पढ़ाई छोड़ने के बाद अपने शुरुआती दिनों में धीरूभाई अंबानी फल और नाश्ता बेचने का काम किया करते थे और गुजरात के जूनागढ़ में माउंट गिरनार आने वाले तीर्थयात्रियों को पकौड़े बेचा करते थे. वह पेट्रोल पंप पर भी काम कर चुके है. लेकिन कठोर परिश्रम के बल पर उन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया और भारत के सबसे अमीर उद्योगपतिओं में से एक बन गए. उन्होंने काफी संघर्षमय जीवन व्यतीत किया और अपने उच्च विचारों से यह साबित कर दिया की आदमी अपनी मेहनत और सच्ची लगन से कहीं भी पहुंच सकता है.
Dhirubhai Ambani Quotes and Thoughts in Hindi – धीरूभाई अंबानी के अनमोल विचार और कथन
1. यदि आप अपने सपनों को पूरा नहीं करते हैं तो कोई और आपको अपने सपनों को पूरा करने के काम में लगाएगा.
2. जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं वे पूरी दुनिया को जीत सकते हैं.
3. हम भारतीयों के लिए समस्या यह है कि हमने बड़ा सोचने की आदत खो दी है.
4. ‘ना’ शब्द मुझे सुनाई नहीं देता.
5. विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.
6. यदि आप दृढ़ संकल्प और पूर्णता के साथ काम करते हैं, तो सफलता आपका पीछा करेगी.
7. बड़ा सोचो, जल्दी सोचो, आगे का सोचो. विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.
8. रिलायंस की वृद्धि की कोई सीमा नहीं है. मैं हमेशा अपना दृष्टिकोन दोहराता रहता हूं. सपने देख कर ही आप उन्हें पूरा कर सकते हैं.
9. कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को न छोड़ें और विपत्ति को अवसर में बदल दें.
10. सही प्रकार से उद्यमशीलता जोखिम लेने से ही आती है.
लाल बहादुर शास्त्री के अनमोल वचन हिंदी में – Lal Bahadur Shastri Quotes in Hindi
11. हमारे सपने बड़े होने चाहिए. हमारी महत्वाकांक्षाएं ऊंची होनी चाहिए. हमारी प्रतिबद्धता गहरी होनी चाहिए और हमारे प्रयास महान होने चाहिए.
12. हम दुनिया को साबित कर सकते हैं कि भारत एक सक्षम राष्ट्र है. हम भारतीय प्रतिस्पर्धा से नहीं डरते. भारत उपलब्धियां प्राप्तकर्ताओं का देश है.
13. कठिनाइयों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करें. कठिनाइयों को अवसरों में बदलो. असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊंचा रखें. आपको अंत में सफलता जरूर मिलेगी.
14. मेरा मानना है की अगर हम भारत को एक महान राष्ट्र बनाना चाहते हैं, तो हमें भरोसा करने का साहस होना चाहिए.
15. समय सीमा पर काम खत्म करना पर्याप्त नहीं है, मैं समय सीमा से पहले काम खत्म होने उम्मीद करता हूं.
16. मेरे अतीत, वर्तमान और भविष्य के बीच एक सामान्य घटक है: रिश्ते और विश्वास. यही हमारे विकास की नींव है.
17. मैं भारत को एक महान ‘आर्थिक महाशक्ति’ बनने का सपना देखता हूं.
18. रिलायंस की सफलता का रहस्य मेरी महत्वाकांक्षा और अन्य लोगों के दिमाग को जानना है.
19. हम अपने शासकों को नहीं बदल सकते हैं लेकिन हम अपने शासन के तरीके को बदल सकते हैं.
20. लाभ कमाने के लिए आमंत्रित की आवश्यकता नहीं होती है.
बिल गेट्स के अनमोल विचार और कथन – Bill Gates Quotes and Thoughts in Hindi
21. पिताजी कहते थे कि सपने मत देखो, सपने कभी सच नहीं होते. लेकिन मेरा एक सपना था और उसे पूरा भी किया.
22. यदि आपको अपने चुने हुए मार्ग पर विश्वास है, तो इसका अनुसरण करने का साहस रखें और मार्ग की हर कठिनाई को जीतने की शक्ति रखें; और इससे आपका सफल होना सुनिश्चित हैं.
23. युवाओं को अच्छा माहौल दें. उन्हें प्रेरित करें. वे जो चाहते हैं उन्हें सहायता प्रदान करें. उनमें से प्रत्येक ऊर्जा का एक स्रोत है.
24. यदि आप रुकते है और हर भोंकते कुत्ते पर पत्थर फेंकते हैं तो आप अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे… बेहतर है कि कुत्ते के सामने बिस्कुट फेंके और आगे बढ़ें.
25. एक दिन धीरूभाई चला जाएंगा. लेकिन रिलायंस के कर्मचारी और शेयरधारक इसे चलाते रहेंगे. रिलायंस अब एक विचार है जिसमें अम्बानियों का कोई अर्थ नहीं है.
स्टीव जॉब्स के अनमोल विचार और कथन – Steve Jobs Quotes and Thoughts in Hindi
अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Post प्राप्त करने के लिए हमें Subscribe करे और हमारा Facebook page Like करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.
करे, हमारे अगले
Dhirubhai ambani is all time great
Thanks for sharing a great thoughts
I value and respect your opinion. Thank you 🙂