चैट जीपीटी क्या है और कैसे काम करता है / 2023 Chat GPT Kya hai in Hindi – दोस्तों टेक्नोलॉजी (Technology) ने इंसान को समय-समय पर एक से बढ़कर एक अदभुत अविष्कार दिए हैं जो किसी वरदान से कम नहीं है. Computer और Internet के आविष्कार ने मानव जीवन शैली में एक अद्भुत क्रांति ला दी है और फिर Smartphone ने मानों हर इंसांन को superpower ही थमा दी हो.
दोस्तों इन दिनों Internet और Apps की दुनिया में Chat GPT के चर्चे खूब जोर शोर से हो रहे हैं. Chat GPT को पिछले साल 30 नवंबर 2022 को launch किया गया था और तभी से यह चर्चा में बना हुआ है. Chat GPT पर हर व्यक्ति और विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.
Chat GPT को लेकर कई सकारात्मक और नकारात्मक बातें भी सामने आ रही हैं. कुछ का कहना है कि Chat GPT के आने से इंसानों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी, तो कई लोग मान रहे हैं कि यह Google जैसे कई Software और Search Engines की जगह ले लेगा.
Chat GPT से जुड़े कुछ सकारात्मक और नकारात्मक तथ्य लोगों के सामने आ रहे हैं जिससे लोग इसके बारे में जानने के लिए ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं. जैसे की Chat GPT लोगों के काम को कितना आसान बनाने वाला है? साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि क्या Chat GPT का Internet से कमाई करने वाले लोगों की आय पर गहरा असर पड़ने वाला है?
आखिर Chat GPT की सच्चाई क्या है और experts के इन दावों में कितना दम है, इन तमाम सवालों के बारे में हम आज के इस लेख में समझने की कोशिश करेंगे.
तो दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से आप जानेंगे कि Chat GPT क्या है? चैट जीपीटी कब शुरू हुआ और यह कैसे काम करता है? Chat GPT kya hai in Hindi, Chat GPT OpenAI, चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works?), चैट जीपीटी की विशेषताएं (Special Features of Chat GPT), चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें? चैट जीपीटी के फायदे और नुकसान क्या हैं? आदि विस्तार से.
इतना ही नहीं, हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि Chat GPT के आने से लोगों के जीवन में कितने बदलाव आने वाले हैं या Internet की दुनिया पर इसका कितना असर पड़ने वाला है, इन सभी बातों को हम विस्तार से जानेंगे.
चैट जीपीटी क्या है हिंदी में विस्तार से समझने के लिए इस लेख के अंत तक हमारे साथ बने रहें. तो चलिए शुरू करते हैं Chat GPT Kya Hai Aur Kaise Use Kare – Chat GPT By Open AI, इस जानकारीपूर्ण लेख की.
Chat GPT By Open AI Highlight 2023
Product Name: | ChatGPT |
Official Website: | chat.openai.com |
Prototype Release Date: | 30 Nov 2022 |
Type Of Technology: | Artificial Intelligence Chatbot |
License: | Proprietary |
Original author: | OpenAI |
CEO: | Sam Altman |
चैट जीपीटी क्या है? 2023 Chat GPT Kya hai in Hindi?
दरअसल Chat GPT एक Artificial Intelligence Bot है जिसका full form, Chat Generative Pre-Trained Transformer है. चैट जीपीटी पूरी तरह से Artificial intelligence (AI) system पर काम करता है.
Chat GPT से आप Text Format में बात कर सकते हैं और अपने सवालों के जवाब आसानी से पा सकते हैं. यानी यह आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों को तुरंत type कर आपके सामने पेश कर देगा. है न कमाल की बात!!!
Chat GPT full form:- Chat Generative Pre-Trained Transformer.
Chat GPT को OpenAI द्वारा develop किया गया है जो Google search engine की तरह ही काम करता है लेकिन इसका इंटरफ़ेस और जवाब देने का तरीका Google से काफी different और advance है.
एक तरफ जहां Google किसी भी सवाल के जवाब में आपको कई websites के links देता है, वहीं दूसरी तरफ Chat GPT आपके सवाल का सीधा जवाब देता है.
मतलब इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको किसी दूसरी website या blog का सहारा लेने की जरूरत नहीं होगी. आप Chat GPT से कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं, और यह आपको एक article के रूप में उस प्रश्न का विस्तृत उत्तर आपके सामने प्रस्तुत कर देता है.
इतना ही नहीं, आपके द्वारा पूछे गए किसी भी प्रश्न के उत्तर को बार-बार रीजेनरेट करके आप संतोषजनक उत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं.
Chat GPT को हाल ही में 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था और इसके बढ़ते प्रभाव की वजह से इसके users की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.
Chat GPT की official website की बात करें तो यह chat.openai.com है जहां आप sign up कर सकते हैं और अपनी Gmail ID से login कर सकते हैं.
Chat GPT कैसे काम करता है? How does Chat GPT work?
Chat GPT कैसे काम करता है, इसे समझने के लिए आइए इसके full form Chat Generative Pre-Trained Transformer को विस्तार से समझते हैं.
- Generative – का अर्थ है उत्पन्न करने वाला या बनाने वाला.
- Pre-Trained – इसका मतलब है कि जो पहले से ही प्रशिक्षित है और जिसे प्रशिक्षित करने की आवश्यकता नहीं है.
- Transformer – मतलब ऐसा machine learning model जो type किये हुए text को समझ लेता है.
How Chat GPT works in Hindi – Chat GPT पूरी तरह से एक artificial intelligence bot है, जो internet से जुड़े विभिन्न स्रोतों से आपके सवालों के जवाब ढूंढता है और उन्हें कम से कम समय में आपको उपलब्ध कराता है.
Chat GPT को जवाब पाने के लिए पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है और इसे प्रशिक्षित करने के लिए इसमें विभिन्न स्रोतों से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा का उपयोग किया है. Chat GPT से आप जो भी सवाल पूछते हैं, वह उसे अपने database से ढूंढकर article के रूप में सही ढंग से आपके सामने पेश करता है.
फिलहाल इसका prototype उपलब्ध कराया गया है जो सिर्फ अंग्रेजी भाषा / English language पर काम करता है. हालांकि Chat GPT पर users की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में संभव है कि भविष्य में Chat GPT को दुनिया की अन्य सभी प्रमुख भाषाओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Chat GPT की शुरुआत कब हुई थी और इसका इतिहास क्या है?
AI System पर काम करने वाला Chat GPT Program असल में 2015 में ही शुरू किया गया था. आपको बता दें कि Chat GPT को शुरू करने में Sam Altman और Elon Musk का अहम योगदान था. तब यह एक Non-profit company थी.
चूंकि Chat GPT लॉन्च के बाद अपने पूर्ण प्रभाव से काम नहीं कर पाया, इसलिए यह program लाभदायक साबित नहीं हो पाया था. कुछ समय बाद Elon Musk ने इस project को छोड़ दिया.
इसके बाद Bill Gates के स्वामित्व वाली Microsoft company ने Chat GPT में निवेश किया और इस system पर काम करते हुए 30 नवंबर 2022 को Chat GPT को prototype के तौर पर launch किया गया.
Prototype के launch के बाद से ही, Chat GPT के users भी बड़े पैमाने पर बढ़ रहे हैं. OpenAI के CEO Sam Altman के अनुसार, Chat GPT ने एक सप्ताह से भी कम समय में 10 million users तक अपनी पहुंच बना ली थी. इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह Google के AI system को बड़ी टक्कर देने वाला है.
Chat GPT का उपयोग कैसे करें? How to use Chat GPT?
How to use Chat GPT in Hindi, Login, Sign Up Process – Chat GPT का उपयोग internet की बुनियादी जानकारी रखने वाले किसी भी user द्वारा बहुत आसानी से किया जा सकता है.
Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस platform पर अपना account बनाना होगा, इसके बाद आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपनी Gmail ID या Microsoft ID का उपयोग करके भी Chat GPT पर sign up कर सकते हैं.
Sign up करने के बाद, आप कुछ आसान steps को follow करके इस technology का प्रारंभ कर सकते हैं. फिलहाल आप Chat GPT का इस्तेमाल बिल्कुल free में कर सकते हैं, लेकिन हो सकता है की भविष्य में इस सेवा के लिए भुगतान किया जा सकता है.
Chat GPT का उपयोग करने के लिए, आप निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें –
Step 1 – सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर में Chat.Openai.Com वेबसाइट को open करें.
Step 2 – यहां आपको screen पर 2 Option दिखाई देंगे, Login और Sign Up, आपको Sign Up पर click करना है.
Step 3 – आप email address, Microsoft account या Gmail ID के जरिए Chat GPT में account बना सकते हैं. Gmail ID के साथ Chat GPT में अकाउंट बनाने के लिए Continue With Google पर click करें.
Step 4 – इसके बाद उस Gmail ID को चुनें जिसके जरिए आप Chat GPT में अपना account बनाना चाहते हैं.
Step 5 – इसके बाद आपको Chat GPT में अपना नाम type करना है और फिर अपना phone number type कर Continue पर click करना है.
Step 6 – अब आपके द्वारा दर्ज किये गए mobile number पर एक OTP प्राप्त होगा, OTP दर्ज करके इसे Verify करें.
Step 7 – phone number verify होने के बाद, Chat GPT में आपका account सफलतापूर्वक बन जायेगा और फिर आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
चैट जीपीटी के फायदे / लाभ और विशेषताएं (Chat GPT Advantages / Benefits and Features)
ऐसा माना जाता है कि Chat GPT के आने से internet users को काफी हद तक मदद मिलेगी और internet की दुनिया में पूछे जाने वाले सभी सवालों के जवाब बहुत आसानी से और सटीकता के साथ मिल सकते हैं. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि Chat GPT की शुरुआत की मुख्य विशेषता क्या है और इसके क्या फायदे हैं.
- Chat GPT एक search engine की तरह काम करता है जो बहुत ही कम समय में यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब जनरेट करता है और पेश करता है.
- Chat GPT के इस्तेमाल से यूजर्स को जवाब पाने के लिए अलग-अलग वेबसाइट या ब्लॉग पर जाने की जरूरत नहीं होगी.
- Chat GPT एक advanced AI system पर काम करता है जो आपके प्रश्नों के उत्तरों को auto regenerate करता है और उन्हें बहुत कम समय के भीतर आपके सामने प्रस्तुत करता है.
- Chat GPT के माध्यम से किसी भी प्रकार के प्रश्न उत्तर जैसे गणित, गणना, निबंध, बायोडाटा, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी का आवेदन स्वत: उत्पन्न हो जाएगा और पल भर में उपलब्ध हो जाएगा.
- Chat GPT artificial intelligence को OpenAI द्वारा बनाया गया है.
- Chat GPT पर Registration नि:शुल्क है लेकिन इसके लिए आपकी Gmail ID होना जरूरी है जिसकी मदद से आप sign up कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं.
- हालांकि Chat GPT को फिलहाल केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध कराया गया है, लेकिन आने वाले समय में इसे दुनिया की सभी प्रमुख भाषाओं में उपलब्ध कराया जा सकता है.
- Content तैयार करने के लिए Chat GPT का उपयोग किया जा सकता है.
Chat GPT से होने वाले संभावित नुकसान (Potential Disadvantages of Chat GPT)
इंटरनेट की दुनिया में अपना करियर बनाने वाले और इससे होने वाली कमाई से अपनी आजीविका चलाने वाले यूजर्स के अनुसार Chat GPT के आने से उन पर काफी प्रभाव पड़ने वाला है, जिसका जिक्र नीचे किया गया है.
- Chat GPT AI के आने से शायद लोग अब वेबसाइट या ब्लॉग का सहारा नहीं लेंगे, जिसका वेबसाइट या ब्लॉक से होने वाली आय पर बहुत प्रभाव पड़ेगा.
- चूंकि यह auto-generated artificial intelligence पर काम करता है, इसलिए कई संभावनाएं हैं कि यह यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब देने में असमर्थ साबित हो सकता है.
- अभी के लिए Chat GPT system पर सीमित संख्या में ही प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
- ऐसा हो सकता है कि भविष्य में आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए कुछ निश्चित शुल्क देना पड़े.
- Chat GPT program की training 2022 की शुरुआत में खत्म हो गई थी, ऐसे में हो सकता है कि आपको इसके बाद होने वाली घटनाओं की सही जानकारी नहीं मिल पाएगी.
- सीमित स्रोतों के कारण यह भी हो सकता है कि यह आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों के सटीक उत्तर न दे सके.
Chat GPT का Google search engine पर कितना असर होगा?
Chat GPT की कार्यक्षमता को देखते हुए इस तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह Google search engine का substitute tool साबित होगा या Google की ही जगह ले लेगा. क्या यह वाकई आने वाले भविष्य में Google की जगह ले पाएगा?
जानकारों के मुताबिक, Chat GPT भी Google की तरह एक बड़ा Information Hub बनने जा रहा है, ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि इससे Google पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर इसका interface और working style यूजर्स के नजरिए से बेहद आसान रहा तो निश्चित तौर पर यह Google को काफी प्रभावित करने वाला है.
मौजूदा समय की बात करें तो Chat GPT Google की जगह नहीं ले सकता है क्योंकि इसमें बहुत सीमित जानकारी है, और यह ज्यादा विकल्प नहीं देता है. जाहिर सी बात है कि Chat GPT आपको उतना ही जवाब दे सकता है, जितना उसे प्रशिक्षित किया गया है.
इसके विपरीत, Google के पास data का एक विशाल भंडार है, जिससे आपको Google पर सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी. इसके साथ ही, उपयोगकर्ता के प्रश्न के लिए Google कई उपयुक्त options भी प्रदान करता है जैसे article, website, video, image, news आदि.
इसके अलावा Chat GPT आपके द्वारा पूछे गए सवालों का सटीक जवाब देने में अभी पूरी तरह से सक्षम नहीं है, जबकि Google के पास User Intent जैसे advanced algorithms हैं, जिनकी मदद से Google यह समझ लेता है कि user की query के पीछे क्या मंशा है.
इन सभी कारणों को देखते हुए फिलहाल हम कह सकते हैं कि मौजूदा समय में Chat GPT में Google को replace करने की क्षमता नहीं है.
चूंकि Google हर हफ्ते या हर महीने अपने अपडेट लाता रहता है, इसलिए संभव है कि वह Google Chat GPT को टक्कर देने के लिए अपने AI system को और भी मजबूत कर ले.
यहां तक कि Chat GPT को टक्कर देने के लिए Google ने Google Bard का ऐलान भी कर दिया है. Bard, Google का artificial intelligence chatbot. ऐसे में यह देखना काफी रोमांचक होगा कि ChatGPT vs Google Bard में users पर किसका दबदबा रहता है.
क्या Chat GPT technology इंसानों की नौकरियां खत्म कर देगी?
टेक्नोलॉजी की दुनिया में कैलकुलेटर और कंप्यूटर से लेकर मोबाइल और स्मार्टफोन तक, हर किसी ने इंसानी नौकरियों को या तो खतरे में डाल दिया है या समय-समय पर उन्हें पूरी तरह से खत्म कर दिया है. इसलिए कई लोगों का यह भी मानना है कि Chat GPT के आने से बहुत से लोग, खासकर Information Technology (IT) के क्षेत्र में काम करने वाले लोग अपनी नौकरी खो सकते हैं.
देखा जाए तो Chat GPT से फिलहाल इंसानों की नौकरियों को कोई खतरा नहीं है, क्योंकि इसके द्वारा दिए गए जवाब पूरी तरह से सटीक साबित नहीं होते हैं. लेकिन यह संभव है कि आने वाले वर्षों में जब Chat GPT को update करके और अधिक advance बनाया जाएगा, तो यह कई मानव नौकरियों को खत्म कर देगा.
यदि Chat GPT को इस हद तक और advanced बनाया जाए कि वह user के समस्या को स्वयं हल करने में सक्षम हो, तो यह ऐसे मानव नौकरियों को खत्म कर सकता है जिसमें सवाल-जवाब का काम शामिल है; जैसे कस्टमर केयर, कोचिंग संस्थानों में पढ़ाने वाले शिक्षक आदि.
निष्कर्ष:
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने शेयर किया है कि Chat GPT Kya hai? कैसे काम करता है? इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि Chat GPT Kaise Use Kare? हमने Chat GPT से होने वाले लाभ, सुविधाओं और संभावित नुकसान के बारे में भी जानकारी दी है.
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक साबित हुई होगी और आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी साझा करेंगे.
FAQ:
Q – Chat GPT क्या है?
A – दरअसल Chat GPT एक artificial intelligence bot है. यह users द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब auto-generate करेगा और उन्हें पल भर में उपलब्ध कराएगा.
Q – Chat GPT का full form क्या है?
A – Chat GPT का full form, Chat Generative Pre-Trained Transformer है.
Q – Chat GPT कब लॉन्च किया गया था?
A – Chat GPT को 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था.
Q – क्या चैट जीपीटी से नौकरियों का नुकसान होगा?
A – चूंकि अभी इसका prototype launch हुआ है, जिस पर users की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि इसका नौकरियों पर क्या असर पड़ेगा.
———————————-//
अन्य लेख पढ़ें:
- BharOS के बारे में हिंदी में जानकारी – Information about BharOS in Hindi
- FaceApp क्या है? FaceApp kaise download kare?
- Google Meet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? What is Google Meet and how to use it?
- डेबिट कार्ड पर 16 अंकों का नंबर क्यों लिखा होता है? Why is a 16-digit number written on a debit card?
- Phone ko jaldi charge karne ka tarika – फोन को जल्दी चार्ज करने का तरीका
- टेलीविजन का आविष्कार किसने और कब किया? Who invented television and when?
- हाइब्रिड सिम स्लॉट क्या होता है? What is a Hybrid SIM Slot?
- पेटीएम के बारे में जानकारी और रोचक तथ्य हिंदी में – Information and interesting facts about Paytm in Hindi