सपनों के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about dreams

Interesting facts about dreams - सपनों के बारे में रोचक तथ्य

Dreams Facts in Hindi – सपने हमारे वास्तविक जीवन के सबसे अच्छे और सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक हैं. सदियों से इंसान अपने सपनों के बारे में तर्क करता रहा है. लगभग सभी प्राचीन सभ्यताओं में सपनों से जुड़े कुछ न कुछ मिथक जरूर देखने को मिलते हैं. 

आज के दौर में मानव सभ्यता भले ही बहुत विकसित और विज्ञान आधारित हो गई हो, लेकिन सपनों के बारे में जानने के लिए हर कोई रोमांचित है, इसलिए स्वाभाविक है कि हम सपनों के मनोविज्ञान के बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते हैं.

दोस्तों सपनों के बारे में कई ऐसे रोचक और दिलचस्प तथ्य हैं जो शायद ही आप जानते हों. आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ सपनों के बारे में रोचक जानकारी साझा कर रहे हैं, आशा है आपको इस पोस्ट से बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी.

Interesting Facts About Dreams in Hindi – 1 to 10

#1. सपनों पर पहली किताब मिस्र में लिखी गई थी, यह लगभग 4000 ईसा पूर्व लिखी गई थी.

#2. जब आप सपने देखते हैं, तो आपका शरीर लकवा (Paralysis) की स्थिति में चला जाता है और कुछ भी करने में असमर्थ होता है. कभी-कभी आप हिल भी नहीं सकते. आपको लगता है कि सब कुछ वास्तव में हो रहा है लेकिन वास्तव में आप सपना देख रहे होते हैं.

#3. आपको कभी याद नहीं होगा कि सपना कहां से शुरू हुआ था.

#4. जागने के 10 मिनट के भीतर हम अपने 90% सपने भूल जाते हैं.

#5. एक व्यक्ति अपने जीवन में लगभग 6 वर्ष सपने देखने में व्यतीत करता है.

#6. जिसका IQ जितना अधिक होगा, उसके सपने भी उतने ही अधिक होंगे.

#7. छोटे बच्चों को पहले 3-4 साल तक सपने नहीं आते.

#8. जन्म से अंधे लोगों को भी सपने आते हैं, उन्हें अपने सपनों में सुगंध और दुर्गंध का अनुभव होता है या उन्हें आवाजें सुनाई देती हैं.

#9. बहुत से लोग सोचते हैं कि दिमाग थक जाता है लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि यह सोते समय जागने की तुलना में बहुत तेजी से काम करता है.

#10. हमारा दिमाग अपने आप कोई नया चेहरा नहीं बना सकता इसलिए हम सपने में वही लोग देखते हैं जो हमने असल जिंदगी में देखे होते हैं.

दिल (मानव हृदय) के बारे में 31+ रोचक तथ्य – Interesting Facts About Human Heart ♥ In Hindi

Mind-Boggling Facts About Dreams in Hindi – 11 to 20

#11. कुछ लोगों को नींद में चलने की बीमारी (Sleep disorder) होती है जिसे “Sleep Walking” भी कहा जाता है. यह एक मनोवैज्ञानिक रोग है, यदि सही समय पर उचित नींद ली जाए तो इस रोग के होने की संभावना न के बराबर होती है.

#12. सबसे लंबा सपना सुबह आता है, यह लगभग 35 से 40 मिनट का होता है और हम सोते समय हर डेढ़ घंटे में एक सपना जरूर देखते हैं.

#13. यदि आप जागते हुए भी किसी के बारे में सपने देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आप उसे याद कर रहे हैं.

#14. बहुत से लोग मानते हैं कि सुबह दिखाई देने वाले सपने सच होते हैं, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि जो सपने में देखा गया है वह भविष्य में हुआ हो.

#15. रंगीन टीवी आने तक ज्यादातर लोगों के सपने Black & White होते थे.

#16. जब हम कोई सपना देखते हैं, उससे हमें यह पता नहीं चलता है कि जो हम देख रहे हैं वह सपना है, तो उस चीज को “Lucid Dream” कहा जाता है. इस दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ल्यूसिड ड्रीम को नियंत्रित कर सकते हैं, जैसे सपनों में उड़ना या खुद समय यात्रा करना.

#17. सपने में कुछ भी पढ़ नहीं सकते यहां तक की सपने में देखी हुई घड़ी में समय देखना भी बहुत मुश्किल होता है.

#18. जो लोग ज्यादा रचनात्मक, कल्पनाशील होते हैं उन्हें नींद के दौरान ज्यादा ज्वलंत सपने आते हैं.

#19. अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से सिगरेट छोड़ने की कोशिश कर रहा है, तो उसे गंभीर सपने आने लगते हैं.

#20. अगर आप किसी सपने से जागे हैं और उस सपने को वापस देखना चाहते हैं तो जल्दी से अपनी आंखें बंद कर लें और सीधे सो जाएं. इस बात की प्रबल संभावना है कि आपका सपना वहीं से शुरू होगा. यह तरीका हर बार काम नहीं करता.

मानव शरीर के बारे में अज्ञात रोचक तथ्य (Part – 2) – Unknown interesting facts about the human body in Hindi

Amazing Facts About Dreams in Hindi – 21 to 30

#21. लगभग 5 से 10% लोगों को महीने में एक बार भयानक सपना आता है. जिसमें कोई हमें मारने के लिए पीछे भागता है. ज्यादातर 3 से 8 साल के बच्चे को ऐसे सपने ज्यादा आते हैं.

#22. ऐसा माना जाता है कि हमें कुछ सपने बार-बार आते हैं, जो हमें भविष्य में हमारे साथ घटित होने वाली एक ऐसी घटना का संकेत देते हैं, जिसे हम समझ नहीं पाते हैं.

#23. कई लोगों के साथ ऐसा होता है कि उन्हें रात में स्वप्नदोष होता हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने रात को सोने से पहले कोई ब्लू फिल्म या ब्लू सीन जरूर देखा होगा. जब आपका स्वप्नदोष पूरा होता है तभी आपकी आंखें खुलती हैं.

#24. आपके पति या पत्नी आपको धोखा दे रहे हैं, यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सपनों में से एक है.

#25. जो लोग सपने नहीं देखते हैं, उन्हें “Personality Disorders” नामक बीमारी होती है.

#26. इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, लेकिन हम एक ही समय में या तो खर्राटे ले सकते हैं या सपने देख सकते हैं, हम दोनों चीजें एक साथ नहीं कर सकते.

#27. इंसान ही नहीं जानवर भी सपने देखते हैं. कभी अपने पालतू जानवर को सोते हुए देखें, अगर वह अपने पंजे हिला रहा है, तो समझ लें कि वह सपना देख रहा है.

#28. मैंने सपने में मकड़ी खा ली – यह एक सफेद झूठ है क्योंकि सपने में मकड़ी खाने की संभावना 0% होती है.

#29. कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका आविष्कार सपनों के कारण हुआ था. इलियास होवे ने सपने में ही सिलाई मशीन की खोज की थी. अपने सपने में उन्होंने खुद को उन आदिवासियों की कैद में देखा जो उन्हें जलाने वाले थे. आदिवासी अजीबोगरीब तरीके से अपने हथियार सिल रहे थे. इससे इलियास ने सिलाई मशीन की तकनीक को समझा.

#30. जेम्स वाटसन का कहना है कि उन्होंने सपने में कई सर्पिल सीढ़ियां देखीं. जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त फ्रांसिस किक के साथ D.N.A पर रिसर्च की.

#31. मशहूर निर्देशक जेम्स कैमरून ने सपने में रोबोट को विस्फोट से निकलते हुए देखा था. इसके बाद इसी सपने से प्रेरित होकर उन्होंने टर्मिनेटर (Terminator) फिल्म बनाई.

#32. अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने सपने में अपनी मृत्यु देखी थी जिसका जिक्र उन्होंने मरने से पहले अपनी पत्नी से किया था.

मानव शरीर के बारे में अज्ञात रोचक तथ्य (Part – 1) – Unknown interesting facts about the human body in Hindi

अगर आपको Interesting facts about dreams जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.