जुगनू के बारे में हिंदी में जानकारी – Firefly information in Hindi

जुगनू के बारे में हिंदी में जानकारी - Firefly information in Hindi

Information about firefly in Hindi – आपने अक्सर रात में जुगनू को चमकते देखा होगा, जिसे हम प्यार से लालटेन (Lantern) भी कहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जुगनू क्यों चमकता है और इसके पीछे क्या कारण है?

जुगनू कीट (Firefly Insect) आमतौर पर विशेष रूप से बारिश के बाद दिखाई देते है. आजकल शहरों में जुगनू कम ही देखे जाते हैं लेकिन ग्रामीण इलाकों में इन्हें बड़ी संख्या में देखा जा सकता है.

जुगनू क्यों चमकते हैं? Why do fireflies glow?

दरअसल बात यह है कि जुगनू अपने भोजन की तलाश में या अपने साथी को आकर्षित करने के लिए अपने पिछले हिस्से को प्रकाशमान करता है और इसके पीछे का कारण यह है कि जुगनू के शरीर में रासायनिक प्रतिक्रिया होती है जिसमें “ल्यूसिफरेज (Luciferase)” और “लूसिफेरिन (Luciferin)” नामक प्रोटीन उत्पन्न होता है और यह प्रोटीन वातावरण की ऑक्सीजन के साथ मिलकर प्रकाश उत्पन्न करता है, जिससे हम जुगनू को चमकते हुए देखते हैं.

जुगनू के चमकने का क्या कारण है? How Does Firefly Glow In Hindi

जुगनू (Jugnu Insect) के जिस अंग से प्रकाश निकलता है, उस अंग की पीट पर चमकीली कोशिकाएं होती हैं जो परावर्तक (Reflector) का काम करती हैं जबकि उसके पेट के किनारे दाने होते हैं.

जुगनू के उदर भाग की तरफ दानों में श्वास नलिकाएं होती हैं और इन नलियों के माध्यम से प्रकाश उत्सर्जित होता है जो पीट पर मौजूद चमकदार कोशिकाओं से परावर्तित होता है. इन श्वसन नलिकाओं में लूसिफेरिन (Luciferin) नामक ज्वलनशील पदार्थ होता है, जो ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर चमकता है.

साल 1667 में इस चमकते हुए कीट की खोज जीव वैज्ञानिक रॉबर्ट बील (Robert Biel) ने की थी. पहले यह माना जाता था कि जुगनू के शरीर में फॉस्फोरस (Phosphorus) होता है, जिसकी वजह से वे चमकते हैं, लेकिन 1794 में इटली के वैज्ञानिक लाज़ारो स्पालनज़ानी (Lazzaro Spallanzani) ने यह साबित कर दिया कि जुगनू की चमक फास्फोरस के कारण नहीं बल्कि लूसिफेरेज (Luciferase) नामक प्रोटीन के कारण होती है.

जुगनू के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Jugnu Ke Bare Mein Jankari

#1. जुगनू कीट की श्रेणी में आता है तथा इसका वैज्ञानिक नाम लैम्पाइरिडे (Lampyridae) है. जुगनू को अंग्रेजी में Firefly कहते हैं, जिसका हिंदी में मतलब होता है आग का कीड़ा.

#2. जुगनू रात में जागते हैं, यानि ये निशाचर (Nocturnal) जिव हैं.

#3. जुगनू का रंग ग्रे होता है, उनकी आंखें बड़ी होती हैं लेकिन पैर छोटे होते हैं, वे अंडे देकर बच्चे पैदा करते है.

#4. जुगनू की यह रोशनी लगातार स्थिर नहीं रहती है. यह रोशनी 1 सेकंड से भी कम समय तक प्रकाशमान रहती है, लेकिन एक निश्चित अंतराल पर कुछ समय के लिए बार-बार चमकती और बुझती रहती है. जुगनू द्वारा उत्सर्जित प्रकाश का रंग पीला, हरा, लाल हो सकता है.

#5. मादा जुगनू के पंख नहीं होते हैं, इसलिए वे केवल एक ही स्थान पर चमकते हैं, जबकि नर जुगनू उड़ते समय चमकते हैं. यही वजह है कि इन्हें आसानी से पहचाना जा सकता है.

जुगनू के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Amazing Facts About Jugnu In Hindi

#6. हैरानी की बात यह है कि जुगनू की रोशनी में गर्मी नहीं होती और उसकी रोशनी ठंडी होती है जो ठंडक का एहसास देती है. ऐसा क्यों होता है इसका जवाब वैज्ञानिकों के पास भी नहीं है और यह शोध का विषय है.

#7. नर और मादा जुगनू अपने प्रकाश की चमक दिखाकर एक दूसरे को आकर्षित करते हैं.

#8. जुगनू का जीवनकाल कुछ महीनों से लेकर 2 से 3 वर्ष या उससे अधिक तक हो सकता है.

#9. विश्व के अनेक भागों में जुगनुओं को बोतलों में रखकर प्रकाश प्राप्त किया जाता है. एक जुगनू की रोशनी ही काफी नहीं होती लेकिन जुगनू का झुंड ज्यादा रोशनी पैदा करता है.

#10. ऐसे कई जीव हैं जो जुगनू की तरह चमकते हैं. जुगनू की तरह, रोशन होने वाले जीवों की एक हजार प्रजातियां खोजी गई हैं, जिनमें से कुछ पृथ्वी के ऊपर और समुद्र की गहराई में पाई जाती हैं.

#11. अधिक रोशनी से चमकने वाले जुगनू ज्यादातर वेस्‍टइंडीज और दक्षिणी अमेरिका में पाए जाते हैं. 

———————//

अन्य लेख पढ़ें: