लड़ती भेड़ें और सियार – पंचतंत्र की कहानी (Fighting Goats and the Jackal Story In Hindi)

लड़ती भेड़ें और सियार – पंचतंत्र की कहानी (Fighting Goats and the Jackal Story In Hindi)

दोस्तों, पंचतंत्र की कहानियां (Tales of Panchatantra in Hindi) श्रृंखला में आज हम – लड़ती भेड़ें और सियार (Fighting Goats and the Jackal Story In Hindi) की कहानी पेश कर रहे हैं। Ladti Bhede Aur Siyar Ki Kahani के अनुसार एक सियार दो लड़ती हुई भेड़ों से उलझता है। उसके बाद क्या होता है? यह जानने के लिए पढ़ें – Fighting Goats and the Jackal Story In Hindi

Fighting Goats and the Jackal Story In Hindi – Tales of panchatantra

लड़ती भेड़ें और सियार – पंचतंत्र की कहानी (Fighting Goats and the Jackal Story In Hindi)
Ladti Bhede Aur Siyar Ki Kahani

एक दिन सियार गांव के बाजार से गुजर रहा था। बाजार से गुजरते हुए उसने देखा कि एक जगह बहुत भीड़ लगी है। कौतूहलवश सियार भी देखने गया कि वहां क्या हो रहा है।

वहां जाकर सियार ने देखा कि दो भेड़ें आपस में जमकर लड़ रही हैं। दोनों भेड़ें बहुत बलशाली थीं। उन भेड़ों की आपस में इतनी भयंकर लड़ाई चल रही थी कि दोनों भेड़ें बुरी तरह लहूलुहान हो चुकी थी और उनका खून सड़क पर बह रहा था।

इस लड़ाई को देख सभी जोर-जोर से चिल्ला रहे थे और तालियां बजा रहे थे। जब सियार ने इतना सारा ताजा खून देखा तो वह अपने आप को रोक नहीं पाया।

वह इस खून का स्वाद चखना चाहता था और उन भेड़ों को मारकर अपनी भूख मिटाना चाहता था। उसने आव देखा न ताव और उन दोनों भेड़ों पर झपट पड़ा।

लेकिन दोनों भेड़ें बहुत बलशाली थीं। उन भेड़ों ने सियार की जमकर पिटाई की और सियार को अधमरा कर दिया।

कहानी का भाव:

इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि हमें लालच में आकर अनावश्यक कदम नहीं उठाना चाहिए और कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छी तरह सोच विचार कर लेना चाहिए।

Fighting Goats and the Jackal Story In Hindi

हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा साझा की गई पंचतंत्र की कहानी – लड़ती भेड़ें और सियार (Fighting Goats and the Jackal Story In Hindi) पसंद आई होगी। इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें। आपको यह कहानी कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

—————————————//

पंचतंत्र की अन्य कहानियां पढ़ें: