Facts about trees and plants in Hindi – दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारत के जाने-माने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस (Jagadish Chandra Bose) ने 20वीं सदी की शुरुआत में सबसे पहले ऐसा यंत्र बनाया था जो पेड़ों की वृद्धि को माप सकता है.
उन्होंने इस यंत्र को मात्र 300 रुपये के उपकरण से बनाया था, जिसका नाम क्रेस्कोग्राफ (Crescograph) रखा गया था. इसके लिए उन्हें नोबेल पुरस्कार भी मिला था और वे नोबेल पुरस्कार पाने वाले एशिया के पहले वैज्ञानिक थे.
आज हम आपके लिए पेड़-पौधों के बारे में कुछ ऐसे ही रोचक और अविश्वसनीय तथ्य (Facts about trees and plants) लेकर आए हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.
पेड़-पौधों के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Amazing Facts About Trees and Plants In Hindi
#1. पेड़ पृथ्वी पर सबसे पुराने जीवित जीव (Living Organisms) हैं, और वे ज्यादा उम्र के कारण कभी नहीं मरते, बल्कि वे रोगों, कीड़ों और मनुष्यों के कारण नष्ट हो जाते हैं.
#2. पेड़ अपनी खुराक का 10% मिट्टी से और 90% हवा से प्राप्त करते हैं. एक पेड़ एक साल में धरती से 2,000 लीटर पानी चूसता है.
#3. पेड़ों की कतार धूल और मिट्टी के स्तर को 75% तक कम कर देती है और शोर को 50% तक कम कर देती है.
#4. एक पेड़ 1 AC के 10 कमरों में 20 घंटे तक चलने के बराबर ठंड उत्पन्न करता है. पेड़ों से घिरा क्षेत्र अन्य क्षेत्रों की तुलना में 9 डिग्री ठंडा रहता है.
#5. एक साधारण पेड़ एक साल में 21.7 किलो कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon Dioxide) अवशोषित करता है और दिन में इतनी ऑक्सीजन देता है कि 4 लोग जीवित रह सकते हैं.
#6. एक एकड़ में लगाए गए पेड़ 1 साल में उतना ही कार्बन डाइऑक्साइड सोखते हैं, जितना एक कार 41,000 किमी ड्राइव करने के बाद छोड़ती है.
#7. दुनिया भर में 60,000 से अधिक वृक्ष प्रजातियां पाई जाती हैं. ब्राजील में विभिन्न वृक्ष प्रजातियों की संख्या सबसे अधिक 8,715 है. कोलंबिया में 5,776 प्रजातियां हैं, इसके बाद इंडोनेशिया में 5,142 प्रजातियां पाई जाती हैं.
#8. भारत में वैश्विक पौधों की संख्या का लगभग 12% है, जिसमें लगभग 3,000 पेड़ प्रजातियां हैं और लगभग 15,000 फूलों के पौधों की प्रजातियां हैं.
#9. एक पेड़ अपने पूरे जीवन काल में लगभग 1000 किलो कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) अवशोषित करता है.
#10. मनुष्यों द्वारा खाना बनाने के लिए लगभग 2000 विभिन्न प्रकार के पौधों का उपयोग किया जाता है.
पेड़-पौधों के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Facts About Trees and Plants In Hindi
#11. एक पूरी तरह से विकसित परिपक्व पेड़ नए लगाए गए पेड़ की तुलना में पर्यावरण को 70 गुना अधिक स्वच्छ रखता है.
#12. विश्व में वृक्षों की संख्या लगभग 3.04 खऱब है. यानी आकाशगंगा में मौजूद तारों और मानव मस्तिष्क में मौजूद कोशिकाओं से भी कहीं ज्यादा.
#13. पृथ्वी पर मनुष्य की उत्पत्ति से लेकर अब तक हम 3 लाख करोड़ पेड़ काट चुके हैं. हर 2 सेकेंड में एक फुटबॉल मैदान जितना जंगल काटा जा रहा है.
#14. दुनिया के 80 फीसदी जंगल काटे जा चुके हैं.
#15. दुनिया में जितने भी पेड़ हैं उनमें से 50 प्रतिशत पेड़ पांच सबसे बड़े देशों में हैं, जबकि दो तिहाई पेड़ सिर्फ दस देशों में हैं. शेष विश्व में केवल 1990 अरब पेड़ हैं.
#16. देशों की बात करें तो दुनिया में रूस में 641 अरब पेड़ हैं, उसके बाद कनाडा में 318 अरब, ब्राजील में 301 अरब, अमेरिका में 228 अरब और भारत में सिर्फ 35 अरब पेड़ हैं.
#17. दुनिया की बात करें तो 1 व्यक्ति के लिए 422 पेड़ बचे हैं. लेकिन अगर भारत की बात करें तो 1 भारतीय के लिए सिर्फ 28 पेड़ ही बचे हैं.
#18. एक एकड़ में उगने वाले पेड़ों से गिरने वाले पत्तों और शाखाओं की संख्या का वजन लगभग एक टन होता है, जो प्राकृतिक खाद्य के लिए पर्याप्त होता है.
#19. एक पूर्ण विकसित परिपक्व पेड़ की कीमत लगभग 5000 होती है.
#20. जिन्कगो बिलोबा (Ginkgo biloba) पृथ्वी पर लगभग 25 करोड़ वर्ष पुरानी एक प्रजाति है, जो दुनिया की सबसे पुरानी जीवित वृक्ष प्रजाति है.
पेड़-पौधों के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Trees and Plants Facts In Hindi
#21. आज विश्व स्तर पर मनुष्यों द्वारा प्रति वर्ष 5 करोड़ पेड़ लगाए जा रहे हैं, जबकि लगभग 15 करोड़ पेड़ काटे जा रहे हैं.
#22. दुनिया के 20% ऑक्सीजन का उत्पादन अकेले अमेज़न के जंगल से होता है, यह जंगल 8 करोड़ 15 लाख एकड़ में फैला हुआ है.
#23. कैलिफ़ोर्निया रेडवुड (Coast Redwood और Giant Sequoia) दुनिया के सबसे ऊंचे और सबसे बड़े जीवित जीव (Living Organisms) हैं.
#24. इंसानों की तरह पेड़ भी कैंसर के शिकार होते हैं और कैंसर होने के बाद पेड़ कम ऑक्सीजन देने लगते हैं.
#25. नीलगिरी (Eucalyptus) की पत्तियों में भी सोने के कण मौजूद होते हैं. नीलगिरी का पेड़ खेत को बंजर बना देता है, यह किसी भी अन्य पेड़ से ज्यादा पानी चूसता है.
#26. अंग्रेजों ने दलदलों को हटाने के लिए नीलगिरी के पेड़ लगाना शुरू कर दिया था. अंग्रेजों के आने से पहले उत्तर भारत भी ज्यादातर जंगलो से घिरा हुआ था.
#27. एक पूर्ण विकसित चीड़ का पेड़ (Pine Tree) एक वर्ष में दस लाख बीज पैदा करता है.
#28. पेड़ की जड़ें बहुत दूर तक जा सकती हैं. दक्षिण अफ्रीका में एक अंजीर के पेड़ की जड़ें 400 फीट नीचे तक पाई गई थी.
#29. रेडवुड नेशनल पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित Hyperion एक तटीय रेडवुड पेड़ (Sequoia sempervirens) है जिसे 115.85 मीटर (380.1 फीट) मापा गया था, जिसे विश्व के सबसे ऊंचे ज्ञात जीवित वृक्ष के रूप में गिना जाता है. अगर आप दिल्ली स्थित कुतुबमीनार से भी ऊंचे इस पेड़ की तुलना कुछ अन्य चीजों से करें तो आप पाएंगे कि यह अमेरिकी संसद भवन और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी काफी ऊंचा है.
#30. दुनिया का सबसे पुराना पेड़ स्वीडन के दलारना प्रांत में है. तजिक्को (Tjikko) नाम का यह पेड़ 9,550 साल पुराना है और इसकी लंबाई करीब 13 फीट है.
पेड़-पौधों के बारे में रोचक जानकारी हिंदी में – Trees and Plants Ke Bare Mein Jankari
#31. एक औसत आकार का परिपक्व पेड़ 170,100 पेंसिल बनाने के लिए पर्याप्त लकड़ी प्रदान कर सकता है.
#32. ओक के पेड़ किसी भी अन्य पेड़ की तुलना में बिजली गिरने कारण से अधिक नष्ट हो जाते है.
#33. केले के पेड़ 20 फीट तक ऊंचे होते हैं.
#34. केले में एक प्राकृतिक रसायन होता है जो लोगों को ख़ुशी महसूस करने में मदद कर सकता है.
#35. चीन के लगभग 20 प्रतिशत पेड़ों का इस्तेमाल दवा बनाने में होता है.
#36. ब्राजील देश का नाम एक पेड़ के नाम पर रखा गया है. ब्राज़ील का नाम Terra do Brasil (ब्राज़ील की भूमि) का संक्षिप्त रूप है, जो Brazilwood Tree का एक संदर्भ है.
#37. अफ्रीका में पाया जाने वाला बाओबाब पेड़ (African Baobab Tree) अपनी पूरी सूंड (तना) में 1000 से 120,000 लीटर पानी जमा कर सकता है.
#38. कुछ पौधे मांसाहारी (Carnivorous) होते हैं और उपयोगी पोषक तत्व प्राप्त करने के लिए छोटे कीड़े और अन्य छोटे जिव खाते हैं. मांसाहारी पौधों की लगभग 600 ज्ञात प्रजातियां पाई गई हैं.
#39. वैज्ञानिकों ने हाल ही में फिलीपींस में घड़े के आकर के पौधे (Pitcher plants) की नई प्रजाति की खोज की है जो एक पूर्ण विकसित चूहे को खा जाने में सक्षम है.
#40. बांस (Bamboo) सदाबहार बारहमासी फूलों वाले पौधों का एक विविध समूह है और यह सबसे तेजी से बढ़ने वाला पौधा भी है. बांस की कुछ प्रजातियां वर्ष के कुछ दिनों में ही 1 मीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.
पेड़-पौधों के बारे में रोचक तथ्य हिंदी में – Interesting Facts About Trees and Plants In Hindi
#41. तुलसी, पीपल, नीम और बरगद के पेड़ अन्य पेड़-पौधों की तुलना में अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं.
#42. स्वास्थ्य में सुधार के लिए पौधे बहुत फायदेमंद होते हैं. अस्पताल के कमरे से हरे-भरे पेड़ों को देखने वाला मरीज जल्दी ठीक हो जाता है.
#43. क्रिकेट के बल्ले विलो (Willow) नामक पेड़ से बनाए जाते हैं और बेसबॉल के बल्ले हिकॉरी पेड़ (Hickory Tree) की लकड़ी से बनाए जाते हैं.
#44. एक एकड़ पेड़ों को बचाने के लिए आपको 1 टन कागज का पुर्नउत्पादन (Recycle) करना होगा.
#45. आज दुनिया के 80% पेड़ काटे जा चुके हैं, जिसका असर अब आप सभी को देखने को मिल रहा है. यह भयानक गर्मी पेड़ों की कमी का ही परिणाम है.