FaceApp क्या है? FaceApp kaise download kare?

FaceApp क्या है? FaceApp kaise download kare?

FaceApp क्या है? इसे कैसे download और use करे? दोस्तों अब तक आपने FaceApp का नाम तो सुना ही होगा और हाल के दिनों में ये FaceApp काफी चलन में चल रहामें भी है.

Social media users अपनी edit की हुई photos को Facebook, Instagram और WhatsApp dp पर बड़े पैमाने पर share करते रहते हैं, जिसके लिए वे अक्सर FaceApp का ही use करते हैं.

क्या आप भी FaceApp download करने और use करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको यहां बताएंगे कि FaceApp क्या है? इसे कैसे download और use करे? Faceapp ki jankari in Hindi. 

FaceApp क्या है? What is FaceApp in Hindi

FaceApp एक photo-morphing mobile app है. यह एक ऐसा app है जो आसानी से आपको photo में बूढ़ा और बूढ़े को जवान बना सकता है.

इस application की help से आप अपनी photos को आसानी से edit कर सकते हैं और विभिन्न filters के साथ अपनी photos को और अधिक आकर्षक बना सकते हैं.

FaceApp application में artificial intelligence और neural face transformations का इस्तेमाल कर photo की processing की जाती है. इन technologies का उपयोग करके filters द्वारा photo को अधिक डरावना, प्रफुल्लित करने वाला, अजीब और विचित्र बनाया जा सकता है.

इस app में photo editing के लिए या तो आप phone library से photo select कर सकते हैं या mobile camera से photo खींचकर editing करने के लिए इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप Facebook, Instagram या YouTube से भी अपनी photo को online ले सकते हैं.

इस app में आपको कई सारे filters और features देखने को मिलेंगे, जिनका use करके आप अपनी photos को और भी शानदार बना सकते हैं.

इस application में आपको Impression, Smiles, Age, Beards, Hair Colours, Hair Styles, Glasses, Makeup, Filter, Background आदि जैसे options मिलेंगे.

FaceApp का इस्तेमाल करके आप अपने photo में filter add करते हैं, जिससे आप अपने चेहरे को जैसे चाहें ढाल सकते हैं, यानी आप अपनी फोटो में खुद को बूढ़े चेहरे, बच्चे या जवान, या मुस्कुराता हुआ चेहरा, मर्दाना रूप, लड़कियों जैसा चेहरा आदि बना सकते हैं.

वहीं आप इसमें चेहरे का make up भी कर सकते हैं, जैसे दाढ़ी-मूंछ लगाना, बालों का रंग बदलना आदि. और इन तस्वीरों को आप आसानी से सभी social media पर share भी कर सकते हैं.

FaceApp कैसे डाउनलोड करें? How to download FaceApp?

अगर आप भी FaceApp download करना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है. यदि आप Android user हैं तो आप Play Store से FaceApp download कर सकते हैं और iPhone users के लिए यह App Store पर उपलब्ध है.

और आप इसकी वेबसाइट से भी FaceApp को online download कर सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए, हम ये सभी लिंक प्रदान कर रहे हैं:

FaceApp दो तरह के version में उपलब्ध है, एक है Faceapp Free और दूसरा है FaceApp Pro Version. Faceapp Free में आपको photo पर watermark दिखाई देगा जबकि FaceApp Pro में आप Faceapp Free से ज्यादा features का लुत्फ उठा सकते हैं.

फेसएप चैलेंज क्या है? What is FaceApp Challenge?

फेस ऐप चैलेंज क्या है? क्या आपने भी हाल ही में अपने भविष्य के चेहरे को social media पर share होते हुए देखा है?

दरअसल, आपने Facebook और Instagram पर Old Age Pictures को trend करते देखा होगा. पिछले कुछ समय से हर कोई अपने social media account पर इस challenge को पूरा कर रहा है.

हर कोई FaceApp app से अपनी उम्र बढ़ाकर अपनी photo को social media पर upload कर रहा है. इस challenge में FaceApp से photo को edit करके और #faceappchallenge #FaceApp लिखकर post कर इस challenge को पूरा किया जाता है.

अगर आप भी अपने खाली समय में कुछ अनोखा enjoy करना चाहते हैं तो FaceApp आपके लिए एक बेहतरीन option हो सकता है.

FaceApp किस देश का app है और इसे कब बनाया गया था?

FaceApp के terms page के अनुसार, यह एक Russian-developed app जिसे के St. Petersburg स्थित developer Wireless Lab OOO द्वारा 2017 में लॉन्च किया गया था.

————–//

अन्य लेख पढ़ें:

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.