Interesting facts about the Indian National Flag (Tricolor) in Hindi – “तिरंगा” भारत का झंडा है और इसे देश का गौरव भी कहा जाता है. हम सभी भारत का झंडा बड़े गर्व से फहराते हैं, लेकिन बहुत कम लोग हैं जो इसके रोचक तथ्यों से अवगत होते है.
राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) के बारे में कुछ जानकारी तो आप जानते ही होंगे लेकिन आज हम आपको तिरंगे से जुड़े ऐसे तथ्य National Flag (Tricolor) facts in Hindi बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपने शायद कभी नहीं सुना होगा.
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में अज्ञात तथ्य हिंदी में – Unknown facts about Indian National Flag in Hindi
#1. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को “तिरंगा (Tiranga)” नाम से भी संबोधित किया जाता है. इस नाम के पीछे का कारण इसमें इस्तेमाल होने वाले तीन रंग हैं, केसरिया (Saffron), सफेद (White) और हरा (Green).
#2. सबसे ऊपर केसरिया रंग है जो साहस और बलिदान का प्रतीक है; मध्य में सफेद रंग है जो सत्य, शांति और पवित्रता का प्रतीक है; सबसे नीचे हरा रंग है जो समृद्धि का प्रतीक है.
#3. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में सफेद रंग के केंद्र में एक नीला पहिया होता है, जिसे “अशोक चक्र (Ashoka Chakra)” कहा जाता है. इसमें 24 छड़ होते हैं और इसे प्रगति का प्रतीक माना जाता है.
#4. ऐसा कहा जाता है कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज में “चरखे” की जगह “अशोक चक्र” को स्थान दिए जाने पर महात्मा गांधी नाराज हो गए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि मैं अशोक चक्र वाले ध्वज को सलामी नहीं दूंगा.
#5. लाल, पीले और हरे रंग की समस्तरीय पट्टियों से बना पहला झंडा 7 अगस्त 1906 को पारसी बागान चौक (ग्रीन पार्क), कोलकाता में फहराया गया था.
#6. भारतीय स्वतंत्रता की अवधि के दौरान, भारतीय ध्वज के कई अन्य डिजाइनों का भी उपयोग किया गया था.
#7. क्या आप जानते हैं कि देश में भारतीय ध्वज संहिता (Flag Code of India) नाम का एक कानून है, जिसमें तिरंगा फहराने के लिए कुछ नियम और कानून निर्धारित किए गए हैं.
#8. अगर कोई व्यक्ति ‘भारतीय ध्वज संहिता’ के तहत अवैध रूप से तिरंगा फहराने का दोषी पाया जाता है तो उसे जेल भी हो सकती है. जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है.
#9. मंच पर तिरंगा फहराते समय जब वक्ता का मुख दर्शकों की ओर हो तो तिरंगा हमेशा उसके दाहिनी ओर होना चाहिए.
#10. तिरंगा हमेशा सूती, रेशमी या खादी का होना चाहिए. प्लास्टिक का झंडा बनाना प्रतिबंधित है.
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में – Amazing facts about Indian National Flag in Hindi
#11. तिरंगा आकार में आयताकार होना चाहिए और लंबाई-चौड़ाई का अनुपात हमेशा 3:2 होना चाहिए. जबकि अशोक चक्र का कोई निश्चित माप तय नहीं है, इसमें केवल 24 छड़ का होना आवश्यक है.
#12. झंडे पर कोई कलाकृति बनाना या लिखना गैरकानूनी है.
#13. किसी भी वाहन, नाव या विमान के पीछे तिरंगे का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. इसका उपयोग किसी भवन को ढंकने के लिए या यहां तक कि व्यक्तिगत उपयोग के लिए भी नहीं किया जा सकता है.
#14. किसी भी परिस्थिति में झंडा (तिरंगा) जमीन को नहीं छूना चाहिए और इसका सख्ती से पालन करना चाहिए.
#15. झंडे का इस्तेमाल किसी भी तरह की वर्दी या सजावट में नहीं किया जा सकता है.
#16. किसी भी अन्य ध्वज को भारत के राष्ट्रीय ध्वज से ऊंचा या ऊपर नहीं फहराया जा सकता है और न ही इसे बराबर रखा जा सकता है.
#17. 26 जनवरी, 2002 को भारतीय ध्वज संहिता में संशोधन किया गया और नागरिकों को न केवल राष्ट्रीय दिवसों पर बल्कि किसी भी दिन अपने घरों, कार्यालयों और कारखानों में तिरंगा फहराने की अनुमति दी गई.
#18. रात में तिरंगा फहराने की इजाजत 2009 में दी गई थी.
#19. आपको बता दें कि जो तिरंगा फटा है या जिसका रंग खो गया है, उसे दोबारा नहीं लहराया जाता है. ऐसा करने से देश का अपमान होता है.
#20. 1984 में, विंग कमांडर राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को लेकर अंतरिक्ष में पहली उड़ान भरी थी.
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting facts about Indian National Flag in Hindi
#21. बैंगलोर से 420 किमी दूर स्थित “हुबली” भारत की एकमात्र लाइसेंस प्राप्त संस्था है जो झंडे के निर्माण और आपूर्ति का काम करती है.
#22. संसद भवन (Parliament House) देश का एकमात्र ऐसा भवन है जिस पर एक साथ तीन तिरंगे फहराए जाते हैं.
#23. रांची का “पहाड़ी मंदिर” भारत का एकमात्र मंदिर है जहां तिरंगा फहराया जाता है. रांची में 493 मीटर की ऊंचाई पर देश का सबसे ऊंचा झंडा भी फहराया गया है.
#24. 29 मई 1953 को, भारत के राष्ट्रीय ध्वज को सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर यूनियन जैक और नेपाली राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा फहराते हुए देखा गया था, जब शेरपा तेनजिंग और एडमंड माउंट हिलेरी ने एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की थी.
#25. 22 अगस्त, 1907 को जर्मनी के स्टटगार्ट में मैडम भीकाजी कामा (Madam Bhikaji Cama) विदेशी धरती पर भारतीय ध्वज फहराने वाली पहली व्यक्ति बनीं.
#26. 21 × 14 फीट के झंडे पूरे भारत में केवल तीन स्थानों पर फहराए जाते हैं: कर्नाटक में नरगुंड किला, महाराष्ट्र में पन्हाला किला और मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित किला.
#27. बताया जाता है की राष्ट्रपति भवन के संग्रहालय में एक ऐसा लघु तिरंगा हैं, जिसे सोने के छड़ पर हीरे-जवाहरातों से सुशोभित कर बनाया गया हैं.
#28. भारतीयों ने दिसंबर 2014 में चेन्नई में 50,000 स्वयंसेवकों द्वारा मानव ध्वज बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है.
# तिरंगा झंडा किसने बनाया था? Who made the Tricolour flag?
भारतीय तिरंगे को आंध्र प्रदेश के पिंगली वेंकय्या (Pingali Venkayya) ने डिजाइन किया था, जो एक स्वतंत्रता सेनानी थे और महात्मा गांधी के अनुयायी थे.
आज जो तिरंगा फहराया जाता है उसे 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा की एक बैठक के दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया गया था.
# राष्ट्रीय ध्वज को किन परिस्थितियों में झुकाया जाता है? Under what circumstances the national flag is bow down?
भारत के संविधान के अनुसार, जब किसी राष्ट्रपुरुष की मृत्यु हो जाती है और राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाता है, तो कुछ समय के लिए ध्वज को नीचे किया जाता है.
लेकिन सिर्फ उसी भवन का तिरंगा आधा झुकाया जाता है, जिसमें उस विभूति का शव रखा हुआ है. जैसे ही शव को भवन से बाहर निकाला जाता है, झंडा फिर से पूरी ऊंचाई तक फहराया जाता है.
# शहीदों के शवों पर लिपटे तिरंगे का क्या होता है? What happens to the tricolor wrapped on the dead bodies of the martyrs?
देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को सम्मान देने के लिए उनके पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा जाता है. इस दौरान झंडे की केसरिया पट्टी को सिर की ओर और हरी पट्टी को पैरों की ओर रखा जाता है.
शहीद के अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर से तिरंगा उतारा जाता है. उतारे गए झंडे को एकांत में जलाकर सम्मानपूर्वक नष्ट कर दिया जाता है, या फिर वजन बांधकर पवित्र नदी में जल समाधि दे दी जाती है.
उपरोक्त जानकारी का उपयोग कर आप भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) पर निबंध / Essay on Indian National Flag (Tricolor) या भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) पर 10 पंक्तियां / 10 lines on Indian National Flag (Tricolor) भी लिख सकते है.
संबंधित लेख पढ़ें:
भारतीय स्वतंत्रता दिवस के बारे में 15 रोचक तथ्य – Interesting Facts About Indian Independence Day
भारत की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा किसने लिखी? (Who wrote the national pledge of India?)
भारत (इंडिया) के बारे में 80 आश्चर्यजनक तथ्य – Amazing Facts about Bharat (INDIA) in Hindi
भारतीय कानून के बारे में कुछ रोचक तथ्य – Some interesting facts about Indian Law in Hindi
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर भाषण – Speech on 26 January (Republic Day)
26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर निबंध – Essay on 26 January (Republic Day)