कमाते हैं।
इस पर काम करने के लिए आपको ऐसे application ढूंढने होंगे जो आपको रेफर करने या इनवाइट करने के बदले पैसे दें। अब आपको अपना invite link बनाना है और अपने दोस्तों और अन्य लोगों को इस लिंक के जरिए application download करवाना है, इससे आपको पैसे मिलते हैं।
#10. ऑनलाइन सामान बेचकर (By selling goods online)
आप Online Marketing करके अपना product online बेच सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी कोई किराने की दुकान है और आप उसका सामान बेचना चाहते हैं तो इसके लिए आप Online Marketing की मदद ले सकते हैं।
इस तरह आप घर बैठे किसी दूसरे व्यक्ति तक अपना सामान पहुंचा सकते हैं। अगर आप किसी product की online marketing करना जानते हैं तो यह काम आपके लिए बहुत आसान हो जाता है।
#11. टेलीग्राम के माध्यम से पैसे कमाएं (Earn money through Telegram)
Social media के जमाने में आज हर कोई Telegram का इस्तेमाल करता है। लेकिन हो सकता है कि आपने अभी तक इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए नहीं किया हो। लेकिन दोस्तों आप Telegram के जरिए भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Telegram से पैसे कमाने के लिए आपको Telegram पर अपना group बनाना होगा और उसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना होगा। इसके बाद आप Sponsorship, Paid Promotion, Buy & Sale आदि के जरिए इससे पैसे कमा सकते हैं। आपके Telegram channel पर जितने अधिक सदस्य होंगे, आप उतने अधिक पैसे कमा सकते हैं।
—————————————————————//