चाणक्य नीति ( हिंदी में ): प्रथम अध्याय – Chanakya Neeti (In Hindi): Chapter First

Chanakya Neeti (In Hindi)

१.  तीनों लोको के स्वामी सर्वशक्तिमान भगवान विष्णु  को नमन करते हुए मैं एक राज्य के लिए नीति शास्त्र के सिद्धांतों को कहता हूँ.  मैं यह सूत्र अनेक शास्त्रों का आधार ले कर कह रहा हूँ. 

1. Humbly bowing down before the almighty Lord Sri Vishnu, the Lord of the three worlds, I recite maxims of the science of political ethics (niti) selected from the various satras (scriptures).

2. जो व्यक्ति शास्त्रों के सूत्रों का अभ्यास करके ज्ञान आत्मसात करेगा उसे अत्यंत वैभवशाली कर्तव्य के सिद्धांत ज्ञात होंगे. उसे इस बात का ज्ञान होगा कि किन बातों का अनुसरण करना चाहिए और किन का नहीं. उसे अच्छाई और बुराई का भी ज्ञान होगा और अंततः उसे सर्वोत्तम का भी ज्ञान होगा.  

2. That man who by the study of these maxims from the satras acquires a knowledge of the most celebrated principles of duty, and understands what ought and what ought not to be followed, and what is good and what is bad, is most excellent.

३. इसीलिए लोगो का भला करने के लिए मैं उस बात को कहता हूँ कि जिससे लोग सभी बातों को सही परिपेक्ष्य में देखेंगे.

3. Therefore with an eye to the public good, I shall speak that which, when understood, will lead to an understanding of things in their proper perspective.

४. एक विद्वान भी भारी संकट में आ जाता है यदि वह किसी मुर्ख को उपदेश देता है, यदि वह एक दुष्ट पत्नी का पालन करता है या किसी दुखी व्यक्ति के साथ अत्यंत घनिष्ठ सम्बन्ध बना लेता है.

4. Even a scholar comes to grief by giving instruction to a foolish disciple, by maintaining a wicked wife, and by excessive familiarity with the miserable.

५. दुष्ट पत्नी, झूठा मित्र, कपटी नौकर और सर्प के साथ निवास साक्षात् मृत्यु के समान है.

5. A wicked wife, a false friend, a rogue servant, and living in a house with a serpent is nothing but death.

६. व्यक्ति को आने वाली मुसीबतों से निपटने के लिए धन संचय करना चाहिए. उसे धन-सम्पदा त्याग कर भी पत्नी की सुरक्षा करनी चाहिए. लेकिन यदि आत्मा की सुरक्षा की बात आती है तो उसे धन और पत्नी दोनो को तुक्ष्य समझना चाहिए.

6. One should save his money against hard times, save his wife at the sacrifice of his riches, but invariably one should save his soul even at the sacrifice of his wife and riches.

७. भविष्य में आने वाली मुसीबतों के लिए धन एकत्रित करें. ऐसा ना सोचें की धनवान व्यक्ति को मुसीबत कैसी? जब धन साथ छोड़ता है तो संगठित धन भी तेजी से घटने लगता है.

7. Save your wealth against future calamity. Do not say, “What fear has a rich man of calamity?” When riches begin to forsake one even the accumulated stock dwindles away.

८.  उस देश मे निवास न करें जहाँ आपका कोई सम्मान नहीं हो, जहा आप रोजगार नहीं कमा सकते, जहा आपका कोई मित्र नहीं और जहा आप कोई ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते.

8. Do not inhabit a country where you are not respected, cannot earn your livelihood, have no friends, or cannot acquire knowledge.

९. ऐसे जगह एक दिन भी निवास न करें जहां निम्नलिखित पांच ना हो:
एक धनवान व्यक्ति ,
एक ब्राह्मण जो वैदिक शास्त्रों में निपुण हो,
एक राजा,
एक नदी ,
और एक चिकित्सक.  

9. Do not stay for a single day where there are not these five persons: a wealthy man, a brahmin well versed in Vedic lore, a king, a river, and a physician.

१०.  बुद्धिमान व्यक्ति को ऐसे देश में कभी नहीं जाना चाहिए जहां:
रोजगार कमाने का कोई माध्यम ना हो,
जहां लोगों को किसी बात का भय न हो,
जहां लोगों को किसी बात की लज्जा न हो, 
जहा लोग बुद्धिमान न हो,
और जहां लोगों की वृत्ति दान-धरम करने की ना हो.

10. Wise men should never go into a country where there are no means of earning one’s livelihood, where the people have no dread of anybody, have no sense of shame, no intelligence, or a charitable disposition.

११. नौकर की परीक्षा तब करें जब वह कर्त्तव्य का पालन कर रहा हो, 
रिश्तेदार की परीक्षा तब करें जब आप मुसीबत मे घिरे हों,
मित्र की परीक्षा विपरीत परिस्थितियों मे करें,
और जब आपका वक्त अच्छा न चल रहा हो तब पत्नी की परीक्षा करे. 

11. Examine the servant when he is performing his duty,
Examine relatives when you are in trouble,
Examine the friend under adverse circumstances,
And examine your wife when your time is not going well.

१२. सच्चा मित्र वही है जो निम्नलिखित परिस्थितियों में भी हमारा त्याग नहीं करता:
आवश्यकता पड़ने पर,
किसी दुर्घटना में पड़ने पर,
जब अकाल पड़ा हो,
जब युद्ध चल रहा हो,
जब हमे राजा के दरबार मे जाना पड़े,
और जब हमे श्मशान घाट जाना पड़े.

12. He is a true friend who does not forsake us in time of need, misfortune, famine, or war, in a king’s court, or at the crematorium (smasana).

१३. जो व्यक्ति किसी नाशवंत चीज के लिए कभी नाश नहीं होने वाली चीज को छोड़ देता है, तो उसके हाथ से अविनाशी वस्तु तो चली ही जाती है और इसमे कोई संदेह नहीं की नाशवान को भी वह खो देता है.

13. He who gives up what is imperishable for that which is perishable, loses that which is imperishable; and doubtlessly loses that which is perishable also.

१४. एक बुद्धिमान व्यक्ति को किसी प्रतिष्ठित घर की अविवाहित कन्या से कोई व्यंग्य होने के बावजूद भी विवाह करना चाहिए. उसे किसी अप्रतिष्ठित घर की अत्यंत सुन्दर स्त्री से भी विवाह नहीं करना चाहिए. शादी-विवाह हमेशा बराबरी के घरों मे ही उचित होता है.

14. A wise man should marry a virgin of a respectable family even if she is deformed. He should not marry one of a low-class family, through beauty. Marriage in a family of equal status is preferable.

१५ . इन ५ पर कभी विश्वास ना करें :
– नदियां, 
– जिन व्यक्तियों के पास अस्त्र-शस्त्र हों, 
– नुकीले नाख़ून और सींग वाले पशु, 
– दुष्ट औरतें, 
– राज घराने के लोगों पर.

15. Do not put your trust in rivers, men who carry weapons, beasts with pointy claws or horns, wicked women, and members of a royal family.

१६ . अगर हो सके तो विष मे से भी अमृत निकाल लें, 
यदि सोना गन्दगी में भी पड़ा हो तो उसे उठाये, धोएं और अपनाये,
निचले कुल मे जन्म लेने वाले से भी सर्वोत्तम ज्ञान ग्रहण करें, 
उसी तरह यदि कोई बदनाम घर की कन्या भी महान गुणों से सम्पन्न है और आपको कोई सीख देती है तो ग्रहण करे.

16. Even from poison extract nectar, wash and take back gold if it has fallen in filth, receive the highest knowledge (Krsna consciousness) from a low born person; so also a girl possessing virtuous qualities (stri-ratna) even if she were born in a disreputable family.

१७.  महिलाओं में पुरुषों कि अपेक्षा: 
भूख दो गुना,
लज्जा चार गुना,
साहस छः गुना, 
और काम आठ गुना होता है. 

17. Women have hunger two-fold, shyness four-fold, daring six-fold, and lust eight-fold as compared to men.

चाणक्य नीति ( हिंदी में ): द्वितीय अध्याय – Chanakya Neeti (In Hindi): Chapter Second

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी करे, हमारे अगले Post प्राप्त करने के लिए हमें करे और हमारा Facebook page करे, अपने सुझाव हमें Comments के माध्यम से दे.