उंगलियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Fingers name in Hindi and English

उंगलियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में - Fingers name in Hindi and English

Fingers name in Hindi and English – दोस्तों आज हम शरीर के एक ऐसे अंग के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं जिसका हमारे जीवन और दैनिक दिनचर्या में विशेष योगदान है. आज हम इस लेख में हाथों की उंगलियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं, जिसमें हम हिंदी और अंग्रेजी में उंगलियों के नाम से जुड़ी हर चीज पर प्रकाश डालेंगे.

मनुष्य के प्रत्येक हाथ में सामान्यतः पांच अंगुलियां होती हैं अर्थात दोनों हाथों में कुल दस अंगुलियां होती हैं. कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोगों के हाथों में उंगलियों की संख्या अधिक होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथ की इन पांचों उंगलियों के नाम क्या हैं? और प्रत्येक अंगुली का कार्य क्या है?

तो चलिए उंगलियों के नाम के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं.

उंगलियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में (Fingers Name in Hindi and English)

मानव शरीर के प्रत्येक अंग का एक विशिष्ट कार्य होता है. दरअसल हमारे प्रत्येक हाथ में चार उंगलियां (Fingers) और एक अंगूठा (Thumb) होता है और इन चारों उंगलियों के अलग-अलग नाम होते हैं.

उंगलियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में नीचे दिए गए हैं:

  • अंगूठा (Thumb)
  • तर्जनी उंगली (Index Finger)
  • मध्यमा उंगली (Middle Finger)
  • अनामिका उंगली (Ring Finger)
  • कनिष्ठा उंगली (Little Finger)
उंगलियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में - Fingers name in Hindi and English
All 5 Fingers Name in Hindi & English with picture
#उंगलियों के नाम हिंदी मेंउंगलियों के नाम अंग्रेजी में
01अंगूठा (Angutha)Thumb (थंब)
02तर्जनी (Tarjani)Index Finger (इंडेक्स  फिंगर)
03मध्यमा (Madhyama)Middle Finger (मिडिल फिंगर)
04अनामिका (Anamika)Ring Finger (रिंग फिंगर)
05कनिष्ठा (Kanishtha)Little Finger (लिटिल फिंगर)

सभी 5 अंगुलियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी ( Fingers information in Hindi ) 

आज के समय में बहुत ही कम लोगों को प्रत्येक उंगली के विशिष्ट कार्य के बारे में पता होगा, लेकिन हमें अपने शरीर से संबंधित हर कोशिका के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

1) अंगूठा / Angutha (Thumb):

सबसे पहले हम बात करते हैं अंगूठे की. हथेली में अंगूठे का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अंगूठे के सहारे के बिना हम किसी भी चीज़ या वस्तु को पकड़ या उठा नहीं सकते हैं. 

जो लोग अनपढ़ अर्थात अशिक्षित होते हैं उनके लिए भी अंगूठा बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि उन लोगों को हस्ताक्षर करना नहीं आता इसलिए वे हस्ताक्षर की जगह अंगूठा लगाते हैं.

तो आइए जानते हैं अंगूठे से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में.

  • अंगूठे का आकार अन्य सभी अंगुलियों से छोटा होता है.
  • अंगूठे की बनावट और आकार बाकी उंगलियों से अलग होता है.
  • अंगूठे का सीधा संबंध हमारे फेफड़ों (Lungs) से होता है.
  • एक पुरानी मान्यता यह भी है कि आपके अंगूठे से आपकी बौद्धिक क्षमता का अंदाजा लगाया जा सकता है. जैसे अगर आपका अंगूठा पतला है तो आपका दिमाग सुचारू रूप से नहीं चलता है और अगर आपका अंगूठा विकसित है तो आपकी बौद्धिक क्षमता सुचारू रूप से काम करती है.
  • पश्चिम के देशों में, अंगूठा ऊपर की ओर दिखाने का मतलब शुभकामनाएं देना होता है, जबकि अंगूठा निचे की ओर दिखाने का मतकब ठेंगा दिखाना भी होता है, जिसका मतलब उसे चिढ़ाना या उसके काम को करने से इंकार कर देना होता है.

2) तर्जनी / Tarjani (Index Finger):

अंगूठे के ठीक बगल वाली उंगली को तर्जनी उंगली और अंग्रेजी में Index Finger कहते हैं. इस उंगली का भी बहुत खास योगदान होता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको पेन पकड़ना है या चाबी से ताला खोलना है तो यह उंगली अहम भूमिका निभाती है.

आइए जानते हैं तर्जनी अंगुली से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में.

  • इसका उपयोग किसी चीज, वस्तु या दिशा को इंगित करने के लिए किया जाता है.
  • कुछ लोगों का यह भी मानना है कि अगर आप पेट दर्द से परेशान हैं तो आप इस उंगली को हल्के से मलें तो आपको पेट दर्द में कुछ राहत मिलती है. इसका कारण यह भी है कि यह उंगली आंतों के मार्ग से (Intestinal tract) जुड़ी होती है.

3) मध्यमा / Madhyama (Middle Finger):

तर्जनी के बाद हथेली की सबसे बीच की अंगुली को मध्यमा कहते हैं. मध्यमा उंगली की बात करें तो यह उंगली तर्जनी और अनामिका से थोड़ी बड़ी होती है. अंगूठे और तर्जनी की तरह इस उंगली का भी विशेष योगदान होता है.

तो आइए जानते हैं मध्यमा उंगली के बारे में कुछ रोचक तथ्य.

  • यह हमारी हथेली की सबसे बड़ी उंगली होती है.
  • किसी को मध्यमा अंगुली दिखाने का अर्थ उसका अपमान करना भी है.
  • यह भी कहा जाता है कि यदि मध्यमा उंगली तर्जनी और अनामिका से 1/2 इंच बड़ी हो तो वह व्यक्ति गलत संगति और बुरी आदतों को जल्दी अपना लेता है और यदि यह उंगली गांठदार या थोड़ी फूली हुई हो तो व्यक्ति स्वार्थी स्वभाव का होता है. 

4) अनामिका / Anamika (Ring Finger):

अब हम बात करते है अनामिका उंगली की. यह उंगली मध्यमा और सबसे छोटी उंगली के बीच में होती है. आइए हम अनामिका से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डालते हैं.

  • शादी और सगाई की अंगूठी केवल अनामिका अंगुली में ही पहनी जाती है.
  • हिंदू धर्म में अनामिका अंगुली का बड़ा धार्मिक महत्व है, इसी अंगुली से टीका लगाया जाता है.

5) कनिष्ठा / Kanishtha (Little Finger):

दोस्तों अब बात करते हैं हथेली की आखिरी और सबसे छोटी उंगली की, जिसे हम हिंदी में कनिष्ठा उंगली और अंग्रेजी में Little Finger कहते हैं. आइए जानते हैं कनिष्ठा अंगुली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां.

  • छोटी उंगली हथेली की आखिरी उंगली होती है.
  • इस उंगली को अनामिका की सहायक उंगली माना जाता है.
  • कनिष्ठा को Pinky finger भी कहा जाता है.
  • इस उंगली को दिखाने का मतलब आमतौर पर बच्चे स्कूल में पेशाब करने के संकेत के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.
  • लोगों का मानना है कि अगर किसी को सिर में दर्द हो रहा हो तो इस उंगली को हल्का हल्का दबाने से आराम मिलता है.

Fingers Name in Hindi and English FAQs –

Q – अंगूठे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
A – अंगूठे को अंग्रेजी में Thumb कहते हैं.

Q – हाथ की सबसे छोटी उंगली कौन सी होती है?
A – हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा होती है जिसे अंग्रेजी में Little Finger कहते हैं.

Q – किस उंगली को Ring finger के नाम से जाना जाता है?
A – अनामिका को अंग्रेजी में Ring finger कहते हैं.

Q – हमारी हथेली की उंगलियों के नाम क्रमानुसार क्या हैं?
A – हमारे एक हाथ में 5 अंगुलियां होती हैं जो इस प्रकार हैं: अंगूठा (Thumb), तर्जनी (Index Finger), मध्यमा (Middle Finger), अनामिका (Ring Finger), कनिष्ठिका (Little Finger).

Q – हमारे हाथ की सबसे लंबी उंगली का क्या नाम है?
A – इंसान की हथेली की सबसे बड़ी उंगली मध्यमा होती है, इसे अंग्रेजी में Middle Finger कहते हैं.

Q – किस उंगली को Pinky finger के नाम से भी जाना जाता है?
A – सबसे छोटी उंगली यानि कनिष्ठा को Pinky finger भी कहा जाता है.

—————————————————–//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको All 5 Fingers Name in Hindi & English with picture यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.