DM Meaning In Hindi – Instagram में DM का क्या मतलब होता है? नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि DM का मतलब क्या होता है?
DM (डीएम) Social Media का काफी लोकप्रिय शब्द है और इसका जिक्र हमेशा होता है। आपने अक्सर Social Media Platform जैसे Twitter, Facebook या Instagram में DM शब्द सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि DM का मतलब क्या होता है? DM का अर्थ क्या होता है? DM का full form क्या होता है? और Social Media पर DM का मतलब क्या होता है?
अगर आप DM शब्द से परिचित है लेकिन DM meaning in Hindi के बारे में नहीं जानते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें क्योंकि यहां हम आपको DM के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे।
आज के आधुनिक और मॉडर्न समय में Internet का इस्तेमाल करने वाला हर शख्स Social Media का भी बखूबी इस्तेमाल करता है और उसमें photos, videos आदि post करता रहता है।
कुछ लोग social media का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए और दोस्तों से जुड़े रहने के लिए करते हैं तो कुछ लोग social media का इस्तेमाल अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए करते हैं। ऐसे में आपने देखा होगा कि कई सारी Facebook posts या फिर Instagram posts के नीचे comment section में DM शब्द लिखा होगा, जैसे की DM me, Check DM, DM for collaboration, DM for paid promotion आदि।
तो आखिर इस DM शब्द का क्या अर्थ है? जो लोग लंबे समय से social media से जुड़े हुए हैं, उन्हें DM का मतलब जरूर पता होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए social media पर DM क्या है? DM का full form क्या होता है (DM ka full form in Hindi)? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती और वो लोग confuse हो जाते हैं कि ये कहना क्या चाहता है.
Social media पर अक्सर लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए short forms का इस्तेमाल करते हैं। आप social media profile के Bio section में DM शब्द लिखा हुआ देख सकते हैं या लोग इस शब्द का उल्लेख किसी post के comment section में कर सकते हैं।
तो चलिए बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं की DM meaning in Hindi क्या होता है और DM क्या होता है, DM का फुल फॉर्म क्या होता है.
Social Media पर DM का मतलब क्या होता है? (DM meaning in Hindi)
DM का मतलब Direct Message होता है। DM शब्द का इस्तेमाल लोग तब करते हैं जब उन्हें किसी से सीधे मैसेज (Direct Message) के जरिए बात करनी होती है।
अगर आप भी social media पर किसी से निजी तौर पर बात करना चाहते हैं, तो आप उन्हें सीधे message कर सकते हैं, यानी आप उन्हें DM कर सकते हैं, ताकि आपकी बातचीत सिर्फ आप दोनों के बीच ही सीमित रह सके।
कई लोग social media post के नीचे comment section में DM शब्द लिख देते हैं तो इसका मतलब है कि जिस व्यक्ति ने comment किया है वह सीधे उस व्यक्ति से बातचीत करना चाहता है जिसकी post पर उसने कमेंट किया है।
इसके अलावा आपने कई सेलेब्रिटीज के social media profile के Bio section में DM for collaboration लिखा हुआ पाया होगा। मतलब अगर आप उनके साथ collaborate करना चाहते हैं, तो आप उन्हें सीधे मैसेज (DM) कर सकते हैं।
DM का full form क्या होता है? (DM full form in Hindi)
DM शब्द सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय शब्द है। सोशल मीडिया में DM का फुल फॉर्म Direct Message होता है।
व्यावहारिक और व्यवसायिक दृष्टिकोण से DM शब्द के कई फुल फॉर्म हो सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि इस शब्द का उल्लेख कहां किया गया है। अगर आप इस शब्द को Facebook, Twitter, LinkedIn, Instagram जैसे social media platforms पर देखें तो DM का फुल फॉर्म Direct Message होगा।
इसके अलावा DM के और भी मतलब और फुल फॉर्म हो सकते हैं जैसे,
- DM – Direct Mail
- DM – Digital Marketing
- DM – District Magistrate
तो कुछ इस प्रकार से DM का Full Form अलग अलग जगह पर अलग अलग होता है.
अब आप जान गए होंगे कि DM क्या है? DM का मतलब क्या होता है? DM का फुल फॉर्म क्या होता है? आसान भाषा में आपको बस इतना याद रखना है कि DM का मतलब direct messaging होता है।
अगर कोई आपको DM करने के लिए कहता है, तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति आपको सीधे मुझे message करने के लिए कह रहा है, यानी मुझे व्यक्तिगत रूप से मैसेज (personally message) करिए। और इसी तरह अगर आप किसी को बताना चाहते हैं कि आप मुझे डायरेक्ट मैसेज करें तो आप उन्हें DM me कह सकते हैं।
Instagram में DM का मतलब क्या होता है?
Instagram में भी DM का मतलब होता है Direct Message भेजना और इतना ही नहीं इसके अलावा जितने भी social media platforms है जैसे Twitter और Facebook इन सभी Platforms में DM का मतलब Direct Message ही होता है।
जब आप Instagram पर किसी को personal message करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने उस व्यक्ति को DM किया है, जिसका अर्थ है कि आपने उसे direct message भेजा है। इसके अलावा आपने कई इंस्टाग्राम पोस्ट में DM for Collaboration, DM for Order, DM for Paid Promotion आदि लिखा देखा होगा।
Social media में ज्यादातर लोग short forms का ही इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सिर्फ DM ही एक ऐसा शब्द नहीं है, इसके अलावा भी कई ऐसे शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल लोग social media में करते हैं और बहुत से लोग इनके बारे में जानते भी नहीं हैं।
अब जब आप DM का पूरा नाम और DM का अर्थ जान गए होंगे, तो अब आप DM for collaboration in Hindi, DM for paid promotion, DM for order का अर्थ आसानी से समझ सकेंगे और अच्छे से समझ सकेंगे।
DM for collaboration meaning in Hindi
Collaboration का हिंदी अर्थ होता है एक दूसरे की मदद करना, मतलब सहयोग करना। आपने अक्सर Facebook, YouTube और Instagram पर किसी popular content creator या किसी popular celebrity के Bio section में DM for collaboration लिखा हुआ देखा होगा।
तो इसका मतलब है कि अगर आप उस content creator या celebrity के साथ सहयोग (Collaborate) करना चाहते हैं, तो उन्हें सीधे मैसेज (DM) करें। जो कंटेंट क्रिएटर होते हैं वो अपने social media account को promote करने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करते हैं यानि एक-दूसरे को cooperate करते हैं।
मान लीजिए कि आप एक content creator हैं और आप अपने Instagram account पर Technology से संबंधित posts publish करते हैं। इसी तरह आपके अलावा और भी बहुत से लोग होंगे जो YouTube, Instagram जैसे social media पर Technology से जुड़े content post करते होंगे। तो ऐसे में एक community बनाने के लिए, एक दूसरे के audience को जोड़ने के लिए, आप एक दूसरे के साथ collaboration कर सकते हैं।
आप अपने community के अन्य content creators को DM कर सकते हैं और collaboration के लिए उनसे बात कर सकते हैं, यदि वह सहमत होते हैं, तो आप उसके account या उसके YouTube channel को अपने social media account पर promote करें और बदले में वह शख्स आपके account को भी अपने social media account पर promote करेगा।
ऐसा करने से उन दोनों content creators को काफी फायदा होता है दोनों को ज्यादा audience मिलते हैं और उनके followers भी बढ़ते हैं साथ ही उनकी reach भी बढ़ती है। अब आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि DM for collaboration का मतलब क्या होता है।
DM for Paid Promotion meaning in Hindi
कुछ लोग अपने social media account के Bio section में DM for paid promotion भी लिखते हैं। तो इसका मतलब है कि अगर आप अपने किसी product या business का प्रचार करना चाहते हैं, तो आप उस content creator को पैसे देकर अपना और अपने उत्पाद का प्रचार कर सकते हैं।
Businesses अपने Products और Services की Marketing के लिए famous content creators और celebrities से संपर्क करते हैं और उनके साथ एक डील करते हैं, जिसमें उस content creator को अपने account में उस कंपनी के products और services का प्रचार करना होता है।
ऐसा करने से उस कंपनी के product की marketing होती है और उन्हें नए ग्राहक मिलते हैं, जबकि जिस व्यक्ति ने उस product का प्रचार अपने social media account में किया है उसे कुछ पैसे मिलते हैं। इस प्रकार इस प्रक्रिया में दोनों को ही लाभ होता है।
Collaboration और Paid Promotion में बुनियादी अंतर है, अतः इन दोनों को एक ही मत समझिए। Collaboration में लोग एक दूसरे को free में promote करते हैं, जबकि Paid Promotion में लोग पैसे लेकर product का Promotion करवाते हैं।
DM for Order meaning in Hindi
DM for order का मतलब है कि अगर आप किसी product को order करना चाहते हैं तो आप seller को direct message करें। कुछ businesses ऐसे हैं जो अपने products की photo और उनसे संबंधित कुछ जानकारी social media पर post करते हैं और DM for order लिख देते हैं, इसलिए यदि आप उस product को पसंद करते हैं और उसे खरीदना चाहते हैं, तो आप उस व्यक्ति को direct message भेजकर order दे सकते हैं जिसने इसे post किया है।
अब आप जान गए होंगे कि DM for collaboration का क्या मतलब है, DM for paid promotion का क्या मतलब है।
इसी तरह, DM से संबंधित कई अन्य शब्द हैं जैसे, DM for business inquiries, DM for buy, DM for more updates, DM me if you are interested आदि। और इन सबका सीधा अर्थ है सीधा सन्देश (Direct message) भेजना।
निष्कर्ष:
तो हम आशा करते हैं कि DM क्या होता है (Meaning of DM in Hindi)? इस लेख को पढ़ने के बाद आप DM का मतलब क्या है (What is DM in Hindi) के बारे में सब कुछ समझ गए होंगे।
———————————–//
अन्य लेख पढ़ें:
- CVV Number क्या होता है? Debit Card / Credit Card का CVV Code कैसे पता करें?
- 1 किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं? 1 Kilometer Me Kitne Meter Hote Hai?
- Lol meaning in Hindi – Lol का मतलब क्या होता है?
- पढ़ाई में मन कैसे लगाएं? पढ़ाई में मन लगाने के लिए अपनाएं ये 11 उपाय
- जीडीपी (GDP) क्या होता है? और कैसे कैलकुलेट की जाती है?
- Definition And Meaning Of Communication In Hindi – कम्युनिकेशन क्या होता है?
- कपड़ों की साइज में XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का मतलब क्या होता हैं?
- Legend meaning in Hindi – लीजेंड का हिंदी में क्या मतलब होता है?
- Status Meaning in Hindi – स्टेटस को हिंदी में क्या कहते हैं?
- 1K और 1M का मतलब क्या होता है? 1K & 1M meaning in Hindi