अगर आपने भारतीय सड़कों पर चलने वाले वाहनों को गौर से देखा है, तो आप पाएंगे कि उनकी नंबर प्लेट अलग-अलग रंगों की होती हैं.
हालांकि, ज्यादातर वाहनों की नंबर प्लेट सफेद रंग की होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में गाड़ियों पर कुल 7 तरह की नंबर प्लेट होती हैं.
भारत में हर वाहन की नंबर प्लेट कुछ कहती है लेकिन ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता होगा कि इन अलग-अलग रंगों का क्या मतलब होता है?
आइए इस लेख में आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है? और हर रंग की नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है?
भारत में अलग अलग रंग की नंबर प्लेट क्यों होती हैं? Why there are different color number plates in India?
भारतीय मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार, भारत की सड़कों पर चलने वाले सभी मोटर चालित वाहनों को आरटीओ के साथ पंजीकृत होना आवश्यक है और उनके पास लाइसेंस प्लेट या नंबर प्लेट होना आवश्यक है.
ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ के लिए वाहन के बारे में समझना आसान बनाने के लिए भारतीय वाहनों की नंबर प्लेट अलग-अलग रंगों की होती है.
दूर से आने वाले वाहन का नंबर तो दिखाई नहीं देता, लेकिन नंबर प्लेट का रंग दिखाई देता है, इससे ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मानसिक रूप से तैयार हो जाता है कि यह वाहन किस श्रेणी का है और इसके साथ क्या व्यवहार करना है.
दरअसल वाहन की नंबर प्लेट उसके रजिस्ट्रेशन के आधार पर तय की जाती है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
आइए अब जानते हैं कि भारत में कुल कितने कलर की नंबर प्लेट होती हैं?
भारत में कुल 7 रंग की नंबर प्लेट होती हैं और प्रत्येक रंग का अपना एक संकेत होता है.
1) सफेद रंग की नंबर प्लेट (White Colour Number Plate)
अगर नंबर प्लेट का रंग सफेद है और उस पर काली स्याही से नंबर लिखा हुआ है, तो इसका मतलब है कि वाहन एक सामान्य नागरिक (Ordinary citizen) का है.
यदि वाहन की नंबर प्लेट सफेद रंग की है तो नियम यह है कि उस वाहन का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्यों (Commercial Purpose) के लिए नहीं किया जा सकता है.
2) पीले रंग की नंबर प्लेट (Yellow Colour Number Plate)
आपने देखा होगा कि टैक्सियों (Taxi या Cab) में पीले रंग की नंबर प्लेट लगी होती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि व्यावसायिक वाहनों की नंबर प्लेट पीले रंग की होती है और नंबर काले रंग में लिखे होते हैं.
मतलब इस वाहन का इस्तेमाल यात्रियों और माल ढुलाई के लिए किया जा सकता है. लेकिन इस वाहन के चालक के पास कमर्शियल ड्राइंविंग लाइसेंस (Commercial Driving Licence) होना अनिवार्य होता है.
3) काले रंग की नंबर प्लेट (Black Colour Number Plate)
पीले नंबर प्लेट वाले वाहन की तरह, काले नंबर प्लेट वाले वाहन भी व्यावसायिक वाहन होते हैं लेकिन वे एक विशिष्ट व्यक्ति, संगठन या कंपनी के लिए काम करते हैं.
इस तरह की गाड़ियां किसी भी बड़े होटल में खड़ी मिल जाएंगी. इन काले रंग की प्लेटों पर पीले रंग से अंक लिखे होते हैं.
4) लाल रंग की नंबर प्लेट (Red Color Number Plate)
भारत के राष्ट्रपति (President) और विभिन्न राज्यों के राज्यपालों (Governors) के आधिकारिक वाहनों की नंबर प्लेट लाल रंग की होती है.
इस नंबर प्लेट पर नंबर के बजाय गोल्डन कलर में भारत का प्रतीक चिन्ह / राष्ट्रीय चिन्ह (National Emblem) बना हुआ होता है.
लेकिन भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) की कार पर सफेद रंग की नंबर प्लेट होती है.
इनके अलावा उन वाहनों पर भी लाल रंग की नंबर प्लेट लगाई जाती है, जिन्हें कोई कार निर्माता टेस्टिंग या प्रमोशन के लिए सड़कों पर उतारती है. ऐसे वाहनों को अस्थाई नंबर मिलता है.
5) नीले रंग की नंबर प्लेट (Blue Color Number Plate)
नीले रंग की नंबर प्लेट ऐसे वाहनों को दी जाती है जिनका इस्तेमाल विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा किया जाता हैं. दिल्ली जैसे शहरों में हमें नीले रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां आसानी से देखने मिल जाती हैं.
नीली नंबर प्लेट यह इंगित करती है कि वाहन किसी विदेशी दूतावास ( Foreign embassy) या संयुक्त राष्ट्र मिशन (UN Mission) से संबंधित है.
इस नीली प्लेट पर सफेद रंग में नंबर लिखे होते हैं.
6) हरे रंग की नंबर प्लेट (Green Color Number Plate)
सड़क मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक परिवहन वाहनों के लिए नंबर प्लेट का रंग हरा निर्धारित किया गया है.
इसके साथ ही इलेक्ट्रिक निजी वाहनों (Personal Electric Vehicle) की नंबर प्लेट हरे रंग की होगी और उस पर सफेद रंग से नंबर अंकित होगा. जबकि मर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों (Commercial Electric Vehicles) में हरे रंग की नंबर प्लेट होगी जिस पर पीले रंग से नंबर अंकित होगा.
7) तीर वाली नंबर प्लेट (Arrow Number Plate)
भारत में, सैन्य वाहनों (Military vehicle) के लिए एक अलग नंबरिंग प्रणाली का उपयोग किया जाता है. ऐसे वाहनों के नंबर को रक्षा मंत्रालय द्वारा आवंटित किया जाता है.
ऐसे वाहनों की नंबर प्लेट में नंबर के पहले या तीसरे अंक के स्थान पर ऊपर की ओर इशारा करते हुए एक तीर का निशान होता है जिसे ब्रॉड एरो (Broad arrow) कहा जाता है.
तीर के बाद के पहले दो अंक उस वर्ष को इंगित करते हैं जिसमें सेना ने वाहन खरीदा था. यह नंबर 11 अंकों का होता है.
————————————-//
अन्य लेख पढ़ें:
- दुनिया के अनसुलझे रहस्य: भाग 1 | Unsolved Mysteries of the World
- “मुंबई डब्बावाला” के बारे में हिंदी में जानकारी | Information about Mumbai Dabbawala in Hindi
- भारतीय मुद्रा (रुपया) के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य – Information and interesting facts about Indian Currency (Rupee) in Hindi
- समय यात्रा के बारे में हिंदी में जानकारी और रोचक तथ्य – Information and interesting facts about time travel in Hindi
- जीवन के बारे में (60+) रोचक और आश्चर्यजनक तथ्य – Interesting and amazing facts about Life
- संख्याओं के प्रकार और उनकी परिभाषा – Types of numbers and their definitions in Hindi